Bihar News

Bihar Politics: अब बिहार विधान परिषद में भी गूंजेगी कम्युनिस्टों की आवाज, CPI(ML) ने इन्हें बनाया अपना MLC कैंडीडेट

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 4:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi । 1990 से चुनावी राजनीति में सक्रिय भाकपा माले अब बिहार विधान परिषद में भी नजर आएगी। महागठबंधन में परिषद की सीटों का बंटवारा हो गया है। एक सीट माले को दी गई है। माले नेता शशि यादव उम्मीदवार बनेंगी।

इससे पहले माले ने राज्यसभा में एक सीट की मांग की थी। कहा गया कि विधान परिषद की सीट मिलेगी। विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें पांच महागठबंधन के खाते में आएंगी। राजद के तीन, माले और कांग्रेस के एक-एक सदस्य चुने जाएंगे।

दीपंकर भट्टाचार्य ने क्या कहा ?

भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में विधान परिषद के चुनाव में पार्टी की तेज-तर्रार नेत्री शशि यादव की उम्मीदवारी घोषणा की। उन्होंने बताया कि शशि यादव भाकपा माले की ओर स बिहार विधान परिषद सीट की उम्मीदवार होंगी।

कौन हैं शशि यादव ?

वर्तमान में शशि यादव पार्टी के पोलित ब्यूरो की सदस्य और ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। माले उम्मीदवार को राजद और कांग्रेस समेत भाकपा व माकपा का समर्थन प्राप्त है। माले ने झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की बात कही है।

21 मार्च को होगा चुनाव

बता दें कि बिहार विधान परिषद में 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है। 21 मार्च को चुनाव होगा और उसी दिन शाम में परिणाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana : सोलर पैनल पर भारी-भरकम सब्सिडी दे रही मोदी सरकार, इस वेबसाइट पर आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल

Nitish Kumar को मिलेगा धोखा? 'चार नेताओं ने ली JDU की सुपारी', Lalu Yadav के करीबी का चौंकाने वाला दावा

Categories: Bihar News

कांग्रेस के और विधायक भी बदलेंगे पाला? JDU नेता के बयान से सियासी हलचल तेज; कहा- दो दर्जन से अधिक...

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 4:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेसियों में पार्टी छोड़ने की हाड़ लगी है। कांग्रेस का सफाया तय है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने बार-बार यह साबित किया है कि उनका अवतार कांग्रेस को समाप्त करने के लिए ही हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब तो आलम यह है कि राहुल की न्याय यात्रा अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा बन चुकी है। उनकी इस यात्रा की शुरुआत से अब तक कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और दिग्गज नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं।

'हकीकत में कांग्रेस पार्टी के अंदर...'

जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि हकीकत में कांग्रेस पार्टी के अंदर अभी जो हलचल है, वह हाल-फिलहाल से नहीं है, बल्कि गांधी परिवार के अहंकार और अंतर्कलह की वजहों से काफी सालों से है।

'राहुल के अहंकार की वजह से...'

उन्होंने कहा कि कभी राहुल गांधी के आसपास ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद समेत अन्य युवा नेता दिखते थे, लेकिन राहुल के अहंकार की वजह से ये सभी नेता कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों का साथ छोड़ चुके हैं। लेकिन गांधी परिवार का अहंकार घटने के बजाए और बढ़ गया।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar को मिलेगा धोखा? 'चार नेताओं ने ली JDU की सुपारी', Lalu Yadav के करीबी का चौंकाने वाला दावा

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब ठोक बजाकर बात करेंगे', जीतन राम मांझी के मन में क्या? बोले- दो से तीन दिन बाद...

Categories: Bihar News

Nitish Kumar को मिलेगा धोखा? 'चार नेताओं ने ली JDU की सुपारी', Lalu Yadav के करीबी का चौंकाने वाला दावा

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 4:11pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। एक तरफ सीट शेयरिंग को लेकर अटकलबाजी का दौर चल रहा है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से भाजपा और जदयू पर हमलावर है, लेकिन नीतीश कुमार को लेकर राजद के सुर नरम पड़ रहे हैं। राजद नेता कह रहे हैं कि चार नेताओं ने जदयू और नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है और उन्होंने सुपारी ली है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के करीबी शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा है कि जनता दल यूनाइटेड को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द चार प्राणी घूम रहे हैं। उनको बिहार की जनता भी अच्छे से देख रही है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इन चार लोगों का एक ही मिशन है कि किस तरह जल्द से जल्द जदयू का भाजपा में विलय करा लिया जाए।

इन चार नेताओं ने ली सुपारी

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उन चार नेताओं का नाम भी बताया। उन्होंने कहा कि विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधान सचिव दीपक कुमार जदयू को खत्म करना चाहते हैं और उन्होंने इसकी सुपारी ले रखी है।

शक्ति यादव ने कहा कि ये सभी लोग नीतीश कुमार का फायदा उठा रहे हैं और एक-एक जदयू कार्यकर्ता ये बात अच्छी तरह से जानता है।

'चार नेता पार्टी को समाप्त करके ही दम लेंगे...'

शक्ति यादव ने कहा कि जदयू के ये चार नेता पार्टी को समाप्त करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो नीतीश जी के आगे दाल नहीं गलती थी, लेकिन अब वो बात नहीं रही। मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हम तो यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाए।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अब ठोक बजाकर बात करेंगे', जीतन राम मांझी के मन में क्या? बोले- दो से तीन दिन बाद...

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चाचा को मात देने के मूड में चिराग! LJPR ने बनाई अलग स्ट्रेटजी, कार्यकर्ताओं को दे दिया बड़ा संदेश

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 3:42pm

जागरण टीम, आरा/भागलपुर। Lok Sabha Election 2024 लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर आरा में लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान की अध्यक्षता में श्री कृष्णा चेतना सभागार आरा में जिला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

राजेश्वर पासवान ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवम प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया कि वह पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बनाए गए बूथ अध्यक्षों से हर बूथ पर 10 यूथ बनाएं। उसी में से एक व्यक्ति को बूथ स्तर का एजेंट बनाने का काम करें।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के हाथों को मजबूत करने के लिए तैयार रहें। बैठक को संबोधित करने वालों में शशिकांत त्रिपाठी, कमलेश सिंह, पिंटू तिवारी, धीरज कुमार, संतोष पासवान आदि प्रमुख थे। 

शहकुंड में हुई बैठक

भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया पंचायत में लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के संगठात्मक जिला, प्रखंड, पंचायत, बूथ स्तर को लेकर मंगलवार को बैठक की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सौरव तिवारी एवं जिला संयोजक सुबोध पासवान ने संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को एक बूथ 10 यूथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन पर भी हम कार्यकर्ताओं को काम करना है। बैठक में प्रदेश सचिव सौरव तिवारी, पियूष पासवान, जिला संयोजक सुबोध पासवान, पूर्व प्रत्याशी नीलम देवी, सरोज सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Board ने 10th-12th के छात्रों को कर दिया सावधान, झांसे में न आएं स्टूडेंट्स; इस बात को लेकर तुरंत यहां करें शिकायत

युवाओं के लिए मिसाल बने यह दूल्हा-दुलहन, दहेज को लेकर पिता ने कैंसल कर दी शादी तो बेटे ने मंदिर में रचाया विवाह

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'अब ठोक बजाकर बात करेंगे', जीतन राम मांझी के मन में क्या? बोले- दो से तीन दिन बाद...

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 3:22pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar NDA Seat Sharing बिहार में सीट शेयरिंग और लोकसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने साफ कह दिया कि 40 सीटों को जिताना है, तो सारी बात ठोक-बजाकर ही होगी। मांझी ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, बिहार में सीट शेयरिंग अभी तक नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार भी एनडीए के साथ आ चुके हैं और सभी को अब उस फॉर्मूले का इंतजार है, जिसपर एनडीए के दल अपनी मुहर लगाएंगे। हालांकि, जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग पर बात की जाएगी।

कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? पत्रकारों के इस सवाल पर जीतन राम मांझी थोड़ा असहज दिखे। बेबाकी से अपनी बात रखने वाले मांझी ने सीटों के नंबर पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वो अभी 'हम' की सीटों पर कुछ नहीं बोलना चाहते। यहां ये बताना जरूरी है कि मांझी ने नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल में एक और मिनिस्टर की डिमांड की हुई है।

कब होगा कैबिनेट विस्तार?

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का भी सभी को इंतजार है। हालांकि, मांझी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी मंत्री और मुख्यमंत्री सही से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सरकारी काम से विदेश जा रहे हैं, उनके आने के बाद कैबिनेट विस्तार संभव है।

चिराग पर मांझी का बड़ा बयान

बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं लगा रहा है। दरअसल, बीते दिनों जब मोदी बेगूसराय आए और नीतीश के साथ मंच साझा किया तो वहां चिराग पासवान नहीं दिखे। माना जाने लगा कि चिराग पासवान नाराज हैं। पासवान ने अभी तक इस पर कुछ कहा भी नहीं। उनके रैली में शामिल नहीं होने पर मांझी बोले, उसकी चिंता आपको (मीडिया को) नहीं करनी चाहिए, चिराज जी, मांझी और कुशवाहा जी सब एनडीए के पार्टनर हैं और यहां से 40 सीटें जिताएंगे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल

Categories: Bihar News

Bihar Board ने 10th-12th के छात्रों को कर दिया सावधान, झांसे में न आएं स्टूडेंट्स; इस बात को लेकर तुरंत यहां करें शिकायत

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 3:03pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों को सावधान किया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षार्थियों को फोन कर अंक बढ़ाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे लोगों से परीक्षार्थियों को सावधान रहने की जरूरत है। झांसे में नहीं आएं।

बिहार बोर्ड की ओर से अंक बढ़ाने या किसी अन्य मद में पैसे की मांग को लेकर फोन नहीं किया जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि अगर कोई व्यक्ति फोन कर अंक बढ़ाने के लिए पैसे की मांग करता है तो मोबाइल नंबर के साथ परीक्षा समिति को सूचित करें। साथ ही अपने स्थानीय थाना में तत्काल प्राथमिकी कराएं।

13 से 11वीं तो 16 से नौवीं की वार्षिक परीक्षा

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 11वीं और नाैवीं की वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। जिले के सभी प्लस टू स्कूूलों में 11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से शुरू हाेगी। यह परीक्षा 20 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होगी।

इसके अलावा, 16 मार्च से नौवीं की वार्षिक परीक्षा शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 11वीं सैद्धांतिक परीक्षा के बाद 21 व 22 मार्च को प्रायोगिक परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें-

Vande Bharat Train: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच इन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइम और रूट जानिए

Bihar IPS Transfer: बिहार के 5 जिलों में बदले गए एसपी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Categories: Bihar News

Bihar IPS Transfer: बिहार के 5 जिलों में बदले गए एसपी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 2:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य सरकार ने पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। खगड़िया, वैशाली, अरवल, किशनगंज और दरभंगा ग्रामीण में नए एसपी तैनात किए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) हरकिशोर राय को वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गृह रक्षा वाहिनी में समादेष्टा रहे चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है।

खगड़िया में पहले से एसपी रहे सागर कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। यहां पहले से एसपी रहे इनामुलहक मेंगुन को गृह रक्षा वाहिनी पटना में समादेष्टा बना दिया गया है।

अपराध अनुसंधान विभाग में एएसपी रही काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण एसपी बनाया गया है। विद्यासागर जो अब तक अरवल के एसपी थे सरकार ने उन्हें अग्निशमन सेवा में अपर निदेशक बना दिया है। वैशाली में एसपी के पद पर तैनात कार्तिकेय के शर्मा को यहां से हटकर बिहार सशस्त्र पुलिस में अपर पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है, इनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण का भी प्रभार रहेगा।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO

Categories: Bihar News

युवाओं के लिए मिसाल बने यह दूल्हा-दुलहन, दहेज को लेकर पिता ने कैंसल कर दी शादी तो बेटे ने मंदिर में रचाया विवाह

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 2:19pm

संवाद सहयोगी, मसौढी। लड़की पक्ष द्वारा दहेज देने से असमर्थता जताने पर लड़के के पिता द्वारा शादी से इनकार करने पर खुद लड़के ने उस लड़की से मंगलवार की शाम अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर में शादी रचा ली। यह जान वहां मौजूद लोगों ने लडके की प्रशंसा की।

बताया जाता है कि पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना स्थित सौरंगपुर निवासी सुनील प्रसाद ने अपने पुत्र भूषण कुमार की शादी गया के टेकारी थाना के मलहिया ग्रामवासी अर्जुन प्रसाद की पुत्री वर्षा रानी के साथ तय की थी, लेकिन जब अर्जुन प्रसाद ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो सुनील प्रसाद ने अपने पुत्र की शादी उनकी पुत्री से करने से मना कर दिया।

भगवान को साक्षी मान शादी के बंधन में बंध गए

शादी तय होने के बाद भूषण व वर्षा रानी के बीच बातचीत होने लगी थी और उनके बीच प्रेम भी हो गया था। ऐसी स्थिति में भूषण ने अपने पिता के इनकार के बाबजूद वर्षा से शादी करने का फैसला लिया। मंगलवार को दोनों अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर में भगवान को साक्षी मान शादी के बंधन में बंध गए।

जब यह बात वहां मौजूद लोगों ने सुनी तो उन्होंने भूशण के कदम की सराहना की जिसने दहेज लोभ का शिकार न हो अंतत: वर्षा से शादी रचा ली थी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: किशनगंज की सीट जदयू या BJP के पास? नीतीश की पार्टी के नेता ने दिया जवाब, बताया- किसके पास अधिक चांस

धोखा देने वाले 5 विधायकों को नहीं छोड़ेगी RJD, Tejashwi Yadav उठाने जा रहे ये बड़ा कदम; बढ़ जाएंगी मुश्किलें

Categories: Bihar News

धोखा देने वाले 5 विधायकों को नहीं छोड़ेगी RJD, Tejashwi Yadav उठाने जा रहे ये बड़ा कदम; बढ़ जाएंगी मुश्किलें

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 12:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today बिहार में सत्ता परिवर्तन के बीच दल को धोखे में रखकर पार्टी का साथ छोड़ सत्तापक्ष में शामिल होने वाले राजद (RJD) के पांच विधायकों की मुश्किलें बढ़ेगी। राष्ट्रीय जनता दल ने इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

बिहार में पिछले महीने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन से अलग होकर राजग (NDA) के साथ जाने के बाद से राष्ट्रीय जनता दल के पांच विधायक पार्टी छोड़ सत्तापक्ष में शामिल हो चुके हैं।

जिस दिन बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण था, उस दौरान सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी मतदान के पूर्व ही पाला बदलते हुए सत्ता पक्ष के साथ हो गई। 12 फरवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला आगे भी जारी रहा।

राजद ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कराई

राजद के इन तीन विधायकों के बाद मोहनिया विधायक संगीता देवी और इसके बाद भभुआ विधायक भरत बिंद भी राजद से निकल कर सत्ता पक्ष में शामिल हो गए। पार्टी को धोखा देने वाले विधायकों के खिलाफ राजद ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक इन विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अब पार्टी इस मसले को लेकर गंभीर हो गई है। पार्टी ने संकेत दे दिए हैं कि यदि विधायकों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई और इनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई तो पार्टी कोर्ट की शरण में जाएगी और दल विरोधी गतिविधि कानून के तहत कार्रवाई की मांग करेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा उनके पास विकल्प है और पार्टी इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। दल छोड़ने वाले विधायकों की सदस्यता जाना तय है।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar की पार्टी ने खेल दिया नया दांव! RJD पर भारी पड़ेगा यह मुद्दा, अब Tejashwi Yadav क्या देंगे जवाब

Ravi Kishan की वेब सीरीज में बिहार के इस एक्टर ने मचाया धमाल, गले से लिपट गए सांसद; पूछ दिया बड़ा सवाल

Categories: Bihar News

Nitish Kumar की पार्टी ने खेल दिया नया दांव! RJD पर भारी पड़ेगा यह मुद्दा, अब Tejashwi Yadav क्या देंगे जवाब

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 12:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उन गिने-चुने राजनेताओं में से एक हैं, जिनका नाम और काम दोनों की गूंज पूरे देश में है। वंशवाद के जहर से बीमारू बने बिहार को देश का सबसे तेज विकास करने वाला राज्य बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है।

उन्होंने कहा कि नीतीश से पहले लालू परिवार (Lalu Yadav Family) के कुशासन के कारण ज्ञान और तप की भूमि कहे जाने वाला बिहार अपराधियों का गढ़ बन गया था। भ्रष्टाचार यहां शिष्टाचार माने जाने लगा था और अपहरण, रंगदारी यहां के उद्योग थे।

जातीय नरसंहार का उठाया मुद्दा

आंकड़ों के मुताबिक केवल 2000 से 2005 तक राज्य में महज पांच साल की अवधि में 18,189 हत्याएं हुईं थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 15 सालों में 50 हजार से ज्यादा लोग मौत के घाट उतार दिए गए।

वहीं 1992 से 2004 तक बिहार में अपहरण के 32,085 मामले सामने आए। कई मामलों में तो फिरौती की रकम लेकर भी बंधकों को मार दिया जाता था। इसके अलावा आए दिन जातीय नरसंहार होना आम बात थी।

जदयू की बैठक में भारी संख्या में बेतिया पीएम की रैली में चलने का आह्वान

बगहा में स्थित जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेतिया में प्रस्तावित बैठक को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू सह एमएलसी भीष्म सहनी व संचालन वरीय उपाध्यक्ष विजय पांडेय ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि बुधवार को बेतिया में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी घटक दल दिन-रात लगे हुए हैं। हमलोग बगहा से अपने-अपने क्षेत्र से भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि लोक सभा के चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका हैं। हमें सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को विजय दिलाना हैं। इसके लिए हमें पीएम व सीएम की अगुवाई में हुए विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हैं।

यह भी पढ़ें-

बिहार में NDA सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, तेजस्वी के समय की बहाली प्रक्रिया हुई रद्द; बंटने वाला था नियुक्ति पत्र

Bihar News: पटना में हाई कोर्ट के वकील को उम्रकैद, सास-ससुर को मौत के घाट उतारने का था मामला; लगाया गया इतना जुर्माना

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना में हाई कोर्ट के वकील को उम्रकैद, सास-ससुर को मौत के घाट उतारने का था मामला; लगाया गया इतना जुर्माना

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 11:06am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Crime News पत्नी के पटना उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त अधिकारी पिता एवं मां की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अविनाश कुमार की अदालत ने मंगलवार को एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने अभियुक्त पर 80 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। मामले का अभियुक्त सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का शाहगंज निवासी मोहम्मद वलीउल्लाह चांद है। घटना के समय अभियुक्त पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता था। मामला पीरबहोर थाना कांड संख्या 59/ 2019 से जुड़ा है।

बक्सर में देर रात हर्ष फायरिंग में किशोर को लगी गोली

सिमरी(बक्सर) में तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत नियाजीपुर गांव में सोमवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में किशोर को गोली लग गई।

घटना के बाद आनन-फानन में स्वजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए हैं। जख्मी किशोर गांव के ही छोटे लाल राम का पुत्र बताया जाता है। ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गई है।

यह भी पढ़ें-

बिहार में NDA सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, तेजस्वी के समय की बहाली प्रक्रिया हुई रद्द; बंटने वाला था नियुक्ति पत्र

बिहार में असामाजिक तत्व बेखौफ, सोशल मीडिया पर पुलिस को दे डाली खुली चुनौती; कहा- 15 मिनट के लिए...

Categories: Bihar News

Ravi Kishan की वेब सीरीज में बिहार के इस एक्टर ने मचाया धमाल, गले से लिपट गए सांसद; पूछ दिया बड़ा सवाल

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 10:51am

जागरण संवाददाता, पटना। रविकिशन के अभिनय से सजी वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ में पटना के अभिषेक शर्मा काला कोट पहन वकीलों की जिंदगी की अनकही कहानियां बयां कर रहे हैं। बिहार के डायरेक्टर राहुल पांडेय और कटिहार के अभिनेता सौरभ के अभिनय से सजी फिल्म नेटफ्लिक्स पर एक नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

गदर-2, सुपर-30, अनार कली आफ आरा, सिह साहब द ग्रेट में अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिषेक के ‘मामला लीगल है’ में किए कार्य की रविकिशन ने भी सराहना की और गले लगाकर उनसे पूछा, कहां से हो भाई। आठ पार्ट की वेब सीरीज पटपड़गंज व्यवहार न्यायालय के अजब मुकदमों की गजब कहानियां परोसती है।

पटना के रहने वाले अभिषेक के किरदार का नाम ‘बागी’

सीरीज अपने एक डायलॉग के अनुसार बता रही है कि ‘कोट ही सिर्फ काला है, हम खुद काले नहीं हैं’। मुंबई और दिल्ली में शूट की गई ‘मामला लीगल है’ में पटना के रहने वाले अभिषेक के किरदार का नाम ‘बागी’ है। वह बार अध्यक्ष बनने की जुगत कर रहे रविकिशन (त्यागी) की मदद करते नजर आते हैं।

कोर्ट में अभिषेक अपनी दलीलों से सोचने को मजबूर करने के साथ गुदगुदाते भी हैं। सीरीज में रवि किशन के अलावा विवेक मुशरान, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, यशपाल शर्मा प्रमुख किरदारों में हैं।

वकीलों की दिनचर्या बता रही सीरीज

पद्मश्री अलंकृत प्रो. श्याम शर्मा के पुत्र व पेशे से आर्किटेक्ट अभिषेक कहते हैं कि सीरीज वकीलों की जिंदगी और कोर्ट में उनकी दिनचर्या बता रही है। अधिवक्ता गरीब का मकान गिराने वाले को भी न्याय दिला रहे हैं, तो मुंहफट तोते के लिए भी दलील चल रही है।

‘मामला लीगल है’ के दृश्य में रविकिशन के साथ अभिनेता अभिषेक शर्मा l सौ: वीडिया ग्रैब।

अभिषेक बताते हैं कि मेरे शूट के दौरान रविकिशन को दिनभर बैठना पड़ता था, पर वह बैठकर हौसला बढ़ाते रहते थे। अभिषेक जल्द नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘जर्नी’ में नजर आएंगे। ‘महारानी’ वेब सीरीज में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई का किरदार निभाने वाले बिहार के सौरभ भी ‘मामला लीगल है’ में हैं। बंदर का रूप धारण किए सौरभ भाव-भंगिमा से हंसा भी रहे हैं, तो कहीं-कहीं संवेदनशीलता भी दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Sitamarhi News: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नया मोड़, दादा ही निकला कातिल; पुलिस ने बताई इनसाइड स्टोरी

बिहार में NDA सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, तेजस्वी के समय की बहाली प्रक्रिया हुई रद्द; बंटने वाला था नियुक्ति पत्र

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर वाल्मीकिनगर से लड़ेंगे चुनाव? खुद दे दिया फाइनल जवाब, बता दिया अपना इरादा

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 10:10am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने पर फाइनल जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया में चल रही अफवाहों पर भी जवाब दिया है।

दरअसल, मीडिया में प्रशांत किशोर के बारे में एक खबर चल रही है कि वह पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब प्रशांत किशोर ने खुद मामले को क्लियर कर दिया है। उन्होंने बता दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

मीडिया में झूठी खबर चलाई जा रही: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि मीडिया में झूठी खबर चलाई जा रही है कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं, जबकि, मैंने 2017-18 में ही कह दिया था कि 10 साल तक मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा-राज्यभा में जाना होगा तो वाल्मीकिनगर जाना होगा। जिस राज्य से आप कहिएगा उस राज्य से जीतकर आ जाएंगे। 

चुनाव लड़ने के लिए कोई भी पार्टी मुझे टिकट देने के लिए तैयार हो जाएगी

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने की टेंशन है ही नहीं। कोई भी पार्टी मुझे टिकट देने के लिए तैयार हो जाएगी। पत्रकार बिना सोचे समझे चला रहा है कि वाल्मीकिनगर से हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अगर चुनाव ही लड़ना होता तो इतना पैदल चलने की जरूरत क्या पड़ती। हमें चुनाव ही लड़ना होगा तो आंध्रा से लड़ लेते, बंगाल से लड़ लेते। इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि धरती इधर से उधर हो जाए लेकिन वह अभी किसी भी हालत में चुनाव लड़ने वाले नहीं हैं। प्रशांति किशोर ने कहा कि इतना त्याग करके 1800 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं खाली चुनाव लड़ने के लिए। हमको बिहार के लोगों को जागरूक करना होगा।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO

Categories: Bihar News

बिहार में NDA सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, तेजस्वी के समय की बहाली प्रक्रिया हुई रद्द; बंटने वाला था नियुक्ति पत्र

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 8:57am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के तत्कालीन अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल में शुरू हुई सुरक्षा प्रहरियों की नियुक्ति की प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। अब नए सिरे से परीक्षा का आयोजन होगा। विधानसभा के अवर सचिव के हवाले से मंगलवार को जारी सूचना में यह जानकारी दी गई है।

जब यह प्रक्रिया शुरू हुई थी उस समय के विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर इसे रोकने की मांग की थी। उन्होंने धांधली का आरोप लगाया था।

पिछले साल विधानसभा के पहले विज्ञापन में सुरक्षा कर्मियों के 69 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 27 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन दिया था। 10 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इस साल 22 जनवरी को शारीरिक दक्षता की जांच हुई। नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी हो ही रही थी कि सरकार में परिवर्तन हो गया।

रेरा अध्यक्ष विवेक सिंह ने संभाला कामकाज

बिहार रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) के नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। विवेक सिंह ने पहले दिन अलग-अलग विंग के कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए।

बाद में उन्होंने रेरा सदस्यों के साथ बैठक भी की। रेरा सदस्य नूपुर बैनर्जी और प्रबंध निदेशक एसडी झा ने उनका स्वागत किया। बता दें कि रेरा के पूर्व अध्यक्ष नवीन वर्मा का कार्यकाल छह फरवरी को खत्म होने के बाद राज्य सरकार के विकास आयुक्त रहे विवेक कुमार सिंह को रेरा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: बिहार के 56 IAS-IPS भेजे जाएंगे बाहर; ये है चुनाव आयोग की पूरी प्लानिंग

IPS Aditya Kumar: आदित्य कुमार के खिलाफ सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, निलंबित आईपीएस पर लगी ये धाराएं

Categories: Bihar News

बिहार में असामाजिक तत्व बेखौफ, सोशल मीडिया पर पुलिस को दे डाली खुली चुनौती; कहा- 15 मिनट के लिए...

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 8:53am

जागरण संवाददाता, पटना। मल्लिक नामक असामाजिक तत्व ने इंटरनेट मीडिया पर बिहार पुलिस को खुली चुनौती दी है। लिखा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर बता देंगे। शिवम दीक्षित नामक युवक ने एक्स पर मल्लिक की बातों को लिख कर पोस्ट किया, जिस पर बिहार पुलिस ने मंगलवार की रात 11:43 बजे संज्ञान लिया।

साथ ही री-पोस्ट कर जानकारी दी कि साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक्स पर मल्लिक की कथित धमकियों एवं वीडियो को पोस्ट करने वाले शिवम के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

यह भी पता लगाया जा रहा है कि मल्लिक ने कहां से वीडियो एवं धमकियां पोस्ट की थीं, जिस पर शिवम की नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस के संज्ञान में मामला लाया।

बिहार पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया गया

दरअसल, शिवम दीक्षित ने एक्स पर कुछ वीडियो पोस्ट कर लिखा कि बिहार के पटना का रहने वाला मल्लिक अपने सोशल मीडिया (इंटरनेट मीडिया) अकाउंट पर भड़काऊ कंटेंट (15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर बता देंगे) पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहा है।

इस पोस्ट में बिहार पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया गया। इसके बाद एक्स यूजर बिहार पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। आपत्तिजनक कमेंट के साथ पोस्ट किए वीडियो में एक युवक हरा झंडा लहराता दिख रहा।

यह भी पढ़ें-

बिहार में NDA सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, तेजस्वी के समय की बहाली प्रक्रिया हुई रद्द; बंटने वाला था नियुक्ति पत्र

Lok Sabha Election 2024: बिहार के 56 IAS-IPS भेजे जाएंगे बाहर; ये है चुनाव आयोग की पूरी प्लानिंग

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024: बिहार के 56 IAS-IPS भेजे जाएंगे बाहर; ये है चुनाव आयोग की पूरी प्लानिंग

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 7:52am

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव कराने को लेकर आयोग के स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सौ आब्जर्वरों द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में मानीटरिंग शुरू कर दी जाएगी। बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में कुल में सौ आब्जर्वरों की तैनाती की जाएगी।

इसके साथ ही बिहार कैडर के 56 आब्जर्वरों को दूसरे प्रदेशों में चुनाव के दौरान भेजा जाएगा। 40 लोकसभा क्षेत्रों में 40 सामान्य आब्जर्वर और इतने ही एक्सपेंडिचर (निर्वाचन व्यय) आब्जर्वरों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में 20 पुलिस आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।

प्रशिक्षण में 10 आइएएस अधिकारी दिल्ली जाएंगे

इधर, बिहार के 56 आब्जर्वर बाहर भेजे जाएंगे। इनमें 32 आइएएस अधिकारी एवं 24 आइपीएस अधिकारी हैं। इन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 10 और 11 मार्च को कराया जाएगा। प्रशिक्षण में 10 आइएएस अधिकारी दिल्ली जाएंगे, जबकि 22 वर्चुअल प्रशिक्षण लेंगे।

इसी प्रकार से आइपीएस अधिकारियों में 22 पदाधिकारी प्रशिक्षण लेने जाएंगे, जबकि दो पुलिस पदाधिकारी वर्चुअल रूप से प्रशिक्षण लेंगे।

विधानपरिषद चुनाव के लिए तीन आब्जर्वर तैनात

उधर, बिहार विधानपरिषद की रिक्त 11 सीटों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों का चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तीन पदाधिकारियों को तैनात किया है। विधान परिषद चुनाव में आब्जर्वर का दायित्व अरविंद कुमार चौधरी, बी राजेंद्र एवं आनंद किशोर को दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: गिरिराज सिंह दे आए 'मोदी की गारंटी', इन लोगों को मिलेगा लाखों रुपये का लोन

IPS Aditya Kumar: आदित्य कुमार के खिलाफ सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, निलंबित आईपीएस पर लगी ये धाराएं

Categories: Bihar News

Bihar Weather News: दिन में गर्मी और रात में ठंड... फिर बदलेगा बिहार का मौसम, तीन डिग्री तक लुढ़का पटना का पारा

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 7:21am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today राजधानी समेत प्रदेश में पछुआ का प्रवाह शुरू हो गया है। इनके कारण प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बने रहने की उम्मीद है। दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार बन रहे हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात में ठंड का प्रभाव बना रहेगा।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो दूसरी ओर अधिकतम तापमान में सामान्य से नीचे रहा।

खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान

राजधानी के अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे गिरकर 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

11.0 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमन दर्ज किया गया। 29.8 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 26.9 16.4

गया 27.1 14.8

भागलपुर 28.3 15.0

मुजफ्फरपुर 26.8 16.7

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Mahashivratri पर रेलवे ने दी शिव भक्तों को खुशखबरी, 6 से 8 मार्च तक चलेंगी ये 3 'मेला स्पेशल' ट्रेनें; जानिए रूट और समय

Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!

Categories: Bihar News

Corona In Bihar: तीन दिन तक सन्नाटा, चौथे दिन मिले कोरोना के 51 संक्रमित; एक साथ आ रही 5-6 दिन की रिपोर्ट

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 4:30am

जागरण संवाददाता, पटना। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। गत आठ दिन में यह आंकड़ा सौ के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को ही जिले में 51 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पूर्व एक मार्च को 15, दो मार्च को एक, 27 फरवरी को 9, 28 फरवरी को 13 एवं 29 फरवरी को एक कोरोना का मामला सामने आया था।

सात दिन में 90 मामले आए हैं पर इनमें उपचाराधीन मरीजों की संख्या मंगलवार को सिर्फ 62 थी। यही नहीं बीच में कई दिन एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आने के बाद एकसाथ बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। इसका कारण प्रयोगशाला से कई दिन की रिपोर्ट एकसाथ देना बताया जा रहा है।

प्रखंडों से देर से आते सैंपल, प्रयोगशाला वैसे ही देती रिपोर्ट  

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना आशंकितों के अधिकतर नमूने अभी प्रखंडों से आ रहे हैं। वहां के कर्मचारी हर दिन के नमूने उसी दिन प्रयोगशाला नहीं पहुंचा रहे हैं। आलम यह है कि चार से पांच दिन बाद तक नमूने प्रयोगशाला पहुंचाए जा रहे हैं।

ऐसे में तापमान के प्रभाव से नमूने व जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा निजी पैथोलाजी भी हर दिन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। इस कारण कई दिन एक भी मामला नहीं आने के बाद अचानक बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से भय का वातावरण बन रहा है।

प्रखंडों में कई दिन अस्पताल में रहने को विवश मरीज

मौसम में बदलाव के कारण आजकल ओपीडी में पहुंचने वाले रोगियों में सबसे अधिक संख्या सर्दी-खांसी व बुखार के हैं। ऐसे में कई प्रखंडों में डाक्टर कोरोना का आशंकित मरीज मानकर यदि रोगियों के पास अलग रहने की सुविधा नहीं है तो भर्ती कर ले रहे हैं।

कई दिन तक रिपोर्ट नहीं आने के कारण निगेटिव होने के बावजूद मरीज अस्पताल में रहने को विवश हैं। इसके अलावा बहुत से लोग जो होम आइसोलेशन में रहते हैं वे रिपोर्ट नहीं आने के कारण आइसोलेशन के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं।

प्रखंडों से हरहाल में हर दिन के सैंपल प्रयोगशाला पहुंचें, इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके अलावा एम्स पटना से भी आग्रह किया गया है कि वे जिस दिन का नमूना हो, उसकी रिपोर्ट उसी तिथि के अनुसार जारी करें। इसके अलावा निजी पैथोलाजी जो रिपोर्ट देर से दे रही थीं, उनमें से एक में जांच बंद करा दी गई है। उनसे पोर्टल का आइडी-पासवर्ड वापस ले लिया गया है। डॉ. रंजीत कुमार, चीफ सर्विलांस पदाधिकारी बिहार

यह भी पढ़ें -

Bihar Smart City 2.0: इन शहरों को पछाड़ 'मुजफ्फरपुर' ने 'स्मार्ट सिटी' के लिए मारी बाजी, टॉप 18 सिटी में हुआ सेलेक्शन

Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल

Categories: Bihar News

IPS Aditya Kumar: आदित्य कुमार के खिलाफ सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, निलंबित आईपीएस पर लगी ये धाराएं

Dainik Jagran - March 6, 2024 - 2:30am

राज्य ब्यूरो, पटना। आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष अदालत में निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है। आरोप पत्र इओयू थाना कांड संख्या 33/22 में दाखिल हुआ है।

इस मामले में गिरफ्तार चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार इस मामले में नामजद आरोपित हैं।

दिसंबर में कोर्ट में किया था सरेंडर

उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 387, 419, 420 व अन्य और आईटी एक्ट की धारा 66 सी व 66 डी के तहत आरोप पत्र दाखिल हुआ है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद निलंबित आईपीएस ने पांच दिसंबर, 2023 को पटना के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) की अदालत में समर्पण किया था, जिसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं।

बता दे कि यह मामला पटना हाइकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के नाम एवं फोटो का प्रयोग कर वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर तत्कालीन डीजीपी संजीव कुमार सिंघल को वॉट्सऐप कॉल किये जाने से जुड़ा है। आरोपितों ने डीजीपी को फर्जी कॉल कर आदित्य कुमार के पक्ष में निर्णय लेने के लिए दबाव बनाया था।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Smart City 2.0: इन शहरों को पछाड़ 'मुजफ्फरपुर' ने 'स्मार्ट सिटी' के लिए मारी बाजी, टॉप 18 सिटी में हुआ सेलेक्शन

Lok Sabha Election 2024: गिरिराज सिंह दे आए 'मोदी की गारंटी', इन लोगों को मिलेगा लाखों रुपये का लोन

Categories: Bihar News

Patna Crime News: ठेले को लेकर मामूली विवाद में हुई बहस, हमले में युवक की गर्दन के आरपार हुई रॉड; हालत गंभीर

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 11:17pm

संवाद सहयोगी, बाढ़ (पटना)। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गोरछनी में स्थित एक निजी चिमनी भट्ठा पर दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा किशोर चंदन कुमार के गले में रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे गले से आर पार हो गई। जिसे आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि चंदन कुमार चिमनी भट्ठा में मजदूरी का काम करता था। चंदन कुमार नवादा गांव का रहने वाला है। इसी दौरान कुछ युवक से बकझक हो गया। जिसके बाद उसके साथ जमकर पिटाई की। जिससे रॉड उसकी गर्दन के आर पार हो गया। उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है।

जानकारी मिलते ही अस्‍पताल दौड़ा घायल का परिवार 

चंदन कुमार की स्थिति नाजुक बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेला को आगे पीछे करने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी, जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजन दौड़े दौड़े अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। हालांकि, अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ठेला के नंबर को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ इसके बाद मारपीट के बाद ठेला में लगे रॉड से इस पर हमला कर दिया। जिससे रॉड गले के आर पार हो गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक लालटुस कुमार नवादा निवासी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। हालांकि अभी पिडित द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें - 

Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!

Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar