Feed aggregator

'बॉस' बनकर अकाउंटेंट को स्कैमर्स ने भेजा मैसेज, 2 करोड़ रुपये करवा लिए ट्रांसफर; कंपनी मालिक ने इस तरकीब से वापस लिए पैसे

Dainik Jagran - National - March 14, 2025 - 10:09pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में एक कंपनी के अकाउंट ऑफिसर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। भेजने वाला उनकी कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनकर मैसेज लिख रहा था। मैसेज में लिखा था, "इस अकाउंट में 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दो, यह एक नए प्रोजेक्ट के एडवांस पेमेंट के लिए है।"

ऑफिसर को शक नहीं हुआ, क्योंकि भेजने वाले की प्रोफाइल पिक्चर, नाम और भाषा सबकुछ असली लग रहा था। उन्होंने बिना देर किए 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ ही समय बाद जब असली एमडी को बैंक से इस बड़े ट्रांजेक्शन की सूचना मिली, तो पूरा मामला खुल गया।

फर्जी निकला मैसेज, तुरंत की गई साइबर क्राइम सेल में शिकायत

जब एमडी को पैसे के ट्रांसफर की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अकाउंट ऑफिसर से संपर्क किया। जब ऑफिसर ने बताया कि यह व्हाट्सएप मैसेज के जरिए हुआ था, तो एमडी ने साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था। सारी बात समझते ही कंपनी ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी।

तेलंगाना साइबर क्राइम सेल ने 1.95 करोड़ रुपये बचाए

शुरुआत में पैसे का पता लगाना मुश्किल था, क्योंकि ट्रांजेक्शन के कुछ डिटेल्स अधूरे थे। लेकिन तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो, बैंक और कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर तेजी से काम किया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि ठगों ने अब तक पैसे निकाले नहीं थे। साइबर क्राइम सेल ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया और पूरे 1.95 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए।

कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से?

तेलंगाना पुलिस और साइबर क्राइम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं:

  • व्हाट्सएप, ईमेल या फोन कॉल पर आने वाले पेमेंट अनुरोधों को बिना पुष्टि किए पूरा न करें।
  • बड़े ट्रांजेक्शन करने से पहले कंपनी के आधिकारिक चैनल से वेरीफाई करें।
  • अगर आपको शक हो, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

यह भी पढ़ें: Holi Photos: देश में धूमधाम से मनी होली, शांति से जुमे की नमाज; देखें मनमोहक तस्वीरें

Categories: Hindi News, National News

US shutdown looms as Schumer backs GOP bill

Business News - March 14, 2025 - 9:23pm
Washington, Mar 14, 2025 -The US Senate appeared closer Friday to avoiding an economically damaging government funding shutdown after the Democrats' leader shied away from a major confrontation with President Donald Trump.Democrats are smarting over Trump's radical spending cuts which have shredded entire sections of government and seen Congress largely bypassed in what critics say is an unconstitutional exercise of power by the White House.Many in the party argue that refusing to back the Republican bill funding the US government for another six months would be a chance for Democrats to demonstrate opposition to the Trump project. Republicans have a slim majority with 53 of the 100 senators, but need some Democratic support to reach the necessary 60 votes for getting their bill through.Ahead of the Friday midnight deadline, top Senate Democrat Chuck Schumer -- who has long insisted that it is bad politics to shut down the government -- said he would support the bill.A Democratic blockade of the bill and the ensuing chaos of the entire US government temporarily being out of funds would be "a gift" to Trump, he said.Many senior Democrats were furious at Schumer but early Friday, Trump signaled his pleasure at the climbdown."Congratulations to Chuck Schumer for doing the right thing - Took "guts" and courage!" Trump wrote on his Truth Social platform.Schumer has been joined by Pennsylvania's Democratic Senator John Fetterman. However, Schumer has not explicitly told his troops which way to vote, leaving it unclear whether enough Democrats will join Republicans.- Defying Elon Musk? -There have been four shutdowns where operations were affected for more than one business day, with the last occurring during Trump's first term.During the disruption, up to 900,000 federal employees can be furloughed, while another million deemed essential workers -- from air traffic controllers to police -- work without pay.Back salaries are paid once Congress agrees to a funding bill.Meanwhile, Americans have to contend with a paralyzed government. Social Security and other benefits are protected, but there are typically delays in a variety of services while parks shut and food-safety inspections are halted.The latest tussle is focused on the far-reaching program run by the so-called Department of Government Efficiency (DOGE), led by Trump's advisor and top donor, billionaire Elon Musk.DOGE aims to cut federal spending by $1 trillion this year and claims to have made savings so far of more than $100 billion, although verified cost savings amount to less than a tenth of that figure.Grassroots Democrats, infuriated by what they see as the SpaceX and Tesla CEO's lawless rampage through the federal bureaucracy, want their leaders to fight hard to defy DOGE and Trump.But several top party figures have warned that a shutdown could play into Musk's hands, distracting from DOGE's most unpopular actions and making it easier for him to announce more layoffs.Republicans voiced confidence that the needed Democratic support would be available, with several opposition senators facing challenging reelection fights in the 2026 midterms and wary of being blamed for chaos in Congress.One of the most vulnerable Democratic senators, Georgia's Jon Ossof, said however that he was a firm no.He berated the Republican authors of the bill for failing to "impose any constraints on the reckless and out-of-control Trump administration."John Thune, the Republican leader of the Senate, said Friday he had not spoken with his Democrat counterpart Schumer yet, telling Punchbowl News: "Passing this and getting this behind us is the best thing that can happen right now for everybody."ft/jgc/sms
Categories: Business News

Mark Carney sworn in as Canada PM

Business News - March 14, 2025 - 9:12pm
Categories: Business News

कर्नाटक: होली के रंग में भंग, परीक्षा देने जा रही छात्राओं पर डाला केमिकल वाला कलर; 7 लड़कियां अस्पताल में भर्ती

Dainik Jagran - National - March 14, 2025 - 7:19pm

आईएएनएस, गडग। देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच कर्नाटक के गडग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर होली के रंग में भंग में उस समय पड़ गया जब होली मनाते समय बदमाशों के एक गिरोह ने कम से कम सात स्कूली छात्राओं पर केमिकल युक्त रंग डाल दिया।

केमिकल वाले रंग के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। केमिकल वाले रंग पड़ने के कारण छात्राओं के सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द महसूस हुई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना जिले के लक्ष्मेश्वर कस्बे की है।

चार छात्राओं की हालत गंभीर

घटना के बाद छात्राओं को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चार छात्राओं की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें आगे के इलाज के लिए गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लड़कियों का लक्ष्मेश्वर के स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लोगों में दिखा आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीड़ितों के माता-पिता अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस केस दर्ज किया है और बदमाशों के गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि छात्राएं लक्ष्मेश्वर शहर के सुवर्णगिरी टांडा के पास बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। छात्राएं बस से अपने स्कूल जा रही थीं। आज इन छात्राओं को परीक्षा देनी थी।

बाइक सवार बदमाशों ने फेंका रंग

जिस समय ये छात्राएं बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं, उसी समय कुछ बदमाश लड़के मोटरसाइकल पर आए और छात्राओं पर रंग फेंकना शरू कर दिया। इसी समय बस भी स्टैंड पर पहुंची और ये स्कूली छात्राएं बस में बैठने में कामयाब हो गईं।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान इन बाइक सवार बदमाशों ने बस का पीछा किया और खास कर के उन सात छात्राओं को निशाना बनाया और उनपर रंग फेंकना शुरू कर दिया। शुरुआती जांच के अनुसार इस रंग में गाय का गोबर, अंडे, फिनोल और रंग का मिश्रण था। इस रंग के संपर्क में आने के कारण छात्राओं को सांस लेने में परेशानी और अन्य लक्षण महसूस हुए। जिसके बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ता कराया गया।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

बता दें कि अस्पताल में भर्ती छात्राओं की हालत गंभीर है। लड़कियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और सीने में दर्द से जूझना पड़ रही है। घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी हुए फरार

बता दें कि बाइक से आए आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस स्थानीय लोगों और स्कूल बस में सवार अन्य यात्रियों से जानकारी जुटा रही है, जिससे आसानी से बदमाशों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों ने अभी तक मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: सोने की तस्करी मामले में रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, डीआरआई ने अदालत को बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: 5 करोड़ का कर्ज और फिर... चेन्नई के मशहूर डॉक्टर ने परिवार संग की खुदकुशी

Categories: Hindi News, National News

सोने की तस्करी मामले में रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, डीआरआई ने अदालत को बताई ये वजह

Dainik Jagran - National - March 14, 2025 - 7:05pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोने की तस्करी के एक बड़े मामले में कन्नड़ अभिनेता रान्या राव की जमानत याचिका को शुक्रवार को आर्थिक अपराध न्यायालय ने खारिज कर दिया। रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में राव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इस बीच, मामले के दूसरे आरोपी तरुण कोंडुरु ने अपनी जमानत याचिका दाखिल की है। उसकी जमानत याचिका पर शनिवार को दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी। आर्थिक अपराध न्यायालय द्वारा की गई जमानत याचिका खारिज ने मामले में एक नया मोड़ लिया है और अब तरुण कोंडुरु की याचिका पर भी अदालत का फैसला अहम होगा।

डीआरआई का विरोध और हिरासत में दुर्व्यवहार के आरोप

सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया। डीआरआई का कहना था कि अगर राव को जमानत दी जाती है, तो इससे जांच में बाधा पैदा हो सकती है और गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है। इसके अलावा, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई गई थी।

रान्या राव ने अपनी हिरासत के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, डीआरआई अधिकारियों ने उन्हें उस समय मानसिक दबाव डाला जब उन्होंने कुछ सवालों के जवाब देने में हिचकिचाहट दिखाई। राव का दावा है कि अधिकारियों ने उन्हें बिना उचित सहमति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी दबाव डाला था।

मामला कैसे सामने आया?

3 मार्च को कन्नड़ अभिनेता रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ था। दुबई से बेंगलुरू लौटते समय केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ राव को गिरफ्तार किया गया था। डीआरआई ने राव पर आरोप लगाया कि वह सोने की तस्करी में शामिल थीं और इस तस्करी की जांच में अब कई अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं।

इस मामले में तरुण कोंडुरु और अन्य के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जमानत याचिकाओं पर अदालत में जल्द ही सुनवाई होने वाली है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में 1000 करोड़ का शराब घोटाला! ED की छापेमारी के बाद बीजेपी ने स्टालिन को घेरा; DMK ने आरोपों को किया खारिज

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar