Bihar News

Lok Sabha Election 2024: गिरिराज सिंह दे आए 'मोदी की गारंटी', इन लोगों को मिलेगा लाखों रुपये का लोन

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 11:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ लखपति दीदी बनाने बड़ा भरोसा दिया। गिरिराज सिंह छपरा के जेपी विश्वविद्यालय परिसर में बैंकों की ओर आयोजित क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के दौरान ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य प्रतिमाह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) एवं जीविका से जुड़ी दीदियों का प्रतिमाह की आमदनी 10 से 15 हजार रुपये सुनिश्चित करना है। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि जीविका दीदियां बगैर किसी गारंटी के तीन लाख रुपये तक लोन बैंकों से ले सकेंगी।

'पिछले 10 वर्षों में...'

केंद्रीय मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री की पहल की ओर आधी आबादी का ध्यान आकृष्ट करते हुए जयकारा भी लगवाया। इससे पहले मोदी केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू की गई प्रमुख योजनाओं की जानकारी विस्तार से जनसमूह को दी।

उन्होंने आंकड़ा एवं ब्यौरा देते हुए बताया कि बिहार में किस तरह सारण जिले की जीविका दीदियां अव्वल हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने खेती-किसानी के क्षेत्र में ड्रोन के साथ ही अन्य माध्यम से स्वरोजगार के लिए की जा रही पहल गिनाईं।

ये भी पढे़ं- Lalu Yadav: लालू यादव के करीबी को बड़ी राहत, इस मामले में दिल्ली की कोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम जमानत

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने दिया होली का 'स्पेशल गिफ्ट', टीचर और कर्मचारी ये खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 10:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों के चयन हेतु मंगलवार शाम में भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई है। इसमें पार्टी की जीती 17 सीटों पर मंथन के साथ ही प्रति सीट तीन-तीन नाम पर चुनाव समिति में चर्चा हुई। अब प्रदेश से 51 नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जानी है। अंतिम फैसला बीजेपी की टॉप लीडरशिप ही लेगी।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुई बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक में हर सीट के लिए आए पांच से छह उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद प्रति सीट पर तीन-तीन नाम का पैनल बना कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने का निर्णय लिया गया। अहम यह है कि कई सीटिंग सीटों पर उम्मीदवारों के बदले जाने की प्रबल संभावना है।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, चुनाव के समिति के नव मनोनीत सचिव प्रेम रंजन पटेल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

विधान परिषद चुनाव पर भी चर्चा

बैठक में राधामोहन सिंह के स्थान पर पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल को प्रदेश चुनाव समिति के सचिव पद का दायित्व सौंपा गया। उधर, भाजपा नेताओं ने बताया कि विधान परिषद चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों की सूची पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल

ये भी पढे़ं- Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 10:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया, बिहार के 2.5 करोड़ लोग गरीबी से उबर गए, उसके काम पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी यादव बताएं उनके माता-पिता के राज में कितने कारखाने बंद हुए?

उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ लगाकर बिहार के बरौनी, झारखंड के सिंदरी सहित चार उर्वरक कारखानों में फिर से उत्पादन शुरू कराया, उससे वे लोग सवाल पूछ रहे हैं, जिनके राज में बिहार कारखानों का कब्रिस्तान बन गया।

मोदी ने कहा कि वे बताएं कि लालू-राबड़ी राज में बिहार से सामूहिक पलायन क्यों हुए? दलितों के सामूहिक नरसंहार क्यों होते थे? खड़ी फसलें क्यों जला दी जाती थीं? किसानों के लिए आपकी पार्टी की सरकार ने क्या किया?

ए टू जेड परिवार के लिए लालू यादव ने बनाई राजद : मनोज शर्मा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार वाले बयान पर चुटकी ली है। कहा है कि तेजस्वी की बातों में अब हताशा एवं निराशा नजर आती है, क्योंकि ये जानते हैं कि उनके एवं उनके परिवार के पास कोई ऐसी उपलब्धी नहीं जिसे डंके चोट पर जनता के सामने बोल सकें।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास ये उपलब्धियां हैं कि उन्होंने बिना काम किए करोड़ों की संपति अर्जित की है, उनके पास ये उपलब्धियां हैं कि बिना मेहनत किए राजनीति में एंट्री के साथ उपमुख्यमंत्री पद अर्जित किया। अब सीबीआई, ईडी एवं इनकम टैक्स की टीम इसलिए पीछे पड़ी है, क्योंकि वो बताएं कि उन्होंने अकूत संपति कैसे अर्जित की है।

मनोज शर्मा ने कहा कि माई-बाप की पार्टी को ए टू जेड की पार्टी कहने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि क्या राजद में उनसे काबिल नेता कोई नहीं है, जिसे वो विपक्ष का नेता बना सके।

ये भी पढे़ं- Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Categories: Bihar News

Bihar Land Registry: जमीन रजिस्ट्री के लिए सिर्फ फोटो से नहीं चलेगा काम, अब पूरी करनी होगी ये शर्त

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 9:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। जमीन की खरीद-बिक्री में आपसी झगड़े और धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए निबंधन नियमावली में संशोधन का असर दिखने लगा है। फोटो से जमीन की बिक्री नहीं हो सकेगी बल्कि अंगूठा के निशान लगाना पड़ेगा। 22 फरवरी से लागू नए नियम के मुताबिक केवल वे ही व्यक्ति जमीन बेच सकेंगे जिनके नाम से जमाबंदी-होल्डिंग कायम होगा।

इस नियम का व्यापक असर निबंधन (रजिस्ट्री) पर पड़ा है। स्वयं के नाम से जमाबंदी के साथ उसका आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है। गवाह का सत्यापन भी जरूरी कर दिया गया है। आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से काम नहीं चलेगा। अब बेचने और खरीदने वाले के साथ ही गवाह के आधार कार्ड से अंगूठे का मिलान किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

जिला अवर निबंधक धनंजय कुमार राव ने बताया कि निबंधन की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी आई है। आमदिनों में औसतन 80 से एक सौ तक निबंधन होते थे। अन्य निबंधन कार्यालयों में यह गिरावट 60 से 70 प्रतिशत तक की है। इससे राजस्व में काफी कमी आई है।

टल रहे लोगों के जरूरी कामकाज

नए नियम से फिलहाल लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। हालांकि, लोगों की समस्या दूर करने के लिए हल्कों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला निबंधन कार्यालय पहुंचे अशोक नगर के दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उन्हें नए नियम की जानकारी नहीं थी। यहां आकर पता चला कि अब जमाबंदी वाले ही जमीन की रजिस्ट्री कर पाएंगे। उन्हें बेटी की शादी के लिए कुछ जमीन बेचनी थी, लेकिन जमाबंदी उनके दिवंगत पिता के नाम से है। इसलिए रजिस्ट्री नहीं कर पाए। अब कागजातों को दुरुस्त कराना होगा। इसमें काफी परेशानी होगी।

कंकड़बाग के रणविजय कुमार ने बताया कि उन्हें भी लौटना पड़ रहा है लेकिन भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। अब किसी की जमीन कोई दूसरा व्यक्ति बेच नहीं पाएगा। भूमि विवाद में कमी आएगी तो बिहार में होनेवाले अपराध भी घट जाएंगे।

जमीन बेचने में फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक

लोगों की समस्या को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंदी है, अभी तक उन्होंने आपसी बंटवारा कर अपने नाम से जमाबंदी कायम नहीं कराई है उनके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हल्कों में शिविर लगाए जा रहे हैं। सप्ताह में तीन दिन शिविर लगेगा जहां लोग जमाबंदी अपने नाम से करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Land Registry: रजिस्ट्री के नए नियमों से बिहार में हाहाकार, राजस्व व निबंधन कार्यालय के बीच पिस रहे लोग

ये भी पढे़ं- Bihar Land Registry: अब इस नंबर के बिना नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री, सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

Categories: Bihar News

Bihar Jeevika Didi: 'पांच वर्षों में सभी जीविका दीदियां बनेंगी लखपति', महिला सशक्तिकरण पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 9:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nirmala Sitharaman On Jeevika Didi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बनकर गांवों में ही लाखों रुपये महीने कमा रही है।

अब मोदी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में एसएचजी एवं जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति होंगी। केंद्रीय मंत्री ने छपरा के जेपी विवि परिसर में बैंकों की ओर से आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं।

लोग कर रहे मुद्रा लोन स्वीकार

उन्होंने ने कहा कि देश में पहले बैंक लोन देने के लिए ऋणी से संपत्ति, गहना एवं पैतृक संपत्ति आदि की गारंटी मांगते थे। लेकिन अब मोदी सरकार की गारंटी पर बैंक महिलाओं, जीविका समूहों एवं लोगों को व्यापार करने एवं उद्योग लगाने के लिए मुद्रा लोन बैंक स्वीकृत कर रहे हैं।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के दौरान ऋण के रूप में 1349.52 करोड़ रुपये वितरित किए गए। यह ऋण 61787 लाभुकों के बीच बांटा है। इस दौरान सारण जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी केंद्रीय वित्त मंत्री चंद्रायन की प्रतीक चिह्न भेंट सम्मानित किया गया।

इन्होंने दिया संबोधन

कार्यक्रम को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को वित्त सचिव विवेक जोशी, एसबीआइ के चेयरमैन दिनेश खारा के अलावा सेंट्रल बैंक एवं अन्य बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने संबोधित किया।

सम्राट व विजय सिन्हा का होता इंतजार

कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा का इंतजार होता रहा लेकिन पहुंचे नहीं। विशेषतौर पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के कार्यक्रम पहुंचने को लेकर कई बार घोषणा की गई। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम बड़ी संख्या जीविका दीदियों के पहुंचने पर आभार प्रकट किया।

ये भी पढे़ं- 

Bihar News: बलिदानी भाई की नहीं खलने दी कमी! साथी जवानों ने की बहन की शादी... हथेलियों पर पैर रख किया ससुराल विदा

नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Categories: Bihar News

Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी तक दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी; ट्रायल रन पूरा

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 9:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Train न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक चलाई जाने वाली वंदेभारत ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल रन लिया गया। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी होते हुए 471 किमी की दूरी सात घंटे में दूरी तय की।

न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुली और 6.15 बजे किशनगंज होते हुए सुबह 7 बजकर 45 में यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची। 7 बजकर 50 मिनट पर कटिहार से खुलकर नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंची।

सात घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी से पहुंची पटना

इस तरह बगैर किसी बाधा के यह ट्रेन लगभग सात घंटे में पटना जंक्शन पहुंच गई। इस ट्रेन का औसत गति 67.28 किमी प्रति घंटे की रही।

वापसी में यह ट्रेन पटना से दोपहर 1 बजे पटना से चलकर शाम 5 बजकर 35 मिनट पर कटिहार पहुंची और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर कटिहार से खुलकर रात के आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची। शीघ्र ही इस ट्रेन के परिचालन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Patna-New Jalpaiguri Vande Bharat: अब इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत, हाई स्पीड ट्रेन से पटना पहुंचना होगा आसान

Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; ट्रायल रन पूरा

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: लालू यादव के करीबी को बड़ी राहत, इस मामले में दिल्ली की कोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम जमानत

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 9:16pm

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली/पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अदालत ने व्यवसायी और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव के परिवार के करीबी अमित कात्याल की अंतरिम जमानत 12 मार्च तक बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग वाली उनकी अर्जी पर सुनवाई 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

कात्याल पांच फरवरी से अंतरिम जमानत पर हैं। मामले में ईडी ने अमित कात्याल को मिली अंतरिम जमानत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित लिया है।

ईडी ने अपने आरोपपत्र में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अमित कात्याल को आरोपित बनाया है। ईडी ने बाद में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था।

क्या है पूरा मामला?
  • पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर वर्ष 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पश्चिमी मध्य क्षेत्र में की गई रेलवे की ग्रुप डी भर्तियों से जुड़ा है।
  • लालू यादव समेत अन्य आरोपितों पर अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी देने का सीबीआइ ने आरोप लगाया है।
  • सीबीआइ ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 18 मई, 2022 को मुकदमा दर्ज किया था।
  • जुलाई में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था।
  • पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को जांच एजेंसी ने आरोपपत्र दायर कर 16 को आरोपित बनाया था।
  • दालत ने इस वर्ष लालू परिवार समेत 14 आरोपितों को 15 मार्च को अदालत में पेशी का समन जारी किया था।
  • जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2007 में एक निजी कंपनी के नाम पर 10.83 लाख रुपये में एक भूमि पार्सल खरीदा गया था और बाद में वह भूमि भी जब्त कर ली गई।
  • जांच एजेंसी ने खोजबीन के दौरान एक हार्ड डिस्क भी बरामद की थी। जिसमें नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों की सूची थी।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने दिया होली का 'स्पेशल गिफ्ट', टीचर और कर्मचारी ये खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने दिया होली का 'स्पेशल गिफ्ट', टीचर और कर्मचारी ये खबर पढ़कर हो जाएंगे खुश

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश कुमार ने होली से पहले विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को 'स्पेशल गिफ्ट' दिया है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा उसके अधीनस्थ अंगीभूत, अल्पसंख्यक एवं अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु 221.79 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इसमें सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों के सेवांत लाभ के भुगतान की राशि भी शामिल है।

शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को फरवरी के लिए 26.75 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 59.37 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के लिए 27.56 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 103 करोड़ से अधिक और मुंगेर विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के वेतन के लिए 4.43 करोड़ की राशि गैर वेतनादि मद में पेंशन के लिए दी गई है।

वहीं स्वीकृत पदों पर विधिवत रूप से नियुक्त सभी शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन सत्यापन कोषांग से संशोधित अद्यतन वेतन पुर्जा जारी होने तक 25 फीसदी राशि कटौती करके पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इस राशि का व्यय वेतन पेंशन मद में ही किया जाएगा। जून 2023 फरवरी 2024 तक की राशि को माहवार बांट कर उपलब्ध बजटीय उपबंध के आधार पर राशि की गणना की गयी है।

केंद्र ने दिए 93 करोड़

वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्रांश मद में तृतीय किस्त के रूप में 93.93 करोड़ की राशि जारी की गयी है। इसके विरुद्ध राज्यांश के रूप में भी 62.62 करोड़ की राशि दी गयी है। उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल एक खरब दो अरब की राशि मंजूर की गयी थी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Categories: Bihar News

Bihar Doctors Posting : बिहार में डॉक्टरों की पोस्टिंग पर बड़ा अपडेट, Nitish के मंत्री ने दे दिया नया निर्देश

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:30pm

राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Doctors Posting : प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की पोस्टिंग का काम अब प्राथमिकता के आधार पर होगा। इस काम को लटका कर कतई नहीं रखा जाएगा।

अस्पताल में जितने डॉक्टर की आवश्यकता होगी उतने डॉक्टर वहां तैनात किए जाएंगे। विधानमंडल में दिए गए आश्वासनों को प्राथमिकता मिलेगी।

विधायक और विधान पार्षदों ने जिन अस्पताल में डाक्टरों के पदस्थापना की मांग की है, वहां पहले डॉक्टर तैनात होंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने विभाग को यह निर्देश दिए हैं।

मंत्री की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डाक्टरों के पदस्थापन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की मन पसंद पदस्थापन की मांग की जा रही है।

इसको लेकर विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही विभाग में कई ऐसे डॉक्टर हैं, जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं, उन्हें भी तत्काल पदस्थापित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को सर्वसुलभ इलाज को लेकर काम किया जा रहा है। उस काम में किसी हाल में रुकावट नहीं आनी चाहिए। रोगी की मुफ्त जांच और इलाज सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

हस्तिानापुर को परिवार बताने वाला धृतराष्ट्र द्रौपदी का चीरहरण देखता रहा, 'परिवारवाद' के बचाव में ये क्या बोल गए अखिलेश

Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Lok Sabha Elections : भाजपा का चुनावी मोड ON, बड़े नेता 100 KM के दायरे में रहकर करेंगे 'खेला'

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Chirag Paswan बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने चिराग पासवान और एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अपने ही सहयोगी नीतीश कुमार से भितरघात कर भाजपा ने लोजपा के कई प्रत्याशी उतरवाए और जदयू को कई सीटों पर पराजित करा दिया। भितरघात भाजपा का रक्तचरित्र है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब भाजपा चिराग पासवान के साथ भी भितरघात की तैयारी में है। भाजपा चाहती है कि चिराग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करें या फिर ईडी का सामना करें। लोकतंत्र के लिए भस्मासुर बन चुकी भाजपा सब कुछ निगल जाना चाहती है। बीजेपी चिराग को बुझा देना चाहती है।

चिराग ने मोदी-नीतीश की रैली से बनाई दूरी

गौरतलब है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना जा रहा है कि जदयू और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों ने कहीं ना कहीं चिराग पासवान को असहज कर दिया है। चिराग पासवान ने हाल ही में हुई नीतीश-मोदी की रैली से भी दूरी बना ली थी। इससे पहले, चिराग पासवान नीतीश कुमार को लेकर अपनी शंकाएं बीजेपी हाईकमान के सामने रख चुके हैं।

चिराग पासवान को राजद का ऑफर!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। मुझे तो कहीं जाना नहीं है। चिराग आएंगे या नहीं इस पर तो वे बेहतर बता सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Categories: Bihar News

हस्तिनापुर को परिवार बताने वाला धृतराष्ट्र द्रौपदी का चीरहरण देखता रहा, 'परिवारवाद' के बचाव में ये क्या बोल गए अखिलेश

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देश को अपना परिवार समझने वाले बयान पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मोदी को परिवार बसाना ही नहीं आया। उनको तो परिवार को छोड़ने की आदत है। अगर मोदी देश को वास्तव में परिवार समझते हैं तो परिवार की चिंता करना भी उनको सीखना चाहिए।

विश्वभ्रमण नहीं करना चाहिए था : अखिलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिवार को बेहाल करके वास्को-डी-गामा की तरह विश्व-भ्रमण नहीं करना चाहिए था।

प्रश्न यह है कि क्या मणिपुर की जिन महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया, वे परिवार की प्रतिष्ठा नहीं थीं। जिन महिला पहलवानों को मोदी ने बेटी कहा, उनके सम्मान पर भाजपा (BJP) के सांसद ने आंख उठाई तो बेटियों पर लाठियां बरसाई गईं। तब मोदी धृतराष्ट्र क्यों हो गए?

धृतराष्ट्र भी हस्तिनापुर को अपना परिवार कहता था, लेकिन द्रौपदी का चीरहरण होने दिया। हर तरह का अन्याय, अनैतिकता के साथ सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधियों को कुचलने का घिनौना खेल चल रहा है।

कौरवों को विनाश हुआ

मोदी को याद होना चाहिए कि जिस तरह कौरवों का विनाश हुआ, ठीक उसी तरह भाजपा का भी विनाश तय है। देश को मोदी अपना परिवार समझते हैं तो नागरिकों की आह सुन पाते।

भूख से बिलखते बच्चों की चीख सुनते। भूख मिटाने वाले अन्नदाताओं को दुख देने के लिए सड़क पर कील नहीं ठुकवाते। युवा पीढ़ी बेरोजगारी से बेहाल है और मोदी प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी का झांसा देते रहे।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Lok Sabha Elections : भाजपा का चुनावी मोड ON, बड़े नेता 100 KM के दायरे में रहकर करेंगे 'खेला'

Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 7:45pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू अपने आप को डिजिटल मोड में तैयार कर रहा है। चुनाव घोषणा के पहले ही जदयू डिजिटल मोड की अपनी तैयारी को फाइनल टच दे देगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जिन-जिन सेक्टरों में विशेष काम हुए हैं उसकी छोटी-छोटी क्लिपिंग्स तैयार की जा रही। इस क्लिपिंग्स को व्हाट्सएप ग्रुप व इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़े स्तर पर भेजा जाएगा।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि जदयू बूथ स्तर पर सक्रिय लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप तो बना ही रहा है, साथ में स्थानीय स्तर दर्जनों से अधिक स्थानीय लोगों को जोड़कर छोटे-छोटे व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं। कोशिश यह है कि एक साथ सभी ग्रुप पूरी तरह से सक्रिय रहें। उस ग्रुप पर नीतीश कुमार के नेतृत्व मे जो योजनाएं चल रही और जिस वर्ग को इसका लाभ हुआ है उसके बारे में बताया जाएगा।

जदयू समर्थक बनाएंग छोटे-छोटे व्हाट्सएप ग्रुप

व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले वीडियो इंटरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर जदयू का अपना व्हाट्स एप ग्रुप काम करेगा। इसके अतिरिक्त जदयू के समर्थकों के भी छोटे-छोटे व्हाट्सएप ग्रुप अलग से काम करेंगे।

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जाने वाले कंटेट में जाति आधारित गणना के बाद सरकार द्वारा बढ़ाए गए आरक्षण के दायरे के महत्व को समझाया जाएगा। इसी तरह उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गयी बिहार लघु उद्यमी योजना को छोटे-छोटे क्लिपिंग्स के माध्यम से बताया जाएगा। इस क्रम में यह जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से इस योजना से लोगों का फायदा हो रहा।

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जाएंगे छोटे-छोटे वीडियो

इसके अतिरिक्त सबसे अधिक ध्यान हाल के दिनों में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी नौकरियों पर है। युवाओं के बीच बनने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में नियमित रूप से यह जानकारी दी जाएगी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं को कितनी बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए। आधारभूत संरचना से जुड़े वीडियो भी भेजे जाएंगे।

जदयू से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यालय स्तर से इस पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग की तैयारी की गयी है। इस क्रम में यह देखा जाएगा कि कितनी संख्या में लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे देख रहे। वे कितनी देर इसे देखने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठहरते हैं इस पर भी नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

ये भी पढे़ं- Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

Categories: Bihar News

Lok Sabha Elections : भाजपा का चुनावी मोड ON, बड़े नेता 100 KM के दायरे में रहकर करेंगे 'खेला'

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 7:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी भाजपा अब मैदान की ओर बढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री के दौरे के बीच मंगलवार को एक के बाद एक कई आयोजन कर वह इसकी सहज अनुभूति करा रही है।

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ।

उसमें प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेता सौ किलोमीटर के भीतर 10 कार्यक्रम और सभा करेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है।

भाजपा का 370 पर जोर 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को जोड़ने का आग्रह किया। दीवार लेखन के काम को बूथ तक करने तथा 10 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय हुआ।

उसके बाद विकसित भारत संकल्प रथ को लोकसभा क्षेत्रों में रवाना किया गया। यह रथ सभी 40 क्षेत्रों का भ्रमण कर भाजपा के घोषणा-पत्र के लिए जनता से सुझाव एकत्र करेगा।

संकल्प पूरे किए

सम्राट ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यों में समन्वय इसी कार्यालय से होगा।

चमत्कारिक नेतृत्व के बूते चुनाव के पहले ही विरोधियों पर बढ़त बनाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में 530 संकल्प लिए गए थे। इनमें से 529 पूरे किए गए।

2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए गए, जिसमें से अभी तक 222 यानी सिद्धि तक पहुंचा दिए गए। हम सभी सनातन के समर्थक किसी भी धर्म या समाज के विरोधी नही हैं, लेकिन जो तुष्टीकरण करेगा उसे छोड़ने वाले भी नहीं।

इन आयोजनों में बिहार के चुनाव सह-प्रभारी दीपक प्रकाश, चुनाव समिति के संयोजक प्रो. राजेंद्र गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।

घोषणा-पत्र के लिए लिखित सुझाव दें या करें मिस्ड काल

विकसित भारत रथ को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना करते हुए सम्राट ने बताया कि रथ के साथ सुझाव पेटियां भेजी गई हैं। उसमें जनता के सुझाव-पत्र संग्रहित होंगे।

जन-जन के सुझावों को चुनावी घोषणा-पत्र में सम्मिलित करने का प्रयास होगा। पेटियों में सुझाव-पत्र डाल कर या 9090902024 पर मिस्ड काल कर सुझाव दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

Lok Sabha Election 2024: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सुरक्षा होगी सख्त, असामाजिक तत्वों से निपटने को लेकर प्लान तैयार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 7:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। गांधी मैदान की जन विश्वास रैली के मंच से मोदी के परिवार पर की गई लालू प्रसाद की टिप्पणी के बाद भाजपा ने 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू कर दिया है। भाजपा के इसी अभियान के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में 80 करोड़ गरीबी से करते करते हाहाकार, सौ करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनका परिवार।

तेजस्वी यादव मंगलवार को पांच देशरत्न मार्ग के अपने सरकारी आवास पर प्रेस से बात कर रहे थे। 'मोदी का परिवार' अभियान को लेकर तेजस्वी ने व्यंग्य के अंदाज में कहा कि कभी ये चौकीदार हो जाते हैं। कभी ये परिवार हो जाते हैं। सिर्फ मुद्दे की बात नहीं करते हैं। जबकि सबसे पहले मुद्दे की बात होनी चाहिए। आपको बताना होगा आपने कितने रोजगार दिए। आपने कितने कारखाने दिए। महंगाई कम की या नहीं। पलायान रोका या नहीं। आप बिहार में उद्योग में क्या निवेश लेकर आए। आपने गरीबी हटाई की नहीं इन मुद्दे पर बात करनी चाहिए, लेकिन यह बात नहीं करेंगे।

'क्या किसान उनका परिवार नहीं?'

तेजस्वी ने आगे कहा कि ये लोग किसानों को लाठी से पिटवा रहे हैं क्या किसान उनका परिवार नहीं है। अपने परिवार के साथ कोई इस तरह का काम करता है क्या? मिलने का समय नहीं हैं इनके पास किसानों से। क्यों किसानों से नहीं मिल रहे हैं। क्या किसान इनका परिवार नहीं। तेजस्वी ने कहा इनकी कथनी और करनी में अंतर है।

नीतीश ने क्यों नहीं किया कैबिनेट विस्तार?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि एनडीए से पहले महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार न होने पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बने डेढ़ महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। यह एक तरह का संकेत है कि इस सरकार के बनने का मकसद बिहार का विकास नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने लाखों नौकरी दी, जाति गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया, अस्पतालों में छापेमारी की लेकिन इनकी सरकार का एक मात्र मकसद लालू परिवार को गाली देना है। मोदी के हिंदू होने से जुड़े लालू प्रसाद के भाषण का पक्ष लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद ने कुछ भी गलत नहीं कहा। हम लोग भी हिंदू हैं। हमारे घर में मंदिर है जहां सुबह शाम आरती होती है। मैने अपनी बेटी का मुंडन भी कराया है।

एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। मुझे तो कहीं जाना नहीं है। चिराग आएंगे या नहीं इस पर तो वे बेहतर बता सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री श्याम रजक, आलोक मेहता, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा दूसरे कई नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary: 'वो अभी बच्चे हैं, उनकी जितनी उम्र है...'; तेजस्वी यादव को लेकर बोले सम्राट चौधरी

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 5 विधायकों के बाद RJD ने भी मारी 'पलटी', टिकट बंटवारे पर बना डाली नई स्ट्रेटजी

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 6:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics RJD : पांच विधायकों के पाला बदल से आहत राजद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरत रहा है। उसने अपनी रणनीति 'पलट' दी है। अब नई रणनीति यह बन रही है कि कई घरों का चक्कर लगा चुके नेताओं और यहां तक कि इस श्रेणी के पूर्व सांसदों को भी टिकट न दिया जाए।

प्राथमिकता उन्हें मिले जो लंबे समय से दल में हैं और खराब समय में भी इधर-उधर नहीं भटके हैं। हां, दूसरे दलों के कुछ विधायकों के लिए यह रणनीति शिथिल हो सकती है, जो विधानसभा से त्याग पत्र देकर राजद टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस विचार में राजग के घटक दलों के विधायक रखे गए हैं।

राजद की इस रणनीति का लाभ?

राजद की इस रणनीति का लाभ उसके पुराने नेताओं-कार्यकर्ताओं को मिल सकता है। राजद ने पिछली बार भी कम संख्या में ही दल बदलुओं को उम्मीदवार बनाया था।

उसके सहयोगी दल-कांग्रेस में ज्यादा दल बदलुओं को जगह मिली थी। उसके नौ में से पांच उम्मीदवार दूसरे दलों से आयातित थे, जो हार के बाद नहीं लौटे।

पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार, दल के पांच विधायकों ने जिस तरह पाला बदल किया, वह क्षुब्ध करने वाली घटना है।

इनमें से कई विधायक बेसहारा की तरह राजद की शरण में आए थे। टिकट मिला। विधायक बने। अब दूसरे पक्ष में बैठ गए हैं। निश्चित रूप से नेतृत्व इस प्रवृति के लोगों को टिकट देने से परहेज करेगा।

बेटिकट होने की आशंका

सूत्रों ने बताया कि राजद के संपर्क में दूसरे दलों के कुछ ऐसे सांसद और पूर्व सांसद हैं, जिन्हें बेटिकट होने की आशंका सता रही है। ये राजद या महागठबंधन के किसी घटक दल से टिकट चाहते हैं।

इनमें ऐसे पूर्व सांसद भी हैं, जो कभी राजद टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, बीच में उनकी दलीय प्रतिबद्धता बदल गई। राजद इनसे भी परहेज करेगा।

कई बार जीते-हारे दूसरे दलों के पुराने नेताओं के बदले राजद अपने युवा नेताओं को अवसर देना चाहता है। संयोग यह है कि 40 में से 39 सांसद राजग के हैं और उसने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

राजग की तरह महागठबंधन भी अंदरूनी तैयारी में जुटा है। वह राजग उम्मीदवारों की सूची की प्रतीक्षा भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

'हनुमान जी की गदा से...', Giriraj Singh ने INDI गठबंधन को कोसा, राजा-लालू और राहुल पर किया जोरदार वार

'मोदी जी मेरे भाई हैं...', लालू यादव पर Jitan Ram Manjhi का अटैक, 'परिवार' के मुद्दे पर भड़के

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'मैंने अपनी बेटी का मुंडन कराया, लेकिन...'; लालू के बचाव में आए तेजस्वी; खुद को बताया 'कट्टर हिंदू'

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 5:14pm

डिजिटल डेस्क, पटना। लालू यादव ने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। उनके इस बयान ने पूरे देश में सियासी पारा हाई कर दिया है। बीजेपी ने लालू यादव को आड़े हाथों लिया। जिसके बाद लालू के बेटे तेजस्वी यादव को सामने आना पड़ा।

तेजस्वी यादव ने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने 'मोदी का परिवार' बयान से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि लालू जी के शब्दों का बीजेपी पर इतना प्रभाव पड़ा, लेकिन गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के बारे में बीजेपी का क्या कहना है, जिसका जिक्र लालू यादव ने किया था। बीजेपी ने उसपर तो कुछ नहीं कहा।

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी पूरे देश को अपने परिवार की तरह मानते हैं, तो उनकी सरकार ने दिल्ली के पास किसानों के विरोध प्रदर्शन को क्यों कुचल दिया। लालू ने पीएम मोदी के सच्चा हिंदू होने पर भी सवाल खड़े किए थे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने अपनी बेटी का हिंदू परंपराओं के अनुसार मुंडन कराया, लेकिन जब प्रधानमंत्री की मां क निधन हुआ तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।

'हम एक कट्टर हिंदू परिवार हैं...'

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम एक कट्टर हिंदू परिवार हैं, हमारे घर में एक मंदिर है जहां हर सुबह और शाम को आरती की जाती है। मैंने अपनी बेटी का मुंडन संस्कार करवाया। आखिर पीएम ने अच्छी तरह से स्थापित परंपरा का पालन क्यों नहीं किया?"

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में लालू यादव ने कहा था कि मोदी सच्चे हिंदू नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद अपना सिर नहीं मुंडवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। व्यक्तिगत हमले के जवाब में कई भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट नामों में 'मोदी का परिवार' जोड़ा।

तेलंगाना में लालू यादव की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं और कहता हूं कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और नई प्रतिभाओं को उभरने नहीं देता है, तो वे कहते हैं कि 'मोदी का कोई परिवार नहीं है'। क्या उनके पास चोरी करने का लाइसेंस है? मैंने ऐसे मुख्यमंत्री देखे हैं जिनके परिवार के सदस्य उच्च पदों पर हैं, क्या यह लोकतंत्र है? वे कहते हैं कि उनकी लड़ाई मोदी की विचारधारा के खिलाफ है। वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। क्या यह एक वैचारिक लड़ाई है? मैं आपको बताऊंगा कि वैचारिक लड़ाई क्या है - वे कहते हैं परिवार पहले, मोदी कहते हैं राष्ट्र पहले।"

ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary: 'वो अभी बच्चे हैं, उनकी जितनी उम्र है...'; तेजस्वी यादव को लेकर बोले सम्राट चौधरी

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'पलटी' के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान? विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव मगर हिस्से में आई सिर्फ...

Categories: Bihar News

'हनुमान जी की गदा से...', Giriraj Singh ने INDI गठबंधन को कोसा, राजा-लालू और राहुल पर किया जोरदार वार

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 4:28pm

एएनआई, पटना। Giriraj Singh Bihar Politics : बिहार में बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को सनातन संस्कृति के अपमान का हवाला देते हुए आईएनडीआईए को कोसा। उन्होंने इस दौरान ए राजा, लालू यादव और राहुल गांधी पर भी जोरदार वार किया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए हमला बोला। इससे पहले उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर हो रही बयानबाजी और पीएम मोदी के समर्थन में प्रतिक्रिया दी थी। 

उन्होंने कहा था कि आज 140 करोड़ लोग PM मोदी का परिवार हैं, हम सब उनका परिवार हैं। लालू यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री और बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया, क्या उन्हें समाज के दूसरे पिछड़े नहीं दिखाई दिए? ...लालू यादव ने परिवारवाद का ऐसा ताना-बाना बुना कि वे तो जेल में सजा काट कर आए ही अब परिवार को भी उसी रास्ते भेज रहे हैं।

ये सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि डीएमके नेता ए राजा की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दल के नेताओं पर अटैक किया।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में ए राजा हों, लालू यादव हों या राहुल गांधी हों, ये लोग सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं। इसलिए ए राजा हनुमान जी को बंदर कहते हैं, हनुमान जी की ताकत ऐसी होगी कि उनकी गदा से इनका नाश हो जाएगा।

#WATCH बिहार: DMK नेता ए राजा की विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "INDI गठबंधन में ए राजा हों, लालू यादव हों या राहुल गांधी हों, ये लोग सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं इसलिए ए राजा हनुमान जी को बंदर कहते हैं, हनुमान जी की ताकत ऐसी होगी कि उनकी गदा से… pic.twitter.com/UMrgJpNMVZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024

यह भी पढ़ें

Samrat Choudhary: 'वो अभी बच्चे हैं, उनकी जितनी उम्र है...'; तेजस्वी यादव को लेकर बोले सम्राट चौधरी

'मोदी जी मेरे भाई हैं...', लालू यादव पर Jitan Ram Manjhi का अटैक, 'परिवार' के मुद्दे पर भड़के

Categories: Bihar News

Samrat Choudhary: 'वो अभी बच्चे हैं, उनकी जितनी उम्र है...'; तेजस्वी यादव को लेकर बोले सम्राट चौधरी

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 3:55pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। तेजस्वी यादव फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। लालू यादव ने भी मोर्चा संभाल लिया है। दूसरी ओर, भाजपा भी विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने ताजा बयान में तेजस्वी यादव को बच्चा करार दिया है।

जब पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से तेजस्वी को लेकर सवाल पूछा तो डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि तेजस्वी यादव बच्चे हैं और बच्चे के ऊपर वो ज्यादा बयान नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा, "उनकी जितनी उम्र नहीं है, उससे ज्यादा मैं सदन में रह लिया हूं।"

'चाहे मैं हूं या भाजपा को पूरा परिवार हो...'

लालू यादव ने 3 मार्च को पटना की रैली में पीएम मोदी के परिवार पर सवाल खड़े कर दिए थे। उनके बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया। चौधरी ने कहा कि ये बात पूरी तरह स्पष्ट है, चाहे मैं हूं या भाजपा का पूरा परिवार हो... या देश के एक-एक गरीब का परिवार हो सब मोदी जी का परिवार है।

'लालू जी को सिर्फ अपना परिवार दिखता है...'

राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "लालू जी को सिर्फ अपना परिवार दिखता है। ये पूर्ण रूप से दिखता है कि लालू जी को सिर्फ अपनी चिंता है, अपनी पत्नी, बेटा-बेटी की चिंता है... लेकिन मोदी जी को पूरे देश की चिंता है, मोदी जी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है। यही फर्क है एक व्यक्तिवादी पार्टी और एक तरफ पूरे समाज को अपने साथ जोड़कर चलने वाले नेता नरेंद्र मोदी में।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'पलटी' के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान? विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव मगर हिस्से में आई सिर्फ...

ये भी पढे़ं- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कर दी भावुक अपील, कहा- सिर्फ 8 से 9 दिनों में...

Categories: Bihar News

'मोदी जी मेरे भाई हैं...', लालू यादव पर Jitan Ram Manjhi का अटैक, 'परिवार' के मुद्दे पर भड़के

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 3:46pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi Bihar Politics : बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद का मुद्दा गर्मा गया है। राजद की महारैली में लालू यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी मंगलवार को लालू यादव पर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी भाई बताया है।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीती 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने हिंदू होने को लेकर सवाल उठाया था।

वहीं, परिवारवाद को लेकर हमला बोला था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोदी का परिवार लिखकर पीएम मोदी का समर्थन किया था।

बहरहाल, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू यादव के इस बयान को लेकर मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा की।

इसमें उन्होंने लिखा कि राष्ट्र के लिए समर्पित किसी व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी करना, उनको बिना परिवार का बताया जाना बेहद शर्मनाक है।

जीतन राम मांझी ने यह भी लिखा कि मैं कुछ लोगों को स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी देश के हर परिवार के सदस्य हैं, पर लालू जी का नाम कोई अपने साथ नहीं जोड़ना चाहता। मोदी जी मेरे भाई हैं।

राष्ट्र के लिए समर्पित किसी व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी करना,उनको बिना परिवार का बताया जाना बेहद शर्मनाक है।

मैं कुछ लोगों को स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हुं कि नरेन्द्र मोदी जी देश के हर परिवार के सदस्य हैं,पर लालू जी का नाम कोई अपने साथ नहीं जोड़ना चाहता।

“मोदी जी मेरे भाई हैं”

— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 5, 2024

इससे पहले मांझी ने राजद की रैली को लेकर भी हमला बोला था। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि ए टू जेड का दावा करने वाली पार्टी की रैली में आज अगर लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचते तो ये रैली 'नुक्कड़ सभा' बनकर रह जाती।

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि राजद एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित 'नुक्कड़ सभा' को 'रैली' की संज्ञा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें

चिराग पासवान को RJD का ऑफर! LJPR के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव

Bihar Cabinet Expansion: कब होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार? आ गया नया अपडेट, बस इतने दिन करना होगा इंतजार

Jitan Ram Manjhi: मांझी ने 2019 के चुनाव में खर्च कर दिए थे इतने रुपये, फिर भी मिली थी करारी हार

Categories: Bihar News

Bihar Crime: नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले को 20 वर्ष की जेल, कोर्ट ने बिहार सरकार को दे दिया ये आदेश

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 3:33pm

जागरण संवाददाता, पटना। नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो प्रसारित करने के मामले में पॉक्सो के विशेष जज कमलेश चंद्र मिश्रा की अदालत ने सोमवार को एक अभियुक्त को बीस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने अभियुक्त पर 55 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।

साथ ही, अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को बिहार सरकार से पीड़िता को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया है। मामले का अभियुक्त रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गोल्डी मोड़ शिव शक्ति निवासी सुमित कुमार है।

साल 2022 में दर्ज कराया गया था मामला

पॉक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि रामकृष्णा नगर थाना में पीड़िता की मां ने 05 दिसंबर 2022 को मामला दर्ज कराया था। घटना के वक्त पीड़िता 12 वर्ष की थी। अभियुक्त ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया।

वीडियो को प्रसारित करने के नाम पर उसके धमकी देकर दुष्कर्म करता था। 24 दिसंबर 22 को अभियुक्त ने पीड़िता का वीडियो प्रसारित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पीड़िता की मां को हुई। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सात लोगों ने गवाही दी थी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कर दी भावुक अपील, कहा- सिर्फ 8 से 9 दिनों में...

Bihar Cabinet Expansion: कब होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार? आ गया नया अपडेट, बस इतने दिन करना होगा इंतजार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar