Feed aggregator

6 राज्यों में खूब चलेगी आंधी, बरसेंगे बादल... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; पढ़िए Weather Report

Dainik Jagran - National - March 31, 2025 - 8:27am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है। आमतौर पर होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगती है, लेकिन शायद ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास कराएगी। देश के कई हिस्सों में मार्च में ही तापमान 40 के पार चला गया है।

मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवा से भी नहीं पड़ा असर

बीते 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में काफी तेज हवाएं चलीं। इन हवाओं ने धूप में निकलने वालें लोगों को फौरी तौर पर तो राहत दे दी, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से इतनी आसानी से राहत नहीं मिलने वाली। पश्चिम बंगाल में तो काफी गर्म हवाएं चल रही हैं।

हर रोज अधिकतम तापमान दर्ज होने का रिकॉर्ड टूट रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महाराष्ट्र के चंद्रपुर और ओडिशा के संबलपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 42 डिग्री सेल्सियस रहा।

आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
  • मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी और नगालैंड में चक्रवात संचालन बना हुआ है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • 31 मार्च को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में वज्रपात की संभावना जताई गई है। 1, 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने की संभावना है।
तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र, मध्य भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत समेत दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र में 3 अप्रैल में तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी तापमान में होगी।

वहीं गुजरात में 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बिहार में भी 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के मौसम में तेजी से बदलाव, पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट

Categories: Hindi News, National News

Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 8:21am

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शाह का काम जुमलेबाजी करना है। अगर इन लोगों ने विकास किया है तो 20 वर्षों में कहां-कहां क्या किया, यह बताएं।

लालू को गाली देना फैशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए। किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना। यह फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

तेजस्वी ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने विगत 11 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी राशि दी।

गुजरात की तुलना में बिहार को क्या मिला?
  • तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में पिछले 11 वर्ष में कितने लाख करोड़ के उद्योग-धंधे स्थापित किए, प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए तथा गुजरात की तुलना में बिहार को क्या दिया गया।
  • 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार में कितनी चीनी मिल शुरू कराई। बाढ़ नियंत्रण, बचाव और राहत के लिए क्या किया।
  • बिहार को बेरोजगारी, गरीबी, पलायन के गर्त में क्यों धकेला। उन्होंने पूछा कि बिहार इनको केवल चुनावों में ही याद क्यों आता है। बिहार नीति आयोग के विकास सूचकांकों और लक्ष्यों में सबसे फिसड्डी क्यों है।
शाह बताएं कि 17 वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं शुरू हुई : गगन

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को पटना के बापू सभागार में दिए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शाह शायद यह बात भूल रहे हैं कि बिहार में पिछले सत्रह वर्षों से उनकी पार्टी भाजपा भी एनडीए की सरकार में है।

गगन ने कहा कि गृहमंत्री ने घोषणा की है कि बिहार में यदि उनकी सरकार बनी तो वे बंद सभी चीनी मिलों को चालू करवा देंगे। शाह को बताना चाहिए कि पिछले सत्रह वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं चालू हुईं। हर चुनाव के पहले भाजपा नेताओं को बंद पड़े चीनी मिलों की याद क्यों आ जाती है।

लालू-राबड़ी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

इधर, दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अतिरिक्त अन्य नेताओं ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।

सभी नेताओं ने कहा कि यह मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है। इस मौके पर लोग एक महीना रोजा रखकर इबादत करते हैं और उन्हें उसकी खुशी में ईद उल फितर मानने और खुशियों में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।

मुबारक और खुशी के मौके पर हम सभी अल्लाह ताला से दुआ करें कि प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत की मजबूती के लिए सभी मिलकर ईद की खुशियां मनाएं।

ये भी पढ़ें

Amit Shah: अमित शाह की यात्रा से बिहार को क्या हुआ फायदा? मखाना किसानों के बाद अब इन्हें दे दी खुशखबरी

'बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर', गोपालगंज में अमित शाह बोले- बाढ़ से मुक्त करने का करेंगे काम

Categories: Bihar News

TikTok sale deal to come before April 5

Business News - March 31, 2025 - 7:37am
US President Donald Trump said a deal with TikTok's Chinese parent ByteDance to sell the short video app used by 170 million Americans would be struck before a deadline on Saturday. Trump set the April 5 deadline in January for TikTok to find a non-Chinese buyer or face a U.S. ban on national security grounds due to have taken effect that month under a 2024 law. "We have a lot of potential buyers," Trump told reporters on Air Force One late on Sunday. "There's tremendous interest in Tiktok," adding, "I'd like to see Tiktok remain alive." TikTok did not immediately comment. Reuters reported on Friday private equity firm Blackstone is evaluating making a small minority investment in TikTok's U.S. operations, according to two people familiar with the matter. Blackstone is discussing joining ByteDance's existing non-Chinese shareholders, led by Susquehanna International Group and General Atlantic, in contributing fresh capital to bid for TikTok's U.S. business. The group has emerged as front-runners. Washington says TikTok's ownership by ByteDance makes it beholden to the Chinese government and Beijing could use the app to conduct influence operations against the United States and collect data on Americans. Trump previously said he was willing to extend the April deadline if an agreement over the social media app was not reached. Last week, he acknowledged the role China will play in getting any deal done, including giving its approval, saying "maybe I'll give them a little reduction in tariffs or something to get it done." Vice President JD Vance has said he expects the general terms of an agreement resolving the ownership of the social media platform to be reached by April 5. The future of the app used by nearly half of all Americans has been up in the air since a 2024 law, passed with overwhelming bipartisan support, required ByteDance to divest TikTok by January 19. The White House has been involved to an unprecedented level in the closely watched deal talks, effectively playing the role of investment bank.
Categories: Business News

Bihar Weather Today: बिहार में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:25am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। उत्तरी पूर्वी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों में झोंके के साथ हवा चलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व व पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवाती हवा का परिसंचरण बना हुआ है। इनके कारण प्रदेश में हल्की ठंड हवाओं के आने से मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।

3-4 दिनों में बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आने के साथ अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा चलने से भीषण गर्मी का अहसास नहीं होगा।

तापमान में आई गिरावट

बीते 24 घंटों के दौरान अधिसंख्य भागों के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सीतामढ़ी में दर्ज किया गया। वहीं, पटना के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन शहरों में बढ़ा पारा

अरवल, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर , मधुबनी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया और खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में मौसम शुष्क बने होने के साथ सुबह और शाम लोगों को गर्मी से राहत मिली।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)  पटना   36.5  20.5  गया  37.5  15.8  भागलपुर   35.1  17.4  मुजफ्फरपुर  35.4  21.9

Categories: Bihar News

Eid-ul-Fitr 2025: आज ईद मना रहा देश, महाराष्ट्र से लेकर बंगाल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Dainik Jagran - National - March 31, 2025 - 7:05am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद से ही लोगों में हर्षोल्लास का माहौल था। बता दें कि शव्वाल महीने के पहले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इसे मीठी ईद भी कहते है।

ईद के मौके पर देश भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। सीएम योगी ने कहा कि ईद का त्योहार हमें त्याग, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

श्रीनगर के ईदगाह में नहीं होगी नमाज

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्षां अंद्राबी ने घोषणा की है कि निर्माण कार्य के चलते इस साल श्रीनगर के ऐतिहासिक ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हजरतबल दरगाह और जम्मू-कश्मीर के अन्य दरगाहों, मस्जिदों में सामूहिक नमाज के लिए व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र और बंगाल में ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिमों से अनुरोध किया है कि ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम से अपील है कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। मौलाना ने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर इस्लाम ने फरमाया कि अच्छा मुसलमान वह है, जिसके हाथ पैर जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे, इसलिए सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए।

ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट
  • नोएडा पुलिस ने ईद उल फितर के मद्देनजर आज सुबह चार घंटे तक उद्योग मार्ग पर जामा मस्जिद के आसपास वाहनों के डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। इसके लिए गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्केट तिराहा, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 6 पुलिस चौकी तिराहा, कस्बा कासना में ऐच्छर चौक और दादरी कस्बा तिराहे पर शिवनादर विश्वविद्यालय की ओर से यातायात डायवर्जन रहेगा।
  • वहीं मेरठ में ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सात थाना प्रभारी, तीन सीओ तथा एसपी सिटी खुद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अर्धसैनिक बल, आरएएफ की एक कंपनी को भी लगा दिया गया है। नमाज अदा करने की वीडियो भी बनाई जाएगी, ताकि सड़क पर नमाज अदाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके। वीडियो को आधार बनाकर पुलिस संबंधित थानों में मुकदमा भी दर्ज करेगी।
ईद की नमाज का महत्व

जानकारों की मानें तो रमजान महीने के दौरान बंदा अल्लाह पाक के बेहद करीब रहता है। इस दौरान बंदे की तक़रीब अल्लाह से होती है। अल्लाह के करीब रहने और उनकी रहमत पाने के लिए रमजान के दौरान पांचों वक्त की नमाज अदा की जाती है। वहीं, ईद के मौके पर नमाज अदा कर खुदा से इबादत की जाती है। ऐसा करने से बंदे को खुदा का शबाब मिलता है।

ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद इमाम लोगों को उपदेश देते हैं। इस समय इमाम लोगों को रोजे रखने के फायदे और रमजान महीने का धार्मिक महत्व बताते हैं। लोग एक दूसरे के गले लगते हैं। इस समय लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते हैं। फिर एक दूसरे के घर पर जाते हैं। सभी लोग मिलकर पूरी-पकवान, सेवई और विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: इस बार ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, यूपी में इन कर्मचारियों को आना पड़ेगा दफ्तर

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

Categories: Hindi News, National News

12th Exam: 12वीं परीक्षा से वंचित या फेल छात्रों के पास एक और मौका, कल से भर सकते हैं फॉर्म; पढ़ लें पूरी गाइडलाइन

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 6:02am

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थी को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है।

इन सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा।

समिति ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं।

इसके साथ फेल विद्यार्थी को छात्रहित में अपवाद स्वरूप विशेष अवसर दिया गया है। परीक्षा से वंचित व एक-दो विषय या फेल होने वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना नामांकन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके। ऐसे विद्यार्थी को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षा फल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

सत्र 2021-23 व 2022-24 वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए भर सकते हैं फॉर्म
  • समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी, इसके साथ सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण रहें हो और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पात्र होने के बाद भी शामिल नहीं हुए हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहे तो इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • यदि इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जाने के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है।
  • स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल।

यह भी पढ़ें-

इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अगले एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का क्या रहा हाल? टॉप 10 में कितने छात्रों ने पाई सफलता

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar