Feed aggregator
Salman Khan fans help 'Sikandar' team remove 3,000 pirated links; makers to take legal action as Cyber Ce - TOI Etimes
- Salman Khan fans help 'Sikandar' team remove 3,000 pirated links; makers to take legal action as Cyber Ce TOI Etimes
- Film trade analyst Komal Nahta says "the damage was already done" as Salman Khan's Sikandar... Moneycontrol
- Sikandar Full Movie Leaked Before Release, Producers Get 600 Piracy Sites To Pull Film Down NDTV Movies
- Sikandar Movie Collections and Review Live: Salman Khan Starrer Takes Decent Start At Box Office, Mints Rs 26 Crore On Day 1 Times Now
- Salman Khan's Sikandar box office performance might be impacted. Here's why India Today
Sikandar worldwide box office day 1 collection: Salman Khan film opens at just half of Jawan, fails to beat L2 Empuraan - Hindustan Times
- Sikandar worldwide box office day 1 collection: Salman Khan film opens at just half of Jawan, fails to beat L2 Empuraan Hindustan Times
- ‘Sikandar’ review: Salman must stop, for his own sake and ours Mint
- With Sikandar and Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan's dud openings, has the Salman Khan-Eid combo lost its magic? Hindustan Times
- Sikandar Box Office Collection Day 1: Salman Khan's Film Outperforms Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan But Lags Behind Tiger Zinda Hai NDTV Movies
- With Rs 26 crore on Day 1, 'Sikandar' is Salman Khan's second lowest Eid opener after 'Kisi Ka Bhai Kisi TOI Etimes
Meerut murder accused's days in jail: Farming, sewing and a visit by Arun Govil - India Today
- Meerut murder accused's days in jail: Farming, sewing and a visit by Arun Govil India Today
- Copy Of Ramayana, And A Request: Meerut Murder Accused Get Visitor In Jail NDTV
- Meerut murder: Why did Muskan and Sahil cut Saurabh Rajput's body into pieces? Chilling details Hindustan Times
- BJP MP Arun Govil distributes Ramayana copies to Meerut jail inmates The Times of India
- The stench of a murder in Meerut The Hindu
6 राज्यों में खूब चलेगी आंधी, बरसेंगे बादल... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; पढ़िए Weather Report
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है। आमतौर पर होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगती है, लेकिन शायद ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास कराएगी। देश के कई हिस्सों में मार्च में ही तापमान 40 के पार चला गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवा से भी नहीं पड़ा असरबीते 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में काफी तेज हवाएं चलीं। इन हवाओं ने धूप में निकलने वालें लोगों को फौरी तौर पर तो राहत दे दी, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से इतनी आसानी से राहत नहीं मिलने वाली। पश्चिम बंगाल में तो काफी गर्म हवाएं चल रही हैं।
हर रोज अधिकतम तापमान दर्ज होने का रिकॉर्ड टूट रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महाराष्ट्र के चंद्रपुर और ओडिशा के संबलपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश- मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी और नगालैंड में चक्रवात संचालन बना हुआ है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- 31 मार्च को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में वज्रपात की संभावना जताई गई है। 1, 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र, मध्य भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत समेत दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र में 3 अप्रैल में तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी तापमान में होगी।
वहीं गुजरात में 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बिहार में भी 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के मौसम में तेजी से बदलाव, पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट
Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शाह का काम जुमलेबाजी करना है। अगर इन लोगों ने विकास किया है तो 20 वर्षों में कहां-कहां क्या किया, यह बताएं।
लालू को गाली देना फैशनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए। किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना। यह फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
तेजस्वी ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने विगत 11 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी राशि दी।
गुजरात की तुलना में बिहार को क्या मिला?- तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में पिछले 11 वर्ष में कितने लाख करोड़ के उद्योग-धंधे स्थापित किए, प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए तथा गुजरात की तुलना में बिहार को क्या दिया गया।
- 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार में कितनी चीनी मिल शुरू कराई। बाढ़ नियंत्रण, बचाव और राहत के लिए क्या किया।
- बिहार को बेरोजगारी, गरीबी, पलायन के गर्त में क्यों धकेला। उन्होंने पूछा कि बिहार इनको केवल चुनावों में ही याद क्यों आता है। बिहार नीति आयोग के विकास सूचकांकों और लक्ष्यों में सबसे फिसड्डी क्यों है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को पटना के बापू सभागार में दिए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शाह शायद यह बात भूल रहे हैं कि बिहार में पिछले सत्रह वर्षों से उनकी पार्टी भाजपा भी एनडीए की सरकार में है।
गगन ने कहा कि गृहमंत्री ने घोषणा की है कि बिहार में यदि उनकी सरकार बनी तो वे बंद सभी चीनी मिलों को चालू करवा देंगे। शाह को बताना चाहिए कि पिछले सत्रह वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं चालू हुईं। हर चुनाव के पहले भाजपा नेताओं को बंद पड़े चीनी मिलों की याद क्यों आ जाती है।
लालू-राबड़ी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी ईद उल फितर की मुबारकबादइधर, दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अतिरिक्त अन्य नेताओं ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।
सभी नेताओं ने कहा कि यह मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है। इस मौके पर लोग एक महीना रोजा रखकर इबादत करते हैं और उन्हें उसकी खुशी में ईद उल फितर मानने और खुशियों में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।
मुबारक और खुशी के मौके पर हम सभी अल्लाह ताला से दुआ करें कि प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत की मजबूती के लिए सभी मिलकर ईद की खुशियां मनाएं।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: CSK Coach Hits Bullseye As He Explains Reason Behind MS Dhoni's Batting Position - NDTV Sports
- IPL 2025: CSK Coach Hits Bullseye As He Explains Reason Behind MS Dhoni's Batting Position NDTV Sports
- CSK face a tricky situation with Dhoni the batter ESPNcricinfo
- "Playing More As A Brand...": Sanjay Manjrekar's Huge Statement On MS Dhoni's No. 9 Stunt NDTV Sports
- ‘Dhoni can’t bat ten overs...’: Coach Fleming on CSK’s batting order The Hindu
- 'MS Dhoni's body, knees aren't what they used to be': CSK coach Fleming reveals why Thala is batting lower The Economic Times
TikTok sale deal to come before April 5
Bihar Weather Today: बिहार में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। उत्तरी पूर्वी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों में झोंके के साथ हवा चलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व व पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवाती हवा का परिसंचरण बना हुआ है। इनके कारण प्रदेश में हल्की ठंड हवाओं के आने से मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।
3-4 दिनों में बदलेगा मौसममौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आने के साथ अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा चलने से भीषण गर्मी का अहसास नहीं होगा।
तापमान में आई गिरावटबीते 24 घंटों के दौरान अधिसंख्य भागों के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सीतामढ़ी में दर्ज किया गया। वहीं, पटना के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन शहरों में बढ़ा पाराअरवल, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर , मधुबनी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया और खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में मौसम शुष्क बने होने के साथ सुबह और शाम लोगों को गर्मी से राहत मिली।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 36.5 20.5 गया 37.5 15.8 भागलपुर 35.1 17.4 मुजफ्फरपुर 35.4 21.9
'Broke, not broken…': Byju Raveendran vows to rebuild edtech startup, says 'will rise again' - Start Ups News - The Financial Express
- 'Broke, not broken…': Byju Raveendran vows to rebuild edtech startup, says 'will rise again' - Start Ups News The Financial Express
- 'Broke not broken', says Byju's co-founder amid bankruptcy and legal woes The Times of India
- ‘Broke, not broken’: Byju Raveendran shares pic from younger days amid bankruptcy limbo Hindustan Times
- 'Will rise again': Byju Raveendran promises comeback and company relaunch Business Standard
- Byju Raveendran promises ‘will rise again’, netizens unhappy, say ‘baksh de bhai, karma, fraud, thief, go to jail…’ Mint
Eid-ul-Fitr 2025: आज ईद मना रहा देश, महाराष्ट्र से लेकर बंगाल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में आज ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद से ही लोगों में हर्षोल्लास का माहौल था। बता दें कि शव्वाल महीने के पहले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इसे मीठी ईद भी कहते है।
ईद के मौके पर देश भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। सीएम योगी ने कहा कि ईद का त्योहार हमें त्याग, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
श्रीनगर के ईदगाह में नहीं होगी नमाजजम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्षां अंद्राबी ने घोषणा की है कि निर्माण कार्य के चलते इस साल श्रीनगर के ऐतिहासिक ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हजरतबल दरगाह और जम्मू-कश्मीर के अन्य दरगाहों, मस्जिदों में सामूहिक नमाज के लिए व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र और बंगाल में ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिमों से अनुरोध किया है कि ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम से अपील है कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। मौलाना ने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर इस्लाम ने फरमाया कि अच्छा मुसलमान वह है, जिसके हाथ पैर जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे, इसलिए सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए।
ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट- नोएडा पुलिस ने ईद उल फितर के मद्देनजर आज सुबह चार घंटे तक उद्योग मार्ग पर जामा मस्जिद के आसपास वाहनों के डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। इसके लिए गोल चक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, हरौला चौक, बांस बल्ली मार्केट तिराहा, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 6 पुलिस चौकी तिराहा, कस्बा कासना में ऐच्छर चौक और दादरी कस्बा तिराहे पर शिवनादर विश्वविद्यालय की ओर से यातायात डायवर्जन रहेगा।
- वहीं मेरठ में ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सात थाना प्रभारी, तीन सीओ तथा एसपी सिटी खुद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अर्धसैनिक बल, आरएएफ की एक कंपनी को भी लगा दिया गया है। नमाज अदा करने की वीडियो भी बनाई जाएगी, ताकि सड़क पर नमाज अदाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके। वीडियो को आधार बनाकर पुलिस संबंधित थानों में मुकदमा भी दर्ज करेगी।
जानकारों की मानें तो रमजान महीने के दौरान बंदा अल्लाह पाक के बेहद करीब रहता है। इस दौरान बंदे की तक़रीब अल्लाह से होती है। अल्लाह के करीब रहने और उनकी रहमत पाने के लिए रमजान के दौरान पांचों वक्त की नमाज अदा की जाती है। वहीं, ईद के मौके पर नमाज अदा कर खुदा से इबादत की जाती है। ऐसा करने से बंदे को खुदा का शबाब मिलता है।
ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद इमाम लोगों को उपदेश देते हैं। इस समय इमाम लोगों को रोजे रखने के फायदे और रमजान महीने का धार्मिक महत्व बताते हैं। लोग एक दूसरे के गले लगते हैं। इस समय लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां देते हैं। फिर एक दूसरे के घर पर जाते हैं। सभी लोग मिलकर पूरी-पकवान, सेवई और विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: इस बार ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, यूपी में इन कर्मचारियों को आना पड़ेगा दफ्तर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Netanyahu offers Hamas leaders safe exit as Israeli strikes kill Gaza civilians on Eid - Moneycontrol
- Netanyahu offers Hamas leaders safe exit as Israeli strikes kill Gaza civilians on Eid Moneycontrol
- Middle East crisis live: Israel orders Rafah evacuation The Guardian
- "Hamas Leaders In Gaza Can Leave If...": Netanyahu's Latest Terms NDTV
- Israeli military orders evacuation of most of Rafah The Hindu
- 'Military pressure working': Netanyahu says Hamas showing signs of weakness, pushes Trump plan The Times of India
Myanmar earthquake: Thailand orders probe into Bangkok skyscraper collapse after China firm's link found - Hindustan Times
- Myanmar earthquake: Thailand orders probe into Bangkok skyscraper collapse after China firm's link found Hindustan Times
- Myanmar earthquake: woman trapped for days pulled alive from the rubble The Guardian
- Lessons from a quake: on the Myanmar earthquake The Hindu
- Operation Brahma: Teams begin rescue ops at U hla thein monastery The Economic Times
- NDTV Ground Report: "Won't Give Up...", Bangkok Officials Vow To Save Lives NDTV
U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries - The Hindu
- U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries The Hindu
- April 2 is coming...What happens on Trump's 'Liberation Day' and beyond? The Economic Times
- 'They Ripped Us Off': Donald Trump Renews Reciprocal Tariff Warning As April 2 Deadline Nears News18
- Will Trump’s ‘Liberation Day’ be the start of a trade war – or another climbdown? The Guardian US
- Clock Ticks On Donald Trump's Reciprocal Tariffs As Countries Seek Reprieve NDTV
12th Exam: 12वीं परीक्षा से वंचित या फेल छात्रों के पास एक और मौका, कल से भर सकते हैं फॉर्म; पढ़ लें पूरी गाइडलाइन
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थी को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है।
इन सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा।
समिति ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं।
इसके साथ फेल विद्यार्थी को छात्रहित में अपवाद स्वरूप विशेष अवसर दिया गया है। परीक्षा से वंचित व एक-दो विषय या फेल होने वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना नामांकन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके। ऐसे विद्यार्थी को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षा फल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
सत्र 2021-23 व 2022-24 वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए भर सकते हैं फॉर्म- समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी, इसके साथ सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण रहें हो और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पात्र होने के बाद भी शामिल नहीं हुए हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहे तो इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- यदि इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जाने के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है।
- स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल।
यह भी पढ़ें-
इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अगले एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र
सिमुलतला आवासीय विद्यालय का क्या रहा हाल? टॉप 10 में कितने छात्रों ने पाई सफलता
Pages
