Feed aggregator

Stocks to buy: RIL, Polycab and Angel One on investors' radar

Business News - March 4, 2025 - 7:46am
Benchmark BSE Sensex declined by 112 points while Nifty fell for the ninth straight session on Monday following selling in blue-chips HDFC Bank and Reliance Industries.Stocks that were in focus include names like RIL, which fell 2% and Polycab, which gained 3.4% and Pfizer India, whose shares dropped 9% on Monday.Here's what Ameya Ranadive, Sr Technical Analyst at Stoxbox, recommends investors should do with these stocks when the market resumes trading today.PolycabPolycab India Ltd has staged a strong rebound from its recent lows, currently trading at Rs 4,870. The stock found solid support near Rs 4,500, a critical level that must hold to sustain the ongoing recovery. Notably, recent sessions have witnessed a surge in trading volumes, indicating renewed buying interest.From a technical perspective, the Relative Strength Index (RSI) had entered oversold territory but is now showing signs of an upward reversal. Additionally, a bullish crossover in momentum indicators strengthens the case for continued recovery. If the stock sustains above Rs 4,500, the upside potential remains intact, with mid-term targets set at Rs 5,500–5,650. A breakout above Rs 5,528 would further reinforce bullish sentiment and open doors for additional gains.However, a decisive breakdown below Rs 4,500 could negate the current recovery, potentially triggering further downside pressure. Traders may consider accumulating near current levels while maintaining a strict stop-loss below Rs 4,500 for an optimal risk-reward setup.RILReliance Industries Ltd (RIL) has witnessed a fresh breakdown at Rs 1,200 after three months of consolidation, signaling renewed bearish pressure. The price has slipped below key support levels, with the 50-day EMA sloping downward, reinforcing the weakening trend.The increasing slope of the ADX indicates strengthening downside momentum, while the RSI remains below 30, suggesting oversold conditions but lacking a clear reversal signal. The MACD continues to trade in the negative zone, with a widening histogram reflecting persistent bearish sentiment.The breakdown is accompanied by increased volumes, further confirming selling pressure and indicating a shift in market dynamics. The failure to hold above previous support levels suggests that sellers remain in control, making it crucial to track how the stock behaves around these levels in the coming sessions. While oversold conditions could lead to occasional pullbacks, the broader trend remains weak unless there is a decisive recovery above previous support-turned-resistance levels.A sustained move above these resistance zones above 1200, along with improving momentum indicators, would be necessary to signal any potential reversal. Until then, price action needs to be closely monitored for signs of stabilization before considering any directional bias.Angel OneAngel One has witnessed a decisive breakdown below the October 2024 lows, plunging 8% to Rs 1,978. The stock broke the critical Rs 2,076 support with significantly higher-than-average volumes, confirming strong bearish sentiment. This steep decline, coupled with its position below all key EMAs, signals persistent selling pressure and a structural weakness in the trend.Technical indicators paint a grim picture—momentum oscillators remain in the bearish zone, and the RSI continues to trend lower without any sign of recovery. The breakdown suggests that the stock is now a "sell on rise" candidate, with any upward move likely to face strong resistance at Rs 2,076–2,275 levels.If selling pressure persists, the next key support is seen around Rs 1,750, with further downside risks if broader market sentiment weakens.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather Today: बिहार में अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, 8 और 9 मार्च को बारिश का अलर्ट

Dainik Jagran - March 4, 2025 - 7:45am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार का मौसम अभी शुष्क बना रहेगा। 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने व आकाश साफ होने से मौसम सामान्य बना रहेगा। सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी।

8 और 9 मार्च को बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आठ से नौ मार्च के पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के भागों को प्रभावित करेगी। इसके कारण पटना समेत दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहेगा।

पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट

प्रदेश में तेज हवा के प्रवाह व आंशिक बादल छाए रहने के कारण पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस व 32.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित सात शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 11.9 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी (सीतामढ़ी) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के कुछ स्थानों पर एक से दो डिग्री की गिरावट न्यूनतम तापमान में दर्ज किया गया।

प्रदेश के अधिसंख्य जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक बना रहा। राजधानी समेत आसपास इलाकों में तेज हवा के प्रवाह के साथ मौसम सामान्य बना रहा।

भागलपुर में होगी मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना, रोडमैप तैयार

मौसम की सटीक जानकारी के लिए भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी। राज्य सरकार ने इसका रोडमैप तैयार कर लिया है। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। मौसम विज्ञान की स्थापना को लेकर बजट में प्रावधान किया गया है।

मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को और मजबूत करने के लिए भागलपुर सहित कई नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन को लेकर सही अनुमान लगाना आसान होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र का क्या काम होता है?
  • मौसम की निगरानी: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम संबंधी आंकड़ों को इकट्ठा करता है, जैसे कि तापमान, आर्द्रता, हवा की गति, और वर्षा।
  • मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम की भविष्यवाणी करता है, जिससे लोगों को मौसम संबंधी जानकारी मिल सके।
  • मौसम संबंधी चेतावनी: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम संबंधी चेतावनी जारी करता है, जैसे कि तूफान, बाढ़, और सूखा।
  • मौसम अनुसंधान: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम संबंधी अनुसंधान करता है, जिससे मौसम की भविष्यवाणी में सुधार हो सके।
  • मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करना: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करता है, जिससे लोगों को मौसम के बारे में जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें

UP Weather Update: यूपी में कोहरे का सीजन खत्म! तेज हवाओं ने दी गर्मी से राहत, दो दिन बाद फिर पलटेगा वेदर

Delhi Weather Update: दिल्ली की हवा हुई साफ, ग्रेप-एक के प्रतिबंध भी हटे; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

Categories: Bihar News

पटना की सड़कों पर आज से कर दी यह गलती तो भरना पड़ेगा 20 हजार का जुर्माना, DM-SSP ने निगरानी के लिए बनाई स्पेशल टीम

Dainik Jagran - March 4, 2025 - 6:30am

जागरण संवाददाता, पटना। शहर में सड़क पर स्थाई अतिक्रमण के खिलाफ 20 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा।

अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से पांच हजार रुपये वूसल किए जाएंगे। प्रमंडलीय आयुक्त प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने सोमवार को यह निर्देश दिया है।

नेहरू मार्ग दानापुर के सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, केनाल रोड, राजेंद्र नगर टर्मिनल, जीपीओ से गोरिया टोली समेत अन्य प्रमुख स्थल को अतिक्रमण फ्री बनाने के लिए डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त के अलावा सभी एसडीओ व एसडीपीओ को प्रभावी ढंग से अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

अभियान मंगलवार से आरंभ होगा और इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है। अभियान के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने आठ टीमों का गठन किया है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी के साथ नगर परिषद् फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा।

इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस के अलावा परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं।

आम जनता की सुविधा के लिए लिया गया फैसला

आयुक्त ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाया जाना ज़रूरी है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गठित की गई टीम शहर की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी। सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों पर कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात का प्रबंधन करेगी।

प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला-पुरुष पुलिस एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है। डेडिकेटेड फालोअप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी। इस फेज में यह अभियान 28 मार्च तक चलेगा।

आयुक्त प्रतिदिन इसकी समीक्षा करेंगे। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना पर सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी की जाएगी।

पांच सदस्यीय निगरानी सेल का गठन

आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय निगरानी सेल का गठन किया है। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी, नगर व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था व यातायात, अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम तथा सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को शामिल किया गया है।

गतका के लिए जुटेंगे देशभर के 160 खिलाड़ी
  • मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होना है। गया के बीपार्ड में गतका चैंपियनशिप खेली जाएगी। गतका फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव बलजिंदर सिंह टूर ने गया पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
  • उनके साथ गतका एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव भोला थापा, गया जिला के सचिव धीरज, नीतीश कुमार और पूजा कुमारी भी मौजूद रहीं।
  • उन्होंने आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। बलजिंदर सिंह टूर ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से 160 खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • इसके अलावा गतका फेडरेशन के 15 सदस्य और 40 अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय

मुजफ्फरपुर से शुरू होगी हवाई सेवा, उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान; इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

Categories: Bihar News

फिर से लौटेगी ठंडक? सक्रिय हो रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 6:00am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी वाली फरवरी के बाद मार्च का महीना भी पिछले कुछ साल के मुकाबले ज्यादा गर्म होने का अनुमान को मौसम विभाग ने पहले ही जता दिया था। लेकिन बीते कुछ समय से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जो आने वाले दिनों में अपना प्रभाव दिखा सकता है। विभाग ने अनुमान जताया है कि 9 मार्च के लगभग पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी रीजन में देखने को मिल सकता है।

बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 मार्च को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। राजस्थान में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।

हालांकि इसके बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी। गुजरात के इलाकों में अगले 24 घंटे तक तापमान सामान्य बना रहेगा, लेकिन इसके बाद यहां भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। देश के अन्य हिस्सों में फिलहाल 4-5 दिनों तक तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा।

विदर्भ में सबसे अधिक तापमान दर्ज
  • 4 मार्च को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कोंकण क्षेत्र और कोस्टल कर्नाटक के लिए तापमान काफी अधिक हो सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में जम्मू क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है।
  • तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। महाराष्ट्र के विदर्भ के ब्रह्मपुरी में देश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस था।
  • कुछ दिन पहले मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डीएस पाई ने बताया था कि मार्च के महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से ऊपर रहने वाला है। इससे सर्दियों में बोई जाने वाली गेहूं, चना और रेपसीड जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: फरवरी की गर्मी ने निकाला पसीना, अब March का Weather तोड़ेगा रिकॉर्ड? मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा अगला महीना

Categories: Hindi News, National News

तेलंगाना सुरंग हादसे में 10 दिन बाद भी हाथ खाली, रोबोट के इस्तेमाल पर हो रहा विचार

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 6:00am

पीटीआई, नगरकुरनूल। तेलंगाना सुरंग हादसे में दस दिन बाद भी बचावकर्मियों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। प्रदेश सरकार बचाव अभियान के लिए रोबोट के इस्तेमाल की संभावनाएं तलाश रही है, ताकि बचावकर्मयों को किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित किया जा सके।

सुरंग के अंदर अभी भी भारी मात्रा में गाद और पानी के रिसाव के कारण चुनौती बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा कि बचाव कार्य में रोबोट को शामिल करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है क्योंकि बचावकर्मियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

रोबोट को शामिल करने पर विचार

उन्होंने कहा, 'हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। बेहतरीन उपकरण, बेहतरीन मानव शक्ति, विशेषज्ञों पर शुरू से ही हमारा जोर रहा है। हम इन सभी को बचाव अभियान में शामिल कर रहे हैं। रविवार को चर्चा के दौरान रोबोट के इस्तेमाल का मुद्दा उठा। हम उस विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में रोबोट उपयोगी हो सकते हैं।'

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

तेलंगाना हाई कोर्ट ने सोमवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें सुरंग के अंदर फंसे आठ लोगों को सुरक्षित और तेजी से निकालने के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की गई थी।

याचिकाकर्ता नेशनल यूनियन फॉर माइग्रेंट वर्कर्स ने अन्य दलीलों के अलावा, बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकारियों को निर्देश देने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: गाद और पानी के लगातार प्रवाह से लोगों को बचाने में आ रही बाधा, रेस्क्यू टीम की बढ़ रही टेंशन

Categories: Hindi News, National News

पोस्ट-बजट वेबिनार में शामिल होंगे पीएम मोदी, औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर होगी चर्चा

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 6:00am

एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट बाद होने वाले तीन वेबिनार में शामिल होंगे। वेबिनार के विषयों में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और कारोबारी सुगमता शामिल है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा दोपहर लगभग 12:30 बजे होने वाला वेबिनार एमएसएमई विकास के इंजन, विनिर्माण, निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन, नियामक, निवेश और कारोबार सुगमता विषय पर आयोजित किया जा रहा है।

कई रणनीतियों पर होगा विचार-विमर्श

इसमें कहा गया है कि वेबिनार सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

चर्चा नीति लागू करना, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध रूप से लागू करना सुनिश्चित होगा।

इसमें कहा गया है कि बजट घोषणाओं के प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए वेबिनार में प्राइवेट क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर महिलाएं संभालेंगी पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट, जीवन यात्राएं साझा करने का अनुरोध

Categories: Hindi News, National News

ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर जाएंगे जयशंकर, यूक्रेन-रूस की स्थिति पर करेंगे चर्चा; जानिए कितना अहम है ये Visit

Dainik Jagran - National - March 4, 2025 - 6:00am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर छह दिनों के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दौरा मंगलवार को शुरू होगा। जयशंकर इन दो यूरोपीय देशों की यात्रा पर तब होंगे, जब लंदन कूटनीतिक गतिविधियों के केंद्र में है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सार्वजनिक तौर पर बहस होने के बाद रविवार को लंदन में ही यूरोपीय देशों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है।

मौजूदा वैश्विक हालात पर भी होगी चर्चा

राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका से लंदन पहुंचे और वहीं पर यूरोप के तकरीबन हर देश के शीर्ष नेता पहुंचे हैं। जयशंकर की लंदन में होने वाली आधिकारिक मुलाकातों में भारत व ब्रिटेन के द्विपक्षीय रिश्तों के अलावा यूक्रेन-रूस की स्थिति और मौजूदा वैश्विक हालात पर भी चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जयशंकर की इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन-भारत के रक्षा और कारोबारी संबंधों पर खास तौर पर विमर्श होगा। जयशंकर की ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के अलावा पीएम स्टार्मर के कैबिनेट के कुछ दूसरे वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

पिछले हफ्ते ही भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। दोनों देशों ने इस वर्ष के अंत तक इस समझौते को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भी अलग अलग मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: 'वो बेहतरीन विदेश मंत्रियों में से एक हैं', जयशंकर से मुलाकात के बाद नक्या बोले जमैका के हाई कमिश्नर?

Categories: Hindi News, National News

Holi Special: यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली पर पटना-उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Dainik Jagran - March 4, 2025 - 6:00am

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे की ओर से उधना एवं पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

वलसाड एवं दानापुर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल से बरौनी, गोरखपुर से रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे की ओर से उधना-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 मार्च से 27 जून तक किया जाएगा। वहीं, इस ट्रेन की वापसी 8 मार्च से 28 जून तक करने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन पटना से प्रत्येक शनिवार को एवं एक दिन उधना से शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। पटना से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे रवाना होगी।

वहीं, उधना से शुक्रवार को 08.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को डीडीयू, आरा, बक्सर, एवं पटना में ठहराव दिया गया है।

पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार जून तक

रेलवे की ओर से पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार जून तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 8 मार्च से 28 जून तक चलाई जाएगी। पुरी से पटना आने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। वहीं, पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल गाड़ी 9 से 29 जून तक चलाई जाएगी। पटना से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रवाना की जाएगी।

वलसाड-दानापुर स्पेशल का परिचालन 30 जून तक

भारतीय रेलवे ने वलसाड-दानापुर स्पेशल गाड़ी का अवधि विस्तार कर दिया है। अब यह ट्रेन वलसाड से 30 जून एवं दानापुर से एक जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को वलसाड से एवं प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दानापुर से प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू रुकते हुए जाएगी।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यात्रियों की सुविधा के रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया गया है। इस पर डायल कर यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छपरा से आनंद विहार के लिए कल से स्पेशल ट्रेन 

वहीं, दूसरी ओर गोपालगंज में छपरा से दिघवा दुबौली और थावे जंक्शन होकर आनंद विहार टर्मिनल के लिए बुधवार से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस ट्रेन का परिचालन चार फेरों के लिए किया जाएगा।

छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05113 का परिचालन पांच मार्च से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इसी प्रकार वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05114 का परिचालन प्रत्येक गुरुवार को होगा।

छपरा से यह ट्रेन 15:45 बजे चलेगी और छपरा कचहरी, मसरख हाेकर 17:17 बजे दिघवा दुबौली, 18:20 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी। यहां से तमकुही, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, अगले दिन गोंडा से बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहापुर, बरेली, मुरादाबाद होकर 14:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से 16:00 बजे चलकर अगले दिन 10:15 बजे थावे, 11:40 बजे दिघवा दुबौली से होकर 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक समेत कुल 22 कोच होंगे। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से होली में यात्रियों को सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें- 

Holi Special Train: होली में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का एलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train: होली पर दिल्ली से बिहार जाने वाली ये 13 ट्रेनें हाउसफुल, चाहकर भी नहीं मिलेगा टिकट

Categories: Bihar News

Cut long-term capital gains tax to make India attractive again: Experts

Business News - March 4, 2025 - 5:32am
Mumbai: Amid a sharp decline in Indian equities driven by aggressive selling by foreign investors, there is a growing clamour among a section of market participants seeking easing of rules on taxing their long-term capital gains from stocks. As India remains one of the few countries that taxes foreign portfolio investors on the gains made in the country's equities, some market participants said reduction in these taxes could make Indian equities more lucrative for these investors."Globally, very few countries impose capital gains tax on listed securities. There has always been a demand to remove it," said Uday Ved, partner - tax services at KNAV, an accounting and consultancy firm.The renewed calls for removal of long-term capital gains tax on equities for foreigners come against the backdrop of record outflows. In the past five months, overseas investors have sold Indian equities to the tune of ₹2.8 lakh crore, causing the Nifty to drop over 15%."We need to be globally competitive in taxation. In my view, this should be revisited, if not entirely waived, because many FIIs are not taxed globally," said Gurmeet Chadha, CIO of Complete Circle Wealth Solutions. "Rolling back some of it or tweaking it could be beneficial. The cost of investing in Indian markets should be reviewed."In Budget 2024, finance minister Nirmala Sitharaman increased taxes on capital gains. Short-term capital gains (STCG) tax - profits booked within one year of purchase - was raised from 15% to 20%, while long-term capital gains tax - profits booked after one year - on equities increased from 10% to 12.5%. The LTCG exemption limit was raised to ₹1.25 lakh per year.FPIs argue that India is among the few larger markets that tax foreign capital, unlike the US, Europe, the UK, Hong Kong, China, Japan, and Singapore, which do not impose such taxes on foreign investors.Singapore-based Helios Capital's founder and chief investment officer Samir Arora has been the most vocal on the issue of late."Eliminating capital gains tax for foreign investors would boost liquidity and make Indian capital markets more dynamic," said Arora during a recent media event. He argued weighing the benefits of lower capital gains tax on flows against tax collections by the government."In 2022-23, the government collected ₹99,000 crore (around $10 billion) in capital gains tax," said Arora. However, this was during a peak market cycle. Over a typical five-to-seven-year cycle, such collections occur in just one year, while in other years, tax revenue from capital gains is significantly lower, around $2-3 billion."According to Rajesh Gandhi, partner, Deloitte India , "For FPIs which are tax exempt in their home country such as sovereign funds, university funds and certain kinds of pension funds, Indian taxes become additional cost since they generally don't pay taxes in their home country."This means these funds, which pay capital gains in India, do not get to set off or claim relief in their home country under Double Taxation Avoidance Agreements (DTAAs)."When you invest in India they take 20% tax and it cannot be recovered," said Arora. "You can't set it off as they don't have tax in their home country."118694751Timing of the DemandSome market participants question the timing of these calls to ease tax rules on capital gains of foreigners."Should we go out of our way to please foreign investors?," asked Nilesh Shah, MD, Kotak AMC. "The answer is probably no. Those advocating for lower LTCG tax believe that most of the world operates this way.""As long as India delivers strong earnings growth and governance, potential returns will remain high, and FPIs will adjust," said Shah. "If we are confident about delivering better growth and governance, there is no urgent need to alter LTCG tax."Capital Gains Tax Relief For AllIt may not be possible to provide tax benefits for only a section of foreign investors in India."Even if the government rolls it back, it should be done uniformly for all investors, not just FPIs," said Ved. "Rolling back LTCG will certainly provide all of them relief."
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar