Feed aggregator

Bihar Politics: बिहार की सियासत में आने वाला है नया मोड़! PK की नई रणनीति से राजद में मच सकती है खलबली

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 6:00pm

विकाश चन्द्र पाण्डेय, पटना। इस बार जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) को आगे कर तेजस्वी यादव को उस राघोपुर में ही घेरे रखने की रणनीति बनाई जा रही, जहां से विधानसभा के पिछले दो चुनाव वे जीत चुके हैं।

जसुपा की यह रणनीति अभी प्रारंभिक चरण मेंं है, फिर भी राजद सजग हो गया है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इसकी परिकल्पना मात्र से ही प्रफुल्लित हो रहा।

महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर सर्व-सम्मति बन गई है, यह कहना जल्दबाजी होगी। अलबत्ता राजद में तेजस्वी को कोई चुनौती नहीं।

अब तो पार्टी के नाम-निशान पर भी उनका अधिकार सुप्रीमो लालू प्रसाद के बराबर हो गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए वे राजद से एकमात्र चेहरा हैं।

पिछले चुनावों में पार्टी का प्रचार अभियान भी उन्हीं के बूते रहा है। ऐसे में तेजस्वी अगर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घिर जाते हैं तो विरोधी दलों के लिए शेष बिहार में राजद से लड़ाई और सहज हो जाएगी।

राजनीतिक गलियारे मेंं आकलन है कि इसी रणनीति के अंतर्गत पीके को राघोपुर के मैदान में उतारने का प्रयास है।

विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से जसुपा अभी आवेदन ले रही। पीके स्वयं बता चुके हैं कि किसी कार्यकर्ता ने राघोपुर से उनके नाम का प्रस्ताव किया है।

पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार का कहना है कि जाति-संप्रदाय के दलदल मेंं धकेल दी गई बिहार की राजनीति मेंं पीके एक स्वच्छ विकल्प हैं।

उनकी उपस्थिति मात्र से ही पार्टियां बेकल हैं। वे जिस मैदान में होंगे, वहां से बाजी मारेंगे। हालांकि, अभी यह तय नहीं कि पीके चुनाव लड़ेंगे या नहीं और लड़ेंगे भी तो राघोपुर या किसी दूसरे क्षेत्र से!

राघोपुर का सामाजिक समीकरण इस दियारे में राजद को अपनी संभावना के लिए आश्वस्त करता है। हालांकि, 2010 में जदयू के सतीश कुमार यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मात दे चुके हैं।

उस चुनाव परिणाम से जसुपा व राजग का आकलन है कि राजद का यह यदुवंशी किला भी अभेद्य नहीं। लगभग 30 प्रतिशत यादव और 21 प्रतिशत राजपूत के साथ यहां अनुसूचित जाति में 12 प्रतिशत पासवान और आठ प्रतिशत रविदास मतदाता हैं।

इस भरोसे तेजस्वी यहां स्वयं को सुरक्षित पाते हैं। हालांकि, राजपूत और अनुसूचित जाति के मतोंं मेंं विभाजन की गुंजाइश के साथ अति-पिछड़ा वर्ग के भरोसे विरोधी खेमा भी उत्साहित है।

विधानसभा के पिछले चुनाव में लोजपा को मिले 24947 वोट इस उत्साह को कुछ और बढ़ा देते हैं। फिर भी राजद का भरोसा कायम है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही है।

वे कहते हैं कि पीके भी जानते हैं कि राघोपुर में क्या हश्र होना है। वहां से चुनाव लड़ने की चर्चा सुर्खियों में बने रहने का उनका एक इवेंट है।

राघोपुर में तेजस्वी के वोटों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी के वोट घटे हैं। रही बात लोजपा की, तो उसे जितने वोट मिले, उससे अधिक मतों (38174) के अंतर से तेजस्वी पिछली बार विजयी रहे हैं।

ऐसा है राघोपुर का समीकरण  
  • 30 प्रतिशत यादव, 21 प्रतिशत राजपूत और 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति के मतदाता
  • 06 दशक से यादव समाज से विधायक, इनमें दो बार लालू और एक बार राबड़ी भी

यह भी पढ़ें-

चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया एक और वादा, बोले- सत्ता आई तो जन्म से लेकर कमाने तक...

विधानसभा चुनाव से पहले BJP-RJD के सामने खड़ी हुई एक नई समस्या! अगर ऐसा हुआ तो तेजस्वी कैसे बनेंगे CM?

Categories: Bihar News

शादी के एक महीने बाद ही सैनिक पति की मौत, सेना में अधिकारी बन महिला ने पेश की मिसाल; गजब है सोनी बिष्ट की कहानी

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 5:55pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादी के केवल कुछ दिनों बाद अगर किसी महिला के पति की मौत हो जाए, तो उस महिला के लिए ये दुर्घटना किसी सदमे से कम नहीं होती है। जिस साथी के साथ किसी युवती ने साथ रहने की कसमें खाई हों और उसके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो उस युवती के लिए बहुत बड़ी आपदा होती है।

हालांकि, इस विकट परिस्थिति में काफी कम लोग ऐसे होते हैं, जो अपने जीवन को फिर से शुरू कर पाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल सामने आई है। इस महिला का नाम सोनी बिष्ट है, जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं। इनकी कहानी अपने आप में किसी मिसाल से कम नहीं है।

शादी के एक महीने बाद पति की मौत

दरअसल, करीब दो साल पहले तक सोनी बिष्ट की जिंदगी भी सामान्य लड़कियों जैसे थीं। उन्होंने सामान्य तरीके से पढ़ाई-लिखाई की। इसके बाद साल 2023 में उनकी शादी हुई। सोनी के पति नीरज भंडारी 18 कुमाऊं रेजीमेंट में सैनिक थे। हालांकि, होनी को कुछ और ही मंजूर था। शादी के महज 34 दिनों बाद ही नीरज की एक हादसे में जान चली गई। शादी के केवल 34 दिनों बाद ही सोनी बिष्ट विधवा हो गईं।

पति के मौत के बाद सोनी का हौसला टूटने लगा। परिवार भी सदमे में था। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने वह कर दिखाया, जो अब कई लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। पति की मौत के बाद सोनी बिष्ट ने अपने पति के सपने को पूरा किया। सोनी को कुमाऊं रेजिमेंट के ‘वीर नारी एंट्री' के बारे में जानकारी मिली।

पिता से मिला हौसला

इसके बाद सोनी का उनके पिता ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स बटालियन के सेवानिवृत्त सूबेदार कुंदन सिंह ने हौसला बढ़ाया। सेना के सहयोग और पिता के हौसले के कारण सोनी आज सेना में अधिकारी बन गई है। गत शनिवार को वे चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं।

सोनी बिष्ट ने क्या कहा?

अपने बारे में बताते हुए सोनी बिष्ट ने कहा कि जब मुझे कुमाऊं रेजिमेंट के अधिकारियों से वीर नारी एंट्री के बारे में पता चला, उसके बाद मेरे पिता ने मुझे यह रास्ता चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि यह एक कठिन यात्रा थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न परिस्थितियों के बाद भी विजय प्राप्त की। सोनी अब आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में शामिल हो गईं हैं।

अब लेफ्टिनेंट बनीं सोनी

महिला दिवस के खास मौके पर सोनी बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। उन्होंने ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपना कार्यभार संभाला। सोनी को पहली तैनाती असम में मिली है। सोनी बिष्ट की ये कहानी कई लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा-यमुना का पानी', CPCB की नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटालाः पूर्व आबकारी अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, मगर नहीं होंगे रिहा

Categories: Hindi News, National News

'महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा-यमुना का पानी', CPCB की नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 5:23pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि महाकुंभ के दौरान गंगा औ यमुना नदी का पानी नहाने के लिए तय मानकों पर खरा उतरा है। ये रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को पेश की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा वेरिएबिलिटी के कारण स्टेटिस्टिकल एनालिसिस की दरकार थी।

रिपोर्ट में कहा कि स्टेटिस्कल एनालिसिस की जरूरत इसलिए थी क्योंकि अलग-अलग तारीखों में सैंपल जमा किए गए थे और ये सभी सैंपल विभिन्न जगहों से लिए गए थे।

सही आकलन में क्या थी दिक्कतें?

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि अलग अलग सैंपल की वजह से पूरी नदी के पानी के सही आकलन करना बेहद मुश्किल था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि उसने महाकुंभ की शुरूआत के बाद से हर सप्ताह दो बार नदी के पानी की जांच और निगरानी की है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक गंगा नदी की 5 जगहों और यमुना नदी की दो जगहों पर पानी की निगरानी की गई और इसके लिए विशेषज्ञों की एक कमिटी तैनात थी।

CPCB ने पिछले महीने गंगा की पानी का बताया था गंदा

17 फरवरी को CPCB ने एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की पैनल को बताया था कि महाकुंभ के दौरान कई स्थानों पर नहाने के लिए जल गुणवत्ता प्राथमिक मानकों पूरा नहीं करती है।

बोर्ड ने 17 फरवरी की रिपोर्ट में बताया था कि गंगा-यमुना की पानी में उच्च मात्रा में फीकल कोलीफार्म बैक्टीरिया (Fecal Bacteria)मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बताया गया था कि पानी में फीकल कोलीफॉर्म की मात्रा 100 मिलीलीटर पानी में 2,500 यूनिट से बहुत ज्यादा मिली है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कई जगह स्नान के लायक भी नहीं पानी, CPCB की रिपोर्ट से हड़कंप; अधिकारियों से मांगा गया जवाब

Categories: Hindi News, National News

छत्तीसगढ़ शराब घोटालाः पूर्व आबकारी अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, मगर नहीं होंगे रिहा

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 4:36pm

पीटीआई, नई दिल्ली। Chhattisgarh liquor scam सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने निर्देश दिया कि उन्हें 10 अप्रैल, 2025 को रिहा किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चल रही जांच प्रभावित नहीं हो।

11 महीने से हिरासत में हैं त्रिपाठी

जस्टिस अभय ओक और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की पीठ ने कहा कि त्रिपाठी 11 महीने से हिरासत में हैं और उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मुकदमा शुरू होने की कोई संभावना नहीं। कोर्ट ने राज्य के इस तर्क पर विचार किया कि जांच अभी भी जारी है और इसलिए उनकी रिहाई के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया।

अपीलकर्ता जमानत पर रिहा होने का हकदारः SC

कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता जमानत पर रिहा होने का हकदार है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो, हम निर्देश देते हैं कि अपीलकर्ता को संबंधित सत्र न्यायालय द्वारा निर्धारित उचित नियमों और शर्तों के अधीन 10 अप्रैल, 2025 को जमानत पर रिहा किया जाएगा।

त्रिपाठी को 12 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इससे पहले 30 सितंबर, 2024 को राज्य में शराब व्यापार से संबंधित एक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Categories: Hindi News, National News

'मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया', अपने ही बयान से पलटी एक्ट्रेस रान्या राव; सोना तस्करी केस में और क्या कहा?

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 4:24pm

एजेंसी, नई दिल्ली। Ranya Rao Gold Smuggling सोना तस्करी मामले में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आज पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना बयान दिया है। रान्या राव ने सोने की तस्करी के रैकेट का हिस्सा होने से इनकार किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है। 

मुझे नींद नहीं आ रही हैः रान्या

रान्या ने अपने वकीलों से कहा था कि उन्हें नींद नहीं आ रही है और वे सोचती रहती हैं कि 'मैं इसमें क्यों फंस गई'। शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उन्होंने अपने वकीलों से कहा, "मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई। मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन की यादों में खो जाता है। मैं सो नहीं पाती। मैं मानसिक रूप से परेशान हूं।" 

बयान से पलटी अभिनेत्री

रान्या ने खुद को निर्दोष बताया है और यह दावा अभिनेत्री के डीआरआई को दिए गए आधिकारिक बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी। बयान में यह भी कहा गया था कि वे न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व भी गई थीं। 

अधिकारी लगा रहे इस बात का पता

अधिकारी चाहते हैं कि राव यह बताएं कि अगर ऐसा हुआ है तो उन्हें किसने तस्करी में फंसाया और वे कौन सी परिस्थितियां थीं, जिनके कारण वे इसमें शामिल हुईं। यह मामला पिछले साल चेन्नई में हुई एक घटना से मिलता-जुलता लग रहा है, जहां केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी की पत्नी को दुबई से 12 किलो सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। 

बाद में जांच में पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल एक दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया था। अधिकारियों का मानना ​​है कि रान्या राव के किसी करीबी ने उसे इस काम में धकेला होगा।

12 करोड़ के सोने के साथ पकड़ी गई हैं रान्या

रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गुप्त बेल्ट में 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया और अधिकारियों ने उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए।

राव कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने राव से खुद को अलग करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कर रही हैं, क्योंकि वह अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ रहती हैं। दूसरी ओर सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Categories: Hindi News, National News

'गंगाजल क्यों पी लूं, देश की कोई नदी साफ नहीं', महाकुंभ को लेकर क्या बोल गए राज ठाकरे?

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 4:13pm

पीटीआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को गंगा नदी की स्वच्छता पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि देश की कोई भी नदी साफ नहीं है।

ठाकरे अपने पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। MNS के प्रमुख ने कहा कि उनके पार्टी नेता, बाला नंदगांवकर ने महाकुम्भ से पवित्र जल लाया था, लेकिन उन्होंने इसे पीने से मना कर दिया।

एमएनएस चीफ ने कहा, "बाला नांदगांवकर कह रहे थे- ये गंगाजल पी लो। मैंने कहा मैं नहाने वाला नहीं हूं। और गंगाजल क्यों पीना चाहिए? वह पानी कौन पीएगा?…अभी अभी कोविड गया है। दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे। अब वहां जाकर स्नान कर रहे है। कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए।

आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेच्या १९ व्या वर्धापनदिनाच्या कार्यक्रमात महाराष्ट्र सैनिकांशी संवाद साधला.

१) सर्वप्रथम माझ्या महाराष्ट्र सैनिकांना वर्धापनदिनाच्या शुभेच्छा. मी आज तुम्हाला शुभेच्छा द्यायला आलो आहे. बाकी मला जो दांडपट्टा फिरवायचा आहे तो मी आपल्या गुढीपाडव्याच्या… pic.twitter.com/PpFAylfvZD

— Raj Thackeray (@RajThackeray) March 9, 2025

'राजीव गांधी के वक्त से सुन रहा गंगा होगी साफ'

राज ठाकरे ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर गंगा नदी की स्थिति के बारे में कई वीडियो देखे हैं। मैंने कुछ लोगों को नदी में अपने शरीर को खरोंचते और धोते हुए देखा।"

उन्होंने दावा किया कि भारत की कोई भी नदी साफ नहीं है। राज ठाकरे ने कहा, "मैं राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहने के समय से 'गंगा जल्द साफ होगी' के दावे सुन रहा हूं। अब इस मिथक से बाहर आने का समय है।"

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में आपस में टकराई तीन कारें, बच्चा समेत 6 लोग घायल

Categories: Hindi News, National News

कर्नाटक में सड़क हादसा, कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर; 5 लोगों की मौत

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 3:51pm

पीटीआई, कर्नाटक। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा चित्रदुर्ग तालुक के सिबर गांव में हुआ। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार लोग बेंगलुरु के रहने वाले थे।

चामराजनगर जिले में हुआ था हादसा

वहीं इससे पहले प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। इस घटना में छह की मौत हो गई थी, जबकि पांच घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे सड़क हादसे में पति पत्नी सहित कर्नाटक के छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात गंभीर है। कर्नाटक के बीदर से 11 लोग क्रूजर गाड़ी से तीर्थयात्रा पर निकले थे।

ट्रक से टकराई क्रूजर

इन्होंने बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे पर रूपापुर गांव के पास चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भीड़ गई।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत; चालक को लग गई थी झपकी

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar