Feed aggregator
India's north-south divide over Modi's plan to redraw constituencies - Reuters India
- India's north-south divide over Modi's plan to redraw constituencies Reuters India
- What are the issues around delimitation? | Explained The Hindu
- 'Extend freeze on Lok Sabha seats for another 30 years,' says Tamil Nadu CM Stalin Deccan Herald
- Delimitation of constituencies: a primer on the exercise and the process The Indian Express
- 'Stop Hindi imposition on us': Stalin intensifies attack on Centre over language row The Times of India
ICMAI ने किया दो दिन का सिम्पोजियम आयोजित, लोकसभा स्पीकर बोले-देश की प्रगति में ऐसे संस्थानों का अहम योगदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉस्ट एकाउंटेंसी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान 'दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया', नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल (आईसीएमएआई) द्वारा दो दिवसीय सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। इस सिम्पोजियम का उद्देश्य भारत की तरक्की और उत्थान में आईसीएमएआई की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर मंथन करना है।
'अडॉप्शन टू चेंजिंग लैंड स्केप- माई विकसित भारत 2047' के नाम से आयोजित इस दो दिन तक चलने वाले सिम्पोजियम का आयोजन 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को नई दिल्ली के आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, एनएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा रोड पर किया गया। यह कार्यक्रम नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल (आईसीएमएआई) द्वारा आयोजित किया गया।
मंच पर बांसुरी स्वराज समेत ये सदस्य रहे मौजूददो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एस सी और एस टी के वेलफेयर के लिए गठित संसदीय कमेटी के चेयरपर्सन फग्गन सिंह कुलस्ते और लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज भी उपस्थित रहीं।
इनके अलावा आईसीएमएआई के नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमैन और कन्वीनर संतोष पंत, सेंट्रल काउंसिल मेंबर एम के आनंद, राजेंद्र सिंह भाटी, नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल के वाइस चेयरमैन एस एन मित्तल, को कन्वीनर एस के भट्ट, सेक्रेटरी राकेश यादव, ट्रेजरार जीवन चंद्रा, भारत सरकार में चीफ एडवाइजर कॉस्ट पवन कुमार के साथ मनीष कांडपाल, हनी सिंह, माधुरी कश्यप भी मंच पर पर मौजूद रहे।
इन सभी गणमान्य अतिथियों के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और आईसीएमएआई के छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' विजन की सराहना करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
'पीएम की विकसित भारत योजना को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं'सबसे पहले आईसीएमएआई के नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमैन और कन्वीनर संतोष पंत ने मुख्य अतिथि एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। संतोष पंत ने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि, "आईसीएमएआई एक मजबूत संबल बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत योजना को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कॉस्ट एकाउंटेंसी के क्षेत्र में हमारा 65 वर्षों का अनुभव निश्चित रूप से राष्ट्र के विकास में काम आएगा और इस दिशा में हम निरंतर अपना योगदान दे भी रहे हैं
'दुनियाभर में भारत की शक्ति बढ़ी है'लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि,"देश की प्रगति में आईसीएमएआई जैसे संस्थानों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैl आर्थिक निवेश बढ़ सके। उन्होंने यह भी कहा कि अपने आर्थिक सुधारों की बदौलत दुनियाभर में भारत का सामर्थ्य और शक्ति बढ़ी है।
कार्यक्रम में एससी एसटी के वेलफेयर के लिए गठित संसदीय कमेटी के चेयरपर्सन फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आईसीएमएआई जैसे संगठनों का देश के विकास में अमूल्य योगदान है।
'किसी को 'मियां-तियां' या पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इससे धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होती
एजेंसी, नई दिल्ली। SC on Miyan Tian सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को 'मियां-तियां' या 'पाकिस्तानी' कहना भले ही गलत हो, लेकिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा अपराध नहीं है।
जस्टिस बीवी नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने एक सरकारी कर्मचारी को 'पाकिस्तानी' कहने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला बंद करते हुए यह टिप्पणी की।
आरोपी के खिलाफ केस बंदयह शिकायत झारखंड के एक उर्दू अनुवादक और एक कार्यवाहक क्लर्क ने दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के बारे में जानकारी देने के लिए आरोपी से मिलने गया, तो आरोपी ने उसके धर्म का हवाला देकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने ये भी कहा कि उनके आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन को रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल किया।
इसके चलते उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) और 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा,
अपीलकर्ता पर 'मियां-तियान' और 'पाकिस्तानी' कहकर सूचनाकर्ता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। निस्संदेह, दिए गए बयान सही नहीं हैं। हालांकि, यह सूचनाकर्ता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर नहीं है।
शीर्ष अदालत के अनुसार, आरोपी की ओर से ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया जिससे शांति भंग हो सकती हो।
कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि स्पष्ट रूप से अपीलकर्ता द्वारा कोई हमला या बल का प्रयोग नहीं किया गया, जिससे उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) लगाई जा सके।
Inside Alia Bhatt's curated menu for fans at Mumbai event: Chicken gyoza, pizza, pasta, cheesecake and moong dal halwa - Hindustan Times
- Inside Alia Bhatt's curated menu for fans at Mumbai event: Chicken gyoza, pizza, pasta, cheesecake and moong dal halwa Hindustan Times
- Alia Bhatt Teases Fans About Her Character In Alpha, Has THIS To Say News18
- Alia Bhatt spends time with fans at Mumbai meet-and-greet; check pics TOI Etimes
- Alia Bhatt's Meet And Greet: Actress Treats Fans With Expensive Gift Hampers; Can You Guess The Price? See Inside PICS Jagran English
- Exclusive: "Best One Is The Next One" - Alia Bhatt On Alpha | Filmfare.com Filmfare
How China, Canada, and Mexico hit back as Donald Trump refuses to budge on tariffs - Hindustan Times
- How China, Canada, and Mexico hit back as Donald Trump refuses to budge on tariffs Hindustan Times
- Trudeau Slaps 25% Tariffs On US, Calls Trump's Trade War "Dumb Thing To Do" NDTV
- Donald Trump’s 'Governor Trudeau' jibe after Canada announces retaliatory tariff India Today
- Canada announces robust tariff package in response to unjustified U.S. tariffs Canada.ca
- 'Peacemaker' Trump unleashes trade war The Times of India
Hero Future Energies launches green hydrogen plant in AP for blending with piped & liquefied natural gas - Mint
- Hero Future Energies launches green hydrogen plant in AP for blending with piped & liquefied natural gas Mint
- Chief minister Chandrababu Naidu inaugurates Andhra Pradesh’s first green hydrogen project in Tirupati The Times of India
- Andhra Pradesh committed to supporting India’s Net Zero target: CM Naidu The New Indian Express
- Andhra Pradesh gets Rs 1,000-cr green hydrogen plant in Tirupati Telangana Today
- A.P. Chief Minister virtually inaugurates Hero Future Energies’ green hydrogen blending plant in Tirupati The Hindu
Minister Dhananjay Munde resigns from Devendra Fadnavis cabinet over aide's link to Beed sarpanch murder - The Times of India
- Minister Dhananjay Munde resigns from Devendra Fadnavis cabinet over aide's link to Beed sarpanch murder The Times of India
- Maharashtra Minister Resigns After Close Aide Arrested Over Murder Of Sarpanch NDTV
- Opposition and Maratha groups demand criminal charges against Dhananjay Munde, say resignation not enough The Hindu
- Maharashtra minister resigns after aide arrested in sarpanch murder case India Today
- Maharashtra minister Dhananjay Munde resigns day after photos of Beed sarpanch’s murder surface, cites ill health The Indian Express
BREAKING | Bombay High Court Stays Special Court Order Directing Registration Of FIR Against Ex-SEBI... - Live Law - Indian Legal News
- BREAKING | Bombay High Court Stays Special Court Order Directing Registration Of FIR Against Ex-SEBI... Live Law - Indian Legal News
- Madhabi Puri Buch Hearing LIVE: Bombay HC stays FIR order against ex-SEBI chief Buch, 5 others Moneycontrol
- Bombay HC stays order directing FIR against ex-Sebi chief Madhabi Puri Buch in stock market 'fraud' case The Times of India
- Relief for Madhabi Puri Buch, Ashwani Bhatia, and Pramod Agarwal as Bombay HC stays ACB Court’s FIR order Mint
- Bombay High Court Relief For Ex-SEBI Chief Madhabi Buch In Alleged Market Fraud Case NDTV
ICAI CA Foundation, Inter Results 2025 Live Updates: Scorecards OUT at icai.nic.in – Check details here - The Financial Express
- ICAI CA Foundation, Inter Results 2025 Live Updates: Scorecards OUT at icai.nic.in – Check details here The Financial Express
- ICAI CA Foundation, Inter Results 2025 (OUT) LIVE Updates: ICAI CA result at icai.org, scorecard link The Indian Express
- ICAI CA Intermediate and Foundation courses January 2025 results out. Direct link India Today
- ICAI CA Toppers January 2025: Deepanshi Agarwal tops Inter exam with 86.83% marks, full list here Moneycontrol
- ICAI CA Results 2025 Out: Hyderabad Girl Tops CA Intermediate Exam 2025, Check Here NDTV
Asteroid alert: This 42-foot space rock is about to come very close to Earth today, NASA reports - Moneycontrol
- Asteroid alert: This 42-foot space rock is about to come very close to Earth today, NASA reports Moneycontrol
- Asteroid Alert! Two Over 100-Foot Asteroids Heading Towards Earth Tomorrow, NASA Issues Warning Times Now
- This 150-Foot Asteroid To Get Very Close To Earth Today; It Is Speeding At 23115 MPH, Says NASA NDTV Profit
- NASA Warns of High-Speed Asteroid Approaching Earth: Upcoming Asteroids and Asteroids History ABC Money
- NASA Confirms Asteroid 2025 DU7 Safely Passes Close to Earth Bizz Buzz
Here's why SpaceX postponed Starship's crucial test flight - NewsBytes
- Here's why SpaceX postponed Starship's crucial test flight NewsBytes
- Elon Musk's SpaceX calls of Starship test flight last minute due to unidentified issue Hindustan Times
- Starship Super Heavy launch scrubbed seconds before launch India Today
- SpaceX gears up for another Starship launch with major mission milestones on the list The Economic Times
- Watch: Elon Musk shares rare footage of SpaceX Starship's water landing The Times of India
Focus on diet and exercise: New guidelines for fatty liver disease treatment - India Today
- Focus on diet and exercise: New guidelines for fatty liver disease treatment India Today
- Experts release guideline on managing fatty liver disease, recommend these small things for 30% fat reduct The Economic Times
- Cycling, jogging 4 hours per week can shed 30% of liver fat: Experts The Times of India
- How to improve liver health: Expert-recommended diet and aerobic exercise Hindustan Times
- Struggling with fatty liver? Study gives treatment tips to overcome the disease The Week
असम के पूर्व सीएम की बेटी ने ड्राइवर को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं- नशे में रहकर करता था गलत कमेंट
गुवाहाटी, पीटीआई। असम के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की तरफ से ड्राइवर पर हमला करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में महिला ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि वह नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज करता था।
वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति घुटनों के बल बैठा हुआ है, जबकि पूर्व सीएम प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी प्रजोयता कश्यप उसे गाली दे रही हैं और चप्पल से भी मार रही हैं। यह वीडियो राजधानी दिसपुर क्षेत्र में हाई सिक्योरिटी वाले एमएलए हॉस्टल के परिसर में फिल्माया गया था, जहां अन्य कर्मचारी इस घटना को देख रहे थे।
लंबे समय से कर रहा था कामसोमवार को जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो महिला ने दावा किया कि वह व्यक्ति लंबे समय से उनके परिवार के लिए काम कर रहा ड्राइवर है। लेकिन वह हमेशा नशे में रहता है और मुझ पर टिप्पणी करता है। हर कोई इसके बारे में जानता है।
हमने उसे समझाने की कोशिश की और उसे ऐसा न करने के लिए कहा। लेकिन जब उसने आज हमारे घर का दरवाजा पीटना शुरू किया तो उसने सारी हदें पार कर दीं।
पुलिस के पास क्यों नहीं गई महिला?इसके बाद जब महिला से पूछा गया कि वह शिकायत लेकर पुलिस के पास क्यों नहीं गईं, तो कश्यप ने सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा कि ज्यादातर मामलों में ऐसे मामलों में महिला पर ही आरोप लगाए जाते हैं।
Shocking visuals emerge allegedly, showing former #Assam CM @PrafullaKumarMahanta’s daughter allegedly assaulting a staff member with a chappal. Such behavior is unacceptable and must be condemned. Authorities should take swift action! #Assam #viralvideo pic.twitter.com/P2kg75Va7i
— Afrida Hussain (@afridahussai) March 3, 2025- महिला ने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि ड्राइवर किसके साथ काम कर रहा था, उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया था।
- यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर सरकारी कर्मचारी था या परिवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से नियुक्त किया गया था।
बता दें कि असम गण परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत अब विधायक नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार के साथ एमएलए हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है। वह 1985 से 1990 तक और फिर 1996 से 2001 के बीच दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे ।
Pages
