Bihar News

Bihar Politics: 2019 लोकसभा की पांच सबसे चर्चित सीट जहां कांटे की रही टक्कर, मीसा भारती से लेकर ये दिग्गज रहे शामिल

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 4:18pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Political News Hindi: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की पांच सीटें इस श्रेणी की थीं कि दिग्गज एक लाख से भी कम मतों के अंतर से चुनाव हार कर अपनी साख नहीं बचा पाए। सबसे दिलचस्प स्थिति जहानाबाद लोकसभा सीट की थी। वहां से जदयू के चंद्रेश्वर प्रसाद केवल 1751 मतों से जीत हासिल कर सके। चंद्रेश्वर प्रसाद को 3.35 लाख, 584 वोट मिले थे जबकि उनके मुकाबले में रहे राजद के सुरेंद्र यादव को 3.33लाख, 833 वोट आए थे।

जदयू (JDU) ने इस सीट पर अतिपिछड़ा समाज से प्रत्याशी उतारकर प्रयोग किया था। इस बार यानी 2024 के चुनाव में भी उन दिग्गजों के मैदान में उतरने की चर्चा है जो 2019 में एक लाख से भी कम मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे।

पटना से ही शुरू करें बात

बात पटना से ही शुरू करें। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पुत्री और राजद की उम्मीदवार डा. मीसा भारती 39,321 मतों से चुनाव हार गयीं थीं। उन्हें 4.70 लाख वोट मिले थे फिर भी जीत नहीं मिली। वहीं उनके मुकाबले में रहे भाजपा के रामकृपाल यादव 5.09 लाख वोट लाकर चुनाव जीत गए थे। इस बार भी यह चर्चा कि डा. मीसा भारती चुनाव मैदान में रहेंगे।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

तारिक अनवर व उपेंद्र कुशवाहा की भी चर्चा

इस चर्चा में कांग्रेस के तारिक अनवर व रालोसपा नेता और अब एनडीए गठबंधन में शामिल उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम लिया जाता है। तारिक अनवर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर कटिहार से चुनाव मैदान में थे। यह सीट उनके लिए जानी-पहचानी थी। पर जदयू के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी से वह 57203 मतों से चुनाव हार गए थे। तारिक अनवर को 5.02 लाख वोट आए थे पर फिर भी वह हार गए।

जदयू के दुलालचंद गोस्वामी ने 5.59 लाख वोट लाकर तारिक अनवर को पराजित कर दिया था। वहीं रालोसपा की टिकट पर काराकाट से मैदान में रहे उपेंद्र कुशवाहा की हार भी एक लाख से कम मतों से हुई थी। उन्हें 3.13 लाख वोट आए थे और जदयू के महाबली सिंह को 3.98 लाख वोट मिले थे। उपेंद्र कुशवाहा की हार 84 हजार वोटाें से हुई थी।

सीमांचल के किशनगंज में था जोरदार मुकाबला

सीमांचल के किशनगंज लोकसभा सीट पर भी जोरदार मुकाबला था। कांग्रेस के मो. जावेद और जदयू के सैयद महमूद अशरफ के बीच मुकाबला था। कांग्रेस प्रत्याशी ने 34,466 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। कांग्रेस प्रत्याशी को 3.67 लाख वोट आए थे और जदयू प्रत्याशी 3.32 लाख वोट लाकर भी चुनाव हार गए थे।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

Patna News: बिहटा IIT रोड 14 मीटर होगी चौड़ी, 52 करोड़ से 13.5 किमी सड़क का होगा निर्माण, मिलेगी ये सुविधाएं

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 3:19pm

पिंटू कुमार, पटना। Patna News: अच्छी सड़क के बनने से इलाके में विकास रफ्तार भरता है। लेकिन राघोपुर से पतुत पथ तक बनाई जाने वाली सड़क से ना सिर्फ गाड़ियां रफ्तार भरेंगी बल्कि इस सड़क के बनने के बाद व्यवसाय और पढ़ाई दोनों को गति मिलेगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि इसी सड़क के पास पटना आइआइटी और कई कंपनियों के वेयर हाउस है। सिर्फ यही नहीं, सोन नदी भी इसी सड़क के पास है। जहां कई बालू घाट भी है। बालू लदी गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं।

पिछले माह बनकर गया है प्रस्ताव

राघोपुर से पतुत पथ तक 13.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को पिछले माह प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। 52.3 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। स्टेट हाइवे-2 के चौथे किलोमिटर बिहटा के नजदीक राघोपुर से इस सड़क की शुरुआत होती है। एनएच-139 के पास यह सड़क कनपा के पास मिलती है। केन्द्रीय निधि से इस सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

बालू ढुलाई करने वाले गाड़ियों को होगी आसानी

राघोपुर से पतुत पथ के पास सोन नदी भी है। बालू घाट से बालू ढुलाई के लिए इसी पथ का इस्तेमाल होता है। इस पथ के बन जाने के बाद बालू ढुलाई वाली गाड़ियों को काफी आसानी होगी। सिर्फ यही नहीं इस पथ के किनारे वेयर हाउस, आइआइटी बिहटा आदि चीजें हैं।

सात मीटर बनेगी डबल लेन की सड़क : वर्तमान में यह सड़क 5.5 मीटर चौड़ी है। प्रस्ताव के अनुसार इसे सात मीटर डबल लेन बनाया जाना है। राघोपुर से आइआइटी, पटना तक वर्तमान में 10 मीटर है। आइआइटी पटना को देखते हुए इसे प्रस्ताव के अनुसार 14 मीटर तक चौड़ा किया जाना है।

राघोपुर से पतुत पथ तक 13.5 किलोमिटर सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। प्रस्ताव के स्विकृत होने के बाद इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।

-साधु शरण, कार्यपालक अभियंता, पटना पश्चिम प्रमंडल

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

Bihar Politics: मांझी के बेटे से डील करने में जुटी BJP, नित्यानंद राय ने बताई अंदर की बात, शीट सेयरिंग पर दिया जवाब

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: जीतन राम मांझी द्वाका सीट शेयरिंग पर दिए बयान के बाद अब बीजेपी उनके बेटे संतोष सुमन से डील करने में लग गई है। बिहार से भाजपा के दिग्गज नेता नित्यानंद राय ने शनिवार देर रात संतोष सुमन से जाकर मुलाकात की और सीट शेयरिंग पर चर्चा की। बता दें कि जीतन राम मांझी ने कहा था कि इस बार ठोक बजाकर सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे।

नित्यानंद राय ने बताई अंदर की बात

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर छोट दलों को साधने की कोशिश शुरू हो गई है। शनिवार को भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के आवास पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। सीट शेयरिंग पर बात हो रही है। दो से तीन दिनों में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। हम एनडीए के साथ मजबूती से हैं।

जीतन राम मांझी ने ठोक बजाकर टिकट लेने की बात की थी

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बीते दिनों अपने बयान में साफ कर दिया था कि एनडीए को 40 सीटों को जिताना है, तो सारी बात ठोक-बजाकर ही होगी। मांझी ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

वहीं चिराग पासवान के पीएम मोदी की रैली में शामिल नहीं होने पर मांझी ने जवाब देते हुए कहा था कि उसकी चिंता आपको (मीडिया को) नहीं करनी चाहिए, चिराज जी, मांझी और कुशवाहा जी सब एनडीए के पार्टनर हैं और यहां से 40 सीटें जिताएंगे।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

Bihar Politics: कुछ पैसा मोदी जी और थोड़ा नीतीश कुमार देंगे... लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले JDU के फेमस विधायक ने कर दी बड़ी डिमांड

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:40pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Elections 2024 जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर जिद पर अड़ गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए टिकट को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। 

गोपाल मंडल ने कहा कि वह निर्दलीय कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं। विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा जा सकता है। लोकसभा चुनाव में लगभग छह करोड़ रुपये का खर्च आता है। हर विधानसभा में एक करोड़ खर्च होता है, कहां से इतना पैसा आएगा? 

उन्होंने कहा कि अगर वह गठबंधन (एनडीए-जदयू) से चुनाव लड़ते हैं तो कुछ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) देंगे और बाकी पीएम मोदी उनकी मदद करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह गठबंधन की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

जेब में है टिकट- गोपाल मंडल

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि टिकट उनके जेब में है। रिजल्ट फाइनल है, वह चुनाव में तीन लाख वोटों से लीड कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गोपाल मंडल ने भागलपुर लोकसभा सीट (Bhagalpur Lok Sabha Seat) से दावा ठोका है। उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि वर्तमान सासंद अजय मंडल उनके भाई हैं, वह सीट छोड़ने को तैयार हैं।

हालांकि, अजय मंडल ने इस तरह की कोई बात नहीं कही। अजय मंडल ने साफ तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार जो कहेंगे वह करेंगे। इसी तरह, भागलपुर सीट पर घमासान जारी है। 

यह भी पढ़ें-

'शराबबंदी वाले राज्य का...', तो स्कॉटलैंड इसलिए गए नीतीश कुमार! Prashant Kishor के इस बयान से JDU में मचेगी हलचल

Bihar Politics: 'तेजस्वी अब राहुल गांधी को भी...', JDU नेता के बयान से मचेगा घमासान, क्या RJD सहेगी अपमान?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'तेजस्वी अब राहुल गांधी को भी...', JDU नेता के बयान से मचेगा घमासान, क्या RJD सहेगी अपमान?

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि बयान बहादुर बनने के बजाए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बहाली के नियमों को पढ़ना चाहिए। तेजस्वी अब तो राहुल गांधी को भी मात देने लगे हैं। उन्हें न तो बहाली की प्रक्रिया के बारे में मालूम है और न ही विकास कार्यों की जानकारी है।

सरकारी नौकरी के पूरी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है: राजीव रंजन

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) काे यह पता होना चाहिए कि सरकारी नौकरी के तहत होने वाली बहाली कोई राजद का पद नहीं है जो सिर्फ उनके कह देने से हो जाए। सरकारी नौकरी के लिए तो पूरी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।

यह प्रक्रिया एनडीए की सरकार में ही मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत शुरू हो चुकी थी। तेजस्वी यादव भी इस तथ्य को जानते हैं पर राजद के आतंकराज की कालिख को मिटाने के लिए वह नीतीश कुमार की सरकार में हुए काम का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उनके पास जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

Patna News: पटना के इस स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का होगा ठहराव, यात्रियों में खुशी की लहर, आसान होगी यात्रा

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 1:34pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: रेलवे की ओर से दानापुर मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर अब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस तथा वजीरगंज स्टेशन पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव होगा। दोनों स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 11 मार्च से सदीसोपुर में ठहरेगी।

इसके अलावा रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का भगवानपुर स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। वहां पर 11 मार्च से रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का भगवानपुर स्टेशन पर ठहराव होगा।

जयनगर-पटना कमला गंगा एक्सप्रेस का गढ़हरा स्टेशन पर ठहराव करने का रेलवे ने आदेश दिया है। भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव होगा। नई व्यवस्था रविवार से लागू कर दी जाएगी।

पटना से अयोध्या जाना होगा आसान, वंदे भारत की यात्रा से मिलेगी सुविधा

पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुक्रवार को तीसरा सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद अध्योध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंची। इससे राज्य के श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होने की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन का तीसरा ट्रायल हुआ।

12 मार्च से इसका नियमित परिचालन होने की उम्मीद है। यह ट्रेन सुबह छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई, जो 6.15 पर दानापुर, 6.43 बजे आरा वहीं 7.23 बजे बक्सर पहुंची। 8.40 बजे ट्रेन डीडीयू पहुंची। ट्रेन 9.30 बजे वाराणसी कैंट, 12.25 बजे अयोध्या धाम, 2.45 लखनऊ पहुंची। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

'शराबबंदी वाले राज्य का...', तो स्कॉटलैंड इसलिए गए नीतीश कुमार! Prashant Kishor के इस बयान से JDU में मचेगी हलचल

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 1:34pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को इंग्लैंड की यात्रा पर दिल्ली से रवाना हो गए। जदयू (JDU) के राज्यसभा सदस्य संजय झा भी उनके साथ गए हैं। मुख्यमंत्री की इंग्लैंड यात्रा के संबंध में बताया गया कि वह सबसे पहले इंग्लैंड की साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे।

पटना में बन रही साइंस सिटी को केंद्र में रखकर इंग्लैंड में वह साइंस सिटी देखने गए। इसके अलावा, इंग्लैंड में वह निवेशकों से भी मिले। इनमें मुख्य रूप से भारतीय मूल के बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं।

उन्हें बिहार में निवेश के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रित किया। इस क्रम में उन नीतियों की भी चर्चा हुई, जो राज्य सरकार बिहार में निवेशकों को उपलब्ध करा रही है।

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

सीएम के इस दौरे पर प्रशांत किशोर (Prashant  ने हमला बोला है। अररिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का यह अंतिम दौर चल रहा है, जितना हाथ-पांव मारना है मार लें, कुछ दिनों की राजनीत बची है। जदयू दल का भविष्य नहीं है, यह खत्म हो रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम स्कॉटलैंड गए हैं, वह इसलिए गए हैं ताकि बिहार में निवेश आ सके। स्कॉटलैंड व्हिस्की के लिए जाना जाता है, वहां इसकी इंडस्ट्री है। यह देश स्कॉच के लिए फेमस है। तो शराबबंदी वाले राज्य के मुख्यमंत्री क्यों गए हैं वहां? 

उन्होंने कहा कि 18 साल में नीतीश कुमार को स्कॉटलैंड मिला जाने के लिए? शराबबंदी लाखों करोड़ का नुकसान करा रहे हैं और स्कॉच बनाने वाले देश में इन्वेस्टमेंट के लिए जा रहे हैं। इससे बड़ी हास्यास्पद बात क्या हो सकती है।  

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: चुनाव से पहले नीतीश ने Tejashwi Yadav के साथ फिर कर दिया 'खेल'! JDU में शामिल हुए ये तीन RJD नेता

Sand Mining Case: बिहार के एक और बालू माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, लालू के करीबी सुभाष यादव अरेस्ट; दो करोड़ कैश बरामद

Categories: Bihar News

Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 11:42am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार की सियासत में यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह इस बार पूरी तरह से राजनीति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। खुलेआम जनता के बीच अपने मन की बात को रख रहे हैं और आरजेडी के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को ललकार रहे हैं।

इस बीच उनका एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नेताओं को उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। मनीष कश्यप ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे नेताओं की नींद उड़ सकती है।

नेताओं ने मेरे घर में आग लगाई, अब मैं भी सिस्टम कूदूंगा: मनीष कश्यप

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा है कि मैं नेता बनने जा रहा हूं और खुले आम चुनाव लड़ूंगा। इन नेताओं ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है, इन्होंने मेरे घर में आग लगाई है। मन करेगा तो हमको नेता बनाइएगा नहीं तो जिसे बनाते हैं उसे बनाइएगा। लेकिन मैं इस सिस्टम में जाऊंगा और मुझे इस बात की शर्म नहीं है।

मनीष कश्यप ने कहा कि उस सदन में जो है महनमा डुमरी एक बाढ़ क्षेत्र में पैदा हुआ लड़का क्यों नहीं जा सकता है जिसकी मां का इलाज नाव पर लादकर सुगौली में हुआ है। मोदी जी ने साफ कहा है कि परिवारवाद को हटाए बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है। मोदी जी की बात मानिएगा न, वह झूठ तो नहीं बोलेंगे। चंपारण की धरती से मोदी जी झूठ तो बिल्कुल नहीं बोलेंगे।

मनीष कश्यप ने चंपारण से चुनाव लड़ने का किया दावा

बता दें कि इससे पहले मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने ताल ठोककर कहा था कि कोई पार्टी टिकट दे या न दें लेकिन जनता मुझे टिकट देगी। मैं पश्चिमी चंपारण से चुनाव बिल्कुल लड़ूंगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो माय-बाप कर रहे हैं वह राज भोग रहे हैं और मैं तो जनता की सेवा करूंगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनाव से पहले नीतीश ने Tejashwi Yadav के साथ फिर कर दिया 'खेल'! JDU में शामिल हुए ये तीन RJD नेता

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 11:41am

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों हो गई है। वहीं, बिहार में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी तेज है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को झटका दे दिया है। राजद (RJD) के कई नेताओं ने अब जदयू (JDU) का हाथ थाम लिया है। इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।   

जदयू प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कई दलों के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आजाद समाज पार्टी के डॉ. वीरेंद्र भास्कर, धनंजय सिंह यादव, राजद के शैलेंद्र कुमार सागर, प्रदीप राज व हरिवंश कुमार यादव शामिल हैं। पूर्व मंत्री संतोष कुमार विराला व लक्ष्मेश्वर राय भी इस मौके पर मौजूद थे।

राजद की बैठक में बूथ कमेटी पर विचार

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख की नियुक्ति पर विचार किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में पार्टी के एक सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई।

पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नंदकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन प्रखंड महासचिव रंजन सिंह ने किया। इसमें भाग लेने वालों में अकलू राम, छेदी सिंह यादव, अवधेश कुशवाहा, बैरिस्टर यादव, रमेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, प्रदुम्न सिंह, शिवजी, गोलू पासवान, सर्वजीत पासवान, आदि शामिल रहे।

राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मोहनियां विधानसभा की विधायक के अन्य दल में चले जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पार्टी के कार्यकर्ता पहले की तरह ही उत्साहित हैं तथा और अधिक जोश के साथ कार्य करते हुए भविष्य के चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें-

Bihar News : अब कॉलेजों में नहीं बनेंगे मैट्रिक-इंटर परीक्षा केंद्र, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, वजह आई सामने

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

Sand Mining Case: बिहार के एक और बालू माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, लालू के करीबी सुभाष यादव अरेस्ट; दो करोड़ कैश बरामद

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 10:15am

जागरण संवाददाता, पटना। Subhash Yadav Arrest ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED Action On Subhash Yadav) ने शनिवार को दिन भर चली छापामारी के बाद कल ही देर रात गिरफ्तार कर लिया। बालू सिंडीकेट में यह अब तक 5वीं गिरफ्तारी है।

शनिवार को सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा गया था। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।

कार्यालय एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली गई

ईडी ने सुभाष यादव के दानापुर, मनेर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय एवं अन्य स्थान पर सघन तलाशी ली। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपये नकद मिले हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। ईडी सूत्रों ने दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारी मिलने का दावा किया है। सुभाष यादव बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

यहां से लड़ चुके हैं चुनाव

उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लाल प्रसाद (Lalu Yadav) का करीबी बताया जाता है। वह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बालू कारोबारी सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर यह पहली छापेमारी नहीं है। इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआई और आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर तलाशी और छापेमारी कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें-

बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 9:38am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। बगावत के सुर फिर उठने लगे हैं। इस बार बिहार कांग्रेस की एमएलए प्रतिमा दास (Pratima Das) ने कुछ ऐसी मांग रख दी है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी परेशान हो सकते हैं।

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी ऐसे नेता को बिठाने की मांग की है, जो बिहार में रह सकें। उनके मुताबिक वर्तमान अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह को कार्यकर्ताओं की कौन कहे, विधायकों से भी मिलने का समय नहीं है।

उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि विधान परिषद में कांग्रेस के किसी सदस्य के मनोनयन नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा है।कांग्रेस के चार विधायक होते थे, उस समय भी परिषद में भागीदारी मिलती थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फोन नहीं उठाते: प्रतिमा दास

आज 17 विधायकों के बावजूद पार्टी के किसी सदस्य का विधान परिषद में नहीं जाना बेहद निराशाजनक है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि राज्य पार्टी में अभी तक सांगठनिक विस्तार नहीं हुआ है। प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास फोन उठाने तक का समय नहीं है। वह हमारी बात ही नहीं सुनते हैं। बिहार में कम हमेशा दिल्ली में ही नजर आते हैं।

अखिलेश सिंह के नेतृत्व में ही 2 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए

प्रतिमा दास ने आगे कहा कि अखिलेश सिंह की वजह से ही हमारे 2 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए एक भी एमएलसी का टिकट नहीं मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास 4 विधायक थे तब एमएलसी बनते थे लेकिन अब 17 विधायक होने के बावजूद एक भी एमएलसी नहीं बन रहा है।

पार्टी में कई कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो कि कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन उन्हें भी कोई मौका नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 8:20am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: हरेक उम्मीदवार की जाति जानने के लिए बेचैन लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा और महागठबंधन ने एक टिकट पर दो-दो खेल दिखा दिया। राजद की दो और भाजपा की एक महिला उम्मीदवार की अंतरजातीय शादी हुई है। इस बार टिकट पर फैसला लेने में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अहम भूमिका निभाई है।

चाहे तो इनके पतियों की जाति के लोग भी गर्व कर सकते हैं। विधायकों के वोट से भरी जाने वाली विधान परिषद की 11 सीटों के लिए अभी निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन 11 मार्च तक है।दलीय उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं।

महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची में दो महिलाएं हैं। भाकपा माले की शशि यादव छात्र राजनीति से जुड़ी रही हैं। उन्हीं दिनों उनकी शादी धीरेंद्र झा से हुई। झा उस समय आल बिहार स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव थे। अभी माले की नेतृत्वकारी टीम के हिस्सा हैं।

राजद की उर्मिला ठाकुर अति पिछड़ी नाई जाति की हैं। इनके पति अशोक यादव हैं। दोनों लंबे समय से राजद से जुड़े हुए हैं। भाजपा की अनामिका सिंह राजपूत जाति की हैं। इनके पति डा. प्रवीण कुमार हैं। ये कुर्मी जाति के हैं। हाई टेक अस्पताल समूह इन्हीं के स्वामित्व में चल रहा है।

लोकसभा चुनाव में मिल सकता है फायदा

एमएलसी में जातिय समीकरण बिठाने से दोनों पार्टी को लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है। पति की अलग जाति और पत्नी की अलग जाति दोनों गठबंधन को वोट बैंक को साधने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला


Categories: Bihar News

Bihar Politics: कांग्रेस ने दे दी इन पांच बातों की गारंटी, युवाओं के लिए कर दिया बड़ा एलान; चुनाव में दिखेगा असर

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 8:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News विधान पार्षद डॉ. समीर कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि आज युवा वर्ग की सबसे बड़ी त्रासदी बेरोजगारी है। अगर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई तो युवा देश की पहली प्राथमिकता होंगे। यही संदेश लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं के लिए पांच गारंटी दी है। सत्ता मिलने पर पांचों गारंटी अविलंब लागू की जाएगी। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विशेष प्रेस-वार्ता में उनके साथ विधायक संतोष मिश्रा, राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

समीर बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की पहली गारंटी, भर्ती भरेासा है। सत्ता मिलने पर कांग्रेस 30 लाख नौकरियां देगी। इसके लिए एक जाब कैलेंडर तैयार किया जाएगा। दूसरी गारंटी पहली नौकरी पक्की होने की है।

प्रत्येक युवा को एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे- कांग्रेस

देश के प्रत्येक स्नातक एवं डिप्लोमा पास युवाओं को एक वर्ष का प्रशिक्षण देकर निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिलवाई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवा को एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। तीसरी गारंटी पेपर-लीक से मुक्ति की है।

इसके लिए असरदार कानून बनाया जाएगा। चौथी गारंटी गिग अर्थव्यवस्था की सामाजिक सुरक्षा की है। पांचवीं गारंटी है युवा रोशनी। युवा इंटरप्रेन्योर को आर्थिक संबल देने के लिए पांच हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड मुहैया कराया जाएगा। यह पांच वर्षों तक प्रभावी होगा। 40 वर्ष से कम आयु वाले अपने रोजगार को आगे बढ़ाने हेतु इस फंड का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने की तैयारी, 197 बूथों पर सुरक्षा होगी अभेद्य; प्लान तैयार

कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक को छात्रा से हुआ प्यार, फिर मंदिर में कर ली शादी, परिवार ने उठाया ये कदम

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: इस तारीख से बदल जाएगा बिहार का मौसम, 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी; सावधान रहने की चेतावनी

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 7:48am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: बिहार में 12 मार्च तक तेज पछुआ हवा के कारण फिलहाल लोगों को ठंड से बचकर रहना होगा। तेज हवा के चलते लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, 13 मार्च  से हल्की गर्मी दस्तक देने लगेगी। लोगों को गर्म कपड़े से निजात मिल जाएगी।

बिहार के अधिकांश जिलों में पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा

बता दें कि बिहार के अधिकांश जिलों में तेज पछुआ हवा का प्रवाह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। इससे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा

13 मार्च के बाद बदल जाएगा बिहार का मौसम

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही शुष्क शीतल हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना है। वहीं 13 मार्च से हवा की स्थिति में बदलाव आने के साथ तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर कम हो जाएगा। लोगों को दिन में हल्की गर्मी परेशान करेगी।

शहर                अधिकतम तापमान                     न्यूनतम तापमान

पटना                 29 डिग्री सेल्सियस                   16 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर            29 डिग्री सेल्सियस                    16 डिग्री सेल्सियस

मुजफ्फरपुर         29 डिग्री सेल्सियस                    15 डिग्री सेल्सियस

दरभंगा                30 डिग्री सेल्सियस                     17 डिग्री सेल्सियस   

  गया                   28 डिग्री सेल्सियस                     14 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार सरकार में 'लूट' का सबसे बड़ा डिपार्टमेंट कौन है? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, भड़केगी JDU

Bihar Politics: भाजपा के इस आखिरी 'दांव' में फंस सकती है RJD, लालू का MY भी हो सकता है फेल; शाह करेंगे खेला

Categories: Bihar News

बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष से 25 हजार रुपये की साइबर ठगी, फोन पर बेटे को जेल भेजने का दिखाया डर

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 4:00am

जासं, पटना। बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष सह पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा से साइबर अपराधियों ने शनिवार को बेटे को जेल भेजने का भय दिखा 25 हजार रुपये ठग लिए।

वे साइबर अपराधियों के नए हथकंडे से अनजान थे, जिसकी वजह से आसानी से झांसे में आ गए और आरोपितों के खाते में फौरन रकम ट्रांसफर कर दी। उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका बेटा दिल्ली में मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। उसे मुक्त कराना चाहते हैं तो खाते 25 हजार रुपये दें।

शातिर ने उनके बेटे की रुंघती हुई आवाज से सुनाया कि पापा, मुझे बचा लो। इसके बाद वरीय अधिवक्ता घबरा गए और बताए गए खाता नंबर पर यूपीआई के माध्यम से 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजे जाने के बाद वह मोबाइल बंद आने लगा। तब उन्होंने पुत्र से बात की तो सच्चाई का पता चला, फिर उन्होंने प्राथमिकी कराई।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

Patna HC: सरकारी अफसरों को कोर्ट में तलब करने की एसओपी जारी, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर कहा है कि सरकारी अफसरों को कोर्ट में तलब करने या उनको फटकार लगाने में कोर्ट को किन बातों का ध्यान रखना होगा।

पटना हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के न्याय निर्देश के आलोक में यह संचालन प्रक्रिया जारी की है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित अदालती कार्यवाही में सरकारी अधिकारियों की व्यक्तिगत उपस्थिति के संबंध में निम्नलिखित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के कुछ मुख्य दिशा निर्देश इस प्रकार हैं :-

साक्ष्य-आधारित निर्णय

इन कार्यवाहियों में दस्तावेज या मौखिक बयान जैसे साक्ष्य शामिल होते हैं। ऐसी कार्यवाहियों में एक सरकारी अधिकारी को गवाही के लिए या प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता हो सकती है।

* सरकारी अधिकारी की उपस्थिति को उन मामलों में निर्देशित किया जा सकता है जहां अदालत प्रथम दृष्टया संतुष्ट है कि विशिष्ट जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है या जानबूझकर रोकी गई है, या यदि सही स्थिति को दबाया जा रहा है।

* अदालत को किसी अधिकारी की उपस्थिति का निर्देश केवल इसलिए नहीं देना चाहिए क्योंकि हलफनामे में अधिकारी का रुख अदालत के दृष्टिकोण से भिन्न है।

* जब किसी अधिकारी की व्यक्तिगत उपस्थिति का निर्देश दिया जाता है, तो कारण दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी उपस्थिति आवश्यक है।

* जटिल नीतिगत मामलों से जुड़े न्यायिक आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लेने के विभिन्न स्तरों पर ध्यान देना आवश्यक है। न्यायालय को अपने आदेशों के अनुपालन के लिए विशिष्ट समयसीमा निर्धारित करने से पहले इन जटिलताओं पर विचार करना चाहिए।

* जब आदेश एक अनुपालन समय सीमा निर्दिष्ट करता है और कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं, तो अदालत को अवमाननाकर्ता को जारीकर्ता अदालत या संबंधित अपील/उच्च न्यायालय के समक्ष विस्तार या रोक के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए बाध्य करना चाहिए।

* साधारण मामलों में जहां अदालत द्वारा किसी सरकारी अधिकारी की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की जाती है, अदालत को पहले वीडियो कान्फ्रेंसिंग विकल्प के रूप में देनी चाहिए।

* वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए आमंत्रण लिंक अदालत की रजिस्ट्री द्वारा भेजा जाना चाहिए।

* अदालत को, जहां तक संभव हो, उन मामलों को संबोधित करने के लिए एक विशिष्ट समय स्लाट निर्दिष्ट करना चाहिए जहां किसी अधिकारी या पार्टी की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है।

* अवमानना कार्यवाही शुरू करते समय अदालत को विवेकपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए सावधानी और संयम बरतना चाहिए।

* अफसरों के ऊपर निजी टिप्‍पणी, उनकी योग्यता, बैकग्राउंड पर अनावश्यक कोई भी टिपण्णी करने से परहेज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

Bihar News: प्रदेश के 8 हजार छोटे सरकारी भवनों पर लगेगा सोलर ऊर्जा सिस्‍टम, 200 मेगावाट होगी क्ष‍मता

Dainik Jagran - March 10, 2024 - 2:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित आठ हजार छोटे भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। इस क्रम में बिजली कंपनी 200 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा सिस्टम को तैयार करेगा।

इसके लिए जल्द ही निविदा की प्रक्रिया आरंभ होनी है। हाल ही में बिजली कंपनी ने 65 मेगावाट सोलर इनर्जी सिस्टम के लिए निविदा की थी। इसमें से 50 मेगावाट का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिलों के बड़े सरकारी भवन जिसमें समाहरणालय भी शामिल हैं, छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। अब छोटे-छोटे सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम स्थापित होने हैं।

सोलर सिस्‍टम इंस्‍टाल करने वाली कंपनी ही करेगी मेंटेनेन्‍स

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सभी सरकारी महकमों से यह जानकारी मांगी की गयी थी कि जिलों में उनके ऐसे कितने छोटे-छोटे कार्यालय हैं जिसकी छत पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर इनर्जी सिस्टम को लगाया जा सकता हैं।

विभागों से सूची के हिसाब से ऐसे आठ हजार भवनों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूलों के भवन और पंचायत भवन आदि शामिल हैं। मोटे तौर पर आकलन के हिसाब से इसके लिए दो सौ मेगावाट बिजली की जरूरत है।

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिस कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा सिस्टम को लगाया जाएगा वे इसके स्थापित होने के बाद अगले पांच वर्षों तक इसका मेंटेनेंस भी देखेंगे। जिन पांच-छह हजार की संख्या में बड़े भवनों पर सोलर इनर्जी सिस्टम लगे हैं, उनका मेंटेनेंस भी वही कंपनी कर रही जिसने उसे लगाया है।

सभी जिलों में छोटे भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लग जाने के बाद प्राय: सभी सरकार भवन सोलर ऊर्जा सिस्टम से आच्छादित हो जाएंगे। बिजली कंपनी इस आकलन के आधार पर कार्य आवंटित करेगी कि किस जिले में कितने मेगावाट बिजली की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

'माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...' बिहार में भी दिखेगा 'योगी मॉडल'! सम्राट चौधरी ने दिया सिग्नल

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 11:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पालीगंज में पार्टी की ओर से आयोजित पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा मंडल और कमंडल के साथ है।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए चौधरी ने कहा कि यह गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के सम्मान, गौरव एवं उनके कल्याण के कई काम किए गए हैं।

ओबीसी की लड़ाई लड़ती रही है भाजपा

उन्होंने कहा जनसंघ हो या भाजपा हमेशा ओबीसी की लड़ाई लड़ती रही है। बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार को कैलाशपति मिश्र ने समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया और पहली बार पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि जब देश में मंडल कमीशन आया तब भी भाजपा के 84 सांसद साथ थे। भाजपा मंडल के साथ भी खड़ी है और कमंडल के साथ भी खड़ी है।

माफिया या तो जेल में बंद होंगे या फिर...

चौधरी ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार बनी है, उसके बाद गरीबों, पिछड़ों को तंग करने वालों के लिए कानून बना है। माफिया के लिए स्पष्ट मानना है कि माफिया या तो जेल में बंद होंगे या बिहार छोड़कर जाना होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में एक कानून बना है जिसमें अति पिछड़ों के जमीन लेने वाले , गरीबों को तंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जिनको पांच किलो अनाज मिलता था अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी कराएगी।

PM ने अति पिछड़ों का बढ़ाया मान : डॉ. भीम सिंह

पालीगंज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर एवं अति पिछड़ा समाज के दो कार्यकर्ताओं को राज्यसभा सदस्य बनाकर गौरव बढ़ाया है। साथ ही डॉ. भीम सिंह ने जन समूह से अबकी बार 400 से ज्यादा सीट जीताने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Categories: Bihar News

'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 10:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना जिले के पालीगंज में भाजपा की ओर से आयोजित पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने जनता से एक बार फिर प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने जन समूह को पिछले 10 वर्षों में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही कहा कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित एवं गरीब का भला केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। कांग्रेस की सरकार ने वर्षों तक काका साहेब कालेलकर एवं मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा। संसद में रिपोर्ट पेश होने पर राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण के विरोध में दो घंटे तक भाषण दिया, लेकिन भाजपा ने इस रिपोर्ट का समर्थन किया।

कांग्रेस की गोद में बैठे हैं लालू यादव

अमित शाह ने कहा कि आज लालू यादव सदैव ओबीसी का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठे हैं। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को वर्षों तक संवैधानिक मान्यता से वंचित रखा। वहीं, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता एवं केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने दिया है।

सभी 40 सीटें जिताने का किया आह्वान

शाह ने जनसमूह से संवाद करते हुए 2014 लोकसभा चुनाव में 31 सीटों एवं 2019 लोकसभा चुनाव में 39 सीटों पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को विजयी बनाने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें पर राजग को जिताने का आह्वान किया।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है। 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज निशुल्क उपलब्ध करवाया है। 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया है। चार करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि 10 करोड़ गरीब माताओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया, 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया और आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का निशुल्क इलाज भी सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा भाइयों को पांच प्रतिशत से भी कम ब्याज पर किट देने का काम किया गया है।

विपक्ष को घोटालों पर घेरा

अमित शाह ने विपक्ष की घोटालों की सच्चाई जनता के सामने रखते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी राजद एवं कांग्रेस दोनों ही घपला और घोटाला करने वाली पार्टियां है। राजद ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया, रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया, लैंड फार जाब घोटाला किया। बेनामी संपत्ति बेटे बेटियों के नाम से खरीद ली। वहीं, कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला किया है।

राममंदिर के बहाने RJD सुप्रीमो पर किया अटैक

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने राम मंदिर के लिए चली रथयात्रा को रोककर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने रामलला के भव्य मंदिर का भूमि पूजन भी किया एवं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की। साथ ही नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर के वहां के लोगों को एक नया जीवन दिया है और हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का एक अभिन्न अंग बना दिया।

यह भी पढ़ें: 'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनीलॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Categories: Bihar News

'सुभाष यादव जैसे लोग लालू के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन', इधर ED की छापेमारी; उधर भाजपा नेता ने ले लिए दर्जनभर नाम

Dainik Jagran - March 9, 2024 - 10:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव, अरुण यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक अबू दोजाना एवं शराब-कारोबारी विनोद जायसवाल जैसे दर्जन-भर लोग लालू-राबड़ी परिवार की बेनामी संपत्ति और कालेधन के लिए वॉशिंग मशीन का काम करते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि आयकर ( आइटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआइ) जैसी केंद्रीय एजेंसियां जब भी लालू यादव की किसी मनीलॉन्ड्रिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तब करोड़ों के कालेधन का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का बिंदुवार जवाब देने के बजाय उल्टे जांच पर ही सवाल उठाता है।

1.72 करोड़ में खरीदे राबड़ी के 3 फ्लैट

सुशील मोदी ने कहा कि जिस सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची, उन्होंने 13 जून 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 1 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिए थे। यह डील राबड़ी देवी की संपत्ति को जांच एजेंसियों के रडार से बाहर रखने की नीयत से हुई थी।

सुभाष की कंपनी को लालू का संरक्षण

उन्होंने कहा कि राजद ने 2019 के संसदीय चुनाव में सुभाष यादव को चतरा से टिकट दिया था। इनकी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू यादव एवं प्रेमचंद गुप्ता का संरक्षण प्राप्त है।

सुभाष यादव के ठिकानों पर  ED की रेड

बता दें कि ईडी ने बालू के अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शनिवार को बालू कारोबारी सुभाष यादव के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से करीब दो करोड़ रुपये नकद समेत जमीन व निवेश से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेजों की जांच के बाद अर्जित संपत्तियों की नई जानकारियां सामने आ सकती है।

ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED? अवैध बालू खनन से है कनेक्शन

Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD

Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar