Feed aggregator
खरगे का आरोप- केंद्र ने जानबूझकर उठाया 'वक्फ बाय यूजर' का मुद्दा, बोले- लोगों को गुमराह कर रही भाजपा
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को महत्व दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऐसी संपत्तियों पर विवाद पैदा करने के लिए जानबूझकर 'वक्फ बाय यूजर' का मुद्दा उठाया है।
हमारी लड़ाई कमजोर नहीं हुई खरगेउन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से नहीं घबराएगी और वह इस अधिनियम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जीतेगी। लोकसभा चुनाव से पहले हमारे खाते बंद कर दिए गए थे, फिर भी जनता ने संसद में हमारी ताकत दोगुनी कर दी। हमारी लड़ाई कमजोर नहीं हुई और अभी खत्म भी नहीं हुई है।
बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी ''संविधान बचाओ'' अभियान शुरू करने की घोषणाकांग्रेस ने शनिवार को ''संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने'' के लिए बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी ''संविधान बचाओ'' अभियान शुरू करने की घोषणा की। यह अभियान चार चरणों में चलाया जाएगा - 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां, तीन से 10 मई तक जिला स्तरीय लामबंदी, 11 से 17 मई तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर अभियान, तथा 20 से 30 मई तक घर-घर जाकर जागरूकता अभियान, ताकि संवैधानिक मुद्दों पर नागरिकों से सीधे संपर्क किया जा सके।
बहरहाल, यहां महासचिव और प्रभारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि पार्टी के पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ईडी के आरोपपत्र में है और दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ''प्रतिशोध की भावना'' से जब्त किया गया है।
खरगे ने वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगायावक्फ (संशोधन) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''इस समय सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि हम यह लड़ाई भी जीतेंगे। मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए ¨बदुओं को महत्व दिया है।'' उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस नहीं डरेगी कांग्रेसखरगे ने आरोप लगाया, ''खासकर 'वक्फ बाय यूजर' का मुद्दा सरकार ने जानबूझकर उठाया है, ताकि वक्फ संपत्तियों को विवाद में डाला जा सके।'' उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस नहीं डरेगी।
एक बड़ी साजिश रचीउन्होंने कहा, ''आपने देखा होगा कि कैसे एक बड़ी साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपपत्र में डाला गया है। वे चाहे जिसका भी नाम डालें, हम डरने वाले नहीं हैं। अभी दो या तीन दिन पहले ही दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां जब्त की गई थीं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है।''
खरगे ने 'यंग इंडियन' को 'नाट फार प्रोफिट' कंपनी बताते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि कोई भी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के शेयर, संपत्ति या लाभ को न तो ले सकता है और न ही हस्तांतरित कर सकता है।
भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं- खरगेउन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें जनता को सच बताना होगा।' ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया गया है।
सोनिया और राहुल गांधी पर लगे आरोपआरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने अपनी सार्वजनिक कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति 'हड़पने' के लिए 'आपराधिक साजिश' की। इसमें 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी निजी कंपनी यंग इंडियन को हस्तांतरित कर दिए गए जिसमें सोनिया और राहुल गांधी सर्वाधिक शेयरधारक हैं।
यह भी पढ़ें- 'टेंपल बाय यूजर नहीं तो क्यों हो वक्फ बाय यूजर', SC के वकील विष्णु शंकर जैन ने Waqf संपत्तियों पर उठाए सवाल
U.S. and Iran say talks over Tehran’s nuclear program make progress and set plans for more - The Hindu
- U.S. and Iran say talks over Tehran’s nuclear program make progress and set plans for more The Hindu
- Everything you need to know about Iran-US nuclear negotiations Al Jazeera
- Will Aim To Completely Free Iran Of Nuclear Weapons: Oman On US-Iran Talks NDTV
- Putin Effect? Iran Snubs USA After 2nd Round Talks, Says 'No Reason For…'| Nuclear| Trump| Israel Hindustan Times
- ‘If Washington is realistic’: Iran signals openness to nuclear deal ahead of Rome talks with US The Economic Times
Zelensky says Ukraine will observe Putin's Easter truce but claims violations - The Hindu
- Zelensky says Ukraine will observe Putin's Easter truce but claims violations The Hindu
- 'Silence for silence, strikes for strikes': Zelenskyy says Ukraine will 'mirror' Russia as Putin announce Times of India
- The Hindu Morning Digest, April 20, 2025 The Hindu
- Russia-Ukraine war live: Moscow ‘trying to create Easter truce impression’ Al Jazeera
- ‘Russia trying to create an impression of a ceasefire’, says Ukraine's Zelenskyy Hindustan Times
Anil Kumar Goel just made these 2 big stock moves – do you own any of them? - The Financial Express
US-Iran nuclear talks to resume April 26 after 'very good progress' in Rome - Times of India
- US-Iran nuclear talks to resume April 26 after 'very good progress' in Rome Times of India
- US, Iran to work on nuclear deal framework after ‘very good progress’ in talks India Today
- Iran nuclear deal: Iran, U.S. begin second round of negotiations over Tehran’s nuclear programme in Rome The Hindu
- Will Aim To Completely Free Iran Of Nuclear Weapons: Oman On US-Iran Talks NDTV
- Iran, US report progress in nuclear talks, confirm third round next week Al Jazeera
'They want to divide us': Mamata Banerjee attacks BJP, RSS, urges people to maintain peace - The Hindu
- 'They want to divide us': Mamata Banerjee attacks BJP, RSS, urges people to maintain peace The Hindu
- Mamata Banerjee's "RSS" Stinger As BJP Corners Trinamool Over Violence NDTV
- Murshidabad violence: 'Hindu families were marked and kept under close watch,' alleges BJP Times of India
- BJP's Amit Malviya demands Mamata Banerjee's resignation over Murshidabad violence Hindustan Times
- Murshidabad Waqf violence: Prime accused held for killing father and son during riots India TV News
Health News Highlights: Measles Surge, FDA Moves, and More - Devdiscourse
- Health News Highlights: Measles Surge, FDA Moves, and More Devdiscourse
- Measles cases in 25 US jurisdictions rise to 800 in 2025, CDC says ET HealthWorld
- Do You Need a Measles Vaccine Booster? Time Magazine
- Texas measles outbreak: More than 560 cases reported, know the symptoms, complications and preventive measures India TV News
- Expert Discusses Transparency and Education for the Current Measles Outbreak Drug Topics
Does the planet K2-18b show signs of life? | Explained - The Hindu
- Does the planet K2-18b show signs of life? | Explained The Hindu
- Nikku Madhusudhan: The Indian-Origin Scientist Who Found Possible Alien Life NDTV
- Scientists find promising hints of life on distant planet K2-18b BBC
- Astronomers find strong hints of biological activity outside the solar system: Study Times of India
- Are we alone? New discovery raises hopes of finding alien life The Guardian
Does the planet K2-18b show signs of life? | Explained - The Hindu
- Does the planet K2-18b show signs of life? | Explained The Hindu
- Nikku Madhusudhan: The Indian-Origin Scientist Who Found Possible Alien Life NDTV
- Scientists find promising hints of life on distant planet K2-18b BBC
- Astronomers find strong hints of biological activity outside the solar system: Study Times of India
- Are we alone? New discovery raises hopes of finding alien life The Guardian
Kesari 2: Katrina Kaif Leaves Out Ananya Panday As She Lauds Akshay Kumar, R Madhavan's 'Terrific' Performa - News18
- Kesari 2: Katrina Kaif Leaves Out Ananya Panday As She Lauds Akshay Kumar, R Madhavan's 'Terrific' Performa News18
- Kesari Chapter 2 box office collection day 2 (updated live): Akshay Kumar, Madhavan-starrer collects ₹7 crore Hindustan Times
- Katrina Kaif Reviews Akshay Kumar And R Madhavan's Kesari Chapter 2: "Terrific" NDTV
- Kesari 2: The untold story of murder of history of Jallianwala Bagh India Today
- Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ fails to beat Day 1 collection of ‘Sky Force’ on opening day Telegraph India
बस चार चीजों को फॉलो कर अमित शाह ने दवाओं से पाई मुक्ति, वेट लॉस की जर्नी भी शेयर की
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिवर को शरीर को स्वस्थ रखने का गेटवे बताते हुए खान-पान पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। युवाओं से अपील की कि शरीर को फिट रखने के लिए दो घंटा व्यायाम करें। छह घंटे की भरपूर नींद लें।
उन्होंने डायबिटीज की बीमारी नियंत्रित होने का अपना उदाहरण दिया। बताया कि मई 2020 से दिनचर्या और खानपान का ध्यान रख रहे हैं। साफ पानी, संतुलित आहार, छह घंटे की नींद लेते हैं। रोजाना दो घंटे व्यायाम करना नहीं भूलते। इसका परिणाम रहा कि साढ़े चार साल में एलोपैथ की सभी दवाएं और इंसुलिन अब बंद हो चुकी हैं। इससे न केवल काम करने बल्कि सोचने, निर्णय लेने और समाज में योगदान की क्षमता भी बढ़ी है।
'देश के नागरिकों का स्वस्थ रहना काफी जरूरी'गृह मंत्री शाह शनिवार को विश्व लिवर दिवस पर आईएलबीएस में आयोजित 'स्वस्थ लिवर-स्वस्थ भारत' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, जो हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो और हर क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करता हो। मगर विकसित भारत की संकल्पना बीमारों की फौज के साथ नहीं की जा सकती। इसके लिए बहुत जरूरी है हर नागरिक का स्वस्थ रहना। वेदों में कहा गया है कि आहार ही औषधि है। आज इस थीम को स्वीकार कर पूरा विश्व आगे बढ़ रहा है।
युवाओं के शरीर के साथ लिवर का रखना होगा ध्यान: शाहउन्होंने कहा कि कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान दे सकें, इसके लिए उन्हें शरीर के साथ ही लिवर के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। अपने शरीर के लिए छह घंटे की नींद और दो घंटे के व्यायाम का समय रिजर्व कर लें। गृह मंत्री ने कहा कि हर नागरिक स्वस्थ रहे, इसके लिए पूरी समग्रता के साथ काम करने की जरूरत थी। इस पर पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी गंभीरता के साथ काम किया।
उन्होंने कहा कि गांवों की रसोई तक गैस सिलिंडर पहुंचाए तो इसके पीछे महिलाओं के फेफड़े और आंखों को स्वस्थ रखने की मंशा थी। घर-घर शौचालय बनवाए, ताकि लोग बीमार कम पड़ें। मिशन इंद्रधनुश के तहत जन्म से 13 वर्ष तक टीकाकरण की व्यवस्था दी। वहीं, 1.32 करोड़ महिलाओं को टीके लगवाए, ताकि ये स्वस्थ रहें। घरों तक नल से फ्लोराइड विहीन साफ पानी पहुंचाया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया मुहिम शुरू की। विश्व योग दिवस लेकर आए, जिसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से सीधा संबंध है।
बीमारी गरीब के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं: शाहउन्होंने कहा कि लोग बीमार ही न हों, ऐसी जीवन पद्धति आज आयुष दे रहा है। बड़े-बड़े एलोपैथिक अस्पताल भी अपने यहां आयुष का विंग खोलकर इसे मान्यता दे रहे हैं। इन सब के बाद भी यदि कोई बीमार पड़ जाए तो अमीर व्यक्ति तो रास्ता खोज लेता है। पर 70 करोड़ गरीबों के लिए बीमारी केवल शरीर के लिए नहीं, उनके बच्चों के भविष्य के लिए भी अभिशाप होता है। वो ये खर्चा कर ही नहीं पाते। आज देश के 70 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज में 'कानी पाई' भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने देश के कॉरपोरेट जगत से अपने सीएसआर पहल में स्वस्थ लिवर के प्रचार को महत्व देने व इस दिशा में काम करने वाली संस्थाओं को सहायता देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री ने आइएलबीएस में इंटीग्रेटेड लिवर रिहैबलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही 'हील्ड' योजना का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य 'लिवर' को स्वस्थ रखने के प्रति देशभर में जागरूकता फैलाना है। इस दौरान लिवर जागरूकता पर कार्टून पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। लिवर स्वास्थ्य के क्षेत्र जागरूकता के लिए सुजीत कुमार, डॉ. अशोक चौहान व केएल जैन को 'लिवर चैंपियन' पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुस्लिम युवक के उत्पीड़न से त्रस्त छात्रा ने दी जान, कर्नाटक के हावेरी में सनसनीखेज घटना
आईएएनएस, हावेरी। कर्नाटक के हावेरी जिले में एक मुस्लिम युवक के उत्पीड़न से त्रस्त होकर दलित छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पीड़िता की पहचान चिक्कमल्लूर निवासी शिल्पा के रूप में हुई है, जबकि आरोपित की पहचान रमजान नदाफ के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि बेलगावी में बीसीए की पढ़ाई करने वाली शिल्पा का नवीन नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जो आरोपित रमजान की फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। रमजान ने नवीन के मोबाइल से शिल्पा का फोन नंबर हासिल कर पीड़िता को लगातार फोन कर ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर शिल्पा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारपुलिस ने बताया कि हाल ही में रमजान ने नवीन पर दुकान में चोरी का आरोप लगाकर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। इस मोबाइल में उसने शिल्पा के साथ उसके मैसेजों को देखा और उसका नंबर हासिल कर लिया। नवीन के बयान के अनुसार रमजान ने शिल्पा को बार-बार फोन किया और दावा किया कि नवीन ने दुकान से पैसे चुराकर उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं। रमजान ने उसे ब्लैकमेल किया, उनके रिश्ते को उजागर करने और दूसरों को पैसे के बारे में बताने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले को दबा सकती है पुलिसकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक्स पर पोस्ट किया, यह अत्यंत दुखद है कि छात्रा को दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा उत्पीड़न के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। शिल्पा की आत्महत्या के पीछे का सच देर से सामने आया है। बोम्मई ने आशंका जताई कि पुलिस इस मामले को दबा सकती है। उन्होंने आरोपित की तुरंत गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य सरकार उस छात्रा के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे।
आरोपित को तुरंत गिरफ्तार किया जाए: प्रमोद मुतालिकश्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। मुतालिक ने कहा कि नवीन गरीब परिवार से है। उसे अपनी बीमार मां के लिए दवा खरीदनी थी। आरोपित ने नवीन को उसका वेतन नहीं दिया था, जिसके कारण नवीन ने दवा खरीदने के लिए दुकान से कुछ सामान लिया था। रमजान ने कथित तौर पर नवीन पर हमला किया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
रमजान ने नवीन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उससे शिल्पा का संपर्क नंबर हासिल करने के बाद उसे परेशान करना शुरू कर दिया। शिल्पा यातनाएं सहन नहीं कर सकी और आत्महत्या कर ली। रमजान को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको गिरफ्तार, ड्रग्स केस में पुलिस ने लिया एक्शन
Benjamin Netanyahu says Israel has 'no choice' but to continue fighting in Gaza - Hindustan Times
- Benjamin Netanyahu says Israel has 'no choice' but to continue fighting in Gaza Hindustan Times
- "No Choice But To Keep Fighting": Netanyahu Vows To Continue Gaza Offensive NDTV
- Israel has ‘no choice’ but to continue fighting in Gaza, says Netanyahu The Guardian
- Netanyahu: Won’t surrender to Hamas by ending war to get back hostages; can’t trick Hamas either The Times of Israel
- Immense Pressure From Families Of Hostages: Netanyahu Says Israel Has To Continue Fighting In Gaza Oneindia
Rafale Deal: कांपेगा दुश्मन, भारत-फ्रांस 28 अप्रैल को साइन करेंगे 26 राफेल-मरीन जेट डील
एएनआई, नई दिल्ली। भारत और फ्रांस 28 अप्रैल को भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सबसे बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। इस मौके पर फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू भी मौजूद रहेंगे।
राफेल-मरीन सौदा 64 हजार करोड़ में फाइनलरक्षा सूत्रों ने एएनआइ को बताया कि इस 63,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर के लिए दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम दक्षिण ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के बाहर आयोजित किया जाएगा।
फ्रांसीसी मंत्री आएंगे भारतफ्रांसीसी मंत्री के रविवार शाम भारत पहुंचने की उम्मीद है और सोमवार देर शाम वह वापस वतन लौटेंगे। भारत ने इसी महीने नौ तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में फ्रांस के साथ 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों के लिए अपने सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी थी।
भारत के पास पहले से ही 36 राफेल विमानों का बेड़ाभारतीय वायु सेना के पास पहले से ही एक अलग सौदे के तहत 36 राफेल विमानों का बेड़ा है। भारतीय वायु सेना के राफेल विमान अपने दो ठिकानों अंबाला और हाशिनारा से उड़ान भरते हैं। 26 राफेल-मैरीन विमानों के सौदे से राफेल विमानों की संख्या 62 हो जाएगी।
"Completely Reject": BJP Distances Itself From MPs' Remarks On Judiciary - NDTV
- "Completely Reject": BJP Distances Itself From MPs' Remarks On Judiciary NDTV
- Shut down Parliament if Supreme Court makes laws: BJP MP slams judiciary India Today
- If Supreme Court makes the laws, Parliament building should be shut down: BJP MP Nishikant Dubey The Hindu
- 'BJP busy weakening Supreme Court': Congress' Jairam Ramesh on Nishikant Dubey's remarks Times of India
- ‘Supreme Court responsible for inciting religious wars’: BJP MP Nishikant Dubey Hindustan Times
Pages
