Feed aggregator
पाक और चीन सीमा पर घुसपैठ और तस्करी होगी नाकाम, लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम की बढ़ेगी संख्या
एएनआई, नई दिल्ली। पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तानी सेना के ड्रोनों को नष्ट किए जाने में मिली सफलता के बाद भारतीय सेना नौ और लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदने की तैयारी में है।
डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए ड्रोन सिस्टमभारतीय सेना पहले ही विशेषरूप से पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते ड्रोन के खतरे को लेकर डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए सात इंटिग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम तैनात कर चुकी है।
पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को हवा में नष्ट करने का माद्दाअधिकारियों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र की पीर पंजाल श्रृंखला में सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम से हाल ही में पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को हवा में नष्ट करते हुए गिरा दिया था।
पाकिस्तानी से आने वाले ये ड्रोन चीन के होते हैं। पड़ोसी देश अक्सर इनका इस्तेमाल हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी के अलावा एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी के लिए करता है।
आतंकरोधी और घुसपैठ रोकने की क्षमता मजबूत होगीरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नए लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम को रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए गए आपातकालीन अधिग्रहण योजना के तहत खरीदा जा रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की आतंकरोधी और घुसपैठ रोकने की क्षमता मजबूत होगी।
दुश्मन ड्रोन को 800 मीटर दूरी गिरा देगायह नया सिस्टम दो किलोवाट के लेजर बीम से लैस है, जो दुश्मन ड्रोन को 800 मीटर से लेकर एक किलोमीटर दूर से ही गिरा सकता है।
लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित कियाभारत ने एक 30 किलोवाट क्षमता का और ताकतवर व विशाल लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित किया है, जो बड़े ड्रोन, विमान और यहां तक की क्रूज मिसाइलों को भी नष्ट कर सकता है। यह अगले दो वर्षों के भीतर तैनाती के लिए तैयार हो जाएगा।
Rain, Dust Storm Likely In Delhi Today; Severe Heatwave In Rajasthan As Temperature Crosses 45°C- News18 - News18
- Rain, Dust Storm Likely In Delhi Today; Severe Heatwave In Rajasthan As Temperature Crosses 45°C- News18 News18
- Rain and gusty winds bring relief to Delhi Moneycontrol
- Delhi-NCR To See Thunderstorms Over Weekend, Predicts Weather Body NDTV
- Minimum temperature 4.2 notches above normal at 25.8° Celsius in Delhi The Hindu
- Rain brings relief to Delhi after two days of sweltering heat The Indian Express
GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: Fantasy Picks, Predicted XIs, Squads - Sportstar
- GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: Fantasy Picks, Predicted XIs, Squads Sportstar
- GT vs DC, IPL 2025 match preview: Predicted 11s, team news, pitch and weather conditions India Today
- IPL 2025: Bowlers corner focus in clash of table toppers Times of India
- Gujarat Titans vs Delhi Capitals LIVE Score, IPL 2025: Gujarat Hope To Dethrone Table Toppers Delhi NDTV Sports
- GT vs DC match today: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad pitch report, weather report and more Mint
Bihar Weather: बिहार के इन दो जिलों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी व आसपास के इलाकों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। भागलपुर व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी भागों के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टअगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के उत्तरी पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण प्रदेश में फिलहाल मौसम बदला हुआ है। हालांकि, दो से तीन दिनों बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है।
बेगूसराय के बखरी में हुई सबसे ज्यादा बारिशबीते 24 घंटों के दौरान बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, बांका, वैशाली के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के बखरी में सर्वाधिक वर्षा 63.2 मिमी दर्ज की गई। पटना जिले के खुसरूपुर में 42.2 मिमी, अथमलगोला में 34.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षामुंगेर के तारापुर में 60.2 मिमी, बेगूसराय में 57.2 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 52.8 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 49.2 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 44.0 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 43.0 मिमी, भागलपुर के साहकुंड में 40.4 मिमी, सुल्तानगंज में 39.2 मिमी, बांका के अमरपुर में 38.6 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 38.0 मिमी, अररिया के रानीगंज में 32.0 मिमी।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 29.1 21.6 गया 34.8 24.2 भागलपुर 28.2 20.6 मुजफ्फरपुर 29.0 23.3
ये भी पढ़ें
Four dead, 14 rescued as four-storey building collapses in Delhi’s Mustafabad - The Hindu
- Four dead, 14 rescued as four-storey building collapses in Delhi’s Mustafabad The Hindu
- CCTV Captures Moment When Building Collapsed In Delhi's Mustafabad NDTV
- Delhi CM Rekha Gupta orders probe into Mustafabad building collapse The Hindu
- Four-storey Delhi building collapses, four dead, several feared trapped, rescue operation underway Telegraph India
- CCTV Captures Building Collapse In Delhi's Mustafabad, Cloud Of Dust Fills Alley | Video- News18 News18
Trump goes to war with the US Federal Reserve - The Economic Times
- Trump goes to war with the US Federal Reserve The Economic Times
- Tariff Tracker: In mess of his own making, Trump seeks to fire the Chair of Federal Reserve The Indian Express
- Trump admin studying option to fire Fed chair Powell: White House CNBC TV18
- Can President Trump fire US Fed chief Powell? The Financial Express
- Trump wants to fire Jerome Powell: Is Kevin Warsh the US Fed’s future? Who is he? Firstpost
दिल्ली में बारिश होने से मिली गर्मी से राहत, यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; अगले कई दिनों का अलर्ट जारी
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। आंकड़ों के अनुसार, नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार सहित मौसम निगरानी स्टेशनों ने 0.5 मिमी बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते यूपी समेत दिल्ली हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रहेगी।
दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावटमौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे। वहीं दिल्ली में बहुत हल्की बारिश हो रही है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। शहर भर में इसी तरह की तीव्रता के साथ हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई।
आईएमडी के शनिवार के पूर्वानुमान के अनुसार, आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही तूफान, बिजली और धूल भरी आंधी के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।
यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान, बिजली आपूर्ति ठपशनिवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात का प्रकोप देखने को मिला। शनिवार को यूपी के कई जिलों में चले आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार रात और शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक से साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावनाशुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तर काशी सहित उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में होगी जोरदार बारिशआईएमडी ने आने वाले मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी के अनुसार, एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के राज्य पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।
राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने प्रारंभिक पूर्वानुमान में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही देश के कई हिस्सों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, राजस्थान एवं गुजरात के कुछ हिस्से में ऐसा देखा भी गया, लेकिन पहाड़ों पर हिमपात ने शुक्रवार से फिर मौसम को पलट दिया।
उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान का अलर्टमौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में देश के पश्चिमी हिस्से को 20 अप्रैल तक लू से मुक्ति मिलने की संभावना नहीं है। हिमालयी क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद एवं हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
'Kesari Chapter 2' leaked online hours after release; the Akshay Kumar, R Madhavan starrer is getting rave reviews! - Times of India
- 'Kesari Chapter 2' leaked online hours after release; the Akshay Kumar, R Madhavan starrer is getting rave reviews! Times of India
- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar's Film Off To A Slow Start, Earns In Single Digits NDTV
- Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ fails to beat Day 1 collection of ‘Sky Force’ on opening day Telegraph India
- Review: Kesari Chapter 2 – Captivating historical courtroom drama 123Telugu.com
- Kesari 2: The untold story of murder of history of Jallianwala Bagh India Today
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या 77895 से बढ़कर होगी 92000, तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। आयोग के निर्देश के बाद राज्य में 2 मई से 30 जून तक जिलों में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू हो जाएगी।
आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए बूथों का मानक बदल दिया गया है। पहले हर बूथ पर 1500 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था होती थी। अब नए मानकों के अनुसार 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया जाएगा। वर्तमान में राज्य में 77895 बूथ हैं। अब बूथों की संख्या बढ़कर लगभग 92000 हो जाएगी।
इसको लेकर भारत निर्वचान आयोग से 1200 प्रति बूथ मानक के अनुसार 16 हजार कंट्रोल यूनिट, 17 हजार वीवीपैट और 22 हजार बैलेट यूनिट की मांग की गई है। वर्तमान में लगभग 1 लाख से अधिक ईवीएम जिलों के बज्रगृहों में भंडारित की गई है। ईवीएम का एफएलसी चरणवार तरीके से किया जाएगा।
इसका कार्यक्रम जिलों को भेज दिया गया है। शीघ्र ही सभी जिलों में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम स्तरीय जांच में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट की बैट्री और उसके सभी फंक्शन की जांच की जाएगी। यह सभी काम जिलाधिकारी के निरीक्षण में किया जाएगा।
वर्तमान में राज्य में करीब 1 लाख 10 हजार के करीब ईवीएम हैं। सभी ईवीएम लोकसभा चुनाव के पहले मंगाई गई थीं। एम-3 मॉडल की इन सभी मशीनों का पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रयोग किया गया था।
20 प्रतशित अधिक ईवीएम की जरूरतचुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों से 20 प्रतशित अधिक ईवीएम की जरूरत होती है। इस जरूरत को ध्यान में रखकर मतदान केंद्रों के हिसाब से जिलों को ईवीएम आवंटित करने की तैयारी चल रही है।
ताकि, मशीन की कोई कमी नहीं हो। सभी जगह फर्स्ट लेबल जांच में खराब मशीन को हटाने के बाद भी चुनाव आयोग के मानक को पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें-
BLA को मिली पावर...वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग ने दे दिया नया टास्क
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर NDA सरकार को घेरेगा महागठबंधन, शुरू हुई तैयारी
US lawyers’ body lists 327 cases of student visas being revoked so far, about half are Indians - The Indian Express
- US lawyers’ body lists 327 cases of student visas being revoked so far, about half are Indians The Indian Express
- 'Half of student visas US revoked are of Indians' Times of India
- U.S. visa revocation not targeting Indians, says U.S. after survey found 50% of students facing notices were from India The Hindu
- Students attempting to go against US laws will face consequences, warns Department of State Hindustan Times
- Students ‘opt out’ of US plans amid visa woes The Financial Express
People Are Reverse Location Searching Photos on ChatGPT, and It Actually Works - Lifehacker
- People Are Reverse Location Searching Photos on ChatGPT, and It Actually Works Lifehacker
- The latest viral ChatGPT trend is doing ‘reverse location search’ from photos TechCrunch
- ChatGPT’s new viral image trend has a dark side — and it's all about your data MSN
- You can't hide from ChatGPT – new viral AI challenge can geo-locate you from almost any photo – we tried it and it's wild and worrisome TechRadar
- ChatGPT geolocation: The tool just got really good at finding where you are! The Statesman
भारत की ताकत के आगे झुके पाकिस्तान-श्रीलंका, त्रिंकोमली में होने नौसैनिक अभ्यास को किया रद
पीटीआई, नई दिल्ली। त्रिंकोमली के सामरिक जलक्षेत्र में पाकिस्तान और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास की योजना को भारत की आपत्ति के बाद रद कर दिया गया है। नई दिल्ली ने प्रस्तावित नौसैनिक अभ्यास के संबंध में कोलंबो को अपनी चिंताएं बताई थीं।
श्रीलंका- पाकिस्तान की नौसेनाओं ने यहां पर सैन्य अभ्यास करने की योजना बनाई थीगौरतलब है कि श्रीलंका के उत्तरपूर्वी तट पर स्थित त्रिंकोमली को हिंद महासागर क्षेत्र में, विशेष रूप से भारत के समुद्री सुरक्षा हितों के लिए महत्वपूर्ण है। सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका- पाकिस्तान की नौसेनाओं ने त्रिंकोमली तट पर सैन्य अभ्यास करने की योजना बनाई थी।
भारत द्वारा श्रीलंका को इस अभ्यास पर अपनी आशंकाओं से अवगत कराने के बाद यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी। संयुक्त अभ्यास की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोलंबो यात्रा से कुछ सप्ताह पहले बनाई गई थी। इस बारे में श्रीलंका या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
त्रिंकोमली दुनिया के सबसे बेहतरीन प्राकृतिक बंदरगाहों में से एकगौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत त्रिंकोमाली के ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास में श्रीलंका को सहायता दे रहा है। त्रिंकोमली दुनिया के सबसे बेहतरीन प्राकृतिक बंदरगाहों में से एक है।
इस माह पीएम मोदी की कोलंबो यात्रा के दौरान, भारत, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने त्रिंकोमली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए महत्वाकांक्षी समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य श्रीलंका को ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने और उसके आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करना है।
भारत और श्रीलंका ने सैन्य सहयोग के लिए रक्षा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं। श्रीलंका पर चीन के प्रभाव बढ़ाने के प्रयासों से उत्पन्न चिंताओं के बीच भारत, श्रीलंका के साथ अपने समग्र सामरिक संबंधों को मजबूत कर रहा है।
चीनी युद्धपोत के आने पर भी नई दिल्ली ने चिंता जताईतीन वर्ष पहले भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान सौंपा था। अगस्त 2022 में हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी मिसाइल और उपग्रह ट्रैकिंग जहाज युआन वांग के आने से भारत और श्रीलंका के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है। अगस्त 2023 में कोलंबो बंदरगाह पर एक अन्य चीनी युद्धपोत के आने पर भी नई दिल्ली ने चिंता जताई थी।
Pages
