Feed aggregator
Bitcoin jumps over 8% to $81,700 after Trump announces 90-day tariff pause; Ethereum, XRP gain over 12%
तहव्वुर राणा के खिलाफ सरकारी वकील नियुक्त, कौन हैं नरेंद्र मान जिन्हें मिली आतंकी को फांसी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी
एएनआई, नई दिल्ली। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के पीछे की साजिश से जुड़े एक अहम मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से केस की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है।
तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के खिलाफ केस की सुनवाई करेंगे
यह नियुक्ति एनआईए केस नंबर RC-04/2009/NIA/DLI से संबंधित है, जो पाकिस्तान मूल के तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ है। इन दोनों पर 26/11 हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। अब नरेंद्र मान इस केस की सुनवाई एनआईए की स्पेशल कोर्ट, दिल्ली और संबंधित अपीली अदालतों में करेंगे।
26/11 Mumbai Terror Attack Conspiracy case | The Central Government appoints Narender Mann, Advocate, as Special Public Prosecutor for conducting trials and other matters related to NIA case RC-04/2009/NIA/DLI (against Tahawwur Hussain Rana and David Coleman Headley) on behalf of… pic.twitter.com/MOPNTIPrRj
— ANI (@ANI) April 10, 2025तीन साल की अवधि या ट्रायल पूरा होने तक जिम्मेदारी
नरेंद्र मान को यह जिम्मेदारी तीन साल के लिए दी गई है, जो इस नियुक्ति की अधिसूचना प्रकाशित होने की तारीख से लागू मानी जाएगी। यदि ट्रायल इससे पहले पूरा हो जाता है, तो उनकी जिम्मेदारी वहीं समाप्त हो जाएगी।
कौन हैं नरेंद्र मान?
एडवोकेट नरेंद्र मान एक जानेमाने वकील हैं। उनके व्यापक कानूनी अनुभव और आपराधिक मामलों में दक्षता के आधार पर उन्हें 26/11 मुंबई आतंकी हमला केस में चुना गया है। उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में अभियोजन पक्ष और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत होगा। तहव्वुर राणा के खिलाफ पेश सबूत से पाकिस्तान का भी चेहरा बेनकाब हो सकता है।
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी देने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। राणा को भारत लाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसको हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
NIA ने 2009 में दर्ज किया था केस
भारत सरकार के आदेश पर 11 नवंबर 2009 को एनआईए ने दिल्ली में केस RC-04/2009/NIA/DLI दर्ज किया था। यह केस इंडियन पीनल कोड की धारा 121A, यूएपीए एक्ट की धारा 18 और सार्क कन्वेंशन (टेररिज्म की रोकथाम) एक्ट की धारा 6(2) के तहत दर्ज किया गया था। इसमें डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर राणा को मुख्य आरोपी बनाया गया।
आतंकियों को समर्थन देने का आरोप
एनआईए के मुताबिक, राणा और हेडली को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहयोग देने और भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है। मुंबई हमले में 174 से अधिक लोग मारे गए थे। एनआईए ने अमेरिका को दोनों की प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा था। पाकिस्तान को भी एक लेटर रोगेटरी भेजा गया, जिसका अब तक जवाब नहीं मिला है।
अदालत में चार्जशीट दाखिल
एनआईए ने इस केस में 24 दिसंबर 2011 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सभी 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपियों पर आईपीसी की कई धाराओं (120B, 121, 121A, 302, 468, 471) और यूएपीए एक्ट की धाराओं (16, 18, 20) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
चंद घंटों में भारत में होगा तहव्वुर राणा
मुंबई हमलों का मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है और वो चंद घंटों में भारत की धरती पर होगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से ही तमाम तरह की कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की जांएगी, जिसके तहत 26/11 हमले में मारे गए लोगों और उनके परिजनों को इंसाफ दिलाया जा सके।
XRP Jumps to $2, Dogecoin Surges 10% as Trump’s Tariff Pause Riles Up Bitcoin Prices - CoinDesk
- XRP Jumps to $2, Dogecoin Surges 10% as Trump’s Tariff Pause Riles Up Bitcoin Prices CoinDesk
- Bitcoin, Ethereum, Solana, Fartcoin: Crypto tokens rally up to 45% as Trump halts tariffs Business Today
- Bitcoin price today jumps 7%, tops $82,000 after Trump’s 90-day tariff pause spurs demand for riskier assets Mint
- Bitcoin soars 7% after Trump’s surprise 90-day tariff pause, crypto market follows suit Times of India
- Bitcoin jumps over 6% after Trump’s 90-day tariff break; Ethereum, XRP also surge India Today
Rain to bring respite from heatwave in Delhi-NCR; IMD predicts thunderstorms, temp drop - The Indian Express
- Rain to bring respite from heatwave in Delhi-NCR; IMD predicts thunderstorms, temp drop The Indian Express
- Dust storm, rain hits Delhi-NCR in sudden weather change amid heatwave | Watch Hindustan Times
- City hit by 43.3°C scorcher, hottest in state; doctors advise precautions Times of India
- No announcement yet on summer action plan as Delhi reels from heat The Hindu
- Hot Weather Hits Punjab, Haryana, Chandigarh, Experts Warn Of Heatwave NDTV
Ancient Earth Had Green Oceans - Asian Scientist Magazine
- Ancient Earth Had Green Oceans Asian Scientist Magazine
- Earth’s oceans were not always blue. They were green India Today
- Earth’s oceans once turned green — and they could change again Down To Earth
- Green light billions of years ago drove evolution of photosynthesis in cyanobacteria Wodne Sprawy
- Ancient bacteria colored the oceans green Universe Space Tech
26 Rafales: Why China & Pakistan Must Worry As Indian Navy Forges A Formidable Carrier Battle Group In Indian Ocean - EurAsian Times
- 26 Rafales: Why China & Pakistan Must Worry As Indian Navy Forges A Formidable Carrier Battle Group In Indian Ocean EurAsian Times
- Exclusive: Ex-Navy Chief On Rafale Jets And Chinese Threat In Indian Ocean NDTV
- India to sign deal worth over ₹63,000 crore to buy 26 Rafale Marine fighter jets from France The Hindu
- Mega Rs 64,000 crore deal for 26 Rafale-Marine jets cleared by government Times of India
- Indian government to proceed with acquisition of marine version of Rafale fighters from France The New Indian Express
India should not sign FTA with US. Why?
Byju's Alpha sues Byju Raveendran for orchestrating theft of Rs 4,586 crore - Deccan Herald
- Byju's Alpha sues Byju Raveendran for orchestrating theft of Rs 4,586 crore Deccan Herald
- Byju’s Alpha sues parent company, Byju Raveendran, and other executives for alleged $533 million theft, fraud — Details Mint
- US lenders’ consortium files lawsuit against Byju’s founder, others The Economic Times
- BYJU’S Alpha sues Byju Raveendran, Divya Gokulnath over alleged ‘fraudulent transfer’ of $533M YourStory.com
- Byju's Alpha sues Raveendran over alleged misappropriation of $533 mn Business Standard
6 Reasons To Eat More Papaya - Cleveland Clinic Health Essentials
- 6 Reasons To Eat More Papaya Cleveland Clinic Health Essentials
- 9 health benefits of Papaya seeds, lesser-known superfoods Moneycontrol
- 12 Health Benefits Of Papaya Fruit: Nutrition, Uses & Side Effects Metropolis Healthcare
- 9 benefits of consuming raw papaya 3 times a week Times of India
- What Happens If You Eat Papaya Every Day for a Week? Wion
Not Virat Kohli or Rohit Sharma, PBKS star Priyansh Arya follows THESE two Indian cricketers... - India.Com
- Not Virat Kohli or Rohit Sharma, PBKS star Priyansh Arya follows THESE two Indian cricketers... India.Com
- The making of Priyansh Arya: No phones, gurukul-like training in jungle India Today
- Gautam Gambhir's 'younger brother' has taken IPL 2025 by storm, shocks everyone due to... India.Com
- "After Sachin Tendulkar, He's The Second Player To...": Navjot Singh Sidhu In Awe Of Priyansh Arya NDTV Sports
- 'He didn't utter a word throughout the evening': Preity Zinta's box-office 'birth of bright star' post for Priyansh Arya Hindustan Times
Michelle Obama finally breaks her silence on divorce rumors with Barack; Reveals her “struggle with disap - Times of India
- Michelle Obama finally breaks her silence on divorce rumors with Barack; Reveals her “struggle with disap Times of India
- "I Was Making A Choice...": Michelle Obama Opens Up About Divorce Rumours NDTV
- Michelle Obama on divorce rumours from Barack Obama: ‘I chose to do what was best for me’ financialexpress.com
- Obama Says He’s Trying To Dig Himself Out of ‘Deep Deficit’ With Michelle The Daily Beast
- Michelle Obama once said she and Barack aren't each other's ‘everything’ in life – here's her ‘relationship advice’ Hindustan Times
'सभी ने वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन मोदी सरकार ने...',वक्फ बिल के समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों में पास होने के बाद से कई राजनेता इसके विरोध में आ गए हैं। इस बीच,ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने वक्फ विधेयक 2025 का समर्थन किया है। उन्होंने कहा-हम इस बिल का स्वागत करते हैं।
ये मुस्लिम समाज, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह विधेयक सिर्फ कानून में संशोधन नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक कदम है।
समाज को मिलेगा लाभशाइस्ता अंबर ने कहा-
वक्फ के नए कानून से समाज को लाभ मिलेगा। मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी मजबूत होगी। अधिकारों, गरिमा और सम्मान को नई दिशा देने की शुरुआत है। सरकार ने कहा है वक्फ की जमीन पर जो कब्जे हैं, उसे हटाएगी।
वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में मुस्लिम महिलाओं को शामिल करने की हम लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से मांग किया था।
शाइस्ता अंबर ने आगे कहा-
महिलाओं को वक्फ बोर्ड के सदस्य और पदाधिकारी के रूप में जगह मिले। इन्हें सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि काम के लिए रखा जाए। महिलाओं की जिम्मेदारी और अधिकार क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री का जताया आभारशाइस्ता अम्बर ने कहा-आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया। सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड पीएम नरेंद्र मोदी का इस बिल के लिए आभार व्यक्त करती है। मुस्लिम महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक प्रस्तुत किया गया और इसने कानूनी रूप लिया।
'वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होगी'सरकार ने दोनों सदनों में मुस्लिम समुदाय को भरोसा दिलाया है कि जनता एवं मुस्लिम समुदाय से किए वादों को पूरा किया जाएगा । हमें पूरी उम्मीद है कि इस बिल से वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होगी। अल्पसंख्यक समुदाय के जो गरीब बच्चे हैं, विधवा महिलाएं हैं तमाम जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता होगी।
यह भी पढ़ें: Waqf Law 2025: पुराने से कितना अलग है नया वक्फ कानून; किस पर है इसको लागू करने की जिम्मेदारी?
L2 Empuraan box office collection day 14: Mohanlal's film puts Sikandar in shade, mints over 102 crore - Hindustan Times
- L2 Empuraan box office collection day 14: Mohanlal's film puts Sikandar in shade, mints over 102 crore Hindustan Times
- L2 Empuraan worldwide box office collection day 13: Mohanlal-Prithviraj Sukumaran film to hit 260 crore soon Hindustan Times
- Mohanlal’s ‘L2: Empuraan’ slows down at domestic box office after crossing Rs 100-crore mark Telegraph India
- ‘L2: Empuraan’ box office collections day 14: Mohanlal’s action drama holds strong in second week; crosse Times of India
- Empuraan box office Day 14: Mohanlal's film eyes Rs 260 crore globally India Today
Pages
