Feed aggregator
Pahalgam terror attack LIVE: J&K Assembly moves resolution denouncing the attack; Omar Abdullah says he failed as CM - The Hindu
- Pahalgam terror attack LIVE: J&K Assembly moves resolution denouncing the attack; Omar Abdullah says he failed as CM The Hindu
- ‘We threw two-nation theory…’: Farooq Abdullah's big message to Pakistan after the Pahalgam attack Hindustan Times
- ‘I failed my duty’: 5 key points from Omar Abdullah’s Pahalgam address in J-K Assembly The Indian Express
- "Shame On Me If...": Omar Abdullah Won't Use Pahalgam For Statehood Push NDTV
- Beginning of end of terrorism in Kashmir: Omar Abdullah in Assembly on Pahalgam attack Greater Kashmir
US airstrike hits migrant center in Yemen, killing 68 amid intensified Huthi conflict - Times of India
- US airstrike hits migrant center in Yemen, killing 68 amid intensified Huthi conflict Times of India
- Yemen’s Houthi rebels say 68 dead in US airstrike on prison The Guardian
- U.S. strikes kill 8 in Yemen’s capital; Houthis say U.S. conducted over 800 strikes The Hindu
- Suspected U.S. airstrike hits Yemen migrant centre; Houthi TV says 68 killed Reuters
- US Strikes In Yemen: Over 800 Targets Hit, Hundreds Of Houthis Killed NDTV
Aamir Khan to play Guru Nanak? Actor clears the air after fake AI-generated 'teaser' creates controversy - Hindustan Times
- Aamir Khan to play Guru Nanak? Actor clears the air after fake AI-generated 'teaser' creates controversy Hindustan Times
- Aamir Khan's viral poster as Guru Nanak is 'fake and AI generated', actor's team shares official statement Moneycontrol
- The fake poster shows Aamir Khan as Guru Nanak; the official spokesperson slams it as 'completely fake an Times of India
- Aamir Khan addresses fake AI-generated poster, clarifies he’s not portraying Guru Nanak The Hindu
- Poster of Aamir Khan as Guru Nanak fake and AI generated, says actor's spokesperson Deccan Herald
Ground Zero Box Office Collection Day 3: Only 10% Budget Recovered In Opening Weekend, Worrisome Scenario! - Koimoi
- Ground Zero Box Office Collection Day 3: Only 10% Budget Recovered In Opening Weekend, Worrisome Scenario! Koimoi
- Ground Zero box office collection day 3: Emraan Hashmi film continues upward climb, but still earns just 5 crore Hindustan Times
- Box Office Report: Kesari: Chapter 2, Phule and Ground Zero's Sunday collection India TV News
- Ground Zero Special Screening: Irfan Pathan To Amruta Fadnavis, Dignitaries Across Countries Attend Zee News
- Ground Zero box office Day 3: Emraan Hashmi's Kashmir-based film fails to pick pace India Today
Sensex jumps 1,000 points to defy Pakistan tension. Can the stock market stay bulletproof? - The Economic Times
- Sensex jumps 1,000 points to defy Pakistan tension. Can the stock market stay bulletproof? The Economic Times
- Why is stock market rallying today? BSE Sensex over 1,000 points up, crosses 80,300 mark; Nifty50 above 2 Times of India
- Sensex jumps 1,006 points; Nifty tops 24,300 level on buying in Reliance, foreign fund inflows The Hindu
- Sensex jumps 1,000 points, Nifty 50 reclaims 24,300; what drove the Indian stock market higher today? EXPLAINED Mint
- Live: Sensex at 4-month high, Nifty above 24,300 | RIL, M&M in focus |Closing Bell Moneycontrol
ओटीटी और सोशल मीडिया पर बंद होंगे अश्लील कंटेंट? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली, पीटीआई। सोशल मीडिया और ओटीटी पर अश्लील कंटेट को बैन करने की मांग उठ रही है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, जिसपर आज अदालत ने सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर एक्शन लेते हुए केंद्र सरकार समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अलावा नेटफ्लिक्स, उल्लू डिजिटल लिमिटेड, ऑल्ट बाला जी, ट्विटर, मेटा प्लेटफार्म और गूगल को नोटिस दिया है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS स्मिता सभरवाल? जिनका AI की घिबली फोटो शेयर करने के बाद हुआ ट्रांसफर
याचिका में क्या की गई मांग?पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहुरकर समेत कुछ लोगों ने अश्लील कंटेंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में केंद्र सरकार से नेशनल केंटेंट कंट्रोल ऑथोरिटी (NCCO) का गठन करने की मांग की गई है। साथ ही याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लीलता को रोकने के लिए दिशानिर्देश तय करना चाहिए।
Supreme Court issues notice to Centre, Netflix, Amazon Prime, Ullu, ALTT, X (formerly Twitter), Facebook, Instagram, YouTube and others on a PIL seeking direction to Centre to take appropriate steps to prohibit the streaming of obscene content on OTT and social media platforms. pic.twitter.com/wM32jlkqye
— ANI (@ANI) April 28, 2025 केंद्र सरकार ने क्या कहा?सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि -
सरकार इस याचिका को अन्यथा नहीं ले रही है।मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे है। इन प्रोगाम की भाषा न केवल अश्लील है, बल्कि विकृत है। दो पुरुष भी इसे एक साथ बैठकर नहीं देख सकते। सिर्फ ये शर्त लगाई गई है कि 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले के कंटेंट है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बच्चों की पहुंच इस कंटेंट तक नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि "हमने भी देखा है कि बच्चों को व्यस्त रखने के लिए माता-पिता उन्हें फोन दे देते हैं। यह एक गंभीर मामला है। कार्यपालिका और विधायिका को इसपर नजर रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- भारत में डॉन समेत 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन, सरकार ने BBC को भी दी चेतावनी
'पाकिस्तानी आतंकवाद का नया चेहरा आया सामने, 5 लाख लड़कियां भारत में...', पहलगाम अटैक पर निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान से संबंधित आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया है। निशिकांत दुबे ने पाकिस्तानी लड़कियों के मुद्दे को उठाया जो शादी के बाद भारत आई हैं। लेकिन अभी तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है।
भाजपा सांसद ने कहा, 'पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया है। 5 लाख से अधिक पाकिस्तानी लड़कियां शादी करने के बाद भारत में रह रही हैं, लेकिन उन्हें आज तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। इन दुश्मनों से कैसे लड़ा जाए जो अंदर घुस आए हैं?' ये स्थिति एक गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है।
22 अप्रैल को हुआ पहलगाम हमलायह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से दीर्घकालिक, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी श्रेणियों के वीजा रद कर दिए थे।
इससे पहले रविवार को अटारी सीमा पर एक प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल ने कहा कि रविवार को अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए समय सीमा समाप्त होने के बाद पिछले तीन दिनों में कुल 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा के माध्यम से भारत छोड़ चुके हैं।
850 भारतीय नागरिक लौटे भारतएएनआई से बात करते हुए पाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में 850 भारतीय नागरिक भारत लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि अकेले रविवार को 237 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट गए, जबकि 116 भारतीय नागरिक वापस आए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन मैदान में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की जान चली गई थी।
NIA की टीम ने तेज की तलाशघटना के बाद, 23 अप्रैल से पहलगाम आतंकी हमला स्थल पर तैनात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है। आतंकवाद विरोधी एजेंसी के एक आईजी, डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में टीमें 22 अप्रैल के हमले को देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं।
इसके अलावा, भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और पहलगाम में हमले के बाद आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए कई तलाशी अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें: 'कश्मीर में मनाई शादी की सालगिरह, तब नहीं याद आई कलमा वाली बात', प्रदीप यादव ने निशिकांत को घेरा
Atul Kulkarni’s Kashmir visit receives a warm response from social media; fans say, 'Let’s go to Kashmir - Times of India
- Atul Kulkarni’s Kashmir visit receives a warm response from social media; fans say, 'Let’s go to Kashmir Times of India
- Atul Kulkarni visits Pahalgam after terrorist attack, asks people not to cancel vacation: Humara Kashmir hai, hum ayenge Hindustan Times
- 'Rang De Basanti' actor Atul Kulkarni visits Pahalgam days after the attacks, says 'Kashmir is ours and...' Firstpost
- After Terror Attack, Atul Kulkarni Visits Pahalgam: "Couldn't Give That Message Sitting In Mumbai" NDTV
- “This is our Kashmir, our country, we will come here”: Atul Kulkarni visits Pahalgam following terror attack The Indian Express
Microsoft Rolls Out Controversial Recall Feature To High-End Windows PCs - Deccan Chronicle
- Microsoft Rolls Out Controversial Recall Feature To High-End Windows PCs Deccan Chronicle
- Microsoft finally rolls out ‘Recall’ and other AI features for Copilot+ PCs India TV News
- Microsoft Copilot Plus PCs to get Recall, Click to Do, more features soon Business Standard
- Copilot+ PCs are the most performant Windows PCs ever built, now with more AI features that empower you every day Windows Blog
- Microsoft’s AI Starts Secretly Copying And Saving Your Messages Forbes
Obscenity On OTT Platforms & Social Media Serious Issue, Says Supreme Court; More Regulations In... - Live Law
- Obscenity On OTT Platforms & Social Media Serious Issue, Says Supreme Court; More Regulations In... Live Law
- 'Not our domain, you do something': SC notice to Centre on plea to ban obscene content on OTT Times of India
- ‘Do something… something legislative’: Supreme Court says obscenity on OTT platforms and social media serious issue The Indian Express
- Supreme Court Voices "Facing Allegations" Doubt After Attacks On Judiciary NDTV
- Social responsibility: Top court notice to OTTs, Centre on 'obscene content' plea India Today
Virat Kohli on his 47-ball 51 knock vs DC: 'I try and make sure my singles and doubles don't stop...' - Times of India
- Virat Kohli on his 47-ball 51 knock vs DC: 'I try and make sure my singles and doubles don't stop...' Times of India
- 'Need to have professionalism. People are forgetting...': Virat Kohli hits back at critics again year after Gavaskar row Hindustan Times
- Pandya answers RCB's call as tables turn in Delhi Cricbuzz.com
- Kohli overtakes Suryakumar to move to the top of IPL 2025 Orange Cap table ESPNcricinfo
- Rajat Patidar-Led RCB Becomes 1st Team To... NDTV Sports
GeForce RTX 5080 SUPER rumored to feature 24GB memory, RTX 5070 SUPER with 18GB config - VideoCardz.com
- GeForce RTX 5080 SUPER rumored to feature 24GB memory, RTX 5070 SUPER with 18GB config VideoCardz.com
- Nvidia GeForce RTX 5080 Super & RTX 5070 Super may be in the works Club386
- GeForce RTX 50 Super refresh tipped to arrive with much-needed VRAM upgrades Notebookcheck
- Nvidia RTX 5000 Super cards could increase VRAM by 50%, with 24GB RTX 5080 Super and 18GB RTX 5070 Super TechSpot
- NVIDIA Is Reportedly Preparing For RTX 50 SUPER Lineup; GeForce RTX 5080 SUPER 24 GB & 5070 SUPER 18 GB Surface Online Wccftech
पहले आर्मी चीफ, फिर पीएम मोदी से मिले राजनाथ सिंह; पहलगाम हमले पर दोपहर 3 बजे संसदीय समिति की होगी बैठक
एएनआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करने पहुंचे। रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से लंबी बातचीत की। पीएम मोदी के आवास पर 40 मिनट तक चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे।
राजनाथ सिंह ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भी आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी।
पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन के बारे में दी जानकारीयह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है 3 बजे की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान बैठक में कई नेता भी मौजूद होंगे।
दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीतइस मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकता है। आज की बैठक पहलगाम आतंकी हमले पर संसद परिसर में आयोजित सर्वदलीय बैठक के तीन दिन बाद हुई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री ने की थी।
पहलगाम अटैक के बाद हुई बैठक22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे बैसरन मैदान में हुई। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे।
घटना के बाद, 23 अप्रैल से एनआईए की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और सबूतों की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: भारत को मिल रहा पूरे विश्व का समर्थन, FBI भी देगी साथ; 16 देशों के प्रमुखों से मोदी की बात
After Pahalgam terror attack, India bans 16 Pakistani YouTube channels - Greater Kashmir
- After Pahalgam terror attack, India bans 16 Pakistani YouTube channels Greater Kashmir
- India blocks YouTube channels of Pakistan cricketers Shoaib Akhtar and Basit Ali after Pahalgam attacks The Indian Express
- Pahalgam terror attack: Jammu and Kashmir assembly holds special session, Govt bans Pak YouTube channels Times of India
- Shoaib Akhtar's YouTube Channel Blocked? Pak Accounts Inaccessible Amid Centre's Move NDTV Sports
- India blocks 16 Pakistani YouTube channels for broadcasting ‘provocative’ content after Pahalgam terror attack The Hindu
7 brain exercises to keep your mind sharp at 60 - Times of India
- 7 brain exercises to keep your mind sharp at 60 Times of India
- 5 Proven Methods to Improve Focus and Concentration India Today
- 10 tips to sharpen IQ and increase concentration Times of India
Patna Bulldozer Action: पटना में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, दो दर्जन से अधिक दुकानों को किया गया ध्वस्त
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को मसौढ़ी मोड़ से जीरो माइल तक विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई लगभग दो दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक्शनजिला प्रशासन के एकशन के बीच दुकानदारों का कहना था कि जिला प्रशासन पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर दुकानों को हटाती। झोपड़ी वाले दुकानदारों ने दुकान से अपना सामान निकाल लिया, उसके बाद जेसीबी से झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया गया।
पुलिस बल की मौजूदगी में एक्शनपटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के अतिक्रमण हटाओ प्रभारी बिट्टू कुमार ने बताया कि अभियान में जेसीबी, टीपर व रामकृष्ण नगर की पुलिस बल भी साथ में थी। प्रभारी ने बताया कि पहले माइक से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया गया था। इसके अलावा सड़क किनारे लगाई गई बसों को भी हटाया गया।
औरंगाबाद : अतिक्रमण हटाने में बाधा करने पर एक गिरफ्तारउपहारा थाना पुलिस ने गोरकट्टी गांव में अतिक्रमण हटाने में बाधा पैदा करने के मामले में बबलू कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है। इस मामले में गोह के सीओ अजय कुमार के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद आरोपित किया गया है।
जमीन को लेकर चल रहा विवादबताया जाता है कि गांव में धीरज साव और जेल गए आरोपित के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जेल गए आरोपित पर आरोप है कि उसने धीरज के करीब तीन फीट जमीन में अतिक्रमण कर लिया गया है। सीओ के पास जब मामला सीओ के पास पहुंचा तो उन्होंने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
अतिक्रमणकारियों ने किया विरोधइसी आदेश का पालन कराने शनिवार को अधिकारी गांव पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी लगा अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जेसीबी पर पथराव करने लगे, इस दौरान पथराव में जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया।
विवाद बढ़ गया जिस कारण अतिक्रमण हटाए बिना अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि मामले में सीओ के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने के आरोप में प्राथमिकी कराई गई है। एक आरोपित बबलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Rohtas News: रोहतास में रिटायर अधिकारी के घर CBI का छापा, मिले कई अहम सबूत
Muzaffarpur News: सकरा थानाध्यक्ष पर इस वजह से गिर सकती है गाज, SSP के एक्शन से मचा हड़कंप
California hotel worker dies from the same rare rodent disease that killed Gene Hackman’s wife - Times of India
- California hotel worker dies from the same rare rodent disease that killed Gene Hackman’s wife Times of India
- Rare hantavirus claims life of 26-year-old US man | Tap to know more | Inshorts Inshorts
- 26-Year-Old US Man Dies Of Hantavirus, A Rare Rat Virus That Killed Gene Hackman's Wife NDTV
- After Gene Hackman’s wife, California hotel employee dies of rare-rat virus: Top things to know about the disease Mint
- Growing concern as California hotel worker dies from same rare rodent disease that killed Gene Hackman's wife Daily Mail
Bihar Road Project: खुशखबरी! ग्रामीण इलाके के लोगों का सफर होगा आसान; गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण को नई रफ्तार देने में जुट गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को लागू कर दिया गया है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत वर्ष स्वीकृति दी थी।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का रखरखाव मुख्य उद्देश्यइसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पथों को लंबे समय तक सुदृढ़ीकरण एवं प्रभावी रख रखाव करना है। अगले दो महीने यानि जून तक गांव की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें सतह तक पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
पथों का दो बार किया जाएगा कालीकरणइस कार्यक्रम के तहत पथों का दो बार कालीकरण किया जाएगा, ताकि उनकी सतह मजबूत तथा राइडिंग क्वालिटी बनी रहे। योजना का एक और अहम पहलू यह है कि सभी ठेकेदार एवं निर्माण कंपनियों को रूरल रोड रिपेयर व्हीकल रखने का निर्देश दिया गया है।
ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि का तत्काल समाधान किया जा सके और पथ उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
सड़क निर्माण के क्षेत्र में आ रहा क्रांतिकारी बदलावराज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर वित्तीय वर्ष के बाद पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हुए पथों का चयन कर उन्हें फिर से उन्नत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क की गुणवत्ता और स्थायित्व बनी रहे।
इस कदम से न केवल ग्रामीणों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि राज्य में सड़क निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है।
ये भी पढ़ें
Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह फ्लाईओवर को लेकर आया नया अपडेट, अगले महीने शुरू होगा ये काम
Bihar: खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले बिहार ने बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिथिला पेंटिंग भी बना आकर्षण का केंद्र
जागरण संवाददाता, पटना। Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। चार मई को शुरू हो रहे इस आयोजन से पहले ही बिहार ने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।
तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचे तो दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र गिनीज बुक के निर्णायक ऋषिनाथ ने उन्हें सौंपा।
इनमें एक तो 50 फीट की मिथिला पेंटिंग और दूसरी 375 बाल लामाओं के सिंगिंग बाल के साथ प्रदर्शन का रिकॉर्ड शामिल है। बाल लामाओं ने बोधगया में सिंगिंग बाल के साथ प्रस्तुति दी थी। यह विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले 100 बाल लामाओं की प्रस्तुति का ही रिकॉर्ड था।
लगातार 50 घंटे काम कर तैयार की मिथिला पेंटिंगबिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने मुख्यमंत्री को तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टेडियम का घूम-घूमकर जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इस क्रम में खिलाड़ियों और कलाकारों के पूर्वाभ्यास का भी उन्होंने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री 50 फीट की मिथिला पेंटिंग देखकर काफी प्रसन्न नजर आए। इस पेंटिंग को 50 कलाकारों ने 50 घंटे में तैयार किया है।
पद्मश्री अलंकृत बौआ देवी के नेतृत्व में मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ के कलाकारों ने लगातार काम कर यह आकर्षक पेंटिंग बनाई है।
खेलो इंडिया में कई खेलों का रोमांच बिहार में दिखेगा। सेपक टाकरा, एथलेटिक, रग्बी, वालीबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, टेनिस, जूडो, कुश्ती, साइकिलिंग रोड, साइकिलिंग ट्रैक, सेपक टाकरा, तलवारबाजी, कबड्डी, भारोत्तोलन, हॉकी, टेबल टेनिस, मल्लखंभ, कलारीपयट्टू, योगासन, गतका, खो-खो, थंग टा, स्वीमिंग, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, जिमनास्टिक और शूटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
खेल स्थान तिथि एथलेटिक पाटलिपुत्र खेल परिसर 12-14 मई रग्बी पाटलिपुत्र खेल परिसर 06-09 मई वॉलीबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर 04-08 मई बास्केटबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर 10-15 मई बॉक्सिंग खेल परिसर रेलवे (पटना) 10-14 मई टेनिस आईएएस भवन (पटना) 10-14 मई जूडो ज्ञान भवन (पटना) 05-08 मई कुश्ती ज्ञान भवन (पटना) 11-15 मई साइकिलिंग (रोड) जेपी पथ (पटना) 13-14 मई साइकिलिंग (ट्रैक) आईजीएससी (दिल्ली) 06-08 मई सेपक टाकरा बीएसएपी (पटना) 05-10 मई तलवारबाजी राजगीर इंडोरहाल-2 11-15 मई कबड्डी राजगीर इंडोरहाल-2 04-08 मई भारोत्तोलन राजगीर इंडोरहाल-4 10-14 मई हॉकी हॉकी स्टेडियम राजगीर 07-13 मई टेबल टेनिस राजगीर इंडोरहाल-1 06-10 मई मल्लखंभ आईआईएम बोधगया-1 05-08 मई कलारीपयट्टू आईआईएम बोधगया-1 11-13 मई योगासन आईआईएम बोधगया-2 11-14 मई गतका आईआईएम बोधगया-2 05-07 मई खो-खो बीआईपीएआरडी बोधगया 05-09 मई थंग टा बीआईपीएआरडी बोधगया 12-14 मई स्वीमिंग बीआईपीएआरडी बोधगया 05-09 मई तीरंदाजी सैंडिस कंपाउंड भागलपुर 04-07 मई बैडमिंटन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर 10-13 मई फुटबॉल (पुरुष) यमुना भगत स्टेडियम बेगूसराय 05-14 मई फुटबॉल (महिला) आईओसीएल बरौनी बेगूसराय 05-14 मई जिमनास्टिक 10-14 मई शूटिंग डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली 05-10 मई मिथिला पेंटिंग पर सीता-राम की कलाकृति, यूथ गेम्स को दिलाएगी ख्यातिखेल इंडिया यूथ गेम्स को लेकर विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग के निर्माण ने गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित करने को लेकर बनाई गई मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र होगा।
मिथिला पेंटिंग के बारे में बौआ देवी बताती हैं कि सौराठ में कुछ दिन पूर्व से कार्य आरंभ हो गया था। पेंटिंग में मुख्य रूप से दुल्हा-दुल्हन, राम सीता की कलाकृति को उकेरा गया है। इस पेंटिंग में डोली-कहार आदि दृश्य का चित्रण किया गया है। अलग-अलग रंगों का प्रयोग कर कलाकारों ने दिन रात एक कर इसे तैयार किया है।
रविवार को पेंटिंग सौराठ से पटना लाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल की तैयारियों का जायजा लेने के साथ पेंटिंग बनाने वाली कलाकार बौआ देवी को भी सम्मानित किया।
मधुबनी जिले के जितवारपुर गांव की रहने वाली बौआ देवी को भारत सरकार की ओर से 2017 में पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया था। बौआ देवी बताती है इस प्रकार की पेंटिंग बना कर देश-विदेश का ध्यान आकर्षित किया है।
मिथिला पेंटिंग की लोकप्रियता देश-विदेश में है। संगीत के जरिए मिलती है चित्र बनाने की प्रेरणा बौआ देवी बताती हैं कि कलाकृतियों को बनाने की कल्पना गीत-संगीत से आती है। पारंपरिक गीत के जरिए मिथिला पेंटिंग बनाती हैं।
उन्होंने बताया कि मिथिला की लोक संस्कृति समृद्ध होने के साथ सशक्त रही है। आरंभ के दिनों में खास मौके पर पेंटिंग को बनाया जाता था, लेकिन अब यह कला कैनवास पर बनाए जाने लगे।
वो बताती हैं कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की होती है कि पेंटिंग को लोगों का प्यार मिलता रहा है। गांव से निकलकर कला देश-दुनिया में पहुंच गई। पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें-
Patna News: मोटर बाइक को चुनौती देगी आईआईटी की ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में होगा एम-3 EVM का इस्तेमाल, जानें इसकी खासियत
Pages
