Bihar News

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कर दी भावुक अपील, कहा- सिर्फ 8 से 9 दिनों में...

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 3:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के जरिए मुहब्बतों और उम्मीदों का जन सैलाब लाकर आपने एक नया इतिहास रच डाला। ऐसा लगा मानो पूरा बिहार ही गांधी मैदान में उपस्थित होकर नए बिहार का नया अध्याय लिखने को समर्पित और आतुर हो।

उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को ही पटना के गांधी मैदान में रैली करने का निर्णय लिया गया। मात्र 8-9 दिनों की तैयारी, खराब मौसम तथा 15 घंटों की लगातार बारिश के बावजूद भी आपने पूर्व के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया इतिहास लिख डाला।

'अद्भुत और अकल्पनीय...'

तेजस्वी ने आगे कहा कि मैदान में जितनी संख्या थी उतनी ही बाहर सड़कों और जाम में फंसी गाड़ियों में थी। इतने कम समय में इतनी बड़ी रैली का आयोजन अद्भुत, आश्चर्यजनक, अद्वितीय और अकल्‍पनीय है।

'3 मार्च को हमेश याद रखा जाएगा...'

उन्होंने बिहार के बदलाव की इस यात्रा में भागी बनने के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को भविष्य का बिहार हमेशा याद रखेगा, एक नया क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए, हर एक बिहारवासी की उम्मीद को सच में परिवर्तित करने के लिए। हर धर्म-जाति, हर वर्ग, हर समुदाय, किसान, मजदूर,नौजवान एवं बुजुर्ग जिस तरह से कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ चल पड़े हैं, वो नए बिहार की नींव रखने में अहम योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'पलटी' के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान? विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव मगर हिस्से में आई सिर्फ...

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: पहले मोदी-नीतीश की रैली से दूरी, अब इस सीट पर ठोक दिया दावा; चिराग के मन में आखिर क्या?

Categories: Bihar News

Bihar Cabinet Expansion: कब होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार? आ गया नया अपडेट, बस इतने दिन करना होगा इंतजार

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 2:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News In Hindi पिछले काफी समय बिहार में एक सवाल काफी सुर्खियों में है। बिहार में कैबिनेट का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कब तक होगा? बार-बार इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। इस मामले में अब एक नया अपडेट आ गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेताओं को अभी कम के कम दस दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। 

राज्य मंत्रिमंडल में अपना स्थान तय मान रहे लोगों को अभी कम से कम दस दिनों की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि प्रस्तावित ब्रिटेन की यात्रा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की वापसी के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

11-12 मार्च को वापस लौटेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री सात को विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे और 11-12 मार्च तक लौटेंगे। उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है। जिस तिथि तक मंत्रिमंडल विस्तार संभावित है, उस तिथि तक चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के भी प्रभावी हो जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि भाजपा कोटे से अभी 13 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। यह कयास लगया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के कई वरिष्ठ विधायकों की किस्मत चमक सकती है।

इसमें बुजुर्गों को ज्यादा वरियता देने की कवायद भी चल रही है। हालांकि कुछ युवा चेहरे भी सम्मिलित किए जाएंगे। पर, पार्टी निर्णय से पहले कई पहलुओं पर फीडबैक जुटा रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में कौन होंगे भाजपा के तुरुप के इक्के? 16 MLA-MLC का बढ़ सकता है कद

चिराग पासवान को RJD का ऑफर! LJPR के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: 'पलटी' के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान? विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव मगर हिस्से में आई सिर्फ...

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 2:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा कोटे के तहत होने वाले विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व खालिद अनवर ने विधान सभा के सचिव कक्ष में अपना पर्चा दाखिल किया। जदयू को इस चुनाव में केवल दो सीटें मिलनी हैं, इसलिए जदयू की ओर से नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई।

वहीं, हम की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य संतोष कुमार सुमन ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया। सभी का कार्यकाल इसी वर्ष मई में समाप्त हो रहा। इस तरह एनडीए की ओर से मंगलवार को दो दलों ने अपने-अपने कोटे के हिसाब से नामांकन कर दिया। अब केवल भाजपा के प्रत्याशियों का नामांकन शेष है।

बीजेपी के हिस्से आएंगी 6 सीटें

विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा के हिस्से में तीन सीटें आ रही। इस हिसाब से एनडीए के छह लोगों को सीटें मिलेंगी। भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। जदयू की ओर से नीतीश कुमार, खालिद अनवर तथा हम के संतोष सुमन के नामांकन के मौके पर एनडीए के तमाम दिग्गज मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, हम नेता व पूर्न मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव,सांसद व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान पार्षद संजय सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

11 मार्च को नामांकन प्रक्रिया होगी समाप्त

मालूम हो कि विधान परिषद के इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म हो जाएगी। वहीं अगर वोटिंग की जरूरत पड़ी तो वह 11 मार्च को होगा। जो 11 सीटें खाली हो रहीं उनमें जदयू के नीतीश कुमार व खालिद अनवर के अतिरिक्त भाजपा के मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन व संजय पासवान, राजद से राबड़ी देवी व डा. रामचंद्र पूर्वे व कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा का नाम प्रमुख है। राजद व कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या इस सीट पर कटेगा पशुपति पारस का पत्ता? भाजपा ही ना कर दे 'खेला'; सबकी नजरें टिकी

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: लालू यादव को सम्राट चौधरी ने दिया ओपन चैलेंज, 'मोदी के परिवार' पर छिड़ा सियासी संग्राम

Categories: Bihar News

चिराग पासवान को RJD का ऑफर! LJPR के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 2:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इसका बड़ा संकेत दिया।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने डीएमके नेता ए राजा की 'जय श्री राम' और भारत देश को लेकर की गई टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। यह हमारा (इंडी गठबंधन का) नहीं है।

बता दें कि बिहार में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है। चिराग पासवान भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। परंतु, मांगें नहीं माने जाने से एनडीए से चिराग की बढ़ रही दूरी और नाराजगी की अटकलें भी तेज हैं।

तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि आगामी चुनाव में बिहार से चौंकाने वाले नतीजे आएंगे उन्होंने दावा किया कि एनडीए के पहले महागठबंधन अपनी सीटों का बंटवारा कर लेगा। तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

तेजस्वी ने अपनी जन विश्वास यात्रा इसके बाद गांधी मैदान में हुई जन विश्वास रैली की सफलता के लिए बिहार की जनता सहयोगी दलों के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने दावा किया की बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे।

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर भी कटाक्ष करते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बने डेढ़ महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है।

यह एक तरह का संकेत है कि इस सरकार के बनने का मकसद बिहार का विकास नहीं है। 17 महीने की महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने लाखों नौकरी दी, जाति गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया, अस्पतालों में छापेमारी की लेकिन इनकी सरकार का एक मात्र मकसद लालू परिवार को गाली देना है।

'मोदी का परिवार' पर जोरदार हमला

उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भाजपा के अभियान ‘मोदी का परिवार’ पर जोरदार हमला बोला। कहा कि कभी ये चौकीदार हो जाते हैं, कभी परिवार हो जाते हैं।

उन्होंने एक कविता का हवाला देते हुए कहा कि 80 करोड़ गरीबी से करते करते हाहाकार, सौ करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनका परिवार।

चिराग ज्यादा बेहतर बता सकते हैं : तेजस्वी

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं, इस पर व्याख्या टिप्पणी दे सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने मोदी के हिंदू होने का मसाला एक बार फिर उठाया और कहा कि हम भी हिंदू हैं हमारे परिवार में भी पूजा होती है। घर में मंदिर है, सुबह-शाम आरती होती है। बेटी का मुंडन भी हमने कराया है, लालू जी ने कोई गलत बात नहीं कही है।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: पहले मोदी-नीतीश की रैली से दूरी, अब इस सीट पर ठोक दिया दावा; चिराग के मन में आखिर क्या?

Chirag Paswan: बढ़ती जा रही चिराग की डिमांड! अब इन 2 सीटों पर ठोक दिया दावा, नीतीश-मोदी को होगी मंजूर?

Categories: Bihar News

Hajipur-Chhapra Four Lane : हाजीपुर-छपरा फोर लेन पर नया अपडेट, सरकार ने हाईकोर्ट में दिया इस बड़े सवाल का जवाब

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 1:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Hajipur-Chhapra Four Lane : हाजीपुर-छपरा फोर लेन सड़क के निर्माण में हो रही देरी के मामले पर पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट के समक्ष निर्माता कंपनी ने हलफनामा दायर कर बताया कि गंडक नदी (Gandak River) पर निर्माणाधीन पुल (Bridge Under Construction) पर 10 स्पैन और चढ़ाए जाने हैं।

एक स्पैन को चढ़ाने में लगभग 40 दिन लगते हैं। हलफनामे द्वारा बताया गया कि आरओबी, ओवरब्रिज एवं हाई टेंशन बिजली के पोल को स्थानांतरित करने का कार्य भी बाकी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कंपनी के एमडी को तलब किया था।

कंपनी द्वारा बताया गया कि रामाशीष चौक के पास बनने वाली आरओबी का निर्माण 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। अंजानपीर के समीप ट्रांसमिशन टावर को 30 जून तक हटा कर दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

मरिचिया देवी चौक ट्रांसमिशन लाइन को 30 अप्रैल तक शिफ्ट कर दिया जाएगा। कोर्ट ने कंपनी की ओर से दायर हलफनाम पर संतुष्टि व्यक्त की।

35 जिलों में बनेंगे विद्युत शवदाह गृह, बुडको ने दिया हलफनामा

राज्य के 35 जिलों में सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत विद्युत शवदाह गृह बनाए जाएंगे। बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने हलफनामा दायर कर हाई कोर्ट में इसके लिए प्रतिबद्धता जताई है।

हर जिले में विद्युत शवदाह गृह बनवाने एवं बंद पड़े शवदाह गृह को यथाशीघ्र कार्यरत करने से संबंधित मामले में उन्होंने हलफनामा दिया है।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने मुकेश रंजन की लोकहित याचिका पर सुनवाई की।

प्रबंध निदेशक के हलफनामे में कोर्ट को बताया गया कि ये सभी शवदाह गृह 35 जिलों के मुख्यालय शहर में बनेंगे, जिन्हें मोक्षधाम परियोजना के रूप में जाना जाएगा।

इन सबके निर्माण पर 20737.79 लाख रुपये खर्च होंगे। निर्माण जल्द पूरा हो जाने की आशा व्यक्त करते हुए खंडपीठ ने याचिका को निष्पादित कर दिया।

यह भी पढ़ें

Bihar News: जिला मुख्यालयों से कनेक्ट होंगे बिहार के सभी कस्बे-पंचायत, इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ा जाएगा

Bihar News: इस जिले में बनेगी 15 KM लंबी दो सड़कें, 30 करोड़ रुपये होंगे खर्च; ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयार किया प्राक्कलन

Categories: Bihar News

Bihar Land News : जमाबंदी के काम में कोताही पर पटना DM सख्त, सभी DCLR और 15 CO का वेतन रोका

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 1:11pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Land News : ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग के कार्यों में शिथिलता बरते जाने को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसको लेकर सोमवार को 15 अंचलाधिकारी एवं सभी भूमि सुधार एवं राजस्व समाहर्ता से स्पष्टीकरण मांगा है।

दो दिनों से सभी से स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही सभी का वेतन रोकते हुए समय सीमा के अंदर मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। सदर, सदर, फुलवारीशरीफ, फतुहा, मसौढ़ी, बिहटा, संपतचक, नौबतपुर, दुल्हिनबाजार, दानापुर, अथमलगोला,, बख्तियारपुर, पुनपुन, बेलछी, पंडारक एवं घोसवरी सीओ पर यह कार्रवाई की गई है।

17 फरवरी को डीएम ने की थी समीक्षा

जिला राजस्व शाखा से जारी पत्र में कहा गया है कि 17 फरवरी को आनलाइन दाखिल-खारिज वादों की समीक्षा की गई थी। इसमें कई अंचलों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था। दाखिल-खारिज में बख्तियारपुर, बिहटा, संपतचक, दुल्हिनबाजार एवं दानापुर के सीओ की शिथिलता सामने आई।

जमाबंदी की आधार सीडिंग कई अंचलों में सुस्त

जमाबंदी की आधार सीडिंग को 31 दिसंबर तक पूर्ण करना था। लेकिन अबतक 7.41 प्रतिशत जमाबंदियों की आधार सीडिंग हो पाई है।

पटना सदर में शून्य, दानापुर, संपतचक, फतुहा एवं नौबतपुर में 10 प्रतिशत से भी कम काम हो सका। डीएम ने पूछा है कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग के निष्पादन में शिथिलता के लिए आपके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए।

ईवीएम प्रबंधन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में ईवीएम प्रबंधन काफी महत्वपूर्ण है। इसके पालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम सोमवार को समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही अक्षरशः इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर रहे।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी

Bihar Jamin Jamabandi: जमीन मालिकों को वंशावली के लिए नहीं लगानी होगी दौड़, बस करना होगा ये आसान काम

Categories: Bihar News

Patna News: नौबतपुर में देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत; दूसरे की हालत नाजुक

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 12:40pm

संसू, नौबतपुर (पटना)। पटना जिले में नौबतपुर प्रखंड के शेखपुरा गांव में सोमवार की देर रात शादी समारोह से पैदल लौट रहे जमीन कारोबारी तथा उनके भाई को लक्ष्य कर घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीण दोनों को एम्स, पटना ले गए।

रास्ते में जमीन कारोबारी शेखपुरा गांव निवासी 48 वर्षीय जैनेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, छोटा भाई बीपेंद्र कुमार एम्स के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती है। स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हत्या की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन में पुलिस को पिस्टल के चार खोखे मिले।

घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जैनेंद्र शेखपुरा गांव निवासी कृष्णा सिंह के बड़े पुत्र थे। वह एक शादी समारोह में शामिल होकर भाई के साथ पैदल घर लौट रहे थे।

घर से लगभग 50 मीटर पहले एक गली के पास घात लगाए तीन-चार बदमाशों ने दोनों पर पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। जैनेंद्र की कनपटी, पैर एवं कमर के नीचे पांच गोलियां लगी हैं।

वहीं, उसके भाई को दो गोली लगी हैं। बताते चलें कि गत एक माह में नौबतपुर थाना क्षेत्र में पांच हत्याएं हो चुकी हैं। अब तक पुलिस किसी मामले के आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें-

BJP ने आखिरकार निकाल लिया RJD का काट! चुनाव को लेकर बिहार के लिए बनाई अलग रणनीति, इस दिग्गज नेता ने संभाला मोर्चा

Chirag Paswan: चुनाव को लेकर चिराग की पार्टी ने सबकुछ कर लिया सेट! अब बस इस बात का इंतजार, केवल एक इशारे पर...

Categories: Bihar News

BJP ने आखिरकार निकाल लिया RJD का काट! चुनाव को लेकर बिहार के लिए बनाई अलग रणनीति, इस दिग्गज नेता ने संभाला मोर्चा

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 12:11pm

संवाद सहयोगी, दुल्हिन बाजार (पटना)। Bihar Political News In Hindi पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार सूर्य मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अभिमन्यू कुशवाहा और संचालन बिक्रम मंडल प्रभारी अजेश शर्मा ने किया।

मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बताया कि एक से चार मार्च तक बड़े स्तर पर चलाए जाने वाले लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

सभी कार्यकर्ता को लाभार्थियों के घर-घर जाना है- राकेश सिन्हा

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को लाभार्थियों के घर-घर जाना है और मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनका अनुभव प्राप्त करना है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इसे मोदी की गारंटी बताना है।

उन्होंने कहा कि लोगों से  2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा के लिए समर्थन मांगना है। मौके पर जिला महामंत्री नीरज तिवारी,प्रदेश कर समिति सदस्य शिवेंद्र धारी सिंह, पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार , नंदकिशोर शर्मा ,अभय कुमार, विधान सभा मुख्य वक्ता श्रीनिवास शर्मा, सुनील कुमार, शंभू शरण चंद्र, मोहन शर्मा, रमेश चंद्र सिंह, चंद्र अरविंद सिह, धन्नजय भारती, राघव शाही इत्यादी।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: चुनाव को लेकर चिराग की पार्टी ने सबकुछ कर लिया सेट! अब बस इस बात का इंतजार, केवल एक इशारे पर...

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद राजनीति तेज, नीतीश कुमार की JDU भी एक्टिव; शिक्षक नियुक्ति पर दे दिया नया बयान

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चुनाव को लेकर चिराग की पार्टी ने सबकुछ कर लिया सेट! अब बस इस बात का इंतजार, केवल एक इशारे पर...

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 11:29am

संवाद सहयोगी, दानापुर। Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रा) के खगौल रोड स्थित जिला कार्यालय में विशेष बैठक जिलाध्यक्ष चंदन यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इसमें पटना जिला के पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के आदेश का इंतजार है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता का आदेश मिलते ही चुनाव कार्य में जुट जाएंगे। फिलहाल चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। हमलोग एनडीए के प्रमुख सहयोगी हैं।

उन्होंने कहा कि एक एक गांव में उनके कार्यकर्ता चिराग पासवान के एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार हैं। बैठक में पटना जिला उपाध्यक्ष सिकंदर महतो, उमाकांत शर्मा, महासचिव अजीत कुमार पासवान, विनोद राय, दिलीप पासवान, संजय यादव, चंपा देवी पटना जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह उपस्थित थे।

यहां भी हुई बैठक

इसके अलावा, सन्हौला में भी लोजपा(रामविलास) के जिला संयोजक सुबोध पासवान के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड के पलवा गांव में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला जयराम साह ने की।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई। संगठन के जिला संयोजक ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्यीय बूथ कमिटी बनाकर 10 दिनों के अंदर जिला कमिटी को आवश्यक रूप से सौंप दें।

निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलानी है। बैठक में प्रदेश सचिव शौरभ तिवारी, जिला महासचिव पंचम साह, जिला उपाध्यक्ष डा. एसके सुमन, उपाध्यक्ष नितेश कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: जाते जाते आर-पार के मूड में केके पाठक! इन कुलपतियों और अफसरों की बढ़ा दी परेशानी, बस खल गई थी ये बात

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद राजनीति तेज, नीतीश कुमार की JDU भी एक्टिव; शिक्षक नियुक्ति पर दे दिया नया बयान

Categories: Bihar News

KK Pathak: जाते जाते आर-पार के मूड में केके पाठक! इन कुलपतियों और अफसरों की बढ़ा दी परेशानी, बस खल गई थी ये बात

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 10:04am

जागरण टीम, आरा/छपरा/गया। शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह के आदेश पर वीर कुंवर सिंह वि. (वीकेएसयू), जय प्रकाश वि. (जेपीवि) एवं मगध वि. के कुलपति व कुल सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए संबंधित थानों में सोमवार को आवेदन दिया गया है।

आवेदन में वीकेएसयू व जेपीवि के परीक्षा नियंत्रक के नाम भी शामिल हैं। मगध वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार गत 28 फरवरी को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुए थे, इसलिए उनके विरुद्ध आवेदन नहीं दिया गया है।

बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर मांगा गया था स्पष्टीकरण

इससे पूर्व उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के बैंक खाते के संचालन पर रोक लगाते हुए कुलपति एवं कुलसचिव से शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। उत्तर नहीं मिलने पर प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, अभी तक आवेदन के आधार पर किसी थाने में प्राथमिकी नहीं की गई है।

मगध वि. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के संबंध में आरडीडीई कार्यालय से पत्र सोमवार शाम तक प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होने पर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

इनके खिलाफ दिया गया आवेदन

भोजपुर (आरा) के डीईओ अहसन ने नवादा थाने में वीर कुंवर सिंह वि. के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुल सचिव प्रो. रणविजय कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीई) विनय कुमार सिंह ने जयप्रकाश वि. के कुलपति प्रो. (डॉ.) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) रणजीत कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिलीप कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी करने के लिए छपरा मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है।

मगध प्रमंडल की आरडीडीई पूनम कुमारी ने मगध वि. के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही व कुल सचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा पर प्राथमिकी के लिए विश्वविद्यालय थाने में आवेदन दिया है।

जानें शिक्षा विभाग का आदेश

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा कार्यों की समीक्षा के लिए 28 फरवरी को बैठक में बुलाया गया था।

बैठक में उपस्थित नहीं होने, विशेषकर लंबित परीक्षाओं के संबंध में उपस्थित होकर पूरा प्रतिवेदन नहीं देने तथा विभागीय लोक सेवकों को परीक्षा सही समय पर लेने एवं परीक्षा फल प्रकाशित करने में सहयोग करने में विफल होने के कारण कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कुल सचिव ने कहा-प्राथमिकी का कोई मामला नहीं बनता

मगध वि. के कुल सचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि एक मार्च को उनके वि. का स्थापना दिवस है। शिक्षा विभाग की बैठक वित्त से जुड़ी थी। इसमें वित्त पदाधिकारी व वित्तीय परामर्शी को जाना था।

प्रशासनिक व शैक्षणिक मामला राजभवन को देखना होता है। इस कारण राजभवन से बैठक में जाने से मना कर दिया गया था। ऐसे में प्राथमिकी का कोई मामला नहीं बनता है। उन्होंने बताया कि वि. अधिनियम 1976 की धारा तीन में उल्लेख है कि विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्था है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: केके पाठक ने जाते-जाते दिया एक और ऑर्डर, शिक्षकों की उड़ी नींद! अगर ऐसा हुआ तो...

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद राजनीति तेज, नीतीश कुमार की JDU भी एक्टिव; शिक्षक नियुक्ति पर दे दिया नया बयान

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद राजनीति तेज, नीतीश कुमार की JDU भी एक्टिव; शिक्षक नियुक्ति पर दे दिया नया बयान

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 9:25am

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि शिक्षक नियुक्ति में राजद की कोई भूमिका नहीं है। राजद नेता व तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जब शिक्षा विभाग में जाना बंद कर दिया था, तब शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हुई थी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के नाम पर तेजस्वी यादव झूठ बोलकर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे। यह भी सभी जानते हैं कि जदयू नेता विजय कुमार चौधरी जब शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने शिक्षक नियुक्ति को स्वीकृति दी थी।

इस कोशिश का कोई फलाफल नहीं निकलने वाला- जदयू

तेजस्वी यादव की स्थिति यह है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के सहारे ही अपनी राजनीति चला रहे। पर उनकी इस कोशिश का कोई फलाफल नहीं निकलने वाला है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सच को समझती है। उमेश ने कहा कि नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हड़पने वालों की असलियत जनता जानती है। बार-बार झूठ बोलने से सच नहीं बदल सकता है।

भाजपा ने चौपाल लगाकर दी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी

नावानगर (बक्सर) प्रखंड के परमानपुर, बेलाव और नावानगर गांव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाई। चौपाल को राष्ट्रीय कार्यक्रम नमो युवा चौपाल मिशन 400 के नाम से संबोधित किया गया। चौपाल में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया।

इसकी पुष्टि करते हुए युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विमलेश सिंह ने बताया कि तीनों जगहों पर चौपाल लगाया गया।

उपस्थित युवाओं को सरकार के 10 साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बताया गया। मौके पर अभिनंदन मिश्रा, विमलेश सिंह, प्रशांत मिश्रा, पिकू चौबे, नीतीश तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

'कहां जाना है? चलो छोड़ देंगे', यात्री को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट; चाकू दिखाकर UPI से ट्रांसफर कराए दो लाख

Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन

Categories: Bihar News

'कहां जाना है? चलो छोड़ देंगे', यात्री को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट; चाकू दिखाकर UPI से ट्रांसफर कराए दो लाख

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:51am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Crime News दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचे यात्री चंद्र भूषण कुमार को बिहारशरीफ तक छोड़ने के नाम पर अपराधियों ने कार में लिफ्ट दिया और चाकू दिखाकर लूटपाट करने लगे। उनसे चार हजार नकद, एक एटीमए कार्ड और मोबाइल लूट लिया।

चाकू का भय दिखाकर उनसे मोबाइल का पासवर्ड, यूपीआइ और एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछ उनके खाते से दो लाख की निकासी भी कर ली। लूटपाट के बाद सभी फरार हो गए। चंद्र भूषण लंदा के चंडी थाना क्षेत्र के गोनकुरा के निवासी है। सोमवार को उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की।

केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वे दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते है। 29 फरवरी की रात वे दिल्ली से संपूर्ण क्राति एक्सप्रेस से चले और एक मार्च की सुबह साढ़े छह बजे पटना जंक्शन पहुंचे। वहां से निकलकर करबिगहिया की तरफ खड़े थे।

तभी एक सफेद रंग की कार में सवार चालक ने पूछा कहां जाना है। उन्होंने जैसे ही बताया कि उन्हें बिहारशरीफ तक जाना है, कार चालक ने बताया कि वह भी वहीं जा रहा है। उन्हें छोड़ देगा। वे बैग लेकर कार में सवार हो गए। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर कार में दो अन्य युवक सवार हो गए।

एक ने चाकू दिखाकर उनके पास मौजूद सभी सामान लूट लिया। जेब से चार हजार रुपया भी निकाल लिया। एसबीआइ का एटीएम कार्ड भी रख लिया और मोबाइल भी लूट लिया। बदमाशों ने उनसे यूपीआइ का पिन भी पूछ लिया। इसके बाद पीड़ित को विद्युत भवन के पास जबरन उतार दिया।

यह भी पढ़ें-

PM Modi Bihar Visit: 6 मार्च को बेतिया आ रहे हैं पीएम मोदी, जिले में हाई अलर्ट; सशस्त्र सीमा बल भी एक्टिव

Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन

Categories: Bihar News

Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 8:11am

जागरण संवाददाता, पटना। हावड़ा से पटना आ रही 22347 वंदे भारत ट्रेन के ओवरहेड वायर पर गुलजारबाग के शीतला माता मंदिर के निकट सोमवार की देर रात लगभग 12.30 बजे ताड़ का पेड़ गिर पड़ा। जिससे तार टूट गया, तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली और आग लग गई।

ट्रेन के पेंटो से विद्युत आपूर्ति रुक गई, लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक ले लिया। सभी कोच की बत्तियां बुझ गईं। ऑटोमेटिक दरवाजे खुल गए। यह देख यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सभी यात्री आनन फानन में नीचे उतर गए। अधिकांश यात्री पास में फ्लाई ओवर पर चढ़ कर अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

लगभग सवा घंटे तक प्रयास के बाद ताड़ का पेड़ हटा

रेलवे की तकनीकी टीम ने लगभग सवा घंटे प्रयास के बाद ताड़ का पेड़ हटा कर ओवरहेड वायर को जोड़ कर विद्युत आपूर्ति शुरू की। तब ट्रेन रात लगभग पौने दो बजे पटना जंक्शन के लिए प्रस्थान की।

ट्रेन की सी-6 बोगी में यात्रा कर रहे सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन जब पटना सिटी से आगे बढ़ी तो राजेंद्र नगर स्टेशन के ठीक पहले अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन की छत के उपर में चिंगारियां उठती दिखीं। इस बीच ट्रेन रुक गई।

पुल से चढ़कर घर चले गए लोग

जो स्थानीय लोग थे, वे पुल से चढ़कर घर चले गए लेकिन जिन्हें आगे जाना था, वे ट्रेन के बाहर आकर खड़े हो गए। उन्होंने बताया कि देवघर के जसीडीह स्टेशन पर यह ट्रेन सवा सात बजे की बजाय पौने दस बजे पहुंची थी।

देवघर के पूर्व एक स्टेशन पर यह लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही थी। इसके बाद देवघर से पटना तक ट्रेन 130 से 140 की गति से आई।

यह भी पढ़ें-

Bihar Land News: जमीन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी ऑनलाइन, भू-स्वामी को दी जाएंगी खास तरह की Passbook

खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी

Categories: Bihar News

Bihar Weather: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम; इन तीन बड़े शहरों में वर्षा के आसार

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 7:38am

जासं, पटना। Bihar Weather News Today राजधानी समेत प्रदेश में बीते दो दिनों से रुक-रुक हो रही वर्षा (Rain In Bihar) थम गई है। मंगलवार से पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। नवादा, जमुई व बांका में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा।

इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री क्रमिक वृद्धि होने से दिन में गर्मी वहीं रात के तापमान में गिरावट आने से हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा। सोमवार को पटना (Patna Weather) सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 17.4 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

वहीं 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग -अलग स्थानों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं गोपालगंज में सर्वाधिक वर्षा 25.5 मिमी दर्ज हुई।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

गया के डुमरिया में 15.6 मिमी, बेगूसराय के मटियानी में 14.6 मिमी, शेरघाटी में 11.4 मिमी, रोहतास के चेनारी में 11.2 मिमी, बोधगया में 10.8 मिमी, सासाराम में 9.4 मिमी, पटना के बिहटा में 8.6 मिमी, गया के बाराचट्टी में 8.6 मिमी, भोजपुर के कोइलवर में आठ मिमी व गया शहर में 7.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 29.2 17.4

गया 28.8 15.4

भागलपुर 30.0 17.6

मुजफ्फरपुर 26.0 17.5

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी

Nitish Kumar: अब नीतीश सरकार क्या करेगी? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मांग लिया जवाब

Categories: Bihar News

Howrah to Patna Train: होली में बिहार जाना मुश्‍किल, फटाफट भर गईंं सारी सीटें; यह है ट्रेनों की स्थिति

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 6:53am

डिजिटल डेस्‍क, पटना। होली इस साल 25 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा। इससे एक दिन पहले 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में अपने घर व परिवार से दूर रह रहे कामगारों और नौकरीपेशा लोगों के घर लौटने का सिलसिला 22 मार्च या इससे पहले से ही शुरू हो जाएगा।

हालांकि, त्‍योहार के सीजन में ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है। सीटों की बुकिंग वेटिंग लिस्‍ट (Howrah-Patna Train) के तहत हो रही है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए हम 22 मार्च को हावड़ा से पटना जंक्‍शन (Howrah to Patna Junction) को जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं ताकि अपने आप अपना टूर इस हिसाब से प्‍लान कर सके। 

हावड़ा से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट
  • पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303 Poorva Express)
  • दुरंतो एक्‍सप्रेस (12273 Ndls Duronto Ex)
  • उपासना एक्‍सप्रेस (12327 Upasana Exp)
  • जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12023 Janshatabdi Exp)
  • वंदे भारत एक्‍सप्रेस (22347 Vande Bharat Exp)
  • अमृतसर मेल (13005 Hwh Asr Mail)
  • विभूति एक्‍सप्रेस (12333 Vibhuti Express)
  • राजेंद्रनगर एक्‍सप्रेस (12351 Hwh Rjpb Exp)
  • पटना दुरंतो एक्‍सप्रेस (22213 Pnbe Duronto Ex)
  • हिमगिरि एक्‍सप्रेस (12331 Himgiri Express)
ट्रेनों में चल रही वेटिंग

होली (Howrah-Patna Holi Special) के सीजन को देखते हुए ट्रेनों में सीट मिलना मुश्‍किल हो गया है। इस वक्‍त जितने भी रिजर्वेशन हो रहे हैं सभी वेटिंग लिस्‍ट के तहत हो रहे हैं। सुबह आठ बजे हावड़ा से चलकर शाम के चार बजे पटना पहुंचने वाली पूर्वा एक्‍सप्रेस (Poorva Express) के स्‍लीपर कोच में 143 वेटिंग है, जबकि 3 टियर में बुकिंग बंद हो चुकी है। 2 टियर और फर्स्‍ट क्‍लास श्रेणी में क्रमश: 23 और एक वेटिंग है। 

इसी तरह से शाम के तीन बजकर 50 मिनट पर हावड़ा से रवाना होकर रात के दस बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) के चेयर कार में 44 और एक्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास में नौ की वेटिंग चल रही है। इस तरह की स्थि‍ति बाकी के ट्रेनों में भी देखने को मिल रही है। 

पूर्वा और दुरंतो एक्‍सप्रेस

उपासना और जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस

वंदे भारत और हावड़ा-अमृतसर मेल

विभूति एक्‍सप्रेस और राजेंद्रनगर एक्‍सप्रेस

पटना-दुरंतो एक्‍सप्रेस- हिमगिरि एक्‍सप्रेस

यह भी पढ़ें: झारखंड में कॉन्‍ट्रैक्‍ट टीचरों की बल्‍ले-बल्‍ले, चंपई सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; यह होगा फायदा

यह भी पढ़ें:  गुजरात जॉयंट्स के खिलाड़ी रोबिन मिंज सड़क हादसे में घायल, डिवाइडर से टकराई बाइक; पिता ने सेहत को लेकर दी बड़ी जानकारी

Categories: Bihar News

विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए CM नीतीश कुमार आज करेंगे नामांकन, राबड़ी समेत इन नेताओं का खत्म हो रहा कार्यकाल

Dainik Jagran - March 5, 2024 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी। इसके तहत विधानसभा कोटे के तहत 11 सीटों के लिए चुनाव होना है। जदयू को अपनी संख्या के हिसाब से दो सीटें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा।

सीएम नीतीश कुमार नामांकन पत्र करेंगे दाखिल

विदेश यात्रा पर जाने की वजह से मुख्यमंत्री मंगलवार को ही इस चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ खालिद अनवर भी जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा। राजद के जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा उनमें राबड़ी देवी व डॉ. रामचंद्र पूर्वे शामिल हैं।

इन नेताओं का खत्म हो रहा कार्यकाल

भाजपा के शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय व संजय पासवान का कार्यकाल खत्म हो रहा। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य व हम नेता संतोष कुमार सुमन भी एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। उनका कार्यकाल भी समाप्त हो रहा। इसी तरह कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा भी अपना कार्यकाल पूरा कर रहे।

भाजपा, राजद व कांग्रेस ने नहीं की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

भाजपा, राजद व कांग्रेस ने फिलहाल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। वैसे राजद से राबड़ी देवी का नाम तय है। नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है। चुनाव के लिए मतदान की तारीख 21 मार्च है। परिणाम 21 मार्च को ही देर शाम घोषित होना है।

Categories: Bihar News

Bihar Land News: जमीन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी ऑनलाइन, भू-स्वामी को दी जाएंगी खास तरह की Passbook

Dainik Jagran - March 4, 2024 - 10:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Land News: बिहार में भूमि विवाद के मामले काफी संख्या में आते हैं। प्रतिवर्ष सैकड़ों हत्या की घटनाएं इस वजह से होती है। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कई तरह की कवायद कर रहा है। व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है।

इसी क्रम में अब विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन नागरिक सुविधाओं को एकीकृत करने के लिए एकीकृत भू अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित की जा रही है। यह कार्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की से कराया जा रहा है। इसके लिए 16.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी जा चुकी है।

भूमि विवाद के मामले हो जाएंगे कम

सरकार का मानना है कि राज्य में भूमि विवादों को खत्म करने के लिए अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र की अद्यतन वास्तविक स्थिति के अनुसार आंकड़ों का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए।

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत डिजिटल रूप से तेयार होने वाले मानचित्र एवं अधिकार अभिलेख को निरंतर अपडेट करना सरकार का दायित्व है। इस अद्यतीकरण की प्रक्रिया के लिए अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र के डेटा को आपस में एकीकृत किया जाना आवश्यक है।

भू अभिलेख प्रबंधन प्रणाली से होंगे ये लाभ

विभाग एवं नागरिकों के मध्य पारदर्शिता होगी। अभिलेखों एवं मानचित्रों का शुद्धता के साथ वास्तविक समय में अद्यतीकरण किया जा सकेगा। भू धारकों के लिए भूमि पासबुक की उपलब्धता होगी। चालू खतियान, जमाबंदी बंदी एवं अन्य अभिलेख स्वत: अपडेट हो जाएंगे।

ऑनलाइन भू लगान भुगतान एवं दखल-कब्जा प्रमाणपत्र की सुविधा होगी। अधिकार अभिलेख, चालू खतियान, खेसरा पंजी, दाखिल-खारिज पंजी एवं शुद्धि पत्र आदेश को देखने एवं डाउनलोड करने की सुविधा होगी। निबंधन एवं अन्य विभागों तथा बैंकों के साथ डाटा अंतरण की सुविधा होगी।

योजना एवं अनुश्रवण की प्रक्रिया होगी सरल 

वास्तविक समय आधारित मानचित्र की सहायता से योजना एवं अनुश्रवण की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। इसके अलावा आधार सीडिंग की सुविधा, भू अर्जन की प्रक्रिया का सरलीकरण, ऑनलाइन भू मापी की सुविधा, ऑनलाइन गैर कृषि प्रयोजनों के लिए समपरिवर्तन की सुविधा के साथ ही भविष्य में भू सर्वेक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इसके साथ ही वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विभिन्न पोर्टल जैसे भू स्वामित्व प्रमाणपत्र, परिमार्जन, जमाबंदी, भू लगान, राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली, अभिलेख प्रबंधन प्रणाली, शिकायतों का निष्पादन आदि के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- 

Ayushman Card: बिहार ने किया नेशनल रिकॉर्ड कायम, पिछले चार दिनों में बने इतने लाख से ज्यादा 'आयुष्मान कार्ड'

खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी

Categories: Bihar News

Ayushman Card: बिहार ने किया National Record कायम, पिछले चार दिनों में बने इतने लाख से ज्यादा 'आयुष्मान कार्ड'

Dainik Jagran - March 4, 2024 - 10:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। More Than 4 Lakh Ayushman Card Made In Bihar: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले चार दिनों में 42 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस क्रम में बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड भी बनाया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सराहना भी की।

सम्राट के पास स्वास्थ्य विभाग का दायित्व भी है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिहार के सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

सरकारी अस्पतालों में मिलेगा लाभ

दो मार्च से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है। कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) पर या चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में भी निःशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने हेतु सभी जिलों में एक मार्च को ड्राई रन कर जांच की गई। उस दिन 1.10 लाख कार्ड बनाए गए। दो मार्च को 13 लाख कार्ड बनाकर बिहार ने किसी राज्य द्वारा एक दिन में सर्वाधिक कार्ड बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। अगले दिन यानी तीन मार्च को 16 लाख कार्ड बनाकर बिहार ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।

यहां मिलेगी कार्ड की जानकारी

चार मार्च तक 42 लाख से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। राज्य के सभी जिलाधिकारी कार्ड निर्माण से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी वेबसाइट dashboard.pmjay.gov.in पर ले सकते हैं।

800 करोड़ हो चुके हैं खर्च

अब तक राज्य में कुल 951 अस्पताल नि:शुल्क चिकित्सा के लिए सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। उनमें 607 सरकारी व 344 गैर-सरकारी हैं। राज्य में अब तक कुल 58.27 लाख परिवारों एवं 1.14 करोड़ व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अब तक नौ लाख लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा हो चुकी है। उस पर सरकार की ओर से 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।

ये भी पढे़ं- 

Bihar Land Registry: रजिस्ट्री के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब 'पावर ऑफ अटॉर्नी' वाले भी बेच सकेंगे जमीन

Nitish Kumar: अब नीतीश सरकार क्या करेगी? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मांग लिया जवाब\

Categories: Bihar News

खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी

Dainik Jagran - March 4, 2024 - 10:09pm

जागरण संवाददाता, पटना। विक्रेता या दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही जमीन अथवा संपत्ति की रजिस्ट्री की जा सकेगी। इसको देखते हुए पूर्व से कायम जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अपडेट करने एवं पारिवारिक बंटवारा के लिए वंशावली तैयार करने के लिए हल्कों में शिविर लगाया जाएगा।

सप्ताह में कम से कम तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को हल्का मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभागीय उक्त निर्देश के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।

प्रतीक्षारत अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

डीएम ने जिला स्थापना शाखा में प्रतीक्षारत अधिसूचित डीसीएलआर एवं जिला भू अर्जन अधिकारी को शिविरों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए अंचल आवंटित किया है।

इनमें अधिसूचित डीसीएलआर जितेंद्र पांडेय को पटना सदर, फुलवारीशरीफ एवं संपतचक, संजीव कुमार सिंह को खुसरूपुर, दनियावां एवं फतुहा, मृत्युंजय कुमार को मसौढ़ी, धनरुआ एवं पुनपुन, संतोष कुमार सिंह को पालीगंज, बिक्रम एवं दुल्हिनबाजार, बिजेंद्र कुमार को नौबतपुर एवं बिहटा, अमृत राज बंधु को दानापुर एवं मनेर, ज्ञानानंद को पंडारक, घोसवरी, मोकामा एवं बेलछी तथा अधिसूचित जिला भू अर्जन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को बख्तियारपुर, अथमलगोला एवं बाढ़ अंचल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा शिविर

शिविर का आयोजन पंचायत भवन, ग्राम कचहरी एवं सामुदायिक भवन जैसे हल्का मुख्यालय के रूप में चिह्नित स्थलों पर होगा। इसमें प्रखंड, अंचल के प्रभारी पदाधिकारियों एवं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजस्व अधिकारियों को भी शिविर के पर्यवेक्षण में लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।

स्वघोषित वंशावली के साथ बंटवारानामा आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में सीओ आनलाइन दाखिल-खारिज करेंगे। आपसी बंटवारानामा के आधार पर प्राप्त दाखिल-खारिज आवेदन को फीफो के आधार पर निपटाया जाएगा। परिमार्जन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

पंजीकृत आवेदनों की सूची भेजनी होगी जिला को

सभी हल्का में निर्धारित सार्वजनिक स्थनों पर शिविर लगाने का आदेश सभी अंचलाधिकारी निर्गत करेंगे। शिविर में वंशावली, बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण आवेदन तथा परिमार्जन आवेदन के लिए प्रत्येक शिविर में अलग-अलग पंजी रहेगी। इसके पृष्ठों का सत्यापन सीओ करेंगे।

इसके अलावा सभी सीओ अपने कार्यालय में अलग से काउंटर बनाएंगे जो पांच मार्च से अगले आदेश तक कार्यरत रहेगा। वहां भी सभी हल्कों तथा सभी विषयों के लिए अलग-अलग पंजी की व्यवस्था होगी। सभी सीओ एवं डीसीएलआर क्षेत्र भ्रमण कर शिविर का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Land Registry: रजिस्ट्री के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब 'पावर ऑफ अटॉर्नी' वाले भी बेच सकेंगे जमीन

ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: अब नीतीश सरकार क्या करेगी? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मांग लिया जवाब

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: अब नीतीश सरकार क्या करेगी? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मांग लिया जवाब

Dainik Jagran - March 4, 2024 - 9:03pm

नई दिल्ली, पीटीआई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर बिहार सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में राज्य के सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति का आरोप लगाया गया है और स्कूलों में बुनियादी नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सोशल ज्यूरिस्ट द्वारा दायर अपील पर नोटिस जारी किया। एनजीओ ने गत 19 जनवरी के पटना हाई कोर्ट के आदेश के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

पटना हाई कोर्ट ने क्या कहा था?

पटना हाई कोर्ट ने आदेश में कहा था कि सरकार राज्य में प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। याचिकाकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर निर्देश देने पर विचार नहीं किया जा सकता है और याचिका खारिज की जाती है।

एनजीओ ने वैशाली जिले के सरकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्कूल में खराब स्थिति होने पर राज्य के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के प्रसारित वीडियो पर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में दावा किया गया कि एनजीओ द्वारा किए गए सर्वे में स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी मिली है।

ये भी पढ़ें- PM Modi के बाद अब Amit Shah आएंगे बिहार, OBC वोट बैंक पर रहेगी नजर! 9 मार्च को...

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: बढ़ती जा रही चिराग की डिमांड! अब इन 2 सीटों पर ठोक दिया दावा, नीतीश-मोदी को होगी मंजूर?

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar