Feed aggregator

पति के 70 घंटे काम वाले सुझाव पर क्या बोलीं सुधा मूर्ति? वर्क कल्चर और फैमिली पर दिया बेहतरीन जवाब

Dainik Jagran - National - March 22, 2025 - 1:13pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन्फोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) कई बार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले वर्क कल्चर का जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं को प्रति सप्ताह 70 घंटे काम करना चाहिए। उनके इस बयान पर काफी बहस हुई थी।  मूर्ति ने कहा कि उन्होंने इन्फोसिस में 40 साल तक हर सप्ताह 70 घंटे से ज्यादा काम किया।

नारायण मूर्ति के वर्क कल्चर पर दिए बयान को लेकर उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने प्रतिक्रिया दी है। सुधा मूर्ति ने कहा कि  जब लोग गंभीरता और जुनून के साथ कुछ करने के लिए तत्पर रहते हैं तो "समय कभी सीमा नहीं बनता। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर इंफोसिस इतनी बड़ी कंपनी बनी हो तो यह अपने आप नहीं हुआ है। उनके पति ने काफी मेहनत की है। कभी-कभी नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे से ज्यादा काम किया है।

निजी जीवन को लेकर क्या बोलीं सुधा मूर्ति?

वहीं, सुधा मूर्ति ने अपने निजी जीवन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पति से कहा था कि आप इंफोसिस का ख्याल रखें। वहीं मैं परिवार का ख्याल रखूंगी। सुधा मूर्ति ने कहा कि मुझे मेरे पति से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि वो (नारायण मूर्ति) एक बड़ा काम कर रहे हैं।

सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने स्वीकार किया कि  पत्रकार और डॉक्टर जैसे अन्य व्यवसायों में काम करने वाले लोग भी "90 घंटे" काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके पति इंफोसिस में व्यस्त थे, तब उन्होंने घर की देखभाल की, बच्चों का पालन-पोषण किया और यहां तक कि एक कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान पढ़ाना भी शुरू कर दिया।

देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत: नारायण मूर्ति

नारायण मूर्ति ने अपने कामकाज का जिक्र करते हुए कहा था कि वो सुबह 6:30 बजे कार्यालय पहुंचता थे और रात 8:30 बजे निकलता थे। उन्होंने इंडिया के वर्क कल्चर की तुलना चीन से की। उन्होंने कहा कि चीन के नागरिक भारत की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा उत्पादक हैं। वह भारत के गरीबी स्तर की बात करते हुए के कि हमें अपनी आकांक्षाओं को ऊंचा रखना होगा।

उन्होंने आगे कहा था कि भारत में 80 करोड़ नागरिक को मुफ्त राशन मिलता है। इसका मतलब है कि 80 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा में हैं। ऐसे में देश के विकास के लिए हमें ही कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर हम कड़ी मेहनत नहीं करेंगे तो कौन करेगा। 

यह भी पढ़ें'मैंने खुद 70 घंटे काम किया, मगर किसी को जबरन ऐसा करने के लिए नहीं कह सकते', नारायण मूर्ति का नया बयान

Categories: Hindi News, National News

Patna News: बाढ़ थर्मल पावर प्लांट का एक और काम हुआ पूरा, पूरे बिहार को मिलेगा इसका फायदा

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 12:35pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बाढ़ में स्थापित राज्य के पहले सुपर पावर थर्मल प्लांट के स्टेज वन की तीसरी इकाई को शुक्रवार को सिंक्रोनाइज कर दिया गया। इसे 26 मार्च से 72 घंटे के लिए पूरी क्षमता पर चलाया जाएगा।

इस नई इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जा सकेगा। इस तरह बाढ़ सुपर पावर थर्मल प्लांट के स्टेज वन के तीन और स्टेज टू की दो इकाई पूरी तरह से बिजली का उत्पादन करना शुरू कर देगी।तीन इकाईयों में प्रत्येक की क्षमता 660 मेगावाट है।

जबकि स्टेज टू की दो इकाईयों की क्षमता 660 मेगावाट है। इस तरह स्टेज वन की तीनों इकाईयों से कुल 1980 मेगावाट हो जाएगा और दूसरे स्टेज की दो इकाईयों से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है । इसमें बिहार को स्टेज वन की तीनों इकाईयों से 61 फीसदी यानी 1202 मेगावाट मिलेगी तथा स्टेज टू की दो इकाईयों से 87 फीसदी यानी 1153 मेगावाट बिजली मिल रही है।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ थर्मल पावर प्लांट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के बेहतर नेतृत्व और राज्य में सुशासन की वजह से संभव हो पाया है। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य को निर्बाध एवं सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि, व्यापार और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

बाढ़ विद्युत ताप परियोजना का सफल क्रियान्वयन बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

1999 में रखी गई थी बाढ़ थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला 

बाढ़ थर्मल की आधारशिला 1999 में रखी गई थी। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार में मंत्री थे। पहले इसमें 660 मेगावाट की सिर्फ तीन यूनिट बनाने की योजना थी। बाद में इसके दूसरे चरण को मंजूर करते हुए 660 मेगावाट की दो अतिरिक्त यूनिटों को बढ़ाया गया।

इस तरह इस संयंत्र के स्टेज वन में तीन तथा स्टेज टू में दो यूनिटें बनाने की योजना को मूर्तरूप दिया गया। राज्य सरकार बाढ़ थर्मल पावर प्लांट की जमीन के अधिग्रहण में एनटीपीसी को काफी सहयोग किया।

ये भी पढ़ें

Chhapra News: छपरा को ट्रैफिक जाम से मिल जाएगी मुक्ति, रेलवे ने बना लिया धांसू प्लान

Bihar Kisan News: किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन; वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

Categories: Bihar News

'ये ट्रेंड बना लिया है...', लेट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट तो भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले; केंद्रीय मंत्री से की बड़ी मांग

Dainik Jagran - National - March 22, 2025 - 11:45am

एएनआई, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी के लिए एयर इंडिया की आलोचना की और केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से एयरलाइनों को जवाबदेह ठहराने के लिए सख्त नियम लागू करने का आग्रह किया। सुप्रिया सुले ने कहा कि उनकी उड़ान AI0508 में 1 घंटे और 19 मिनट की देरी हुई

एक्स पर पोस्ट कर सुले ने दी प्रतिक्रिया

सुप्रिया सुले ने एक्स पर लिखा "मैं एयर इंडिया की उड़ान AI0508 में यात्रा कर रही थी, जिसमें 1 घंटे और 19 मिनट की देरी हुई। यात्रियों को प्रभावित करने वाली देरी की निरंतर प्रवृत्ति का हिस्सा। यह अस्वीकार्य है। माननीय नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से आग्रह है कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को बार-बार देरी के लिए जवाबदेह ठहराने और यात्रियों के लिए बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू करें।"

I was travelling on Air India flight AI0508, which was delayed by 1 hour and 19 minutes — part of a continuous trend of delays affecting passengers. This is unacceptable.

Urging Hon’ble Civil Aviation Minister @RamMNK to enforce stricter regulations to hold airlines like… https://t.co/ydqw9NJzcR

— Supriya Sule (@supriya_sule) March 21, 2025

सुले ने एक और पोस्ट कर कहा, "ये उड़ानें कभी भी समय पर नहीं होती हैं, उनके कुप्रबंधन से सभी लोग, जिसमें बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, प्रभावित होते हैं। एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार देरी हो रही है। यह अस्वीकार्य है! हम प्रीमियम किराया देते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होती हैं।"

एयर इंडिया ने दिया जवाब

हालांकि, एयर इंडिया ने सुले की पोस्ट पर जवाब दिया और लिखा, "प्रिय मैडम, हम मानते हैं कि देरी बहुत निराशाजनक हो सकती है। हालांकि, कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर कुछ परिचालन संबंधी मुद्दे होते हैं जो उड़ान के शेड्यूल को प्रभावित कर सकते हैं। आज शाम मुंबई जाने वाली आपकी उड़ान में ऐसी ही एक समस्या के कारण एक घंटे की देरी हुई। हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं,"

बता दें, पिछले महीने, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की अपनी उड़ान के दौरान "असुविधाजनक" सीट के मुद्दे को उठाया था। शिवराज सिंह चौहान ने अपने निराशाजनक अनुभव के बारे में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीट "धंसी हुई" और असुविधाजनक थी। उन्होंने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि टाटा द्वारा प्रबंधन संभालने के बावजूद एयर इंडिया की सेवा में सुधार नहीं हुआ है।

फिर विवादों में Air India, बुजुर्ग महिला को नहीं दी व्हीलचेयर, गिरने से आंख-सिर में आई चोट; अस्पताल में भर्ती

Categories: Hindi News, National News

Bihar Politics: 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', राष्ट्रगान विवाद के बीच RJD का पोस्टर वार; CM नीतीश पर बोला हमला

Dainik Jagran - March 22, 2025 - 11:27am

एएनआई, पटना। इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान हंसते और लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम का वीडियो सामने आने के बाद से विपक्ष उन पर हमलावर हैं।

शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मामले में प्रदर्शन करते हुए सीएम नीतीश से माफी मांगने की मांग की। वहीं अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है।

राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगा पोस्टर

राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', इसके साथ ही पोस्टर में उन पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी का अपमान करने और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

खेल समारोह के उद्घाटन में राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

दरअसल, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार पटना में एक खेल समारोह के उद्घाटन में शामिल हुए। इस दौरान सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, तभी सीएम अपने पास में खड़ अधिकारी से बात करने की कोशिश करते नजर आए। यही नहीं राष्ट्रगान के दौरान ही उन्होंने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।

युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।

कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!

PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश कुमार के कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया और पोस्ट किया कि 'कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए।

युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!

PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।'

राबड़ी देवी ने की बेटे को सीएम बनाने की मांग

राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार की दिमागी हालत सही नहीं है और ऐसे में उन्हें गद्दी छोड़ देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को अपने बेटे निशांत या फिर किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें

राबड़ी देवी ने किसे CM बनाने को कहा? तेजस्वी की जगह लिया 'दूसरे' का नाम; कहा- नीतीश अब ठीक नहीं

'राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं, केस दर्ज हो', CM नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव; बिहार विधानसभा में भारी हंगामा

Categories: Bihar News

Bengaluru: दो दिन पहले होटल में ज्वाइन की नौकरी, आधार कार्ड नहीं देने पर हुआ संदेह; फिर बैग से मिला हैंड ग्रेनेड

Dainik Jagran - National - March 22, 2025 - 11:23am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक होटल सप्लायर के बैग से हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 23 वर्षीय होटल सप्लायर अब्दुल रहमान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल कर्मचारियों ने बैग में ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को दी थी।

शक होने पर बैग चेक करने पर मिला ग्रेनेड

बेल्लाहल्ली निवासी रहमान ने हाल ही में होटल में काम करना शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि जब कर्मचारियों ने सिक्योरिटी उपाय के तौर पर उसका आधार कार्ड मांगा तो दो दिन बीत जाने के बाद भी उसने अपना अधारा कार्ड नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि संदेह होने पर होटल कर्मचारियों ने उसके बैग की जांच की तो उसमें से एक ग्रेनेड मिला। संपिगेहल्ली पुलिस ने ग्रेनेड की पुष्टि की और पूछताछ के लिए अब्दुल रहमान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर ये दावा किया कि उसे सड़क पर ग्रेनेड मिला था और उसने उसे अपने बैग में रख लिया था।

रहमान का दावा- सड़क पर मिला ग्रेनेड

संपीगेहल्ली के पुलिस निरीक्षक चंद्र शेखर ने एचटी को बताया, "हमने उसे विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। बुधवार से उसने होटल में काम करना शुरू किया था, इससे पहले वो एक बढ़ई के सहायक के रूप में काम करता था। रहमान ने दावा किया है कि टहलते समय उसे सड़क पर ग्रेनेड मिला था और उसने अपने बैग में रख लिया। हम आगे की जांच कर रहे हैं।"

पूर्वी डिवीजन के संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विस्फोटक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "बरामद किया गया हथगोला टेनिस बॉल की तरह दिखता है और उसमें दो फ्यूज लगे हुए थे। हथगोले को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है और रासायनिक नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजा गया है।"

आज कर्नाटक क्यों है बंद? क्या खुला रहेगा और किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर; जानें पूरी डिटेल

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar