Feed aggregator

Bihar News: नीतीश सरकार ने निजी अस्पताल संचालकों को दे दी खुशखबरी, आ गया नया आदेश

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 10:11pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में निजी अस्पतालों को नीतीश सरकार ने राहत दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि निजी अस्पतालों को राहत देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों में संशोधन किया गया है।

अब 40 से कम बेड वाले अस्पतालों को इस नियम के तहत पंजीयन नहीं कराना होगा। वहीं, 40 से अधिक बेड के अस्पतालों को भी हर वर्ष के बजाय अब हर पांच वर्ष पर निबंधन नवीनीकरण कराना होगा।

बढ़-चढ़कर आयुष्मान भारत योजना से जुड़ें सरकारी और निजी अस्पताल

इसके साथ ही उन्होंने सभी सरकारी-निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि वे बढ़-चढ़कर आयुष्मान भारत योजना से जुड़ें और गरीब रोगियों को सेवा प्रदान करें। साथ ही हर माह मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर स्क्रीनिंग करने वाली जांचें और रोग पर परामर्श दें।

इससे न केवल रोगों को शुरुआत में पहचाना जा सकेगा, बल्कि आमजन बचाव के प्रति जागरूक होंगे और स्वस्थ्य बिहार का सपना साकार होगा।

11वें गोफकान का उद्घाटन करते स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय और अन्‍य।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम द्वारा आयोजित 11वें गोफकान के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. एसएस झा, पीएमसीएच के स्पाइन सर्जन डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. सरसिज नयनम, डॉ. राजीव आनंद, डॉ. निशिकांत आदि मौजूद थे।

हड्डी विशेषज्ञों ने नई तकनीकों की दी जानकारी

इसके पूर्व कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे से लगातार देश भर से आए हड्डी रोग विशेषज्ञों ने नई तकनीकों की जानकारी दी।

डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने कहा कि हड्डी-नस रोगों से पीड़ित रोगी अत्याधुनिक तकनीकों से जल्द स्वस्थ होते हैं। साथ ही सुदूर जिलों में पुरानी तकनीक से इलाज कर रहे चिकित्सक नई तकनीक सीखकर ज्यादा उत्साहपूर्वक कार्य करते हैं।

डॉ. अश्विनी गौरव ने गंभीर दुर्घटनाओं के बाद पूरे कूल्हे के प्रत्यारोपण की तकनीक की जटिलताओं पर प्रकाश डाला।

डॉ. गुरुदेव कुमार ने मल्टी लिगामेंट संबंधी घुटने की चोटों के उपचार की नई तकनीक तो डॉ. पंकज जिंदल ने क्रिकेट की गेंद से अंगुलियों में गंभीर चोट को ठीक करने के उपायों पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा दुर्घटनाओं में अपर लिम्ब, लोवर लिम्ब में होने वाले फ्रैक्चर और उनके उपचार की आधुनिक तकनीकों पर प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: पटनावासियों को अगस्त में मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग ने दिया नया अपडेट

अब कैंसर के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, नीतीश सरकार ने दे दी खुशखबरी; 3 जिलों में होने जा रहा बड़ा काम

Categories: Bihar News

बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से विमानों की उड़ान पर असर, चेन्नई की ओर डायवर्ट हुई 10 फ्लाइट; चेतावनी जारी

Dainik Jagran - National - March 22, 2025 - 9:39pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। हवाई उड़ानें बाधित हैं, सड़कों पर जलभराव है और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

एयरपोर्ट जाने वाली कई उड़ानों को दूसरी जगहों की ओर मोड़ना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

10 उड़ानों का मार्ग बदला, एयरलाइंस ने दी चेतावनी

हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की ओर जाने वाली कम से कम 10 उड़ानों को भारी बारिश की वजह से चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया है।

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उनकी कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने कहा, "हम मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों को समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे।"

#6ETravelAdvisory: Unfavourable weather conditions in #Bengaluru continue to impact flights. We're closely monitoring the weather & will keep you informed with timely updates. Check your flight status https://t.co/CjwsVzFWky & rebooking options here https://t.co/KpeDADNuCa. pic.twitter.com/SbhnmOBHfs

— IndiGo (@IndiGo6E) March 22, 2025

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति को नियमित रूप से जांचते रहें। यदि कोई अपनी यात्रा योजना बदलना चाहता है, तो वे फ्लेक्सिबल रीबुकिंग विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं या रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एयर इंडिया ने भी दी चेतावनी

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण बेंगलुरू हवाईअड्डे पर यातायात प्रभावित हो रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।

बारिश की वजह से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात की स्थिति बदतर हो गई है। खासकर व्यस्त इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

बेंगलुरु यातायात पुलिस ने बताया कि हंसमारनहल्ली इलाके में भारी जलभराव के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाने वाला ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

#ImportantUpdate
Due to adverse weather conditions in Bengaluru, flight operations are currently impacted, resulting in air traffic congestion. We advise all our passengers to check their flight status here- https://t.co/6ajUZVdGTe before proceeding to the airport.

— Air India (@airindia) March 22, 2025

हर साल बारिश में बिगड़ती है बेंगलुरू की स्थिति

बेंगलुरु शहर में बारिश के दौरान ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है। बारिश होते ही शहर की प्रमुख सड़कें जलभराव का शिकार हो जाती हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है। ट्रैफिक और बुनियादी ढांचे की खस्ता हालत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

सरकार और प्रशासन ने कहा है कि वे स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों को अभी भी सतर्क रहने और अपनी यात्रा योजनाओं को सोच-समझकर बनाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा को गद्दार कहने पर घिरे सपा सांसद रामजी सुमन, भाजपा ने बताया राजपूतों का अपमान

Categories: Hindi News, National News

बिहार में बनेगी ड्रोन पुलिस यूनिट, अब बालू तस्करों और शराब माफियाओं पर इस तरह नजर रखेगी नीतीश सरकार

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 8:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में जल्द ही अलग से ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी से लेकर शराब और बालू की तस्करी रोकने के लिए की जाने वाली रेकी में ड्रोन की मदद ली जाएगी।

इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण में भी ड्रोन यूनिट मदद करेगी। इसकी नोडल एजेंसी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) होगी।

विभागीय जानकारी के अनुसार, ड्रोन यूनिट बनाने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। बिहार पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और वायुसेना की भी मदद ली है।

पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

ड्रोन पुलिस यूनिट में शामिल पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वजन के अनुसार अलग-अलग ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया जाएगा।

इसमें 250 ग्राम से कम का नैनो ड्रोन, 2 से 25 किग्रा तक माइक्रो ड्रोन, 25 से 150 किग्रा तक मध्यम ड्रोन और 150 किग्रा से अधिक वजन के बड़े ड्रोन शामिल हैं।

वर्तमान में दियारा में अवैध शराब निर्माण और बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। इस बार होली के मौके पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शहरी क्षेत्र के होटल-रेस्तरां और ढाबे की रेकी में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

बड़े सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में ड्रोन की मदद ली जा रही है। यूनिट बनने से एक निश्चित एसओपी के तहत इसकी सेवा ली जा सकेगी।

अश्लील गानों के खिलाफ बिहार पुलिस की मुहिम को मिला कलाकारों का साथ

वहीं, दूसरी ओर भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ बिहार पुलिस की ओर से शुरू की गई पहल को कलाकारों का भी साथ मिलने लगा है।

अश्लील गाने बजाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश के बाद कई गायक-अभिनेताओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया है।

बिहार से जुड़ी गायिका प्रिया मलिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जननी मां सीता की धरती पर स्त्रियों की मान-मर्यादा और सम्मान को अश्लील गीत-संगीत आघात पहुंचाते हैं।

यू-ट्यूब पर फूहड़ कंटेंट, अश्लील नृत्य और फूहड़ वार्तालाप से मंच सजाने वाले मूर्ख आयोजक पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं अभिनंदन करना चाहती हूं बिहार पुलिस का, जिन्होंने हमारी इस आवाज को हौसला देते हुए जबरदस्त पहल की है। जय बिहार।

लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों के अभिनेता विनय आनंद ने बिहार पुलिस की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी मुहिम है, आपलोग भी इस मुहिम से जुड़कर अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

टीवी और भोजपुर फिल्म अभिनेत्री रीना रानी ने कहा कि ऐसे गानों को बजाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस का अभियान वाकई तारीफ के काबिल है। मेरी आप सबसे अपील है कि बिहार पुलिस के इस मिशन में आप भी सहयोगी बनें। न ऐसे गाने बजाएं और न ही किसी को बजाने दें।

द माउंटेनमैन, करियट्ठी जैसी फिल्मों की अभिनेत्री स्नेहा पल्लवी ने भी बिहार के लोगों से अपील की है कि वे बिहार पुलिस के इस मिशन में साथ आएं।

यह भी पढ़ें-

Bihar Police: फेमस IPS ऑफिसर की बिहार पुलिस में हुई एंट्री, अमित लोढ़ा को इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Buxar News: बोलेरो में बना रखा था तहखाना, पुलिस ने जांच की तो उड़े होश; ड्राइवर को तुरंत किया गिरफ्तार

Categories: Bihar News

20% onion export duty withdrawn w.e.f April

Business News - March 22, 2025 - 8:34pm
The government has withdrawn the 20% duty on onion export, effective from April 1, 2025 thus removing all the restrictions on the export of this kitchen staple after 1.5 years. Starting from October 2023, the government had taken measures to check export by means of duty, minimum export price (MEP) and even to the extent of export prohibition for almost five months, from December 8, 2023 till May 3, 2024. The export duty of 20% which now stands removed has been in place from September 13, 2024. “The emerging production and prices scenario came as welcome breather for the country which had to grapple with the twin issues of lower domestic production and high international prices from August, 2023,” said the Ministry of Consumer Affairs in a release. The onion farmers from Maharashtra had been agitating since a month demanding the removal of the 20% export duty. Maharashtra chief minister Devendra Fadanvis had written a letter to the central government with a request to remove the duty. “The delay in the removal of the export duty has caused enormous losses for farmers due to suppressed prices. The government may have to give incentives for exports in the coming months are rising arrivals May drive the prices downwards,” said Bharat Dighole, president, Maharashtra Onion Growers’ Association. “Despite export restrictions, the total onion export during FY 2023-24 was 17.17 lakh tonnes and FY 2024-25 (till 18th March) was 11.65 lakh tonnes,” the release said. According the Ministry of Consumer Affairs, even though, the current mandi prices are above the level during corresponding period of previous years, a decline of 39% is observed in the all-India weighted average modal prices. The all-India average retail prices recorded a decline of 10% over the past one month.The Ministry has said that the arrivals at the benchmark markets of Lasalgoan and Pimpalgaon in Nashik have increased this month which has been driving the prices downward. The modal prices in Lasalgaon and Pimpalgoan on March 21, 2025 were Rs.1330/qtl and Rs.1325/qtl, respectively.“The rabi production this year at 227 lakh metric tonnes (LMT) is over 18% higher than 192 LMT last year. The estimated higher production this season is expected to further ease the market prices in coming months,” the release added.
Categories: Business News

Four Lane Road: पटना से मोकामा जाने में अब नहीं लगेगा ज्यादा समय, CM नीतीश कुमार ने दे दी बड़ी खुशखबरी

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 8:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बने ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के हिस्से के रूप में बने बख्तियारपुर आरओबी के एक लेन का उद्घाटन किया।

इस आरओबी पर पहली गाड़ी मुख्यमंत्री की गुजरी। आरओबी को मोकामा के औंटा से सिमरिया के बीच लगभग बन चुके नए पुल की संपर्कता उपलब्ध करायी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आरओबी के आरंभ हो जाने से अब बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। पटना से उत्तर बिहार जाने-आने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा।

समय की भी बचत होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निरीक्षण करने पहुंचे और इस काम को जल्दी से पूरा किए जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को कई आधारभूत संरचना प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमएलए व एमएलसी आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने उन्हें जानकारी दी कि विधान पार्षदों के लिए बनाए गए 75 फ्लैट उन्हें आवंटित कर दिए गए हैं।

एमएलए के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे जिनमें विधायकों को 88 फ्लैट आवंटित हो गए हैं। बचे हुए 188 फ्लैटों का निर्माण इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री को परिसर में कैंटिन, कम्यूनिटी हाल व गेस्ट हाउस के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी गयी।

निरीक्षण के दौरान मु्ख्यमंत्री ने कहा कि परिसर के अंदर के रास्ते को ठीक रखें, साफ-सफाई की व्यवस्था रहे। परिसर में पौघरोपण का भी उन्होंने निर्देश दिया।

मीठापुर-महुली पथ का भी सीएम ने किया निरीक्षण
  • मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि अप्रैल तक इस पथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि एलिवेटेड सड़क तथा मीठापुर पुल के बचे हुए काम का निर्माण तेजी से पूरा कराएं। इससे लोगों को बाईपास के जाम से मुक्ति मिलेगी।
सीएम ने दिया यह निर्देश

उन्होंने कहा कि पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से कराएं। इस क्षेत्र से उनका पुराना लगाव रहा है। इस क्षेत्र के लोगाें के प्रतिनिधित्व का उन्हें मौका मिला है। मौके पर उपस्थित लोगों का उन्होंने हाल-चाल भी पूछा।

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-

फेमस IPS ऑफिसर की बिहार पुलिस में हुई एंट्री, अमित लोढ़ा को इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना मरीन ड्राइव का भागलपुर तक हो सकता है विस्तार, लोगों की यात्रा हो जाएगी आसान

Categories: Bihar News

Bihar Police: फेमस IPS ऑफिसर की बिहार पुलिस में हुई एंट्री, अमित लोढ़ा को इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 7:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद चर्चित आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान और परेश सक्सेना को गृह विभाग ने पोस्टिंग दे दी है।

नैय्यर हसनैन खान को फिर से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वह पिछले साल सितंबर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पूर्व भी ईओयू के एडीजी के रूप में सेवा दे रहे थे।

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा के एडीजी सह अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह असैनिक सुरक्षा के महानिदेशक सह आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

बिहार पुलिस में एडीजी के पद पर अमित लोढ़ा को पदोन्नति

वहीं, हाल ही में आईजी से एडीजी में प्रोन्नति पाए अमित लोढ़ा को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) का एडीजी बनाया गया है। वह एससीआरबी में ही आईजी के पद पर थे। गृह विभाग ने शनिवार को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।

नए पदस्थापन के बाद दो वरीय आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गए हैं। निगरानी के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास असैनिक सुरक्षा जबकि विशेष शाखाोक एडीजी सुनील कुमार के पास ईओयू की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार में थी।

राज्यपाल से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने की मुलाकात

वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार संवर्ग के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने राजभवन आकर मुलाकात की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम से प्रेम करें तथा आम जनता से मधुर और सम्मानजनक व्यवहार करें।

उन्होंने उन्हें सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं से असहज नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि जनता जागरूक हो रही है और यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है

राज्यपाल ने कहा कि बिहार देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी रही है। यहां के लोग काफी मेधावी और परिश्रमी हैं तथा देश के आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्था में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने केरल की अनेक विशेषताओं का भी उल्लेख किया, जहां वे बिहार से पहले राज्यपाल थे। प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने भी जिला एवं प्रखंड में प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को राज्यपाल के साथ साझा किया।

प्रशिक्षु पदाधिकारियों में गरिमा लोहिया, तुषार कुमार, अनिरूद्ध पाण्डेय, कृतिका मिश्रा, आकांक्षा आनंद, प्रद्युम्न सिंह यादव, अंजली शर्मा, रोहित कर्दम, शिप्रा विजयकुमार चौधरी एवं नेहा कुमारी शामिल थीं।

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू एवं बिपार्ड के अपर महानिदेशक विनोद सिंह गुंजियाल और अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

IPS Nayyar Hasnain Khan: बिहार पुलिस में जल्द होगी फेमस आईपीएस नैय्यर हसनैन खान की वापसी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar