Feed aggregator

UPSC: 4 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शक्ति दुबे से अधिक नंबर, बिहार के राज कृष्ण ने इंटरव्यू में लहराया परचम

Dainik Jagran - April 26, 2025 - 2:27pm

जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक श्रेणीवार कटऑफ के साथ जारी कर दिया है।

इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने 1043 अंक प्राप्त किया है। मुख्य लिखित परीक्षा में 843 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं।

टॉप-10 के चार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में टॉपर से अधिक अंक मिले हैं। जबकि साक्षात्कार में भी टॉपर से अधिक अंक तीन अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है।

आठवीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के राज कृष्ण झा को लिखित परीक्षा में 831 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं। टॉपर और राज कृष्ण झा का साक्षात्कार में समान अंक हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 1750 और साक्षात्कार के लिए 275 अंक निर्धारित हैं।

ईडब्ल्यूएस से अधिक ओबीसी का कटऑफ

सामान्य वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ 87.98 अंक रहा। प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का 87.28 व ईडब्ल्यूएस का 85.92 अंक कटऑफ रहा।

अनुसूचित जाति (एससी) का 79.03 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का 74.23 अंक है। मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग का 729 अंक कटऑफ रहा। ईडब्ल्यूएस का 696, ओबीसी का 702, अनुसूचित जाति का 685 और अनुसूचित जनजाति का 684 अंक कटऑफ रहा।

2845 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1009 का अंतिम रूप से चयन हुआ। इसमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं। चयनित अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी के 87 हैं।

रैंक नाम मुख्य परीक्षा के अंक साक्षात्कार के अंक मेधा अंक 1 शक्ति दुबे 843 200 1043 2 हर्षिता गोयल 851 187 1038 3 डोंगरे अर्चित पराग 848 190 1038 4 शाह मार्गी चिराग 825 210 1035 5 आकाश गर्ग 831 201 1032 6 कोमल पुनिया 856 176 1032 7 आयुषी बंसल 821 210 1031 8 राज कृष्ण झा 831 200 1031 9 आदित्य विक्रम अग्रवाल 854 173 1027 10 मयंक त्रिपाठी 843 184 1027

यह भी पढ़ें-

Shakti Dubey Interview: कितने घंटे पढ़ाई करती थी शक्ति दुबे? यूपीएससी टॉपर बनने की रणनीति कर दी शेयर

UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं घर, पांव छूकर सबका लिया आशीर्वाद; बताया- इतना आसान नहीं था सफर

Categories: Bihar News

Zelensky meets with Trump in Rome

Business News - April 26, 2025 - 2:22pm
Categories: Business News

Madhusudan Kela bites this crunchy pick in Mar quarter, adds 2 more smallcaps to his Rs 3,500 cr portfolio

Business News - April 26, 2025 - 1:56pm
Ace investor Madhusudan Kela added three new smallcap stocks in his portfolio in the quarter ended March 31, 2025 viz. Windsor Machines, SG Finserve and Prataap Snacks while raising stakes in Kopran. Kela, who has a portfolio worth over Rs 3,500 crore according to data available on Trendlyne, holds 17 stocks as per the latest shareholding data compiled by it.Windsor MachinesThe injection moulding machine manufacturer has a market capitalisation of Rs 2,388 crore on the BSE. Kela bought 7.71% stake in the company. The stock is down 17% in 2025 so far but has had a stellar journey over the past one year, delivering multibagger returns of 248%. SG Finserve SG Finserve is a tech-enabled non-banking finance company (NBFC). The stock has fallen over 1% this year while declining 7% on the 1-year basis. He bought a 1.70% stake in the company. Prataap Snacks Kela bought 4.61% stake in the Prataap Snacks counter. The market capitalisation on the BSE stands at Rs 2,918.41 crore. Shares of Prataap Snacks have risen 8% so far this year while rallying 35% over a 1 year period. Kopran Kela increased his holding by 42 bps in Kopran, bringing his stake to 1.46% in the March ended quarter from 1.04% at the end of the December quarter. Kopran is an integrated pharmaceutical company based out of Mumbai. The company is a manufacturer and supplier of formulations and Active Pharmaceutical Ingredients (API), worldwide. Kopran's manufacturing facilities and products have accreditations in all the continents, the company website claims.The stock has been on a losing side falling by 11% and 25% on a year-to-date and one-year basis. Kela also has stakes in other stocks like Nazara Technologies, Samhi Hotels, Rashi Peripherals, Unicommerce eSolutions and Waaree Energies.Also Read: Dolly Khanna portfolio: Ace investor adds 2 new smallcaps in March quarter, raises stake in Som Distilleries, 6 others(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

सवालों से भागता दिखा तहव्वुर राणा, हर बात पर करता रहा टालमटोल; 26/11 हमले के मास्टरमाइंड से 8 घंटे तक हुई पूछताछ

Dainik Jagran - National - April 26, 2025 - 1:38pm

नई दिल्ली, एएनआई। मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस वक्त राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कैद में है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तहव्वुर राणा से नई दिल्ली में पूछताछ की है। आठ घंटे तक चली इस पूछताछ में तहव्वुर मुंबई पुलिस के सवालों से बचने की कोशिश कर रहा था।

मुंबई पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली स्थित NIA के मुख्यालय में तहव्वुर राणा से आठ घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान तहव्वुर टालमटोल वाले जवाब दे रहा था और उसने पुलिस का बिल्कुल सहयोग नहीं किया।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम

तहव्वुर पर आरोप

बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जिसपर 2008 के 26/11 मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है। तहव्वुर पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था। साथ ही उसपर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। हाल ही में उसे अमेरिका से भारत लाया गया था।

Mumbai, Maharashtra | On Wednesday, a team of Mumbai Crime Branch reached Delhi and questioned Tahawwur Rana, the 26/11 terror attack accused. Mumbai Police questioned terrorist Tahawwur Hussain Rana for more than 8 hours. Tahawwur Rana is giving evasive answers and does not even…

— ANI (@ANI) April 26, 2025 परिवार से बात करने की मांगी थी अनुमति

अदालत ने तहव्वुर राणा को NIA की रिमांड पर भेजा है। हाल ही में तहव्वुर राणा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए परिवार से बात करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, अदालत ने याचिका खारिज कर दी।

NIA ने किया विरोध

तहव्वुर राणा के वकील पीयूष सचदेवा ने अदालत में तर्क देते हुए कहा था कि विदेशी नागरिक होने के नाते परिवार से बात करना तहव्वुर राणा का मौलिक अधिकार है। वहीं, NIA ने इसका सख्त विरोध किया। NIA का कहना था कि तहव्वुर से पूछताछ चल रही है। ऐसे में परिवार से बात करने के बहाने वो संवेदनशील जानकारियां रिवील कर सकता है।

कोर्ट ने खारिज की याचिका

तहव्वुर राणा के खिलाफ षडयंत्र रचने और आतंकवाद समेत IPC, UAPA की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। ऐसे में कोर्ट ने NIA की दलीलों को तवज्जो देते हुए तहव्वुर राणा की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा

Categories: Hindi News, National News

पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम

Dainik Jagran - National - April 26, 2025 - 12:53pm

नई दिल्ली, पीटीआई। पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया का प्रतिरोध करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। ऐसे में भारत की अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को अरब सागर से होते हुए लंबा रूट तय करना पड़ेगा। इसी कड़ी में DGCA ने भी सभी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपनी एडवाइजरी में पांच मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया है। इसमें यात्रियों की सुविधा से लेकर फ्लाइट में मौजूद केटरिंग सर्विस, कस्टमर सर्विस और विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने जैसे निर्देश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रोकने जैसे कई बड़े कदम उठाए हैं। इस पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। ऐसे में यूरोप, मध्य एशिया और पश्चिमी देशों का रुख करने के लिए अब भारतीय विमानों को अरब सागर से होकर गुजरना होगा। इससे रास्ता काफी लंबा हो जाएगा और यात्रियों को देर तक फ्लाइट में बैठना पड़ सकता है।

DGCA की एडवाइजरी

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए DGCA ने एडवाइजरी जारी की है। DGCA ने 5 चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि,

उड़ान से पहले यात्रियों को पूरी जानकारी दें, यात्रा के दौरान उनके खानपान का विशेष ध्यान रखें, यात्रियों के आराम की व्यवस्था और चिकित्सा संबंधी तैयारियां जरूर करें। वैकल्पिक हवाई अड्डों को चिह्नित करें, कस्टमर सर्विस पर ध्यान दें और यात्रियों की तत्परता से मदद करें। साथ ही अंतर-विभागीय समन्वय बनाकर रखें।

DGCA का नोटिस

DGCA ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इससे एयरलाइंस की आवाजाही प्रभावित होगी। कई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू विमानों के रूट डायवर्ट हो सकते हैं, जिससे यात्रा लंबी हो सकती है और तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

महंगा हो सकता है किराया

बता दें कि लंबी दूरी की वजह से विमानों में ईंधन भी अधिक लगेगा। ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि देश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें महंगी हो सकती हैं। पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने के कारण कई एयरलाइंस का किराया भी महंगा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान को तोड़ो और PoK को भारत में शामिल करो...', तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बोले- तभी बदला होगा पूरा

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar