Feed aggregator

IPS Nayyar Hasnain Khan: बिहार पुलिस में जल्द होगी फेमस आईपीएस नैय्यर हसनैन खान की वापसी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 9:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के चर्चित आइपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान समय से पूर्व ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। बताया जाता है कि एसएसबी के डीजी की अंतिम मुहर के साथ ही वह विरमित हो जाएंगे और जल्द ही बिहार पुलिस मुख्यालय में वापस अपना योगदान देंगे।

नैय्यर हसनैन खान अभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बिहार के पटना सीमांत मुख्यालय में आइजी के पद पर कार्यरत हैं।

पिछले साल सितंबर माह में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वह 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी के पद पर लंबे समय तक रहे और कई पेपर लीक का पर्दाफाश किया।

सूत्रों के अनुसार, बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से नैय्यर हसनैन खान को वापस भेजने का अनुरोध किया था जिसे मंत्रालय ने मान लिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में अहम पद दिए जाने की चर्चा है।

पुलिस पर हमला करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- आइजी
  • सोमवार को नवादा पहुंचे मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्षत्रनील सिंह ने दो टूक कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
  • पुलिस इस मामले में नियम कानून के तहत कार्रवाई करेगी। उन्होंने रजौली में बीते दिनों पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा किए गए हमला मामले में स्पष्ट कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • आइजी ने रजौली पहुंचकर घटना वाले गांव तुलसी बिगहा में जाकर विस्तार से जानकारी ली। इस बीच पुलिस अधिकारियों को मामले में फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया। ]
  • बता दें कि बीते 15 मार्च को तुलसी बिगहा गांव में पति-पतिनी के विवाद के बाद पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था, मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
  • इससे पहले नवादा पहुंचने पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में गार्ड आफ आर्नर दिया गया। आइजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।
  • इसके बाद उन्होंने विभाग के विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान जिलाधिकारी रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, डीडीसी प्रियंका सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी व जिले के सभी डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिया।

वहीं लंबित मामलों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण रणनीति और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। जिले में शांति व्यवस्था के लिए उठाए जा रहे विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें-

'अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से देगी जवाब', ADG कुंदन कृष्णन का क्लियर मैसेज

होली के बाद मुजफ्फरपुर में 51 लोगों को अचानक क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर नए अंदाज में दिखेगी कांग्रेस, अभय दुबे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 9:11pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली/बिहार। इसी साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपना दबदबा बनाने के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमीन पर अपनी सियासी सक्रियता का आगाज करने के बाद कांग्रेस ने चुनावी प्रबंधन की टीम बनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।

इस क्रम में बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रबंधन का बेहतर संचालन करने के लिए एआईसीसी मीडिया विभाग ने फिलहाल सात सदस्यीय टीम का गठन किया है।

अभय दुबे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पार्टी प्रवक्ता अभय दुबे को बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय मीडिया संयोजक तो कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया पैनल के सदस्य ज्योति कुमार सह को रिसर्च से जुड़ी गतिविधियों का बतौर संयोजक नियुक्त किया गया है।

महागठबंधन में राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की पुख्ता संभावनाओं के बीच कांग्रेस इन दिनों अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कसरत में जुटी है, ताकि सीट बंटवारे में राजद को एकतरफा फैसला लेने से रोका जा सके।

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की ओर से बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्यों की नियुक्ति की सोमवार को घोषणा की गई। दुबे और ज्योति कुमार सह के अलावा प्रियंका गुप्ता, प्रकाश मीणा, ऋतु सह तथा सत्येंद्र सह राघव को भी संयोजक के रूप में मीडिया तथा रिसर्च का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई टीम

वहीं, दूसरी ओर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी हुई है। चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई नौकरी और रोजगार के साथ पलायन के मुद्दे पर पद यात्रा कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम बना दी है। पार्टी आलाकमान की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

टीम में नेशनल मीडिया समन्वयक से लेकर रिसर्च समन्वयक तक बनाए गए हैं। आदेश के मुताबिक अभय दुबे को पार्टी ने राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नियुक्त किया है। जबकि प्रियंका गुप्ता, रितु सिंह, टीना कर्मवीर को कोऑर्डिनेटर जबकि ज्योति कुमारी और सत्येंद्र सिंह राघव को रिसर्च कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हुए कन्हैया, दे दिया सियासी हलचल तेज करने वाला बयान

Bihar Politics: 'हनीमून मनाने के लिए भी...' बिहार चुनाव से पहले अचानक ये क्या बोले कन्हैया? सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar Government: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा पैसा

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 9:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्वाचित होने वाले मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों को मासिक भत्ते हर माह मिलेंगे। पंचायती राज विभाग ने यह निर्णय लिया है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित सभी जन-प्रतिनिधियों के नियमित नियत मासिक भत्ते का भुगतान जिला स्तर से प्रतिमाह किया जाएगा।

वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से हर चौथे माह जिसमें अप्रैल, जुलाई एवं नवंबर में विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है। अब इनका भुगतान जिला स्तर से प्रतिमाह सुनिश्चित करने की विभाग ने योजना बनाई है।

जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश

इस संबंध में सारी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने दायित्व पंचायती राज विभाग के निदेशक को दिया गया है। साथ ही अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसे लागू करने के लिए विभाग ने जिला स्तर पर मेकर, चेकर और एप्रूवर आईडी का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

सीधा अकाउंट में जाएगा पैसा
  • पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के नियमित भत्ते का भुगतान उनके सीधे खाते में किया जा सकेगा।
  • जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नाम से बचत खाता खोलने एवं संबंधित प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को भी गया गया है।
  • भुगतान प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के लेखापाल को मेकर, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को चेकर और जिला पंचायत राज पदाधिकारी को एप्रूवर के तौर पर नामित किया गया है।
नर्सों को सेवांत लाभ, अवकाश की स्वीकृति अब जिला के स्तर पर

दूसरी ओर, बिहार परिचारिका सेवा संवर्ग में कार्य बल की भारी संख्या को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि इन्हें सेवांत लाभ, सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के साथ ही 60 दिनों की अवधि तक के अवकाश की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जा सकेगी। नर्सो के सेवांत लाभ से लेकर एसीपी, एमएसीपी की स्वीकृति मुख्यालय स्तर पर होती थी।

इस व्यवस्था की वजह से कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आती थी। जिसे दूर करने के लिए सरकार ने सेवांत लाभ के साथ ही 60 दिनों के अवकाश की स्वीकृति की शक्तियां सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल काजेज अस्पताल के अधीक्षक, अति विशिष्ट अस्पताल के निदेशक को यह शक्तियां देने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सेवा लाभ के भुगतान एवं सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने के पूर्व संबंधित कर्मी का स्वच्छता प्रमाण पत्र विभाग से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- CSBC Bihar Police Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन

ये भी पढ़ें- बिहार की महिला वकीलों के लिए खुशखबरी, बार काउंसिल में मिलेगा 33 प्रतिशत रिजर्वेशन; जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

Prince Harry to be deported from US?

Business News - March 17, 2025 - 8:55pm
Categories: Business News

बिहार के इस जिले में बनेगा नया एलिवेटेड बाइपास, खगड़िया-पूर्णिया के 150 KM स्ट्रेच पर भी आया अपडेट

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 8:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विधान परिषद में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना बाइपास को जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए जा रहे हैं। बेउर-दीदारगंज तक एलिवेटेड बाइपास बनाया जाना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जीरो माइल के पास भी रोटरी का काम शुरू है।

बता दें कि नितिन नवीन संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आबादी वाले इलाकों के पास एनएच के सर्विस लेन पर अतिक्रमण की समस्या के निदान के लिए समय-समय पर डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाती है।

मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ पर भी दिया अपडेट

मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ निर्माण के क्रम में हरिश्चंद्र नगर से सिपारा डीह तक रास्ते की समस्या के ध्यानाकर्षण पर मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि भूपतिपुर के अप-रैम्प निर्माण के लिए अप्रैल माह में ग्रिडर लॉन्चिंग का कार्य पूरा होना है। इसके बाद जून तक सर्विस रोड एवं नाला निर्माण का काम पूरा करा लिया जाएगा।

'भूमि अधिग्रहण की लगातार हो रही समीक्षा'

महेश्वर सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि वन विभाग में अटकी 69 परियोजनाओं को मंजूरी दिलाकर सड़क निर्माण पूरा किया गया है। राज्य में राजमार्गों के निर्माण की परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की लगातार समीक्षा की जा रही है।

यही नहीं, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परियोजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर हर 15 दिनों पर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि खगड़िया और पूर्णिया के बीच 150 किमी पथांश के चौड़ीकरण के लिए जल्द ही विस्तृत परियोजना बनाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि प्रति एक लाख की आबादी पर 10.90 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ के राष्ट्रीय औसत के विरुद्ध बिहार में प्रति एक लाख की आबादी पर 5.20 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ है। हालांकि, देश में राष्ट्रीय उच्च पथ की औसत लंबाई 39.90 किलोमीटर प्रति हजार वर्ग किलोमीटर की तुलना में बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर पर राष्ट्रीय उच्च पथ की लंबाई 63.24 किलोमीटर है।

मेंटेनेंस नीति न मानने वाले ठेकदार काली सूची में डाले जाएंगे : अशोक चौधरी

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने विधान परिषद में कहा कि जो भी ठेकेदार मेंटेनेंस नीति का अनुपालन नहीं करेंगे, उन्हें काली सूची में डाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुरानी नीति में विभाग, ठेकेदार आदि के बीच तारतम्स की कमी थी, इसलिए नई नीति बनाई गई है। वह प्रो. संजय कुमार सिंह के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

वहीं, शशि यादव के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि चुनाव से पहले एक हजार पुल-पुलिया बनाने का लक्ष्य है। सिर्फ दरभंगा जिले में 474 सड़क की स्वीकृति दी गई है, जिसपर 712 करोड़ की राशि खर्च होगी।

ये भी पढ़ें- New Railway Line: बिहार में यहां बिछ रही नई रेलवे लाइन, 12 नए स्टेशन भी बनेंगे; 95 KM लंबा है रूट

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: खुशखबरी! जल्द बनकर तैयार होगा स्टेडियम; फोरलेन और रिंग रोड को लेकर आया नया अपडेट

Categories: Bihar News

PM Modi joins Donald Trump's 'Truth Social'

Business News - March 17, 2025 - 8:18pm
Prime Minister Narendra Modi on Monday joined Trump-owned social media platform, Truth Social. This comes after US President Donald Trump on Monday shared a video link of Prime Minister Narendra Modi's interaction with US-based popular podcaster and computer scientist Lex Fridman on his social media platform Truth Social.Replying to Trump's post on Truth Social, PM Modi thanked the US President and highlighted the broad themes he covered in the podcast, including his personal journey, India’s civilisational outlook, and global issues.“Thank you, my friend, President Trump. I’ve covered a wide range of topics, including my life journey, India’s civilisational outlook, global issues, and more,” PM Modi wrote on Truth Social. During the interaction lasting over three hours, Modi on Sunday said he and Trump connect well as both put their respective countries first and asserted that their mutual trust remained unshaken even when the Republican leader was out of office during Joe Biden's presidency.Asked what he likes about Trump, Modi recalled that during his first term, Trump ignored security protocol and agreed to his request to take a lap around the stadium hosting the 'Howdy Modi' event in Houston."I was touched by his courage and his trust in me," he said, noting that Trump conveyed similar courage following the assassination attempt on him during the presidential campaign.Modi said that Trump believes in "America First", and his motto is "nation first" or "India first". He added that this similar spirit makes them connect well.Without referring to the trade issues involving the two countries, Modi, while speaking of his recent meeting with the US president and his colleagues, noted that Trump seems far more prepared with a clear roadmap and has put together a strong team in his second term.The prime minister also lauded Mahatma Gandhi's legacy and described himself as a peacemaker who has nudged both Russian and Ukrainian leaders to come to the negotiating table.In the podcast, Modi also opened up on a host of foreign affairs issues and touched on various aspects of his life journey.Fridman, who moved to the US from Russia after the collapse of the Soviet Union, started his podcast in 2018 which was originally titled the Artificial Intelligence Podcast but the name changed to Lex Fridman Podcast in 2020.Guests on his podcast include Donald Trump, Volodymyr Zelenskyy, SpaceX founder Elon Musk, American businessman Jeff Bezos and Meta CEO Mark Zuckerberg.
Categories: Business News

Bihar News: नप गए नालंदा के DTO अनिल कुमार दास, इस वजह से नीतीश सरकार ने लिया एक्शन; जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 8:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने नालंदा के डीटीओ अनिल कुमार दास को निलंबित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निलंबन अवधि में वे पटना के प्रमंडल के आयुक्त के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन पर भ्रष्टाचार एवं गैर-कानूनी तरीके से धन अर्जित करने का आरोप है।

विशेष निगरानी इकाई ने नौ मार्च को अनिल दास के कई ठिकाने पर छापामारी की थी। प्राथमिकी के अनुसार 15 साल के सेवाकाल में उन्होंने वास्तविक आय से 94 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। उनके कृत्य को बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के विरूद्ध माना गया।

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • शेरघाटी (गया) थाना परिसर में सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रविवार को दो समूह के बीच हुए रोड़ेबाजी और तनाव पर चर्चा हुई।
  • उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गाड़ी आगे पीछे बढ़ाने को लेकर दो गुट में विवाद हुआ। जिसे कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया।
  • वास्तविकता थी कि मटका होली शांतिपूर्ण गुजर गया था। संध्या वक्त एक कार और मोटर साइकिल सवार के बीच कार हटाने को लेकर विवाद हुआ।
  • जैसा कि लोगों ने बताया कि बाइक सवार घर जाकर अपने दो चार दोस्तों के साथ आया और विवाद बढ़ गया। इसमें रोड़ेबाजी तक हो गई। कार क्षतिग्रस्त हुआ।
  • दोनों पक्ष के लोग मिलजुलकर शांति से रहने का संकल्प लिया है। फिलहाल दोनों समुदाय के लोगों को आपस में मिल जुल कर रहने की अपील की गई है।
  • शांति और संयम से रहने का का सख्त निर्देश दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।
  • जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ और अनुसंधान चल रही है।
  • आरोप पाए जाने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। शेरघाटी के एसडीओ सारा अशरफ ने कहा कि सबके खून का रंग एक है। फिर इंसानी नफरत क्यों।
नए कानून में कई बदलाव किए गए

उन्होंने कहा कि नए कानून में बहुत सारा बदलाव आया है। अब मोबाइल का फोटो और वीडियो भी साक्ष्य माना जाएगा। गलत करोगे तो कोई न कोई साक्ष्य मिल जाएगा।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार,भाजपा के पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर, प्रमोद वर्मा, शंभू सिंह, वसीम अकरम, मो तन्नू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

Bihar: 'अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से देगी जवाब', ADG कुंदन कृष्णन का क्लियर मैसेज

होली में इन 4 सिपाहियों से हो गई एक गलती, SP के एक्शन से महकमे में मचा हड़कंप

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar