Feed aggregator

India should not sign FTA with US. Why?

Business News - April 10, 2025 - 10:10am
Donald Trump has announced a 90-day pause on tariffs to allow trade negotiations, a move that may be a big relief to India and might require to pull off a new trade strategy altogether. Global Trade Research Initiative (GTRI) has suggested that New Delhi should avoid signing a comprehensive Free Trade Agreement (FTA) with Washington, and instead consider a limited "Zero-to-Zero" tariff deal on 90 per cent of industrial goods. This is because a FTA may require India to make harmful trade-offs, GTRI suggested vouching for the other model, which is already offered by Europe to the US.Also Read: Hopes of Indian exporters rise after Trump freezes tariff timebomb for 90 daysOn April 2, Trump had slapped 26 per cent tariffs on India, exempting only the pharma, semiconductor and gold sectors. India is also working on a Bilateral Trade Agreement with the States, following a visit by PM Narendra Modi. "Avoid a comprehensive FTA with the US as it would force India to make damaging concessions. It's a deal that would cost India more than it gains. Restrict to Zero for zero deal on 90 per cent industrial Goods. Europe has offered similar deal to the US," it said.Here's why GTRI suggests India should not for a full FTA with the USA full FTA with the US could harm India's agricultural sector, weakening the MSP system and threatening farmer incomes. Allowing genetically modified food imports and reducing agricultural tariffs could jeopardize food security and biodiversity. Changes to patent laws could extend drug monopolies, making life-saving medicines less affordable. US e-commerce giants selling directly to Indian consumers could harm small retailers and local businesses. Cutting tariffs on automobiles could damage India's auto industry and lead to job losses, as seen in Australia's car industry collapse. Past unilateral trade concessions to the US have not been reciprocated, with little benefit for India. Zero-to-zero tariff deals with select countries would protect sensitive sectors while enabling mutual trade benefits. India should prioritize trade agreements with the EU, UK, Canada, and Asian partners like Japan, South Korea, and ASEAN. Partnerships with China and Russia for joint product value chains could boost local manufacturing and exports.Why India should opt Zero-to-Zero Tariff dealEnsure balanced trade without compromising key sectorsFocus on FTAs with EU, UK, Canada for more equitable outcomesStrengthen ties with Japan, South Korea, and ASEAN countriesExplore regional partnerships with China and RussiaDevelop joint value chains in electronics, chemicals, and machinerySupport local manufacturing and increase export potential
Categories: Business News

'सभी ने वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन मोदी सरकार ने...',वक्फ बिल के समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड

Dainik Jagran - National - April 10, 2025 - 9:22am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों में पास होने के बाद से कई राजनेता इसके विरोध में आ गए हैं। इस बीच,ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने वक्फ विधेयक 2025 का समर्थन किया है। उन्होंने कहा-हम इस बिल का स्वागत करते हैं।

ये मुस्लिम समाज, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह विधेयक सिर्फ कानून में संशोधन नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक कदम है।

समाज को मिलेगा लाभ

शाइस्ता अंबर ने  कहा-

वक्फ के नए कानून से समाज को लाभ मिलेगा। मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी मजबूत होगी। अधिकारों, गरिमा और सम्मान को नई दिशा देने की शुरुआत है। सरकार ने कहा है वक्फ की जमीन पर जो कब्जे हैं, उसे हटाएगी।

वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में मुस्लिम महिलाओं को शामिल करने की हम लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से मांग किया था।

शाइस्ता अंबर ने आगे कहा-

महिलाओं को वक्फ बोर्ड के सदस्य और पदाधिकारी के रूप में जगह मिले। इन्हें सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि काम के लिए रखा जाए। महिलाओं की जिम्मेदारी और अधिकार क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए।

प्रधानमंत्री का जताया आभार

शाइस्ता अम्बर ने कहा-आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया। सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड पीएम नरेंद्र मोदी का इस बिल के लिए आभार व्यक्त करती है। मुस्लिम महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक प्रस्तुत किया गया और इसने कानूनी रूप लिया।

'वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होगी'

सरकार ने दोनों सदनों में मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाया है कि जनता एवं मुस्लिम समुदाय से किए वादों को पूरा किया जाएगा । हमें पूरी उम्मीद है कि इस बिल से वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होगी। अल्पसंख्यक समुदाय के जो गरीब बच्चे हैं, विधवा महिलाएं हैं तमाम जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता होगी।

यह भी पढ़ें: Waqf Law 2025: पुराने से कितना अलग है नया वक्फ कानून; किस पर है इसको लागू करने की जिम्‍मेदारी?

Categories: Hindi News, National News

Rain in Bihar: बिहार में आसमान से गिरी 'मौत', 4 जिलों में 21 लोगों की गई जान; CM नीतीश ने किया मुआवजे का एलान

Dainik Jagran - April 10, 2025 - 8:49am

जागरण टीम, पटना। Bihar News: बिहार में बुधवार को वज्रपात की विभिन्न घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य झुलस गए। मृतकों में बेगूसराय व दरभंगा जिले के पांच-पांच, मधुबनी के चार, औरंगाबाद, समस्तीपुर व सहरसा के दो-दो तथा अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

सीएम नीतीश ने 4-4 लाख मुआवजे का किया एलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के स्वजन को तत्काल चार-चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।

खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सर्वाधिक पांच लोगों की जान बेगूसराय जिले में गई। मरने वालों में एक किशोरी व एक महिला शामिल है, वहीं दो बच्ची व एक महिला समेत छह लोग तथा नवादा जिले में चार अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने पांच लोग झुलस गए।

उधर, दरभंगा में तेज आंधी के साथ वर्षा के बीच वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

बारिश और हवा से गेहूं के साथ तिलहन व दलहन को नुकसान

बेमौसम बारिश और तेज हवा से गेहूं समेत तिलहन तथा दलहन की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। खेतों में लगे गेहूं गिर गए हैं। कुछ लोगों ने गेहूं को काटकर खेतों में ही छोड़ दिया था। बारिश और हवा ने उसे नष्ट कर दिया। आम और लीची के दाने भी तेज हवा में झड़ गए हैं। हालांकि, सब्जियों के साथ मूंग और तिल के लिए बारिश लाभदायक रही।

ये भी पढ़ें

दिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम, गर्मी के बीच होगी राहत की बारिश; 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Jharkhand Weather Today: झारखंड में लगातार 5 दिन दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

Categories: Bihar News

यूपी-बिहार में बरस रहे बादल, दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट; जानें किन राज्यों में अभी नहीं मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत

Dainik Jagran - National - April 10, 2025 - 8:23am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अभी से भयंकर गर्मी पड़ने लगी है। अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री ज्यादा है। वहीं दिल्ली में मौसम करवट लेना वाला है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 10 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 13 अप्रैल तक तेज बारिश हो सकती है।

बिहार-यूपी में बारिश

वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आज से 12 अप्रैल तक बारिश होगी। IMD के मुताबिक बिहार गरज-तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी है। वहीं यूपी में भी बारिश शुरू हो गई है।

इन राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

देश के अन्य राज्यों की अगर बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक कल राजस्थान में लू की स्थिति और गंभीर हो सकती है। जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

गुजरात- राजस्थान समेत इन 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान 43-46 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है। गुजरात के कांडला में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया जोकि उत्तर भारत में सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश के रतलाम में तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ।

राजस्थान के बाड़मेर में 46.5 डिग्री और पिलानी में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह महाराष्ट्र के अकोला और जलगांव में तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम का मिजाज बदला, कहीं तेज धूप तो कहीं हो रही वर्षा; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar