Feed aggregator
Who is Lady Don Zikra? Prime suspect detained in Delhi’s Seelampur murder case, worked as bouncer — All you need to know - Mint
- Who is Lady Don Zikra? Prime suspect detained in Delhi’s Seelampur murder case, worked as bouncer — All you need to know Mint
- 'Lady don' Zikra arrested in Seelampur murder case: Revenge for 2024 spat? What transpired Hindustan Times
- Lipstick and lead: The rise of Delhi’s lady dons Greater Kashmir
- Who Is Ziqra? Social Media-Savvy 'Lady Don' Linked To Delhi Teen's Murder NDTV
- Seelampur murder: ‘Lady don’ Zikra arrested, three detained for fatal stabbing of teen in Delhi The Hindu
Nintendo Switch pre-order date for US confirmed; launch price of $449.99 to remain unaffected by tariffs - The Economic Times
- Nintendo Switch pre-order date for US confirmed; launch price of $449.99 to remain unaffected by tariffs The Economic Times
- Nintendo Switch 2 Backward Compatibility Looks Better Than Expected WIRED
- Nintendo Maintains Nintendo Switch 2 Pricing, Retail Pre-Orders to Begin April 24 in U.S. - News - Nintendo Official Site Nintendo
- Nintendo Switch 2 retail preorder to begin April 24 following tariff delays CNBC
- Lilbits: A 60 Hz E Ink monitor, Lenovo's next gaming tablet, and Nintendo Switch 2 pre-orders Liliputing
Ahmadiyya minority beaten to death by anti-blasphemy group in Pakistan - Times of India
- Ahmadiyya minority beaten to death by anti-blasphemy group in Pakistan Times of India
- Mob beats to death man from persecuted Pakistan minority The Hindu
- Ahmadi man lynched as TLP supporters storm worship place in Karachi’s Saddar: police Dawn
- Pakistan Mob Violence: Ahmadi Man Killed in Karachi Over Worship Site Attack Deccan Herald
- Mob Beats Man From Persecuted Ahmadiyya Minority In Pakistan: Police NDTV
Bihar IPS Promotion: बिहार में 5 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अब मिली ये नई जिम्मेदारी; विभाग भी बदले
राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Police News: बिहार कैडर के पांच वरीय आइपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदल गई है। यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
नागरिक सुरक्षा की डीआइजी अनुसूईया रणसिंह को प्रोन्नति के बाद इसी इकाई में आइजी की जिम्मेदारी दी गई है। पटना के विधि-व्यवस्था एसपी विवेक कुमार को प्रोन्नति के बाद अपराध अनुसंधान विभाग में डीआइजी बनाया गया है।
वहीं एक और नव प्रोन्नति अधिकारी मो. फरोगुद्दीन को एसडीआरएफ के समादेष्टा की जगह गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं में डीआइजी की नई जिम्मेदारी दी गई है।
अभी तक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन के डीआइजी रहे मृत्युंजय कुमार चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआइजी बनाया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कैसे होता है?- आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के लिए न्यूनतम सेवा अवधि पूरी करनी होती है, जो रैंक के अनुसार भिन्न होती है।
- अधिकारियों के काम के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें उनकी कार्यक्षमता, नेतृत्व क्षमता, और निर्णय लेने की क्षमता को देखा जाता है।
- आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेना होता है, जो उन्हें उच्च पदों के लिए तैयार करते हैं।
- पदोन्नति के लिए एक बोर्ड का गठन किया जाता है, जो अधिकारियों के प्रदर्शन, अनुभव, और योग्यता का मूल्यांकन करता है।
- अंतिम निर्णय सरकार द्वारा लिया जाता है, जो बोर्ड की सिफारिशों पर आधारित होता है।
ये भी पढ़ें
Bihar Police: एक झटके में 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP के एक्शन से इस जिले में मची हलचल
Bihar Politics: महागठबंधन की दूसरी बैठक की डेट हो गई फिक्स, इस फॉर्मूले पर हो सकती है बात
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को होगी। राजद के प्रदेश कार्यालय में 17 अप्रैल को आयोजित पहली बैठक के ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में यह बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजद की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावारू, वीआइपी से मुकेश सहनी समेत वाम दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
तेजस्वी बनाए गए थे समन्वय समिति के अध्यक्षतेजस्वी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार महागठबंधन के नेता एक साथ बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सदाकत आश्रम में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के दल सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू कर सकते हैं। सीट बंटवारे में दलों के पिछले प्रदर्शन के साथ इस बार की तैयारियों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
इन मुद्दों पर होगी चर्चाऐसे में सीट बंटवारे का फार्मूला तय किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश इकाई की तर्ज पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जानी है। इसको लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रभावी मुद्दों और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है।
मालूम हो कि समन्वय समिति में तेजस्वी के साथ महागठबंधन के सभी छह दलों राजद, कांग्रेस, वीआइपी, भाकपा, माकपा और माले के दो-दो प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता की बहु ने थामा बीजेपी का दामन
Bihar Election 2025: महागठबंधन ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, तेजस्वी यादव को मिली कमान
बिहार के 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 डीलक्स बसें, जल्द शुरू होगा परिचालन
डिजिटल डेस्क, पटना। राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए जल्द ही डीलक्स बसों का परिचालन शुरू होगा। अगले महीने के दूसरे हफ्ते से ये बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। बीएसआरटीसी (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम) 6 शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटकर कुल 166 बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है। ये सभी बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी। इनके परिचालन का पूरा रूट निर्धारित कर लिया गया है। अभी सभी बसें परमिट फेज में हैं। जल्द ही इन सभी का परमिट क्लियर कर दिया जाएगा।
बसों में कैमरा और पैनिक बटन
बीएसआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी बसें डीजल से चलने वाली और नॉन-एसी होंगी, जिनमें 40 लोग बैठ सकेंगे। साथ ही बस में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर भी लगा होगा। इन बसों के शुरू होने से लोगों की पहुंच जिला मुख्यालयों के साथ ही राजधानी तक भी सुगम हो जाएगी। आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर से भी बस सुविधा शुरू करने की योजना बन रही है।
इनमें सबसे अधिक 32 बसें राजधानी से अन्य अनुमंडलों के लिए रवाना होंगी। पटना से रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, आरा-रांची, आरा-धनबाद, आरा-वाराणसी, बिहारशरीफ-रांची, बिहारशरीफ-बोकारो, पटना-हावड़ा, पटना-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन के लिए बसें चलेंगी।
अन्य जिलों के लिए भी बसें
पूर्णिया से कुल 25 बसें एक ट्रिप में चलेंगी। भागलपुर से 24, दरभंगा से 24 बस, मुजफ्फरपुर से 30 और गया जिले से 31 डीजल बसें अलग-अलग समय पर चलेंगी। यह सभी बसें राज्य के सभी जिलों को जोड़ने के साथ आगे राजधानी से जुड़ेंगी। इनमें पटना, दरभंगा और गया के अनुमंडलों से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी बस चलाने की तैयारी है।
Bihar News: 'मशाल-2024' प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुई उच्चस्तरीय बैठक
डिजिटल डेस्क, पटना। खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता "मशाल-2024" के सफल आयोजन को लेकर आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी. राजेंदर, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग ने की। बैठक में अजय यादव, सचिव, शिक्षा विभाग, रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, महेन्द्र कुमार, निदेशक, खेल विभाग सहित सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। त्रैमासिक परीक्षा 27 अप्रैल के बाद आयोजित की जाएगी ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों में उचित समय मिल सके। इसके अलावा, 19 मई 2025 से Complex Resource Centre स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, जिनमें प्रत्येक विद्यालय से 77 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह आयोजन बिहार के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
खिलाड़ियों के विद्यालय परिवर्तन को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 8 और 10 के खिलाड़ियों के विद्यालय बदलने के लिए ADD (नया जोड़ना) और DELETE (पुराना हटाना) विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे पोर्टल पर खिलाड़ियों की जानकारी सटीक बनी रहे। विद्यालय स्तर पर बैटरी टेस्ट आयोजित कर उसका डेटा पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। वर्तमान में कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या 15,62,405 है, जिनमें से 3,94,257 खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट डेटा पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड हो चुका है।
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए SOP (Standard Operating Procedure) गाइडलाइन पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्थानीय नेता, प्रमुख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी इस आयोजन में शामिल किया जाएगा ताकि वे अपने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सकें।
प्रतियोगिता से संबंधित सभी सूचनाएं और पोर्टल से जुड़ी समस्याएं MASHAAL 2024 - DEO Group एवं MASHAAL 2024 – DPO SSA Group के माध्यम से साझा की जाएंगी। मशाल वेब-पोर्टल 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे से खोल दिया जाएगा, जिससे संबंधित अधिकारी और प्रतिभागी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
अंत में, प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय इस प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग ले। यह प्रतियोगिता बिहार के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सभी संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें।
Patna News: इस फोरलेन पर बिना सिग्नल दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना में ऐसी पहली सड़क हो गई तैयार
जितेंद्र कुमार, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सामने पीर अली खां रोड जल्द ही नए लुक में दिखेगी। पटना की पहली सड़क जिसका डिवाइडर स्टेनलेस स्टील ग्रिल से सजा होगा।
भिखारी ठाकुर गोलंबर से पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के बीच बिना सिगनल वाहन परिचालन के लिए दो यू-टर्न से लेन बदल कर कहीं भी आ जा सकेंगे। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अब नेहरू मार्ग डुमरा चौकी से आगे बढ़ते ही दिखने लगेगा।
कहां से कहां जा सकेंगे?राइडिंग रोड से आने वाले वाहनों को अब आइएएस भवन के पास यू-टर्न लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल, एयरपोर्ट कार्गो, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीएमपी और बीआइटी की ओर जा सकेंगे।
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से एयरपोर्ट जाने के लिए भी आएएस भवन यू-टर्न लेना होगा। एयरपोर्ट से निकलकर सीधे डुमरा चौकी, भिखारी ठाकुर गोलंबर की ओर नहीं जा सकेंगे।
एयरपोर्ट-पीर अली रोड पर बिना सिग्नल दौड़ेगी गाड़ियां।
बिहार पथ विकास निगम मुख्यालय की ओर से यू-टर्न लेकर लेन बदलनी होगी। सुगम यातायात संचालन के लिए एयरपोर्ट के संपर्क पथ पर यू-टर्न की चौड़ाई 12 मीटर होगी। एक साथ दो से अधिक गाड़ियां मुड़ सकती हैं।
यह व्यवस्था नेहरू मार्ग पर चिड़िया घर, बिहार म्यूजियम और सचिवालय के सामने बिना सिग्नल सुगम यातायात व्यवस्था की सफलता को देखते हुए किया गया है।
एयरपोर्ट जाने वालों को जाम से राहतशहर के किसी भी क्षेत्र से एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को प्रवेश और निकास द्वार पर जाम से राहत मिलेगी। दानापुर, फुलवारीशरीफ और आशियाना नगर की ओर से आवागमन के लिए कांफेड के बगल से बीआइटी, फुलवारीशरीफ जेल रोड का उपयोग कर सकेंगे।
पटना नूतन राजधानी पथ प्रमंडल को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य के लिए विभागीय रखरखाव मद से ही इस मार्ग का लुक बदला जा सकेगा। इस पर कुल 1.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पीर अली रोड से दिखाई देता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल।
सड़क पर एक नजर- भिखारी ठाकुर गोलंबर से वेटनरी कालेज चौराहा 1200 मीटर फोर लेन के डिवाइडर पर लगेगी स्टेनलेस स्टील ग्रिल
- आइएएस भवन और पथ विकास निगम मुख्यालय के पास लेन बदलने के लिए बन रहा दो यू-टर्न
- पीर अली खां रोड की लंबाई - 1200 मीटर
- पथ निर्माण पर खर्च - 1.25 करोड़
- पथ की चौड़ाई - 14 मीटर
- यू-टर्न पर पथ की चौड़ाई - 12 मीटर
- डिवाइडर पर स्टेनलेस स्टील ग्रिल की ऊंचाई - 2 फीट
यह भी पढ़ें
Patna News: पटनावासियों को मिल गई एक और सौगात, अब ऑटोमेटिक स्मार्ट पार्किंग में कार कीजिए पार्क
Patna News: अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, सुविधा में नंबर 1 बनने के लिए तैयार हो रहा पटना
Jaat: Makers of Sunny Deol-starrer remove controversial church scene amid backlash for hurting religious sentiments - Hindustan Times
- Jaat: Makers of Sunny Deol-starrer remove controversial church scene amid backlash for hurting religious sentiments Hindustan Times
- Jaat Row: Makers Issue Clarification, Delete Controversial Church Scene After Facing Protests From Christian Bodies NDTV
- Jaat director Gopichand Malineni addresses controversial church scene in Sunny Deol film: ‘No filmmaker wants to hurt’ Hindustan Times
- ‘Jaat’ makers remove controversial scene after religious backlash, FIR against Sunny Deol The Hindu
- FIR lodged against Sunny Deol, Randeep Hooda for 'hurting sentiments' of Christians in 'Jaat' The Economic Times
Bihar News: बीपीएससी परीक्षा में डिबार किए गए अभ्यर्थियों को मिली राहत, स्थायी प्रतिबंध आदेश रद
जागरण संवाददाता, पटना। पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के दौरान दूसरे उम्मीदवार को अपने स्थान पर बैठाने के आरोप में स्थायी रूप से डिबार किए गए अभ्यर्थी को बड़ी राहत दी है।
न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की एकलपीठ ने आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को निरस्त करते हुए वेबसाइट से नोटिस हटाने और देशभर के सभी आयोगों को यह सूचना भेजने का निर्देश दिया है कि प्रतिबंध का आदेश अब प्रभावी नहीं है।
यह आदेश प्रभाष कुमार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अविनाश शेखर ने कोर्ट को बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 29 दिसंबर 2023 को एक सूचना जारी कर 49 अभ्यर्थियों पर यह आरोप लगाया कि वे शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठा दिया था।
आगामी परीक्षा में बैठने से कर दिया गया था वंचितइसी आधार पर उन्हें किसी भी आगामी परीक्षा में बैठने से स्थायी रूप से वंचित कर दिया गया। अधिवक्ता ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने 8 दिसंबर 2023 को गणित शिक्षक के पद के लिए आयोजित परीक्षा में स्वयं शामिल होकर बायोमेट्रिक जांच और फोटो वेरीफिकेशन करवाया था।
उन्हें परीक्षा में केवल 40 अंक प्राप्त हुए और वे चयनित भी नहीं हुए। ऐसे में न तो कोई अनुचित लाभ प्राप्त हुआ और न ही किसी तरह की अनियमितता सिद्ध हुई। बीपीएससी ने अपने जवाबी हलफनामे में माना कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करता है, तो बिहार परीक्षा संचालन कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है।
लेकिन इस मामले में याचिकाकर्ता के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलों को स्वीकारते हुए बीपीएससी के स्थायी प्रतिबंध संबंधी आदेश को गलत और अवैध करार देते हुए उसे रद कर दिया।
यह भी पढ़ें-
Bihar Jobs 2025: बीपीएससी में एक और भर्ती, 1711 पदों पर होगी नियुक्ति; इस तरह होगा सिलेक्शन
BPSC Jobs 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, बीपीएससी ने निकाली एक और भर्ती; ग्रेजुएट करें अप्लाई
अगले महीने स्पेस स्टेशन जाएंगे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, भारत ने मिशन के लिए खर्च किए हैं इतने अरब डॉलर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेस की अंधेरी गहराइयों में भारत एक बार फिर सुनहरा इतिहास लिखने की दिशा में बढ़ रहा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सहयोग से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अगले महीने यानी मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर रवाना होंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। बता दें कि शुभांशु पिछले 8 महीने से नासा और प्राइवेट स्पेस कंपनी एक्सिओम स्पेस के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिस मिशन के लिए शुभांशु को स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है, वह प्राइवेट कॉमर्शियल मिशन है और इसके लिए भारत ने करीब 60 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारीमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक निर्णायक अध्याय लिखने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाला मिशन अगले महीने मई 2025 के लिए निर्धारित किया गया है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे और राकेश शर्मा की सोवियत सोयुज अंतरिक्ष यान पर 1984 की प्रतिष्ठित उड़ान के बाद चार दशकों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे।'
सबसे कम उम्र के एस्ट्रोनॉटशुभांशु शुक्ला इसरो द्वारा चुने गए सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री हैं। उनकी उम्र केवल 40 साल है और जाहिर तौर पर उनके सामने अभी एक लंबा करियर है। इस मिशन की कमांडर नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन होंगी, जो अब एक्सिओम स्पेस के लिए काम करती हैं।
आईएसएस जाने वाले चार लोगों का ये दल स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में बैठेगा। इसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन को अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।
यह भी पढ़ें: चांद से धरती पर मिट्टी लाने की तैयारी में जुटा इसरो, ऑपरेशन डायरेक्टर ने बताया पूरा प्लान
Bihar News: बिहार के 101 अनुमंडलों में चलेंगी 166 डीलक्स बसें, जिला मुख्यालय से होगी कनेक्टिविटी; रूट तय
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए 166 डीलक्स बसों का परिचालन शुरू होगा। परिवहन विभाग के अनुसार, अगले महीने के दूसरे सप्ताह से बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।
इसको लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) छह शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटकर कुल 166 बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है। ये सभी बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी।
इनके परिचालन का पूरा रूट निर्धारित कर लिया गया है। अभी सभी बसें परमिट फेज में हैं। जल्द ही इन सभी का परमिट क्लियर कर दिया जाएगा।
राजधानी तक की यात्रा हो जाएगी सुगमबीएसआरटीसी के अनुसार, ये सभी नान-एसी होंगी जो डीजल से चलेंगी। इनमें 40 लोग बैठ सकेंगे। साथ ही बसों में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर भी लगा होगा। इन बसों के शुरू होने से लोगों की पहुंच जिला मुख्यालयों के साथ ही राजधानी तक भी सुगम हो जाएगी।
आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर से भी बस सुविधा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इनमें सबसे अधिक 32 बसें राजधानी से अन्य अनुमंडलों के लिए रवाना होंगी।
पटना से रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, आरा-रांची, आरा-धनबाद, आरा-वाराणसी, बिहारशरीफ-रांची, बिहारशरीफ-बोकारो, पटना-हावड़ा, पटना-वाल्मीकिनगर के लिए भी बसें चलेंगी।
भागलपुर और दरभंगा से चलेंगी इतनी बसेंपूर्णिया से कुल 25 बसें एक ट्रिप में चलेंगी। भागलपुर और दरभंगा से 24-24 बसें, मुजफ्फरपुर से 30 और गया जिले से 31 डीजल बसें अलग-अलग समय पर चलेंगी। यह सभी बसें राज्य के सभी जिलों को जोड़ने के साथ आगे राजधानी से जुड़ेंगी।
इनमें पटना, दरभंगा और गया के अनुमंडलों से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी बसें चलाने की तैयारी हैं।
यह भी पढ़ें-
US trade tensions take centre stage as Liberals gain ground in Canada’s federal election - The Tribune
- US trade tensions take centre stage as Liberals gain ground in Canada’s federal election The Tribune
- Canada Election 2025: 5 Unusual Facts About The Canadian Parliamentary Polls NDTV
- Canada Election 2025: Stats, Timings, Candidates - All Your Questions Answered NDTV
- Canada Election 2025: How 'Bogeyman' Trump could decide the election Times of India
- Canada Polls 2025: Who Are The Big Players, What Are The Parties NDTV
Patna News: अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, सुविधा में नंबर 1 बनने के लिए तैयार हो रहा पटना
जागरण संवाददाता, पटना। मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए गर्भावस्था में जांच की सबसे विश्वनीय अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन ने राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत को पत्र लिखा है। सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ व पालीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर, गर्दनीबाग अस्पताल में एक-एक सामान्य अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने की मांग की है।
वहीं, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन आठ वर्ष पुरानी होने के कारण होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए नई सामान्य मशीन मांगी है।
इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में एक सामान्य मशीन कार्यरत होने के बावजूद गंभीर रोगियों की जांच के लिए पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन देने का आग्रह किया गया है।
31 अस्पताल, अभी छह में होता अल्ट्रासाउंडसिविल सर्जन के अधीन जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उससे उच्च स्तर के 31 अस्पताल हैं। इनमें से सिर्फ छह सदर अस्पताल गुरु गोविंद सिंह, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, बिहटा, नौबतपुर, मोकामा के रेफरल हास्पिटल व मसौढ़ी के अनुमंडलीय अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड जांच होती है। शहरी क्षेत्र में सिर्फ गुरु गोविंद सिंह में ही मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा होती है।
- अल्ट्रासाउंड मशीनों की तत्काल आवश्यकता
- मातृ-शिशु मृत्युदर कम करने का प्रयास
- अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा का विस्तार
- गर्भावस्था में भ्रूण की उम्र, स्थिति व हृदय गति समेत विकास की निगरानी।
- लिवर, किडनी, पित्ताशय, तिल्ली, अग्न्याशय आदि अंगों में पथरी, ट्यूमर, सूजन का मूल्यांकन।
- हृदय की धड़कन, वाल्व की स्थिति, रक्त प्रवाह व कार्यप्रणाली की जांच।
- स्त्री रोग एवं प्रजनन स्वास्थ्य में गर्भाशय व डिम्बग्रंथि की स्थिति व संतानहीनता के कारणों की जांच में उपयोग।
- यूरिन में रुकावट, प्रोस्टेट ग्रंथि, मूत्राशय की स्थिति की जांच।
- मांसपेशियों व जोड़ो में सूजन, तरल पदार्थ संग्रह या चोट का पता लगाना।
- डाप्लर अल्ट्रासाउंड से रक्त प्रवाह की दिशा-गति का विश्लेषण, थक्के, नसों में रुकावट या वैरिकोज़ वेन्स की जांच में भी यह उपयोगी।
यह भी पढ़ें
Patna News: पटनावासियों को मिल गई एक और सौगात, अब ऑटोमेटिक स्मार्ट पार्किंग में कार कीजिए पार्क
Patna News: राजधानी के आकाश में करतब दिखाएंगे एयरफोर्स के नौ जेट विमान, शौर्य दिवस पर होगा आयोजन
Pages
