Feed aggregator

Rohit Sharma ही नहीं, कोहली पर भी विवादित बयान दे चुकी हैं शमा मोहम्मद; अब कांग्रेस प्रवक्ता का एक और पोस्ट वायरल

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 10:07am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने रोहित को 'मोटा खिलाड़ी' कहा। उनके इस टिप्पणी के बाद नया विवाद खड़ा होगा। कांग्रेस ने इससे खुद को अलग कर लिया।

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शमा मोहम्मद ने किसी क्रिकेटर पर विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले भी उनका विवादों से नाता रहा है। रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी के बाद उनका एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली को भला-बुरा कहा था।

विराट पर की थी टिप्पणी

बता दें कि सोशल मीडिया कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। ये पोस्ट साल 2018 का बताया जा रहा है। उस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना की थी। अपने एक पोस्ट में शमा ने विराट कोहली को उनके 'जो लोग अंग्रेजी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए' टिप्पणी के लिए भला बुरा कहा था।

जानिए क्या था मामला

दरअसल, नवंबर 2018 में विराट कोहली ने प्रशंसकों द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़ा उनका जवाब दिया। अपने जवाब के कारण वह विवादों में आ गए। विराट कोहली को भेजे गए एक मैसेज में प्रशंसक ने कहा था कि मुझे इन भारतीय बल्लेबाजों से ज़्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना पसंद है। इसके साथ ही प्रशंसक ने कोहली को ओवर-रेटेड बल्लेबाज भी कहा था।

विराट कोहली ने इसको लेकर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए, कहीं और जाकर रहना चाहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं? मुझे इससे कोई परेशानी नहीं कि आप मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं सही रखें।

शमा मोहम्मद ने दिया था जवाब

विराट कोहली की इस टिप्पणी पर शमा मोहम्मद ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। एक पोस्ट में शमा ने कहा था कि विराट कोहली ब्रिटिश आविष्कृत खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांडों के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी करते हैं, हर्शेल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और एंजेलिक कर्बर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करने वालों को भारत छोड़ने के लिए कहते हैं।

शमा मोहम्मद का ये 6 साल पुरान पोस्ट एक बार फिर से वायरल होने लगा है। बतां दें कि उन्होंने गत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी और उनको मोटा कहा था।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shama Mohamed? जिसने Rohit Sharma को कहा 'मोटा', विवादों से रहा पुराना नाता

यह भी पढें: 'पोस्ट डिलीट करो और ये चेतावनी है...', Rohit Sharma को 'मोटा' कहने वालीं शमा मोहम्मद की कांग्रेस ने लगाई क्लास

Categories: Hindi News, National News

Patna News: ऐसी चोरी पटना में पहले हुई है क्या? एक साथ अपार्टमेंट के 5 फ्लैटों में डाका; पुलिस भी हैरान

Dainik Jagran - March 4, 2025 - 9:14am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 स्थित चारमीनार अटपार्टमेंट में दाखिल हुए चोरों ने पांच फ्लैटों का ताला तोड़ दिया। दो घंटे में हरेक कमरे को खंगाल डाला। कमरे से जो भी ज्वेलरी और नकद मिला उसे लेकर फरार हो गए।

घटना को रविवार की रात दो से सोमवार सुबह चार बजे के बीच अंजाम दिया गया। जिस फ्लैट में चोरी हुई, उसमें फ्लैट ए-104 में मुंगेर के बीएनएस कालेज के प्राचार्य आशुतोष कुमार, बी-301 में डा. प्रमोद कुमार, डी 402 में आरएस तिवारी, डी-301 में डा. रोहित रमण और डी-204 में डा. अनिल अग्रवाल रहते हैं।

फुटेज में चार संदिग्धों को देखा गया है। वहीं, प्राचार्य की शिकायत पर कदमकुआं थाने की पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दो फ्लैट में सामान कम थे, जबकि अन्य फ्लैट मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने सामान चोर उड़ा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

बगल के फ्लैट को बाहर से कर दिया था बंद

छानबीन में पता चला कि चोरों का गिरोह अपार्टमेंट में घुसने के बाद सबसे पहले फ्लैट नंबर ए-104 के पास गए। इसमें प्राचार्य रहते हैं। वह खुद पटना में नहीं थे। पत्नी और बच्चे नागपुर में हैं। ग्रिल काटकर फ्लैट में दाखिल होने से पहले चोरों ने बगल के फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद अन्य चारों फ्लैटों में दाखिल हुए थे। करीब दो घंटे तक चोर फ्लैट में रहे और हरेक कमरे का खंगालते रहे। हैरानी की बात तो यह है कि अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग और गार्ड को भी इसकी भनक नहीं लगी।

दरवाजा नहीं खुलने पर गार्ड को बुलाया

घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब बगल के फ्लैट में रहने वाली महिला बाहर का दरवाजा खोलने गई। पता चला किसी ने बाहर से कुंडी लगा दी है। इसके बाद उन्होंने अपार्टमेंट के गार्ड से संपर्क किया। गार्ड दरवाजा खोलने पहुंचा तो देखा कि प्राचार्य के फ्लैट का ग्रिल खुला है। इसके बाद पता चला कि अपार्टमेंट के अन्य चार फ्लैट में भी चोरी हुई है।

रेकी के बाद गैस कटर लेकर पहुंचे थे चोर

जिस तरह एक साथ फ्लैटों का ताला काटा गया है, उससे साफ है कि गिरोह को इस बात की जानकारी थी कि इनमें कोई नहीं रहता है। अपार्टमेंट की रेकी की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। यह गिरोह ग्रिल काटने के लिए गैस कटर लेकर गया था। ग्रिल के पास जलने का निशान भी मिले हैं।

पुलिस घटना के दो दिन पूर्व का भी सीसीटीवी फुटेज देख रही है ताकि यह पता चल सके कि रेकी कब और किसने की थी? घटना के बाद गिरोह किस दिशा में भागा और किस दिशा से आए थे? इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें

Patna News: पटना में अचानक 88 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई, सामने आई वजह

Bihar Crime News: संपत्ति विवाद के चलते खूनी संघर्ष, वैशाली में बड़े भाई तो कैमूर में छोटे भाई की हत्या

Categories: Bihar News

भारत सरकार ने बदले पासपोर्ट के नियम, अब इस दस्तावेज के बिना नहीं होगा आवेदन; पढ़ें डिटेल

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 9:03am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Passport Rule Change: पासपोर्ट को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर माना जाता है। पासपोर्ट के होने से किसी भी शख्स की आसानी से पहचान हो जाती है, इसके साथ ही उसकी नागरिकता भी साबित होती है।

पासपोर्ट किसी भी अन्य देश की यात्रा करने के लिए सबसे मुख्य दस्तावेज में आता है। इसकी मदद से कोई भी शख्स किसी दूसरे देश में घूमने, पढ़ने या नौकरी-पेशा के लिए आसानी से जाता है। इस बीच भारत सरकार ने पासपोर्ट को लेकर नियमों में बदलाव किया है। इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

भारत सरकार ने बदले नियम

केंद्र सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अब पासपोर्ट बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना जरूरी होगी। केवल जन्म प्रमाण पत्र ही जन्मतिथि के लिए वैध प्रमाण होगा।

हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये नियम सभी लोगों पर लागू नहीं होगा। ये नए नियम केवल उन लोगों पर ही लागू होंगे जो 01 अक्टूबर 2023 या उसके बाद पैदा हुए हैं। इससे पहले बर्थ सर्टिफिकेट की जगह मार्कशीट या स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रयोग कर लिया जाता था।

इन लोगों पर नहीं लागू होगा नियम

ध्यान देने वाली बात है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए आवश्यक नहीं हैं, जिनका जन्म इस तिथि से पहले हुआ है। वे पहले के जैसे ही ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जैसे अन्य डॉक्यूमेंट देकर पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

इन नियमों में भी हुए बदलाव

बता दें कि अब पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर आवासीय पते नहीं छापे जा सकेंगे। आव्रजन अधिकारी अब बारकोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। वहीं, पासपोर्ट के अंतिम पन्ने पर से माता-पिता के नाम को भी नहीं छापा जाएगा। इस नियम से एकल अभिभावक या अलग-थलग परिवारों के बच्चों को राहत मिलेगी।

कैसे बनवाएं पासपोर्ट?

पासपोर्ट बनवाने के लिए नियम काफी आसान हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा या पहले से बने अपने अकाउंट पर लॉग इन करें।
  • नए पासपोर्ट/ पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरूरी जानकारी को भरें और सबमिट करें।
  • इसके आगे भुगतान करें और अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना अपॉइंटमेंट चुने।
  • इसके बाद आप अपने चुने गए अपॉइंटमेंट के समय पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं।
  • ध्यान रहे कि अपॉइंटमेंट के समय जरूरी दस्तावेज को साथ में रखें।
  • इसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा, फिर आपका पासपोर्ट आपको मिल जाएगा।

Categories: Hindi News, National News

कर्नाटक के बेलगावी में 'छावा' की स्क्रीनिंग पर लगी रोक, पुलिस के एक्शन पर बढ़ा विवाद; क्या है पूरा मामला?

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 9:02am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगावी में 'छावा' की स्क्रीनिंग को लेकर विरोध जारी है। बेलगावी में शनिवार शाम को उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस विभाग ने बेलगावी के विभिन्न इलाकों में विक्की कौशल अभिनीत हिंदी फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्डेड वर्जन की स्क्रीनिंग रोक दी।

'छावा' बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर बन गई और तीसरे हफ्ते में भी सफलतापूर्वक चल रही है। इस बीच,कुछ युवा संगठन बिना पूर्व इजाजत के प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करके जनता के लिए सड़कों पर फिल्म का रिकॉर्डेड वर्जन दिखा रहे थे। पुलिस विभाग ने बेलगावी शहर, कडोली गांव और निप्पनी कस्बे में विभिन्न स्थानों पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी।

लोगों का फूटा गुस्सा
  • कार्रवाई के दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
  • खासकर कडोली के चंद्रशेखर आजाद गली में शनिवार रात पुलिस को जनता और आयोजकों को समझाने में चार घंटे लग गए।
  • निप्पनी कस्बे में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • बेलगावी शहर में कई युवा संगठनों ने व्हाइट स्क्रीन लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किए गए वर्जन के साथ सड़कों पर शो का आयोजन किया।
  • वर्तमान में, फिल्म बेलगावी शहर के चार सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। 
 कहां-कहां लगी रोक?

'छावा' फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के मुगलों के खिलाफ संघर्ष की कहानी है। संभाजी मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक और छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।

शहर के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने कहा, 'हमें फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर या किसी अन्य अधिकारी से फिल्म की अवैध स्क्रीनिंग के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। हमने पुलिस की अनुमति के बिना आयोजित सार्वजनिक स्थानों पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे टेस्ट में 'छावा' फेल या पास? चौंका देंगे कमाई के आंकड़े

Categories: Hindi News, National News

UP CM orders FIR against Ansal Group

Business News - March 4, 2025 - 8:49am
Taking note of the Ansal Group case in Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath has ordered an FIR against the company and assured homebuyers that their interests will be safeguarded, according to an official statement. This follows the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) initiating insolvency proceedings against the firm.During a review meeting of the Housing and Urban Planning Department on Monday, Adityanath stressed that Ansal Group’s "fraudulent practices" against homebuyers would not be tolerated. He directed officials to take strict action against all responsible company officers. "To ensure justice for those affected, CM Adityanath directed that FIRs be filed in all districts where similar cases against the Ansal Group have surfaced, following the pattern observed in Lucknow," the statement said. "Additionally, he instructed the formation of a committee comprising the Lucknow Development Authority (LDA) and aggrieved buyers, ensuring that strong evidence is presented in court. This, he noted, will facilitate strict legal action and make it easier for the court to hold the Ansal Group accountable," it said. During the meeting, officials apprised the chief minister that the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) had issued a unilateral order without informing the Lucknow Development Authority or the Housing Department. "Expressing strong displeasure, CM Adityanath directed the authorities to file an appeal in the wider public interest against the decision," it said. While reviewing the Housing and Urban Planning Department's progress, the chief minister directed officials to take immediate action on all pending cases and expedite their resolution, it said.With inputs from PTI
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar