Feed aggregator

Bihar Weather Today: बिहार में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:33am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: पछुआ के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 19 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने रहने की संभावना है।

अगले 24 घंटे में 12 जिलों में बारिश की संभावना

24 घंटों के दौरान गरज-तड़क के साथ पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस दौरान किसानों के लिए टेंशन बढ़ गई है। गेहूं के फसल पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

21 से 23 मार्च के बीच 13 जिलों में बारिश की संभावना

 21-23 मार्च के बीच भी उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व भागों के 13 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। जबकि  बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

बीते 24 घंटे में कहां-कैसा रहा तापमान

पटना का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 16.0 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। गया के डोभी में 1.8 मिमी, औरंगाबाद में 1.5 मिमी, गया के इमामगंज में 0.2 मिमी, भागलपुर में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 1.2 डिग्री सेल्सियस के साथ 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 37.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश के सासाराम, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा व बांका को छोड़ कर पटना सहित सभी शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में पछुआ के कारण शुष्क बना रहा। शाम में कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहा। 

भागलपुर का मौसम

सोमवार को पारा 33 के पार हो गया। हर रोज तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जो सोमवार को दो डिग्री बढ़कर 33.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 से चार डिग्री बढ़ते हुए 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में अब रात में भी गर्मी सताने लगी है।

बांका का मौसम

बांका में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली। इस दौरान जिले के कई हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा। तेज हवाओं और हल्की बारिश के कारण मौसम ठंडा बना रहा।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव दिख रहा है। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी दिख रहा है। जिले के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: झारखंड के 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी

Delhi Weather: राहत के दिन बीते, अब दिल्लीवासी करेंगे भीषण गर्मी का सामना; पढ़ें एनसीआर का हाल

Categories: Bihar News

Stocks to buy: Swiggy, RVNL and TVS Motor on investors' radar

Business News - March 18, 2025 - 7:27am
Benchmark BSE Sensex rebounded by 341 points on Monday, snapping its five-day losing streak following buying in banking stocks and a sharp rally in global shares.Stocks that were in focus include names like HAL, which rose 1.3% and BEL, which declined 0.06% and KPIT Tech, whose shares gained 3.2% on Monday.Here's what Viral Chheda, Sr Analyst and SSJ Finance and Securities, recommends investors should do with these stocks when the market resumes trading today.HALAfter making an all time high around 5618 in July 2024, stock has witnessed a Bear Run to make the low of 3045 odd levels. Price has given almost 46% downside move from its higher level of 5618 odd levels as bears were having upper hand over price.From the low of 3045 price has given some pull back and for the past few days moving above 20 DMA of 3365, we can see further upside from here. Moving above 3540 odd levels, further upside can be seen till 3800-4200. For the long term stock looks good and can be bought at every dip.The Stochastics Oscillator is moving in an upward trend along with an increase in volume indicating further upside move with limited downside risk. Hence one can buy at current level and more at dips of 3200 with stop loss of 3000 on weekly closing basis and upside can be seen till 4000-4500 in the coming 10-12 months.BELAfter making an all time high around 336 in July 2024, stock has given a sharp correction to make the low of 239 odd levels. Stock has given almost 29% downside move from its higher level of 336 odd levels as sellers were having full control over the price.After making double bottom around 239 price has given some upside move and currently trading around 280 odd levels. Price is currently facing resistance of 200 DMA around 290, once this level is taken out and it is closed above this level we can see sharp upside move till 330-350. For the long term stock looks good and can be bought at every dip.The Stochastics Oscillator is moving in an upward trend along with an increase in volume indicating further upside move with limited downside risk. Hence one can buy at current level and more at dips of 255 with stop loss of 235 on weekly closing basis and upside can be seen till 330-380 in the coming 10-12 months.KPIT TechAfter making multiple tops around 1920 in July 2024 price has given a sharp correction to make the low of 1142 odd levels. Price has given almost 40% downside move from its higher level of 1920 odd levels. Price is currently trading at its 52 weeks lower level and has made Lower Top Lower Bottom Channel.The price has made the low in their previous support zone and gave some pull back to move around 1250 odd levels. Price is currently moving in the range of 1140-1340, breakout from this range would give further 200-300 points move. Above 1340 odd levels, there would be a change in trend of the stock to upward trend. For the Long term stock looks good and can be bought at every dips.The stochastics oscillator is moving in the neutral zone along with an increase in volume indicating further upside from here. Hence one can buy at current level and more at dips of 1140 with stop loss of 1050 on weekly closing basis and upside can be seen till 1500-1700 in the coming 10-12 months.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Diwas: बिहार दिवस को लेकर खास तैयारी में जुटा टूरिज्म विभाग, पर्यटन स्थलों की बनेगी 3D प्रतिकृति

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar diwas 2025: राजधानी के गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के थ्रीडी मॉडल का निर्माण किया जाएगा।

इनमें महाबोधि मंदिर बोधगया, घोड़ाकटोरा राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय नालंदा, विश्व शांति स्तूप वैशाली, केसरिया स्तूप पूर्वी चंपारण, सभ्यता द्वार पटना, लछुआड़ जैन मंदिर जमुई, विष्णुपद मंदिर गयाजी शामिल है।

वहीं, मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर, मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी, चौरासन शिव मंदिर सासाराम, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, ककोलत जलप्रपात नवादा, जू व नेचर सफारी राजगीर, ओढ़नी डैम बांका/अमवामन झील, पश्चिमी चंपारण तथा बांका का मंदार पर्वत और रोप वे शामिल है।

यह थ्रीडी मॉडल बिहार दिवस समारोह में आने वाले आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा ने बताया कि पर्यटन विभाग के पवेलियन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से चुनिंदा स्थलों की आकर्षक थ्रीडी प्रतिकृति के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

इन सभी पर्यटन स्थलों की प्रतिकृतियों की आकर्षक साज-सज्जा भी की जाएगी। इसके साथ ही बिहार पर्यटन पवेलियन में पर्यटन सूचना केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा।

इस सूचना केंद्र के माध्यम से आगंतुकों को बिहार में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें पर्यटन नीति के तहत निवेश करने और कुल परियोजना लागत के 30 प्रतिशत तक पूंजीगत अनुदान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

बिहार दिवस के मौके पर 22 को दिल्ली में दिखेगी बिहार की समृद्ध कला एवं संस्कृति की झलक

वहीं, दूसरी ओर बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को दिल्ली में बिहार की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक दिखेगी। वहीं, इस महीने की 16 तारीख से दिल्ली हाट में चल रहे बिहार उत्सव का आयोजन 31 मार्च तक होगा।

उत्सव में बिहार के ग्रामीण कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्पी अपनी कृतियों के साथ उपस्थित हैं। बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसमें पारंपरिक लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी। बिहार की सांस्कृतिक विरासत से लोगों को सीधे जोड़ा जाएगा।

रविवार को बिहार उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने किया। उद्योग विभाग के निदेशक तकनीकी विकास शेखर आनंद इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Government: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा पैसा

बिहार के इस जिले में बनेगा नया एलिवेटेड बाइपास, खगड़िया-पूर्णिया के 150 KM स्ट्रेच पर भी आया अपडेट

Categories: Bihar News

ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को कितना होगा नुकसान? सरकार कर रही कैलकुलेशन

Dainik Jagran - National - March 18, 2025 - 6:52am

पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार स्टील और एल्युमीनियम आयात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के प्रभाव का आकलन कर रही है।

मंत्री ने लिखित उत्तर में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के अनुसार अमेरिकी सरकार ने 12 मार्च से आयात शुल्क लगाया है। उन्होंने कहा, जैसा कि वाणिज्य विभाग द्वारा बताया गया है भारत पर उपरोक्त घोषणाओं के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है।

भारत की रेटिंग बेहतर

एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की 40 सिफारिशों में से 37 में भारत को अनुपालन या काफी हद तक अनुपालन रेटिंग मिली है। तीन सिफारिशों में इसे आंशिक रूप से अनुपालन रेटिंग प्राप्त हुई तथा किसी को भी गैर-अनुपालन रेटिंग नहीं दी गई।

भारत को रेगुलर फॉलो अप श्रेणी में रखा गया, जो कि एफएटीएफ के तहत मूल्यांकन किए जा रहे किसी भी देश को दी जाने वाली सर्वोत्तम संभव रेटिंग है। जी- 20 के केवल तीन अन्य देश हैं जिन्हें यह रेटिंग प्राप्त है। यह भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

अमेरिका को भी होगा नुकसान
  • कुछ लोगों का मानना ये भी है कि भारत के खिलाफ ट्रंप का टैरिफ अमेरिकियों के लिए गले की फांस बन सकताहै क्योंकि अमेरिका में दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। लाखों अमेरिकियों को अपनी दवा के लिए अधिक रकम चुकानी पड़ सकती है।
  • कंसल्टिंग फर्म 'आईक्यूवीआईए' के एक अध्ययन के अनुसार, केवल 2022 में ही भारतीय जेनेरिक दवाओं से 219 बिलियन डॉलर की बचत हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापार समझौते के बिना ट्रंप के टैरिफ कुछ भारतीय जेनेरिक दवाओं को अव्यवहारिक बना सकते हैं। इससे कंपनियों को बाजार से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है और मौजूदा दवा की कमी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: 'सीधे टॉप लेवल पर चल रही बात', टैरिफ धमकी पर तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान; कहा- PM मोदी और ट्रंप अच्छे दोस्त

Categories: Hindi News, National News

खत्म होगा गर्मी का प्रकोप! इन राज्यों के लिए भयंकर बारिश की चेतावनी, तापमान में आएगी गिरावट

Dainik Jagran - National - March 18, 2025 - 6:00am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोरखपुर, बस्ती समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई ओलावृष्टि व असम और केरल में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के कारण मौसम काफी बदल गया है। पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब हीट वेव की स्थिति में कमी आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों के अलावा पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि हुई। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी तेज हवाएं देखने को मिलीं।

हीट वेव से जूझ रहे कई राज्य

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और तेलंगाना जैसे राज्य हीट वेव की स्थिति से गुजर रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में ओडिशा के अलावा अन्य जगहों पर इसमें कमी देखने को मिल सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के अंदर गरज के साथ मध्यम वर्षा और तेज हवा की संभावना जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

बारिश से सुहाना होगा मौसम
  • पूर्वी मध्य भारत की बात करें, तो यहां 19 से 23 मार्च के दौरान गरज, बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
  • उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। पूर्वी भारत की बात करें, तो अगले 3 दिन तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन उसके बाद 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत पूर्वोत्तर राज्यों और भारत के पूर्वी हिस्से में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि 18 मार्च को पूर्वोत्तर राज्यों और ओडिशा समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश होगी।

19 मार्च को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा समेत ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं 20-21 मार्च को मौसम अपने चरम पर होगा। इस दौरान यूपी, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश से उत्‍तराखंड में लौटी ठिठुरन, भारी बर्फबारी से रास्‍ते बंद; आज भी मौसम खराब

Categories: Hindi News, National News

Hot Stocks: 3 stocks that may give returns between 27-72%

Business News - March 18, 2025 - 5:43am
A look at some of the latest stock recommendations by analysts. These stocks are expected to return between 27% and 72% as per analysts’ price targets. TATA MOTORS BROKERAGE: HSBC Price Target: Rs 840 CMP: Rs 661 Upside: 27% Upgrade to buy; valuation looks reasonable after de-rating in the past three quarters Subsidiary JLR achieving fourth- quarter guidance—a re-rating trigger for stock Reduction in discounts, warrants cost in JLR and recovery in small commercial vehicle business key triggers for margin expansionVARUN BEVERAGES BROKERAGE: JM FINANCIAL Price Target: Rs 675 CMP: Rs 507 Upside: 33% Recent stock price decline overdone, and recent pessimism an entry point for long-term investors Superior execution, large opportunity size and net debt-free status provide confidence on earnings growth Current Price to Earnings (PE) ratio of 42 times estimated CY26 earnings still attractive considering the company's growth profile; better than FMCG peersKIRLOSKAR OIL ENGINES BROKERAGE: MOTILAL OSWAL Price Target: Rs 1,150 CMP: Rs 668 Upside: 72% Current stock price factoring in extreme pessimism related to growth and margins Stock price factoring in a bear case scenario of low growth and low valuation multiples of 20 times for the core business Demand slowdown, competitive intensity, higher costs for the B2C division, risk of further fund infusion into group firm Arka Fincap are the key risks
Categories: Business News

'ट्रंप की भाषा बोल रहे मोदी', कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना; कहा- मार्ग से भटक रहे हैं पीएम

Dainik Jagran - National - March 18, 2025 - 5:38am

पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ संवाद में वैश्विक संगठनों की प्रासंगिकता पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है।

कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री स्पष्ट रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए अपने मार्ग से भटक रहे हैं और अपने अच्छे मित्र की बातों को दोहरा रहे हैं।

जयराम रमेश ने साधा निशाना

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'वह (मोदी) कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय संगठन, जिनसे भारत को काफी लाभ हुआ है, अप्रांसगिक हो गए हैं। यह अमेरिकी राष्ट्रपति की भाषा है। वास्तव में राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें अप्रासंगिक बनाने का भरकस प्रयास कर रहे हैं और अब मोदी अपने अच्छे मित्र की बातों को दोहरा रहे हैं।'

उन्होंने सवाल किया कि क्या डब्ल्यूएचओ और डब्ल्यूटीओ भारत के लिए ठीक नहीं हैं? क्या जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता भारत के लिए ठीक नहीं है? क्या अपनी सभी कमजोरियों के बावजूद यूएन ने भारतीय शांतिरक्षकों के लिए विदेश में अवसर उपलब्ध नहीं कराए?

उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय संगठनों में सुधार की जरूरत है, लेकिन उनकी वैसी व्यापक निंदा नहीं होनी चाहिए, जैसी राष्ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के पॉडकास्ट के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कहा- कश्मीर विवाद नहीं सुलझा; गुमराह करने का लगाया आरोप

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar