Feed aggregator
MEA slams Pakistan's misuse of OIC
Indi-Chini boys in US mount legal challenge against MAGA strike on foreign students - Times of India
- Indi-Chini boys in US mount legal challenge against MAGA strike on foreign students Times of India
- US revokes nearly 1,500 student visas: Who are the targets? Al Jazeera
- Lawsuit challenges Trump administration crackdown on international students The Hindu
- Who Is Chinmay Deore? Indian student in US facing deportation after visa revocation The Indian Express
- More than 1,000 international students have had US visas or legal status revoked The Economic Times
TS EAPCET 2025 हॉल टिकट जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने टीएस ईएपीसीईटी (तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल (फार्मेसी) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) 2025 के लिए हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) जारी कर दिए हैं। इम्तिहान में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tsche.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग परीक्षा का हॉल टिकट नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी।
प्रवेश पत्र के बिना इम्तिहान में प्रवेश नहींपरीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना लाजमी है, बिना इसके कैंडिडेट्स को इम्तिहान में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।
एग्जाम का शेड्यूलकृषि और फार्मेसी (A&P) के लिए सीईटी 29 और 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी। वहीं, इंजीनियरिंग परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 अप्रैल को जारी होंगे, और यह इम्तिहान 2, 3 और 4 मई, 2025 को होगा।
टीएस ईएपीसीईटी 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें?-
आधिकारिक वेबसाइट eapcet.tsche.ac.in पर जाएं।
-
होमपेज पर "टीएस ईएपीसीईटी हॉल टिकट डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग परीक्षा का हॉल टिकट नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें।
- आपका टीएस ईएपीसीईटी 2025 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए सुरक्षित रखें।
टीएस ईएपीसीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च, 2025 से शुरू हुए और बिना लेट फीस के 4 अप्रैल तक चले। आवेदन सुधार विंडो 6 से 8 अप्रैल तक खुली थी। 2,500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी।
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करें और इम्तिहान की तारीखों का खास ख्याल रखें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
यह भी पढ़ें: PM Modi: 'शक्ति' के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, 4 जून को मुकाबला हो जाएगा; राहुल गांधी पर PM मोदी का पलटवार
Patna News: बिहटा में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी के बाद पति ने भी कर ली आत्महत्या
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। Patna News: शनिवार की शाम को बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी के गुजर जाने के बाद परेशान होकर गले मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान राघोपुर निवासी मुख्तार आलम के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जावेद उर्फ रिंकू के रूप में की जा रही है।घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है की आज के ठीक 21 दिन पहले उसी कमरे में मृतक की उसकी पत्नी फरजाना प्रवीण (उर्फ फरहाना खातून) गुस्से में आकर गले मे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी।
21 दिन पहले पत्नी ने की थी आत्महत्याघटना के बाद पति काफी तनाव में रह रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज के 21 दिन पूर्व ईद के एक दिन पहले मृतक की पत्नी गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद से ही जावेद गहरे सदमे और तनाव में था। वह डिप्रेशन में चला गया था और काफी गुमसुम रहता था।शनिवार को उसने भी उसी कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि फरजाना की दो साल पहले जावेद से शादी हुई थी।
दंपत्ति की एक 14 माह की बच्ची भी है। स्वजनों के अनुसार फरजाना भी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी।इन दोनों आत्महत्याओं ने पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में फंसे पूर्व आयकर अधिकारी, एक गलती से लग गया 47.86 लाख का चूना
Cyber Fraud: सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ग्राहकों को कंगाल बना रहे साइबर ठग
Chanakya Sena announces Rs 1 lakh reward for ‘blackening’ filmmaker Anurag Kashyap’s face - The Indian Express
- Chanakya Sena announces Rs 1 lakh reward for ‘blackening’ filmmaker Anurag Kashyap’s face The Indian Express
- Manoj Muntashir challenges Anurag Kashyap's comment on Brahmins, says, 'If your income is less, restrain Times of India
- Phule director Ananth Mahadevan calls out ‘immature society’ after film faces backlash: ‘We seem to have regressed in many ways’ The Indian Express
- Manoj Muntashir criticises Anurag Kashyap over ‘Phule’ Brahmin remark, issues public challenge The Hindu
- 'He is mentally unwell': Lyricist Manoj Muntashir lashes out at Anurag Kashyap for Brahmin remark The Economic Times
Who is Nikku Madhusudhan? Astrophysicist who detected new exoplanet with possible evidence of life - DNA India
- Who is Nikku Madhusudhan? Astrophysicist who detected new exoplanet with possible evidence of life DNA India
- Does the planet K2-18b show signs of life? | Explained The Hindu
- K2-18b: All on exoplanet showing strongest signs of alien life Hindustan Times
- Scientists find promising hints of life on distant planet K2-18b BBC
- Astronomers find strong hints of biological activity outside the solar system: Study Times of India
Bihar Police News: 6 IPS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे हैदराबाद, नामों की लिस्ट आई सामने
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के छह आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षण लेने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जाएंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा।
इस दौरान अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज तीन का प्रशिक्षण लेंगे। गृह विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी करते हुए इन अधिकारियों के प्रतिस्थानी भी तय कर दिए हैं।
बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार की अनुपस्थिति में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनय तिवारी की अनुपस्थिति में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एमपीटीसी डुमरांव के प्राचार्य सह समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री की अनुपस्थिति में बी-सैप चार डुमरांव के समादेष्टा अजय कुमार पांडेय उनसे जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
होमगार्ड सह अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी सुधीर पोरिका, विशेष शाखा (जी) के एसपी विनीत कुमार और निगरानी ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिस्थानी आंतरिक व्यवस्था से तय किए जायेंगे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: एक झटके में 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP के एक्शन से इस जिले में मची हलचल
Patna News: पटना एयरपोर्ट को लेकर नया नियम आया सामने, नहीं मानने पर लगेगा भारी जुर्माना
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: ऐसा कोई उपकरण जिससे लेजर लाइट निकलती हो, उसका उपयोग पटना एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में नहीं किया जाएगा। शादी अथवा अन्य समारोह में बैंड-बाजा या डीजे बजाने से पूर्व संबंधित थाने से अनुमति लेने होगी। आश्वस्त करना होगा कि उसमें लगी लाइट हवाईअड्डा तक नहीं पहुंचेगी। इसके बाद ही थाने से अनुमति मिलेगी।
यह निर्देश विशेषकर एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग और सचिवालय थाना क्षेत्रों के लिए है, जो हवाईअड्डा के करीब हैं। इस संबंध में शुक्रवार को एसएसपी ने बैठक कर थानेदारों और एसडीपीओ को निर्देश दिए। बैठक के उपरांत थानेदारों ने डीजे बजाने को लेकर संचालकों से बंधपत्र भरवाया।
इसमें संचालकों ने रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की शपथ ली। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि वे रात में लेजर लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे।
ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गौर हो कि गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पुणे की फ्लाइट पर लेजर लाइट पड़ने की वजह से संतुलन बिगड़ गया था, जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: आरपीएफ ने पटना जंक्शन से 6 शातिर अपराधियों को दबोचा, यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए थे ये बदमाश
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल के नेतृत्व में शनिवार को पटना जंक्शन पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में आरपीएफ की ओर से पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म संख्या चार व करबिगहिया बुकिंग काउंटर के पास से संदिग्ध परिस्थिति में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
चार स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गयाउनके पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। इस दौरान आरपीएफ ने कमला नेहरु नगर निवासी शत्रुघ्न पासवान के पुत्र चंदन पासवान, भोजपुर के बलिगांव निवासी नारायण साव, रामकृष्ण नगर जगनपुरा निवासी संदीप कुमार एवं मनिगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बबलू साहनी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।
चारों को जेल भेज दिया गयाजीआरपी की ओर से मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर, प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी ट्रेन संख्या 12742 के जनरल बोगी के यात्रियों का सामान गायब कर भाग रहे अपराधी सालिमपुर अहरा निवासी मनीष कुमार को आरपीएफ के अधिकारियों ने रंगे हाथ दबोच लिया।
उसके पास से बिटृटू कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस, बब्लू कुमार का आधार कार्ड , एक स्मार्ट फोन एवं 634 रुपये नकद बरामद कर लिया गया।
वहीं, दूसरी ओर, महावीर मंदिर के पीछे से वाराणसी के मनोकामना घाट निवासी काशी गिरी को चार एंड्रोआयड स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। छापेमारी टीम में निरीक्षक शंकर अजय पटेल, सत्येन्द्र कुमार , के के कनक, विपीन कुमार चतुर्वेदी, संदीप कुमार गौतम समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
Patna News: पटना में कैब चालक क्यों हुए नाराज? ले लिया बड़ा फैसला; सफर हो जाएगी महंगा
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: टैक्सी यानी कैब चलाने वाले चालक चार्ज घटने से नाराज हैं। उनका कहना है कि चार्जेज घटन से कैब चलाना घाटे का सौदा होता जा रहा है। बुकिंग कराने पर न्यूनतम किराया 45 रुपये है। इस पर जीएसटी देना पड़ता है।
कैब चालकों का कहना है कि अब गर्मी आ रही है। एसी चलने लगा है। अब टैक्सी चलाने की लागत बढ़ जाएगी। इस मुद्दे पर शनिवार को निजी टैक्सी तथा ओला, उबर सहित अन्य कंपनी के चालकों ने नो एसी अभियान चलाया। फैसला लिया गया बिना अतिरिक्त शुल्क के एसी नहीं चलाया जाएगा।
पटना कैब ड्राइवर यूनियन (इंटक) के संरक्षक अनिल द्विवेदी ने बताया कि कैब चालकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। खर्च नहीं निकल पा रहा है। कंपनियों ने किराया घटा दिया है। उबर कम से कम 100 रुपये न्यूनतम राशि के बाद किलोमीटर के हिसाब से बुकिंग कराता है।
एसी चलाने के एवज में वसूली जाएगी अतिरिक्त राशिएक कंपनी ने न्यूनतम राशि की व्यवस्था हटा दी है। कोई सुनने वाला नहीं है। वाहन, ईंधन, चालक, एसी का खर्च जोड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी की रायल्टी और जीएसटी मिलाकर 30 प्रतिशत हो जाता है। ऐसे में खर्च नहीं निकल रहा है। चालक और वाहन मालिक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ऐसी स्थिति में सवारी से एसी चलाने के एवज में हमलोगों ने अतिरिक्त शुल्क मांगने का फैसला लिया है।
पटना कैब ड्राइवर यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण सवारी एसी चलाने को कहती है। एसी चलाने पर टैक्सी चलाना घाटे का सौदा हो रहा है। कंपनियां ध्यान नहीं दे रही है। कैब चालक शशिकांत ने बताया कि साढ़े चार किलोमीटर दूरी की एक बुकिंग 72 रुपये आयी। तीस प्रतिशत काटने के बाद इसमें क्या लाभ होगा।
ये भी पढ़ें
Ara Budget: आरा नगर निगम में 10 अरब 65 करोड़ का बजट हुआ पास, इन कामों पर खर्च किए जाएंगे पैसे
JEE Main Cut-Off 2025: Check qualifying marks for top engineering colleges here - The Indian Express
- JEE Main Cut-Off 2025: Check qualifying marks for top engineering colleges here The Indian Express
- Kushagra Gupta from Karnataka achieves 100 percentile score in JEE-2025 (main) Session-2 The Hindu
- AIR 9: ‘Follow your interests’, Gujarat’s Shiven Toshniwal shares his success mantra The Indian Express
- From Changual to National Glory: Archisman Nandy Tops JEE Main 2025 with a Perfect 100! Telegraph India
- Six friends together realise the dream they shared: 100 percentile Times of India
‘Easter truce’: Russian President Putin announces temporary Easter ceasefire in Ukraine - The Hindu
- ‘Easter truce’: Russian President Putin announces temporary Easter ceasefire in Ukraine The Hindu
- Ukraine-Russia latest: Zelensky says Russian attacks continuing after Putin announces 'Easter truce' BBC
- Zelenskiy says Russian drones in Ukrainian skies show Putin's true attitude The Economic Times
- "Attempt To Play With Human Lives...": Zelensky On Putin's Truce Proposal NDTV
- Britain urges Russia to commit to full ceasefire The Indian Express
11 dead, 11 injured as building collapses in North East Delhi - The Indian Express
- 11 dead, 11 injured as building collapses in North East Delhi The Indian Express
- Death toll in Delhi's Mustafabad building collapse jumps to 11, landlord dead Hindustan Times
- Mustafabad tragedy: BJP slams AAP over illegal constructions The Hindu
- How the fortune of three families was reduced to rubble Times of India
- President Murmu Condoles Loss of Lives in Delhi Building Collapse Deccan Herald
Patna News: पटना में साइबर ठग गिरफ्तार, दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर करता था धोखाधड़ी
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का उपयोग कर साइबर ठगी किए जाने के मामले में सीबीआइ ने पटना से आरोपित बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआइ ने उसे उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पेट्रोल पंप पर नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड बदल रहा था।
इसके अलावा सीबीआइ ने तीन स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें 11 मोबाइल, अन्य खाताधारकों के 14 डेबिट कार्ड, नकदी, नोट वेंडिंग मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
सीबीआइ ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी बिट्टू कुमार को 17 अप्रैल को पटना में गिरफ्तार किया था। उसे पटना में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की गई। इसके बाद उसे शनिवार को दिल्ली में सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।दरअसल, सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि एक गिरोह दिल्ली जल बोर्ड का पानी कनेक्शन बंद होने, बकाया होने या कनेक्शन ठीक करने के नाम पर लोगों को वाट्सएप मैसेज भेजता था।
आरोपी के वाट्सएप अकाउंट में डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) के रूप में दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का उपयोग किया जाता था, ताकि ग्राहकों का भरोसा जीता जा सके। भेजे गये मैसेज में एक लिंक होता था, जिस पर क्लिक करते ही उपभोक्ता के वाट्सएप अकाउंट से लेकर वित्तीय डेटा और अन्य मोबाइल डेटा तक उसकी पहुंच हो जाती थी। इसका इस्तेमाल कर वह ठगी करता था।
आरोपियों ने इस मामले में दिल्ली सीबीआइ की एक महिला अधिकारी रत्ना चौहान वर्मा से भी ठगी की थी। इस मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में फंसे पूर्व आयकर अधिकारी, एक गलती से लग गया 47.86 लाख का चूना
Cyber Fraud: सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ग्राहकों को कंगाल बना रहे साइबर ठग
Spotlight this week: Justice JB Pardiwala - Bar and Bench
- Spotlight this week: Justice JB Pardiwala Bar and Bench
- ‘Accept Art 142, Hail Courts When it Suits You, Ridicule When it Doesn’t’: DMK MP P. Wilson on Dhankhar thewire.in
- Centre undermining independence of SC: Law Minister Regupathy The Hindu
- Top court guardian of Constitution: Ex-judge on Vice President's judiciary remark India Today
- Supreme Court empowered to give directive to President: Justice Chelameswar The New Indian Express
Read what Mark Zuckerberg and Facebook execs said about Instagram before buying it - TechCrunch
- Read what Mark Zuckerberg and Facebook execs said about Instagram before buying it TechCrunch
- What is the antitrust case against Meta in the U.S.? | Explained The Hindu
- Mark Zuckerberg says he is more likely to follow influencers on Instagram, X than Facebook Moneycontrol
- The biz of data The Financial Express
- 'Facebook is no longer the culture', says Zuckerberg on fading relevance Business Standard
Researchers Find Microplastics in Caddisfly Casings From 1970s, Hints at Long-Term Contamination Risk - Gadgets 360
- Researchers Find Microplastics in Caddisfly Casings From 1970s, Hints at Long-Term Contamination Risk Gadgets 360
- Four decades ago, this insect built its protective shell from human garbage Science | AAAS
- This Caddisfly Discovered Microplastics in 1971—and We Just Noticed ZME Science
- Microplastics discovered in caddisfly casings from the 1970s suggest long-term contamination Phys.org
Pages
