Feed aggregator

Bihar Bullet Train: खुशखबरी! पटना के 58 गांवों से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 8:42am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Bullet Train: बिहार में 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन गुजारने की योजना पर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रदेश के पांच जिलों में 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का निर्देश जारी किया गया है।

जल्द किया जाएगा एजेंसी का चयन

नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा शीघ्र ही एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। यह परियोजना वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 799.293 किलोमीटर होगी।

इन जिलों में होगा ट्रैक का निर्माण

इस परियोजना के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पटना, बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया शामिल है।

दो चरणों में पूरी होगी परियोजना

इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में वाराणसी डीडीयू, आरा, बक्सर, पटना और गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा। दूसरे चरण में दिल्ली से वाराणसी तक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।

पटना में बनेगा 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक
  • पटना जिले में 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा, जिसके लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी।
  • वाराणसी से हावड़ा जाने में इस ट्रेन को साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगेगा। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पटना के 58 गांव चिन्हित

पटना जिले में 58 गांवों की जमीन को चिन्हित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के भूमि मालिकों को सर्किल रेट से चार गुना और शहरी क्षेत्र के भूमि-मालिकों को दो गुना मुआवजा दिया जाएगा। बुलेट ट्रेन की गति 350 किमी प्रति घंटे की होगी। इस ट्रेन में तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

बुलेट ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं

बुलेट ट्रेन में स्वचालित दरवाजे से लेकर आरामदायक चेयर होगा। ट्रेन में यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो इसके लिए सभी बोगियों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वंदे भारत की तर्ज पर यात्रियों को लजीज खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।

भोजपुर जिले के दो गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन भोजपुर जिले के बकरी और जलपुरा गांव से होकर गुजरेगी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएस आरसीएल) द्वारा इसका रूट जारी किया गया है। एजेंसी द्वारा भोजपुर के गांवों का सामाजिक और आर्थिक सर्वे शुरू कर दिया गया है।

इसके अनुसार, पहले फेज में बक्सर, पटना व गया और दूसरे फेज में उदवंतनगर व जहानाबाद में स्टेशन बनाए जाएंगे। 

ये भी पढें

Bihar Bullet Train: भोजपुर वालों की बल्ले-बल्ले, इन 38 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन; मुआवजे को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

Train News: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में आज भी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 7:29am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में मौसम का मिजाज बीते दिनों से बदलने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।

तापमान में वृद्धि के आसार

हालांकि, अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने के साथ लोगों को गर्मी का अहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ के कारण मौसम शुष्क होने के साथ तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की संभावना है। वहीं, तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है।

24 घंटों के दौरान हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। कुछ स्थानों का अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की वृद्धि व शेष जिलों का तापमान सामान्य बना रहा।

फारबिसगंज में 33.2 मिमी बारिश

प्रदेश के फारबिसगंज में 33.2 मिमी, नरपतगंज में 24.0 मिमी, रानीगंज में 23.4 मिमी, जयनगर में 17.8 मिमी, पूर्णिया में 15.8 मिमी, मधेपुरा में 9.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।

राजधानी में बढ़ा पारा

रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.3 डिग्री की वृद्धि के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि 34.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन 7 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व मधेपुरा में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा को लेकर संभावना जताई है।

प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। औरंगाबाद के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री, गया में 1.6 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, बक्सर में 2.7 डिग्री।

सासाराम में 1.9 डिग्री, शेखपुरा में 0.9 डिग्री, गया में 1.6 डिग्री, मुंगेर में 0.3 डिग्री, सुपौल में 1.8 डिग्री, मधुबनी में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान  शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना  31.8  20 गया  31.2  16 भागलपुर  30.6  17.5 मुजफ्फरपुर  30.4  20

ये भी पढ़ें

गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग

Bihar Weather Today: बिहार के इन 10 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग

Dainik Jagran - National - March 24, 2025 - 7:06am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में बीते दिनों चली आंधी और बारिश से मौसम भले सुहाना हो गया हो, लेकिन अब आने वाले दिनों में आसमान से आग बरसने वाली है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 2-3 दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। हालांकि कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।

तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय

अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो ओडिशा और केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिली। इसके अलावा उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुठ हिस्सों में ओलावृष्टि देखने को मिली।

वहीं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय में तेज हवा और आंधी से मौसम ने नरमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक, केंद्रीय उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर असम और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी
  • मौसम विभाग के मुताबिक, इराक के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका असर फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश स्थानों पर 24 मार्च को भीषण आंधी की संभावना जताई गई है।
  • देश के अधिकांश स्थानों पर अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिमी भारत के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
इन स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी

मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में अगले 4-5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा गुजरात में भी अगले 3 दिेनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

24 मार्च को तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघायल, नगालैंड, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। 25 मार्च को तमिलनाडु और कर्नाटक में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी है। वहीं 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, 38 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

Categories: Hindi News, National News

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 7:00am

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन से झंझारपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस ट्रेन को 31 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद लोग गर्मी की छुट्टी पर निकल जाएंगे। इसके मद्देनजर ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई जा रही है।

उसी के तहत पाटलिपुत्र से झंझारपुर जाने वाली स्पेशल गाड़ी की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ने से पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।

यह ट्रेन 03.00 बजे झंझारपुर से चलेगी और 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचने का समय निर्धारित है। वहीं, वापसी में पाटलिपुत्र से ट्रेन 12.15 बजे चल रही है, जो 22.35 बजे झंझारपुर पहुंच रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी।

इस ट्रेन को पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने के बाद सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर, सिमरी, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, तुमरिया एवं झंझारपुर में रोकने का निर्णय लिया गया है।

इस ट्रेन के परिचालन से दिल्ली-मुम्बई से पटना आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। देश के विभिन्न शहरों से पटना आने के बाद वे आसानी से अपने गांव जा सकते हैं।

ईद पर्व नजदीक आने पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़

वहीं, दूसरी ओर नरकटियागंज जंक्शन से होकर आने जाने वाली अप एवं डाउन रूट की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गई है। भीड़ में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है।

एक ओर होली पर्व मनाकर अब प्रवासी वापस लौटने लगे हैं। जिसके कारण अप रूट की ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। वहीं, दूसरी ओर ईद पर्व मनाने वाले लोग विभिन्न प्रदेशों से घर आना शुरू कर दिए हैं।

जिसके कारण डाउन रूट की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, इसके लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ संयुक्त रूप से ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चला रही है।

सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई है। बताया जाता है कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट, सत्याग्रह, गरीब रथ, चंपारण सत्याग्रह, चंपारण हमसफर, अमरनाथ, मडुआडीह, पोरबंदर, राप्ती गंगा, अवध समेत तमाम ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है।

यात्री पायदान से लेकर फर्श एवं शौचालय के दरवाजा तक खड़े होकर सफर करने को विवश हैं। वहीं, आरक्षित बोगी भी जनरल बोगी में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़ें- 

Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar