Feed aggregator
US trade gap hits new record in January
'भारत के अल्पसंख्यक सबसे भाग्यशाली', किरेन रिजिजू बोले- कुछ लोग असुरक्षित बताकर गलतबयानी कर रहे
पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। केंद्रीय संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक सबसे भाग्यशाली लोग हैं। चूंकि भारत में ऐसे लोगों के लिए विशिष्ट और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी योजनाएं विश्व में कहीं और नहीं चलती हैं।
किरेन रिजिजू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के लिए दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला और क्षेत्रीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर आरोप लगाया कि कुछ लोग भारत में अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बताकर गलतबयानी कर रहे हैं।
भेदभाव के आरोपों पर की टिप्पणीकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग यह कहानी गढ़ रहे हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भेदभाव हो रहा है, जोकि सरासर झूठ है। इसके विपरीत भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं। यहां अल्पसंख्यकों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाती हैं, जो विश्व में कहीं और नहीं होतीं।
उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस राज्य की 44 प्रतिशत आबादी ईसाइयों और मुसलमानों की है, इसलिए यह देश का सबसे अधिक अल्पसंख्यकों वाला क्षेत्र है। इसलिए स्वाभाविक रूप से राज्य में और योजनाएं स्वाभाविक रूप से आएंगी।
जॉर्ज कुरियन की तारीफ की- रिजिजू ने कहा कि अगर किसी भी परियोजना या कार्यक्रम में केरल सरकार को लगता है कि केंद्र को भी इसे देखना चाहिए तो हम निश्चित रूप से समय-समय पर उस योजना के लिए समर्थन देंगे।
- उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन केरल के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के लिए बहुत ही लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि पीएमजेवीके योजना के तहत कर्ज अदायगी का प्रतिशत केरल में सबसे अधिक है। इसलिए हम इसकी सफलता से बेहद प्रसन्न हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों के लिए कैसे फायदेमंद है वक्फ बिल में संशोधन? अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने दिए हर सवाल के जवाब
India witnesses urge in fake medicines
What does Department of Education do?
India's Got Latent: महिला आयोग के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा, जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद से ही इसमें पैनल के तौर पर शामिल यूट्यूबर्स को जांच का सामना करना पड़ रहा है। पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा से पूछताछ की है। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल किया था, जिसका क्लिप वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था।
पिछले महीने जारी किया गया था समनमहिला आयोग ने पिछले महीने रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई को समन जारी किया था। हालांकि इन सभी ने अलग-अलग वजह का हवाला देकर पेश होने के लिए समय मांगा था।
रणवीर ने महिला आयोग से तीन हफ्ते का एक्सटेंशन देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मारने की धमकी मिलने के कारण वह शामिल नहीं हो पाएंगे। इसे स्वीकार करते हुए आयोग ने 6 मार्च की तारीख मुकर्रर की थी।
अपूर्वा ने भी की थी अपील- अपूर्वा मुखीजा ने सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्चुअली पेश होने की अपील की थी, जिसे महिला आयोग ने अस्वीकार कर दिया था। बता दें कि इंडयाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद के बाद मुंबई और असम पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी।
- हालांकि तब उनका घर लॉक था। बाद में रणवीर और आशीष चंचलानी पुलिस के सामने पेश हुए थे। वहीं समय रैना विवाद शुरु होने के बाद से ही विदेश में हैं। उन्होंने भी पुलिस से वर्चुअली पेश होने की अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: 'कुछ लोग खुद को ओवर स्मार्ट समझते हैं', समय रैना पर SC की तल्ख टिप्पणी; रणवीर इलाहाबदिया को सशर्त राहत
'तुरंत एक्शन; निंदा और मंजूर नहीं', जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर UK ने दी सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर की लंदन यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब ब्रिटेन (UK) के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी निंदा की है। ब्रिटेन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है।
दरअसल बुधवार को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के मुख्यालय चैथम हाउस में एक संवाद सेशन के बाद जब जयशंकर बाहर आ रहे थे, तब खालिस्तानी समर्थकों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया और भारत विरोधी नारे लगाए।
भारत ने जताई थी आपत्तिबता दें कि भारत ने विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। भारत ने कहा था कि वह उम्मीद करता है कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने राजनयिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।
भारत ने खालिस्तानियों को जिक्र करते हुए कहा था कि वह लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।'
यूके ने की कड़ी निंदा- रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।'
- यूके विदेश मंत्रालय ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना पेर तुरंत एक्शन लिया और वह घटना की कड़ी निंदा करता है। सोशल मीडिया पर नारेबाजी करते हुए खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का वीडियो काफी वायरल है।
खालिस्तानी तत्वों द्वारा सुरक्षा भंग करने की यह पहली घटना नहीं थी। इसके पहले मार्च 2023 में खालिस्तानी तत्वों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया था, जिस पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई थी।
घटना के बाद, भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया था। भारत ब्रिटेन से ब्रिटिश धरती से सक्रिय खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लंबे वक्त से कह रहा है।
यह भी पढ़ें: 'PoK मिलते ही कश्मीर मसला हल हो जाएगा', जयशंकर बोले- हमारे हिस्से को वापस करे पाकिस्तान
MWC 2025 | Samsung teases foldable display improvements for future Galaxy Z Fold smartphones - Notebookcheck.net
- MWC 2025 | Samsung teases foldable display improvements for future Galaxy Z Fold smartphones Notebookcheck.net
- Samsung Galaxy Z Flip 7 Tipped to Get a Larger Cover Display; May Ditch the Folder-Type Design Gadgets 360
- Samsung Galaxy Z Flip 7 leak reveals new design, could feature Motorola Razr-inspired cover display India Today
- Samsung Galaxy Z Fold 7 launch timeline, price, specifications and all other latest leaks Digit
- Samsung may finally bring this much-needed upgrade to the Galaxy Z Fold 7 Android Central
Bihar Politics: CM नीतीश ने बजट के दौरान थपथपाई थी पीठ, अब सम्राट चौधरी ने गजब अंदाज में दिया जवाब
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। एक दिन पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई प्रकार के आरोप लगाए थे।
जिसका जवाब गुरुवार को उमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को खटारा बिहार मिला था जिसे उन्होंने अपने अनोखे कार्यों से मर्सिडीज बना दिया। सम्राट वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बाद सरकार का पक्ष रख रहे थे।
अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री ने राज्य में किए गए और किए जाने वाले कार्यो का विस्तार से लेखा-जोखा भी रखा। हालांकि, सरकार का पूरा जवाब सुनने के पहले ही विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया और बाहर चला गया।
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफसम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षो तक बिहार को सींचने का काम किया है। यह काम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा इसी बिहार का बजट कभी 23 हजार करोड़ हुआ करता था जो आज बढ़कर 3.17 लाख करोड़ का हो गया है।
लालू राज में सिर्फ लौंडा डांस हुआ करता थालालू प्रसाद के राज में सिर्फ लौंडा नाच हुआ करता था। उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं था। अगर उन्हें नीतीश कुमार और भाजपा का समर्थन नहीं मिल पाता तो वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते थे।
तेजस्वी क्रिकेट कम खेले पानी ज्यादा पिलाएतेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी भर क्रिकेट खेला मगर रन बनाए 36, क्योंकि खेलने से ज्यादा वे पानी ही पिलाते रहे। यहां तक की अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए। लोग हर बात पर दावा करते हैं हमारी सरकार ने यह किया, वह किया।
परंतु कैबिनेट का कोई भी फैसला मुख्यमंत्री करते हैं। मुख्यमंत्री ही मंत्रियों को काम देते हैं। सम्राट ने कहा सरकार पर पैसा खर्च नहीं करने के आरोप लगते हैं। परंतु जब से एनडीए की सरकार बनी है बजट की अधिकांश राशि खर्च हुई है। इस वर्ष अब तक 84 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है। 31 मार्च तक शत प्रतिशत राशि खर्च कर लेंगे।
सम्राट चौधरी ने बिहार की योजनाओं का लेखा-जोखा दियासंबोधन के दौरान सम्राट ने बिहार की योजनाओं का लेखा जोखा भी दिया। उन्होंने कहा अब तक 30 लाख को रोजगार और नौ लाख को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। नौ मार्च को नीतीश कुमार गांधी मैदान में 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। सुधा दूध को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने की तैयारी है।
जैसे बूथों पर सुधा दूध मिलता है जल्द ही सुधा तरकारी केंद्र खोले जाएंगे जहां किसानों की सब्जी मिलेगी। अंडा-मछली का उत्पादन बढ़ा है। उद्योगों के विकास को अब तक तीन हजार एकड़ जमीन दी गई है। हमारा लक्ष्य 10 हजार एकड़ जमीन देने का है।
इसके अलावा उन्होंने इथनॉल, प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज निर्माण, प्रति व्यक्ति आय से लेकर छात्रवृति तक की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि अब बिहार की जनता तय करेगी कि रानी की पेट से राजा जन्म नहीं लेगा।
Bihar Politics: औरंगजेब पर बिहार NDA में ही घमासान, जेडीयू नेता ने कर दिया समर्थन; BJP का आया जवाब
Vande Bharat: बिहार को मिली नई वंदे भारत, मगर सिर्फ 13 दिन ही ट्रैक पर दौड़ेगी; इस रूट को करेगी कवर
जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर नई दिल्ली एवं बिहार के विभिन्न स्टेशनों के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (Vande Bharat Train) सहित 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। होली के अवसर पर रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की है।
नई दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत चलेगीभारतीय रेलवे ने बिहारवासियों को राहत देते हुए नई दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज एवं कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन आठ से 20 मार्च तक चलाई जाएगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन सोमवार को नहीं चलेगी।
यह ट्रेन नई दिल्ली से 08.30 बजे चलेगी और उसी दिन 22.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी पटना से नई दिल्ली नौ से 21 मार्च तक चलाई जाएगी। यहां से ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी। पटना से यह ट्रेन 05.30 रवाना होगी, जो 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 7 मार्च से चलेगीरेलवे की ओर से दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सात मार्च से 17 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से 23.55 बजे चलेगी और अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुुंचेगी।
वापसी में गाड़ी पटना सात मार्च से 18 मार्च तक चलाई जाएगी।यह ट्रेन प्रतिदिन पटना से 17.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा, आनंद विहार से राजगीर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भी पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है।
- आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। होली के दौरान नई दिल्ली से भागलपुर के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी जमालपुर, मोकामा, पटना के रास्ते चलाई जाएगी।
- नई दिल्ली से गया के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आनंद विहार एवं मुजफ्फरपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- ऋषिकेश एवं मुजफ्फरपुर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-जोगबनी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सीतामढ़ी, अमृतसर-सहरसा एवं सरहिन्द-जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Vande Bharat: समस्तीपुर और पाटलिपुत्र रूट से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें- Vikramshila Express: प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला
Two of three Indian nationals executed in UAE buried, says MEA - The Hindu
- Two of three Indian nationals executed in UAE buried, says MEA The Hindu
- Shahjadi Khan, executed in UAE, buried India Today
- 'Hamara time khatam ho gaya, bus sukoon chahiye': UP woman Shehzadi's last words to kin before execution in UAE The New Indian Express
- How UAE has become country with most Indians on death row abroad Firstpost
- Efforts of families to save Malayali NRIs from death sentence in UAE went in vain Deccan Herald
This popular weight loss diet is raising risk of colon cancer in young - The Times of India
- This popular weight loss diet is raising risk of colon cancer in young The Times of India
- Dietary fibre counters the oncogenic potential of colibactin-producing Escherichia coli in colorectal cancer Nature.com
- Popular diet linked to cancer on rise in Gen Z and Millennials Tyla
- Hugely popular diet linked to colon cancer rising rapidly in young people Daily Mail
- Popular low-carb diets can damage gut health and increase cancer risk Study Finds
'सत्ता मिली तो ताड़ी से हटा देंगे बैन', तेजस्वी यादव का बड़ा वादा; बोले- पासी समाज को मिलेगा लाभ
राज्य ब्यूरो, पटना। एक दिन पहले शत प्रतिशत डोमिसाइल का वादा कर चुके तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो शराबबंदी कानून के अंतर्गत ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करेंगे। उसके बाद ताड़ी को बेचने-पीने की व्यवस्था 2016 से पहले जैसी हो जाएगी।
इसका लाभ जनसंख्या में दो प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले उस पासी समाज को मिलेगा, जिसकी आजीविका ताड़ी से चलती है। ताड़ी प्राकृतिक उत्पाद है। जिस नीरा को नीतीश सरकार इसका विकल्प बता रही है, वह योजना सफल ही नहीं, इसलिए ताड़ी अपने मूल स्वरूप में ही ठीक है।
'अपने उद्देश्य से भटका शराबबंदी कानून'राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस-वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि वे नशामुक्त समाज के पक्षधर हैं, लेकिन बिहार में शराबबंदी कानून अपने उद्देश्य से भटक गया है। शराबबंदी विफल है। पटना हाई कोर्ट की पिछले दिनों की टिप्पणी से सच्चाई समझी जा सकती है।
उन्होंने कहा, शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार में अगस्त, 2024 तक 1279387 लोगों की गिरफ्तारी हुई। उनमें 99 प्रतिशत अति-पिछड़ा और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग हैं। उनमें से 736161 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाकी को मद्य निषेध व उत्पाद इकाई ने। 845907 लोगों पर शराबबंदी कानून के अंतर्गत मामले दर्ज हुए।
'महागठबंधन की सरकार बनेगी तो...'इस कानून के अंतर्गत प्रतिदिन 426 लोग गिरफ्तार हो रहे। आकलन है कि जहरीली शराब से अब तक 2000 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और सरकार के स्तर से कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। महागठबंधन की सरकार बनेगी तो नशा-मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा।
'मुझे तो काम करना है...'कांग्रेस का कहना है कि महागठबंधन के नेता का निर्णय चुनाव बाद होगा। इस प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि अभी कहीं कुछ तय हो रहा क्या! ...मुझे तो काम करना है और मैं अपना काम कर रहा। अवसर मिलने पर मैं नौकरी-रोजगार में शत प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करूंगा। नौकरी के लिए भरे जाने वाले आवेदन का शुल्क माफ होगा। प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को मार्ग-व्यय सरकार देगी।
लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने से संबंधित नीतीश कुमार की टिप्पणी पर कंधे उचकाते हुए तेजस्वी बोले कि नीतीश को तो मैंने दो बार मुख्यमंत्री बनाया। लालूजी की बात छोड़ दीजिए, जिसने कई मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बनाए।
ये भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी को कांग्रेस ने दिया झटका, MLA अजीत शर्मा बोले- चुनाव के बाद तय करेंगे CM कौन बनेगा
ये भी पढ़ें- Bihar: 'मैंने नीतीश कुमार को 2 बार CM बनाया', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान; सियासी पारा हाई
बिहार भूमि सर्वे के बीच सरकार ने चला दी 'तबादला एक्सप्रेस', 6 जिलों में नए लैंड ऑफिसर; सामने आई लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भूमि सर्वे के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राजस्व सेवा के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया है। किशनगंज के अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को इसी पद पर बांका भेजा गया है। चंद्रशेखर तिवारी जमुई के अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाए गए हैं। वे गोपालगंज में थे।
भोजपुर के अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार को इसी पद पर सारण भेजा गया है। विभागीय अधिसूचना के अनुसार विकास कुमार को दरभंगा का अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है। वे सीतामढ़ी में पदस्थापित थे।
पश्चिम चंपारण में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर तैनात अजीत कुमार झा को वैशाली का अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है। अररिया के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय कुमार गुप्ता को मधुबनी का अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
ये भी पढ़ें- Bihar Land Mutation: लैंड म्यूटेशन को लेकर सरकार ने फिर जारी की गाइडलाइन, जमीन मालिकों को होगा फायदा
Pages
