Feed aggregator
Kerala: देखभाल के लिए आया मेल-नर्स बना जानी दुश्मन, अल्जाइमर पीड़ित पर बेरहमी से किया हमला; CCTV में कैद हुई वारदात
पीटीआई, पथानामथिट्टा (केरल)। केरल के कोडुमोन के पास स्थित एक घर में 55 वर्षीय अल्जाइमर रोगी पर उसके पुरुष होम-नर्स ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया। कोडुमोन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि होम-नर्स विष्णु को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 118 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित को आई गंभीर चोट
यह कार्रवाई पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर की गई, जिसने दावा किया था कि आरोपी ने उसके पति शशिधरन पिल्लई पर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला किया और उसे घर के फर्श पर घसीटा। पत्नी ने बताया कि उसके पति के चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, अल्जाइमर रोगी को आई चोट को लेकर पुरुष-नर्स ने सभी को बताया कि पीड़ित गिर गया था, जिस वजह से उसे चोटें आईं। हालांकि, डॉक्टरों को संदेह था कि ऐसा नहीं है और उसके बाद घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, तो सच्चाई सामने आ गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में, आरोपी को पीड़ित को फर्श पर एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान पिल्लई का सिर पास की सीढ़ी के निचले पायदान से भी टकराता है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है और आईसीयू में है। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत के अनुसार, आरोपी उसके पति की उचित देखभाल करने और बाहर जाने के बाद जल्दी घर लौटने के लिए कहने के निर्देश से नाखुश था। आगे की जांच जारी है।
वीर सावरकर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, अब पुणे कोर्ट ने कांग्रेस नेता को किया तलब
30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान; जानें आवेदन का तरीका
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की घोषणा की। यह यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद शुरू हो रही है। इसे भारत और चीन द्वारा संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के एक हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।
दोनों देशों ने पिछले साल अक्टूबर में एक समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग के दो बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी पूरी कर ली थी। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त 2025 के दौरान होने वाली है।
5 बैच लिपुलेख दर्रे से जाएंगेविदेश मंत्रालय ने कहा कि इस साल पांच बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री शामिल हैं और 10 बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री शामिल हैं क्रमश: उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए और सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करने वाले हैं।
यात्रा के लिए आवेदन केएमवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर किया जा सकता है। कोरोना महामारी और उसके बाद चीन की ओर से यात्रा व्यवस्थाओं का नवीनीकरण न किए जाने के बाद 2020 से कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है।
पिछले महीने बीजिंग में भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के बीच आधिकारिक परामर्श के बाद यह घोषणा की गई थी कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए काम जारी है।
यह भी पढ़ें: बदलते वैश्विक माहौल में भारतीय कारोबारियों को लुभाने में जुटा चीन, भारतीय इंजीनियरों को बुला रहा अपने देश
Bihar Politics: CM नीतीश ने भरी सभा में बताया 'संजय गांधी' का असली नाम, बिहार में तेज हुई सियासत
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान परिषद सदस्य संजय गांधी के नाम का रहस्य खोल दिया। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान संजय गांधी का असली नाम बताया।
उन्होंने कहा है कि इसका नाम संजय कुमार सिंह और लिख लिया है- गांधी। मुख्यमंत्री ने यह सब हंसते हुए कहा।संबोधन के दौरान न बोलने के लिए उन्होंने दूसरे विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ को भी टोका-काहे नहीं बोल रहे हैं? आप ही न हैं?
मुख्यमंत्री ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का भी नाम लिया। उस समय वे मंच नजर नहीं आ रहे थे। लोगाें ने मंच की ओर देखा। मुख्यमंत्री ने बताया-आए हुए हैं। यहीं बगल में हैं।
समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया : नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार काे जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागाम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। सभी अधिवक्ता न्याय के साथ विकास के लिए सरकार के संकल्प को जमीन पर उतारेंगे।
आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने मे अधिवक्ता अपना पूरा योगदान करें।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम कऱें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में हम उधर (महागठबंधन में) चले गए थे। लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। एनडीए के साथ ही रहेंगे।
हमलोग एनडीए के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस तरह के आयोजन के लिए वह जदयू विधि प्रकोष्ठ के लोगों काे धन्यवाद देते हैं।
यह भी पढ़ें-
केरल के कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि केरल के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल गई है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित कई बड़े होटलों को धमकी भरे मैसेज मिले हैं। सभी होटलों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।
बॉम्ब स्क्वाड पहुंचीमामले पर फौरन एक्शन लेते हुए केरल पुलिस ने होटलों को खाली करवा लिया है। बॉम्ब स्क्वाड टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। डॉग स्क्वाड भी होटलों में मौजूद हैं। होटल परिसर की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सवालों से भागता दिखा तहव्वुर राणा, हर बात पर करता रहा टालमटोल; 26/11 हमले के मास्टरमाइंड से 8 घंटे तक हुई पूछताछ
पुलिस ने दी जानकारीतिरुवनंतपुरम के कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि होटलों की जांच जारी है। जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उन सभी होटलों की छानबीन की जा रही है। अभी तक होटलों में कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि, जांच जारी है।
ईमेल से मिली थी धमकीपुलिस के अनुसार, होटलों को यह धमकी ईमेल से दी गई है। शनिवार की सुबह तिरुवनंतपुरम के कई होटलों को एक मेल प्राप्त हुई, जिसमें IED ब्लास्ट होने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ईमेल भेजने वालों का पता लगा रही है। हालांकि, अभी तक ईमेल को ट्रेस नहीं किया जा सका है। धमकी मिलने वाले होटलों की फेहरिस्त में तिरुवनंतपुरम के मशहूर हिल्टन होटल का नाम भी शामिल है।
केरल में पहला मामला नहींबता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केरल में ऐसे धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट, राजस्व प्रभागीय अधिकारियों के कार्यालय और केरल हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन सभी धमकियों के बाद भी पुलिस बड़े स्तर पर चेकिंग शुरू की थी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम
वीर सावरकर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, अब पुणे कोर्ट ने कांग्रेस नेता को किया तलब
एएनआई, महाराष्ट्र। पुणे की एक अदालत ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी से संबंधित मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 9 मई को उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
वीडी सावरकर के एक रिश्तेदार ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले लंदन में स्वतंत्रता सेनानी के बारे में एक बयान दिया था।
क्या था राहुल का बयान
राहुल गांधी ने कहा था, "उन्होंने (सावरकर और उनके साथियों ने) एक मुसलमान को पीटा और खुश हुए। अगर पांच लोग एक व्यक्ति को पीट रहे हैं और कोई खुश हो रहा है, तो यह कायरता है। यह भी उनकी विचारधारा में है।"
इसी मुद्दे पर राहुल गांधी के खिलाफ एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद को चेतावनी दी कि वह भविष्य में स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी न करें अन्यथा, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा,"क्या राहुल गांधी जानते हैं कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा था।"
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर असहमति जताई।
न्यायमूर्ति दत्ता ने गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से यह भी पूछा कि क्या महात्मा गांधी को सिर्फ इसलिए अंग्रेजों का सेवक कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने वायसराय को लिखे अपने पत्रों में 'आपका वफादार सेवक' शब्द का इस्तेमाल किया था।
न्यायमूर्ति ने राहुल के वकील से किए सवाल
न्यायमूर्ति दत्ता ने सिंघवी से कहा, "क्या आपके मुवक्किल को पता है कि महात्मा गांधी ने भी वायसराय को संबोधित करते समय 'आपके वफादार सेवक' का इस्तेमाल किया था? क्या आपके मुवक्किल को पता है कि उनकी दादी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए किसी को पत्र भेजकर सावरकर की प्रशंसा की थी।" पीठ ने आगे कहा कि आप स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास और भूगोल को जाने बिना ऐसे बयान नहीं दे सकते।
न्यायमूर्ति दत्ता ने पूछा और कहा कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। क्या आप स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?
'भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे राहुल गांधी'
न्यायमूर्ति ने कहा कि महाराष्ट्र में सावरकर की पूजा की जाती है। उन्होंने आगे कहा, "मैं स्पष्ट कर दूं, आगे कोई भी बयान दिया गया तो हम स्वत: संज्ञान लेंगे और मंजूरी का कोई सवाल ही नहीं है। हम आपको स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोलने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई है।"
इसके बाद पीठ ने लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर चल रही आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दी। हालांकि, पीठ ने कहा कि वह कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए इच्छुक है, लेकिन इस शर्त पर कि वह भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।
Deals: Moto Razr 60 and Razr 60 Ultra launch, Galaxy A36 and A56 get cheaper - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Deals: Moto Razr 60 and Razr 60 Ultra launch, Galaxy A36 and A56 get cheaper - GSMArena.com news GSMArena.com
- Motorola Razr 60 Ultra and Razr 60 launched: Price, features and availability The Hindu
- Motorola Foldables: Motorola Razr 2025, Razr Ultra Unveiled with Bigger Displays, Faster Charging Deccan Herald
- Motorola Razr 60 Ultra, Razr 60 Plus, and Razr launched with 4-inch cover screen, larger batteries and... Moneycontrol
- Motorola unveils Razr 60 series flip-style foldable phones: Specs, features Business Standard
UPSC: 4 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शक्ति दुबे से अधिक नंबर, बिहार के राज कृष्ण ने इंटरव्यू में लहराया परचम
जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक श्रेणीवार कटऑफ के साथ जारी कर दिया है।
इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने 1043 अंक प्राप्त किया है। मुख्य लिखित परीक्षा में 843 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं।
टॉप-10 के चार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में टॉपर से अधिक अंक मिले हैं। जबकि साक्षात्कार में भी टॉपर से अधिक अंक तीन अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है।
आठवीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के राज कृष्ण झा को लिखित परीक्षा में 831 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं। टॉपर और राज कृष्ण झा का साक्षात्कार में समान अंक हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 1750 और साक्षात्कार के लिए 275 अंक निर्धारित हैं।
ईडब्ल्यूएस से अधिक ओबीसी का कटऑफसामान्य वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ 87.98 अंक रहा। प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का 87.28 व ईडब्ल्यूएस का 85.92 अंक कटऑफ रहा।
अनुसूचित जाति (एससी) का 79.03 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का 74.23 अंक है। मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग का 729 अंक कटऑफ रहा। ईडब्ल्यूएस का 696, ओबीसी का 702, अनुसूचित जाति का 685 और अनुसूचित जनजाति का 684 अंक कटऑफ रहा।
2845 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1009 का अंतिम रूप से चयन हुआ। इसमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं। चयनित अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी के 87 हैं।
रैंक नाम मुख्य परीक्षा के अंक साक्षात्कार के अंक मेधा अंक 1 शक्ति दुबे 843 200 1043 2 हर्षिता गोयल 851 187 1038 3 डोंगरे अर्चित पराग 848 190 1038 4 शाह मार्गी चिराग 825 210 1035 5 आकाश गर्ग 831 201 1032 6 कोमल पुनिया 856 176 1032 7 आयुषी बंसल 821 210 1031 8 राज कृष्ण झा 831 200 1031 9 आदित्य विक्रम अग्रवाल 854 173 1027 10 मयंक त्रिपाठी 843 184 1027यह भी पढ़ें-
Shakti Dubey Interview: कितने घंटे पढ़ाई करती थी शक्ति दुबे? यूपीएससी टॉपर बनने की रणनीति कर दी शेयर
UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं घर, पांव छूकर सबका लिया आशीर्वाद; बताया- इतना आसान नहीं था सफर
Zelensky meets with Trump in Rome
Pope Francis funeral LIVE: Mass begins as Pontiff body brought to St. Peter’s Square - The Hindu
- Pope Francis funeral LIVE: Mass begins as Pontiff body brought to St. Peter’s Square The Hindu
- Pope Francis Funeral Live Updates: Funeral of Pope Francis begins; President Murmu, Trump, Zelenskyy in attendance Times of India
- Mighty and meek attend Pope Francis' funeral The New Indian Express
- Why Pope Francis won't be buried in the Vatican BBC
- How the papal conclave will choose a new pope after the death of Pope Francis CBS News
Pahalgam terror attack LIVE: The Resistance Front denies involvement in attack, blames Indian intel for earlier claim - The Hindu
- Pahalgam terror attack LIVE: The Resistance Front denies involvement in attack, blames Indian intel for earlier claim The Hindu
- Pakistan Violates LoC Ceasefire Again As Tensions Escalate After J&K Attack NDTV
- Kashmir attack live: India, Pakistan trade fire as Pahalgam gunmen hunted Al Jazeera
- Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: Pakistan Army resorts to ‘unprovoked firing’ along LoC for second time in 2 days The Indian Express
- Pakistan violates LoC ceasefire in Kashmir, Army retaliates, no casualties India Today
MS Dhoni finally loses cool after CSK loss, says 'you can't just keep ... ' - Times of India
- MS Dhoni finally loses cool after CSK loss, says 'you can't just keep ... ' Times of India
- Daniel Vettori says working around batting line-up served SRH well against CSK Hindustan Times
- MS Dhoni Furious After CSK's 7th Defeat In 9 Games In IPL 2025: "Kept Losing..." NDTV Sports
- Harshal Patel, Kamindu Mendis subject CSK to another loss Cricbuzz.com
- IPL 2025: Another insipid CSK display deflates Chepauk, Fleming vows to find positives Sportstar
Madhusudan Kela bites this crunchy pick in Mar quarter, adds 2 more smallcaps to his Rs 3,500 cr portfolio
Smiling moon: Venus, Saturn and Moon formed a rare smiley face in sky - Tech Explorist
- Smiling moon: Venus, Saturn and Moon formed a rare smiley face in sky Tech Explorist
- Missed it? Venus, Saturn, and Moon formed a rare ‘smiley face’ in the sky today Hindustan Times
- 'Smiley face' conjunction: How to see the moon and two planets form a celestial smirk on April 25 Live Science
- Smiley face visible in the sky, April 2025 BBC Sky at Night Magazine
- Celestial bodies to conjure ‘smiley face’ in space; When and where to watch the rare occurrence Times of India
सवालों से भागता दिखा तहव्वुर राणा, हर बात पर करता रहा टालमटोल; 26/11 हमले के मास्टरमाइंड से 8 घंटे तक हुई पूछताछ
नई दिल्ली, एएनआई। मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस वक्त राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कैद में है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तहव्वुर राणा से नई दिल्ली में पूछताछ की है। आठ घंटे तक चली इस पूछताछ में तहव्वुर मुंबई पुलिस के सवालों से बचने की कोशिश कर रहा था।
मुंबई पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली स्थित NIA के मुख्यालय में तहव्वुर राणा से आठ घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान तहव्वुर टालमटोल वाले जवाब दे रहा था और उसने पुलिस का बिल्कुल सहयोग नहीं किया।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम
तहव्वुर पर आरोपबता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जिसपर 2008 के 26/11 मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है। तहव्वुर पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था। साथ ही उसपर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। हाल ही में उसे अमेरिका से भारत लाया गया था।
Mumbai, Maharashtra | On Wednesday, a team of Mumbai Crime Branch reached Delhi and questioned Tahawwur Rana, the 26/11 terror attack accused. Mumbai Police questioned terrorist Tahawwur Hussain Rana for more than 8 hours. Tahawwur Rana is giving evasive answers and does not even…
— ANI (@ANI) April 26, 2025 परिवार से बात करने की मांगी थी अनुमतिअदालत ने तहव्वुर राणा को NIA की रिमांड पर भेजा है। हाल ही में तहव्वुर राणा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए परिवार से बात करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
NIA ने किया विरोधतहव्वुर राणा के वकील पीयूष सचदेवा ने अदालत में तर्क देते हुए कहा था कि विदेशी नागरिक होने के नाते परिवार से बात करना तहव्वुर राणा का मौलिक अधिकार है। वहीं, NIA ने इसका सख्त विरोध किया। NIA का कहना था कि तहव्वुर से पूछताछ चल रही है। ऐसे में परिवार से बात करने के बहाने वो संवेदनशील जानकारियां रिवील कर सकता है।
कोर्ट ने खारिज की याचिकातहव्वुर राणा के खिलाफ षडयंत्र रचने और आतंकवाद समेत IPC, UAPA की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। ऐसे में कोर्ट ने NIA की दलीलों को तवज्जो देते हुए तहव्वुर राणा की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा
Pages
