Feed aggregator
Tejashwi Yadav: 'लालू जी की बात छोड़िए; मैंने तो नीतीश कुमार को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीति, सिद्धांत और विचारधारा पर कायम रहने के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कोई समानता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव ने विचारधारा के नाम पर किसी से समझौता नहीं किया। अपनी सरकार तक गंवा दी, लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कई बार समझौता किया।
उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से यह कहे जाने पर क्षुब्ध हैं कि लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया। लालू जी की बात छोड़ दें, मैंने तो नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बना दिया।
'राज्य में फेल है सरकार'तेजस्वी 2015 और 2022 में राजद के सहयोग से बनी नीतीश कुमार की सरकार का जिक्र कर रहे थे। विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में सरकार फेल है। चोरी, डकैती और हत्या की वारदातें बड़े पैमाने पर हो रही हैं। राज्य में प्रतिदिन कम से कम दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं।
उन्होंने कहा कि तनिष्क के शो रूम में दो बार डकैती हुई। हाजीपुर के एक निजी स्कूल में दिनदहाड़े बमबारी हुई। सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही है, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए।
होली और जुमे के विवाद पर क्या बोले तेजस्वी?तेजस्वी ने होली और जुमा पर छिड़े विवाद को बेवजह करार दिया। उन्होंने कहा कि यह खुशियों का त्योहार है। इसे लोग मिलजुलकर मिल जुल कर हंसी-खुशी से मनाएं।
राजद की अति-पिछड़ा रैली तीन मई को पटना मेंदूसरी ओर, राजद के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से तीन मई को एक रैली का आयोजन होगा। पटना के मिलर हाई स्कूल के परिसर मेंं आयोजित होने वाली इस रैली को अति-पिछड़ा रैली की संज्ञा दी गई है। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने बताया कि रैली को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।
पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत की गई। इसके अंतर्गत अति-पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 18 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया। वह अधिकार चाहिए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद आरक्षण लेकर ही दम लेगा। विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित हुए थे। उन्हें दो-दो लाख रुपये देने की योजना में ढिलाई गरीबों के साथ घोर अन्याय है। विधान पार्षद डा. उर्मिला ठाकुर ने राजद के वादों को महिला समाज के लिए हितकारी बताया।
ये भी पढ़ें- Bihar: 'अगर निशांत CM बनते हैं तो...', ये क्या बोल गए अश्विनी चौबे; अब सियासी भूचाल आना तय!
ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने बिहार को बताया 'हिंदू राज्य', मंत्री को आया गुस्सा; बोले- जब तक नीतीश कुमार CM हैं...
No Smoking Day 2025: 7 strategies to quit smoking and live a healthy life - Moneycontrol
- No Smoking Day 2025: 7 strategies to quit smoking and live a healthy life Moneycontrol
- No Smoking Day 2025: Here's How Prolonged Smoking Can Visibly Alter Your Health NDTV
- No Smoking Day 2025: 5 ways to stop this harmful habit India Today
- No Smoking Day: 5 powerful biohacks to quit smoking for good CNBCTV18
- 5 Effective Tips To Quit Smoking News18
Holi 2025: होली मनाकर लौटने वाले हवाई यात्री तुरंत करा लें बुकिंग, अभी है किराया सस्ता
प्रशांत कुमार, पटना। होली मना कर दूसरे शहर लौटने वाले हवाई यात्री समय रहते वापसी के टिकट करवा लें। ऐसे करने से जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। सबसे अधिक यात्री पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होते हैं। सबसे ज्यादा फ्लाइटें भी दिल्ली की हैं।
हालांकि, होली के बाद का किराया भी औसत के बराबर ही है। इसी प्रकार मुंबई और कोलकाता के टिकट की कीमतें औसत पर स्थिर हैं, जबकि हैदराबाद का किराया न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। विशेषज्ञों की मानें तो पहले हैदराबाद की पटना से केवल दो फ्लाइटें थीं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की शुरुआत के बाद फ्लाइटों की संख्या दोगुना हो गई है। विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है।
शहर : नई दिल्ली तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 4746 17 मार्च 4820 18 मार्च 4750 शहर : मुंबई तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 7355 17 मार्च 6568 18 मार्च 6600 शहर : कोलकाता तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 3402 17 मार्च 3129 18 मार्च 3200 शहर : हैदराबाद तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 6420 17 मार्च 4930 18 मार्च 5000 शहर : पुणे तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 7989 17 मार्च 8778 18 मार्च 7999 शहर : अहमदाबाद तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 5360 17 मार्च 5375 18 मार्च 6238 शहर : लखनऊ तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 6324 17 मार्च 6736 18 मार्च 5268- 17 मार्च को कोलकाता का किराया सबसे कम 3,129 रुपये
- 4820 रुपये में 17 मार्च को आप जा सकते देश की राजधानी दिल्ली
इधर, बिहार में होली के पर्व से पहले अत्याधुनिक वोल्वो स्लीपर बस सेवा भी शुरू हो गई है। इससे अब पटना से जमशेदपुर का सफर और आरामदायक होगा।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी विधिवत शुरूआत की।
इस मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासक अतुल कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि यह वोल्वो बस सेवा यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस बस में आधुनिक सुविधाएं जैसे एसी, आरामदायक सीटें, जीपीएस ट्रैकिंग, आनबोर्ड एंटरटेनमेंट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सुगम और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस बस सेवा से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा। परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि वोल्वो बस सेवा से यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
Deoghar News: देवघर वालों खुश हो जाइए, दिल्ली के लिए मिल गई दूसरी फ्लाइट; टाइमिंग को लेकर भी अपडेट
सोने-चांदी की सजावट, इटालियन मार्बल और 500 करोड़ में बना 'साउथ का शीशमहल', क्यों जांच के घेरे में आया रुशिकोंडा पैलेस?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू से पहले वाईएसआरसीपी पार्टी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी की सरकार थी। उस दौरान रुशिकोंडा पहाड़ी पर एक भव्य इमारत बनाया गया था, जिसे जगन रेड्डी का कार्यालय सह निवास स्थान बताया जाता था। अब ये जगह जांच के घेरे में हैं।
यह आलीशान संपत्ति, जिसकी अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है, अब पर्यावरण उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, परिसर के अंदर सोने की सजावट, इटालियन मार्बल के फर्श और आलीशान साज-सज्जा सहित कई भव्य चीजें हैं।
यह महल सुरम्य रुशिकोंडा क्षेत्र में 10 एकड़ में फैले चार विशाल ब्लॉकों से बना हुआ है, जो एक प्रमुख तटीय पर्यटन केंद्र है। इस परिसर में व्यापक बुनियादी ढांचा जैसे की पक्की सड़कें, जल निकासी व्यवस्था, थोक जल आपूर्ति और 100 केवी बिजली सब-स्टेशन शामिल हैं।
पर्यावरण उल्लंघन का आरोप
इस भव्य इमारत का निर्माण विवादों में घिरा हुआ है, जिसमें तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मानदंडों के घोर उल्लंघन के आरोप हैं। आलोचकों का दावा है कि एस्टेट के निर्माण के लिए सुंदर रुशिकोंडा पहाड़ी के लगभग आधे हिस्से की खुदाई की गई थी, जिससे पर्यावरण संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं।
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमओईएफ) ने 19 मई, 2021 को पर्यटन विकास परियोजना के रूप में मंजूरी दी थी। हालांकि, टीडीपी का आरोप है कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने कानूनी दिशा-निर्देशों को दरकिनार करते हुए महल को जगन मोहन रेड्डी के निजी इस्तेमाल के लिए बनाया था।
टीडीपी सरकार ने फिर से इस्तेमाल के विकल्प तलाशे
वर्तमान तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अब इस आलीशान संपत्ति को फिर से इस्तेमाल करने की चुनौती से जूझ रही है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के प्रशासन ने जगन मोहन रेड्डी पर सार्वजनिक धन के घोर दुरुपयोग का आरोप लगाया है, कुछ अनुमानों के अनुसार कुल खर्च 600 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
हालांकि, वाईएसआरसीपी के पूर्व मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने पिछली सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह परियोजना कानूनी मापदंडों के भीतर है।
इस बीच, भारत सरकार के पूर्व सचिव ईएएस सरमा ने अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने का आह्वान किया है और अधिकारियों से रुशिकोंडा के पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने का आग्रह किया है।
तीसरे बच्चे पर 50 हजार रुपए, बेटे के जन्म पर गाय! TDP सांसद का एलान; सीएम ने भी की तारीफ
Bihar News: बिहार में पानी के लिए मचेगा हाहाकार? IIT पटना की रिपोर्ट में खुलासे पर सरकार ने भी दी सफाई
राज्य ब्यूरो, पटना। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार जल संकट के दरवाजे पर खड़ा है। वर्ष 2050 तक बिहार में जल की उपलब्धता घटकर मात्र 635 घन मीटर प्रति व्यक्ति रह जाएगा।
अभी बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1006 घन मीटर है। इसमें लगातार कमी होती जा रही है। यह खतरनाक संकेत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जल-जीवन-हरियाली के कारण बिहार जल संकट को दूर करने में जुटा है।
इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके कारण बीते वर्ष बिहार में भूजल का क्षेत्र 929 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ा है। जबकि आजादी के समय बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 5000 घन मीटर से अधिक थी।
पटना आईआईटी द्वारा किए गए अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मंत्री मंगलवार को बिहार विधानसभा में विभागीय बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने सदन में विभाग का 7451 करोड़ 14 लाख 99 हजार का बजट पेश किया, जिसे सदन में पारित किया गया।
विपक्ष ने सरकार के जवाब का किया बहिष्कारवहीं विपक्ष ने सरकार के उत्तर का बहिष्कार किया। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के समय नदियों के अधिशेष जल को सूखाग्रस्त और जल संकट वाले इलाकों में भेजने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
जल संसाधन विभाग ने बाढ़ के पानी को पेयजल और सिंचाई के लिए उपयोग करने की योजना पर भी अमल करने का फैसला लिया है। इसके लिए कार्य योजना बनायी गई है।
इससे भी राज्य का जल संकट दूर होगा। यही नहीं नदियों के पानी की बर्बादी भी रूकेगी। बाढ़ के समय नदियों का पानी बंगाल की खाड़ी में जाकर व्यर्थ हो जाती है।
जल संसाधन विभाग में 2231 पदों पर होगी नियुक्तिजल संसाधन विभाग में अभियंता, लिपिक, कार्यालय परिचारी और चालक के 2231 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें कनीय अभियंता के 558, सहायक अभियंता के 351, निम्नवर्गीय लिपिक के 141, कार्यालय परिचारी के 1149 और चालक के 32 पद शामिल हैं।
जल संकट के दरवाजे पर खड़ा है बिहार : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी।
महत्वपूर्ण जानकारी- जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वयन से 929 किमी भूगर्भ जल क्षेत्र में बढ़ोतरी
- 903.86 करोड़ से पूर्वी कोसी एवं पश्चिमी कोसी तटबंधों का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा
- विश्व बैंक की मदद से लागू होगी एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन परियोजना
- बाढ़ के पूर्व तैयारी के लिए 1190.72 करोड़ की 372 योजनाओं को स्वीकृति
- नदी सांस्कृतिक क्षेत्र विकास योजना के तहत 37.38 करोड़ से सिमरिया घाट व कल्पवास मेला क्षेत्र का होगा विकास
- 164.57 करोड़ से सुल्तानगंज के अजीगैबीनाथ मंदिर के समीप गंगा नदी के दाएं तट पर पुरानी उत्तरवाहिनी धार में चैनल व सीढ़ी निर्माण कार्य।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष के केंद्रीय बजट में बाढ़ प्रबंधन, बराज निर्माण व अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए बिहार को 11,500 करोड़ का पैकेज देने का प्रविधान किया गया है।
इसके लिए हम बिहार की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय मदद का प्रविधान किया गया है। इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।
प्रमुख नदियों के तटबंधों को ऊंचा करने की योजनाविजय चौधरी ने कहा कि विभाग ने प्रमुख नदियों के तटबंधों को ऊंचा करने और उन्हें सुदृढ़ करने की योजना बनायी है। इसके लिए केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है।
केंद्र सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। बीते साल बिहार में रिकॉर्ड बाढ़ आई। सभी प्रमुख नदियों ने जलस्तर का रिकॉर्ड बनाया।
यही नहीं कोसी, बागमती, गंडक, कमला-बलान जैसी नदियों का पानी उनके तटबंध के ऊपर तक पहुंच गया। इसके पहले विपक्षी विधायकों ने मंत्री पर उनके द्वारा उठाये सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें
Rohu Fish: बिहार में मछली पालने वाले होंगे मालामाल, नीतीश सरकार देने जा रही है बड़ी सौगात
Bihar Jobs 2025: बिहार में 2473 पदों के लिए निकला नोटिफिकेशन, केवल इन युवाओं को मिलेगा मौका
Realme P3 Ultra 5G to feature glow-in-dark lunar design, launches along with P3 5G and Realme Buds Air7 on March 19 - The Hindu
- Realme P3 Ultra 5G to feature glow-in-dark lunar design, launches along with P3 5G and Realme Buds Air7 on March 19 The Hindu
- Realme set to unveil P3 5G, P3 Ultra 5G on March 19, to take on Redmi, iQOO smartphones India TV News
- Realme P3 Ultra 5G: Launch Date India, Features, Battery, and More HerZindagi English
- Realme P3 Ultra coming soon as the brand's first Ultra smartphone - GSMArena.com news GSMArena.com
- Realme P3 Ultra & P3 Launching on March 19 – Next-Gen Chipset Revealed! UP Excise Portal
आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 2 लोगों की मौत; 40 घायल
एएनआई, आंध्र प्रदेश। अन्नामय्या जिले में दो बसों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
राज्य के परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है।
अन्नामय्या जिले के मंडल पीआरओ ने बताया, परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उपाय लागू करने का भी आग्रह किया है, खासकर निजी बसों से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर दिया है।
पॉलीथीन, शॉल, तौलिए से लेकर डायपर तक... विमान के शौचालय में मिल चुकी हैं ये चीजें, एयर इंडिया में चल क्या रहा है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से भारत आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट का टॉयलेट ब्लॉक हो जाने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा था। प्लेन में कुल 12 टॉयलेट थे, जिनमें से 11 ब्लॉक हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, टॉयलेट ब्लॉक होने के कारण फ्लाइट नंबर AI126 को चार घंटे उड़ने के बाद यू-टर्न लेना पड़ा था।
एयरलाइन ने बताई हैरान करने वाली बात
मामले को लेकर एयर इंडिया की तरफ से सफाई पेश की गई थी। पहले तो एयरलाइन ने इसे तकनीकी कारणों का हवाला देकर विमान लौटने की जानकारी दी थी। लेकिन जब टॉयलेट ब्लॉक होने पर एयरलाइन की फजीहत होने लगी तो कंपनी ने ऐसी बातें बताई जिसने सभी को हैरान कर दिया।
एयर इंडिया ने बताया कि विमान के शौचालय में पॉलीथीन और कपड़े बहा दिए गए थे, जिस वजह से पाइपलाइन जाम हो गई थी और टॉयलेट इस्तेमाल करने लायक नहीं रह गया था। एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में कुल 12 शौचालय थे, जिनमें से 8 बंद हो गए थे।
'कंबल, इनरवियर और डायपर'
कंपनी ने यात्रियों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के मुद्दे को भी उजागर करते हुए बताया था, हमारी टीमों को शौचालय से पहले भी अन्य कचरे के अलावा कंबल, इनरवियर और डायपर जैसी वस्तुएं मिली थीं, जिन्हें उड़ानों के दौरान शौचालयों में बहा दिया गया था।"
फ्लाइट को वापस शिकागो क्यों ले जाना पड़ा
जिस वक्त विमान के शौचालय ब्लॉक हुए उस वक्त वो अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था। हालांकि, यूरोप के कुछ शहरों की तरफ विमान को मोड़ने का विकल्प था, लेकिन रात के समय यूरोपीय हवाई अड्डों पर परिचालन प्रतिबंधों के कारण फ्लाइट को वापस शिकागो ले जाना पड़ा।
ये पहला मौके नहीं है, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में शौचालय जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है। इससे पहले भी ऐसा हुआ था, जिसके बाद एयरलाइन ने बकायदा नोटिस जारी कर लोगों से अपील की थी कि शौचालय में ऐसा कुछ न फेंके जिससे वो जाम हो जाए।
क्यों ब्लॉक हो रहे हैं एयर इंडिया विमान के शौचालय?
विमानों के रखरखाव करने वाले एक इंजीनियर ने बताया कि, एयर इंडिया के कुछ विमान काफी पुराने हो गए हैं, जिस वजह से शौचालय की पाइपों में दिक्कत आने लगी है। अगर शौचालय में शॉल, बेडशीट और तौलिए फ्लश किए जाएंगे तो ये आसानी से ब्लॉक हो सकते हैं।
एयर इंडिया के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जितेंद्र भार्गव ने बताया, 2007 से लेकर 2010 के बीच एयरलाइन को 23 में से 21 एयरक्राफ्ट मिल चुके थे। बाकी के दो इंडियन एयरफोर्स द्वारा वीवीआईपी लोगों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल किया जाता है।
Air India Flight Bomb Hoax: 'फ्लाइट में बम है' कई घंटे हवा में रहने के बाद मुंबई लौटा विमान
Deadly Pakistan train hijack: What happened, and what’s next? - Al Jazeera English
- Deadly Pakistan train hijack: What happened, and what’s next? Al Jazeera English
- ‘Checked IDs, shot soldiers’: Pakistan train hijack survivors recount horror Hindustan Times
- Pak Train Hijack LIVE | Suicide bombers reportedly on board; some hostages killed Deccan Herald
- Video: Baloch Media Shows Tunnel Where Jaffar Express Is Held, Pakistani Choppers Seen Hovering News18
- The Hindu Morning Digest, March 12, 2025 The Hindu
Galaxy M16 5G | Long Lasting 5000mAh | Samsung - The Times of India
- Galaxy M16 5G | Long Lasting 5000mAh | Samsung The Times of India
- Samsung Galaxy F16 5G launched with Dimensity processor and 6 gen OS upgrade The Hindu
- Samsung launches new smartphone for Rs 11,500, offering six years of OS upgrades, delight its fans India TV News
- Tech wrap March 13: Samsung Galaxy F16, BGMI update, Snapchat AI filters Business Standard
Congress Workers Get Guarantee Panel Post, BJP's "Taxpayers' Money" Charge - NDTV
- Congress Workers Get Guarantee Panel Post, BJP's "Taxpayers' Money" Charge NDTV
- Karnataka to spend Rs 60 crore public funds on Cong workers’ salaries: BJP The Times of India
- BJP, JDS question payment to Congress workers heading guarantee schemes implementation panels in Karnataka The Hindu
- Ruckus in Karnataka Assembly over ‘taxpayers’ money for guarantee panel heads Deccan Herald
- BJP claims Karnataka government allocated ₹60 crore to pay salaries of Congress workers India Today
Big Blow To Trump! Greenland Election Won By Party Which Said 'Country Not For Sale' - Times Now
- Big Blow To Trump! Greenland Election Won By Party Which Said 'Country Not For Sale' Times Now
- Greenland election: Democrat party wins surprise victory amid spectre of Trump The Guardian
- Greenland’s center-right opposition wins closely watched election dominated by Trump’s annexation threat CNN
- Greenland elections: People vote amid Trump’s ‘buyout’ fantasies and independence push; All you need to k The Times of India
- Video | Greenland Elections | Explained: Why Are The Greenland Elections In The News? NDTV
Actor Aditi Sharma's husband accuses her of cheating months after marriage; claims she demanded ₹25 lakh for divorce - Hindustan Times
- Actor Aditi Sharma's husband accuses her of cheating months after marriage; claims she demanded ₹25 lakh for divorce Hindustan Times
- TV Actress Aditi Sharma Heads For Divorce 4 Months After "Secret" Wedding NDTV Movies
- Apollena actress Aditi Sharma headed for divorce six months after secret marriage, husband Abhineet... Moneycontrol
- Aditi Sharma's Apollena co-star Samarthya Gupta reacts to Abhineet Kaushik's 'extramarital affair' allega The Times of India
- KKK 14 fame Aditi Sharma accused of infidelity, heads for divorce after just 4 months of wedding The Financial Express
Diabetes and heart health: Why women need to pay extra attention - The Times of India
- Diabetes and heart health: Why women need to pay extra attention The Times of India
- Women’s heart health must be prioritized – Our Communities Winnipeg Free Press
- Breaking Barriers: Inclusivity in Women’s Heart Health The Better India
- What is Being Done to Help Keep Women, and Their Hearts, Healthy? Deloitte
- Cardiologist: Women should pay attention to heart health Cumberland Times-News
Pages
