Feed aggregator

Patna News: पटना में जेडीयू महिला नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, हाथ और छाती में मारी गोली; मच गया कोहराम

Dainik Jagran - April 22, 2025 - 8:50am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के बुद्धा कालोनी थानांतर्गत दुजरा इलाके में अपराधियों ने जदयू नेत्री सोनी देवी (40) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात रविवार की रात लगभग 11 बजे हुई। सोनी के हाथ और छाती में गोली लगी है। इससे उनकी स्थिति गंभीर बनी है।

उनका उपचार पीएमसीएच में चल रहा है। इधर, विधि-व्यवस्था एसडीपीओ-1 संगीता ने बताया कि पांच नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।

आपसी विवाद में जानलेवा हमले की बात सामने आ रही

एक नामजद आरोपित मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित कुछ दिन पहले ही शराब मामले में जेल से छूटकर आया है। आपसी विवाद में जानलेवा हमला किए जाने की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

बताया जाता है कि दुजरा देवीस्थान के पास सोनी देवी की अंडा दुकान है। वह वार्ड नंबर 22 की जदयू महिला विंग अध्यक्ष भी हैं। रात में अपराधियों ने उन पर दो राउंड फायरिंग की।

हाथ और छाती पर बरसाई गोलियां

हाथ और छाती में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही उनके पति रामप्रवेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया।

पति का कहना है कि सोनी देवी का करीब एक माह पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इस कारण उनकी जान लेने की कोशिश की गई। छाती में गोली अभी फंसी है। आपरेशन के बाद गोली निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें

'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले

बेतिया पुलिस थाने में खून खराबा, सिपाही ने साथी के सीने में दाग दी 12 गोलियां, फिर छत पर चढ़कर लहराने लगा बंदूक

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर का मर्डर; मची चीख-पुकार

Dainik Jagran - April 22, 2025 - 8:28am

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। Patna News: पटना के जीरो माइल पर सोमवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसमें चालक दुष्यंत मिश्रा की मौत हो गई। अपराधियों के फरार होते हीं यात्री भी बस से उतर कर भाग गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से सड़क पर अफरातफरी मच गई थी, इसका फायदा उठाकर अपराधी फरार होने में कामयाब रहे।

सूचना पर एसपी डा के रामदास, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं। सदर एसडीपीओ-2 सत्यकाम ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। चालक के शव को एनएमसीएच भेजा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

तीन की संख्या में थे हत्यारे

बता दें कि बस नीतू राज सर्विसेज की थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्टैंड से बस बेतिया जाने वाली थी। धीरे धीरे बस जीरो माइल पहुंची थी, लेकिन आगे वाहनों के दबाव की वजह से रफ्तार कम थी। इस बीच तीन की संख्या में आए हमलावर फायरिंग करने लगे। यात्रियों ने सिर झुका लिया। कुछ तो फर्श पर लेट गए। लगभग डेढ़ मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।

यात्री कूदकर बस से भागे

फायरिंग की आवाज थमने के बाद यात्री कूद कर बस से भागे, जबकि लहूलुहान हालत में चालक सीट पर पड़ा था।रंगदारी की बिंदु पर छानबीन कर रही पुलिससूत्रों की मानें तो बस स्टैंड में दो कुख्यात का सिक्का चलता है। दोनों वर्तमान में बेउर जेल में बंद हैं।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि बस मालिकों से रंगदारी मांगी गई थी। इसका विरोध करने पर कातिलाना हमला किया गया। पुलिस अभी बस मालिक, कंडक्टर और मैनेजर से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर चालक के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Categories: Bihar News

तड़पती रही 2 साल की दुष्कर्म पीड़िता, आरोपी को 2 लात मारकर भगाया और लौट गई पुलिस

Dainik Jagran - April 22, 2025 - 8:14am

संवाद सूत्र, फुलवारीशरी। पटना पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एक अधेड़ पर दो वर्ष की एक मासूम के साथ घिनौना काम करने का आरोप लगा।

स्वजन ने जब आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो अगमकुआं थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की बजाय दो लात मारकर भगा दिया।

खून बहने से बेहोश हो गई मासूम

हद तो यह कि दुष्कर्म पीड़िता तड़प रही थी, परंतु उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बजाय पुलिस हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है, कहकर चलती बनी।

इस बीच दुष्कर्म पीड़िता बच्ची अत्यधिक रक्तस्राव से बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

एसपी ने दिया जांच भरोसा, लोगों में आक्रोश
  • एसपी सिटी पूर्वी डॉ. के. रामदास बच्ची का हाल जानने एनएमसीएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के स्वजन के आरोप की जांच की जा रही है।
  • अगर अगमकुआं थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताकर अनदेखी की है तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
  • इधर, घटना से स्वजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनकी नाराजगी इस बात से है कि पुलिस ने अभियुक्त को भगा दिया। अब पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
  • वहीं, थानेदार नीरज कुमार पांडेय ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सीमा विवाद से संबंधित कोई बात नहीं है।
झोपड़ी में सो रही थी मासूम

मासूम के पिता ने बताया कि बच्ची सोमवार रात 8 बजे अपनी झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान 50 वर्षीय पड़ोसी आया और उसे गोद में उठाकर चला गया। पड़ोसी होने के कारण किसी को कोई शक नहीं हुआ।

अधेड़ बच्ची को लेकर अपनी झोपड़ी में चला गया। थोड़ी देर बाद बच्ची के रोने की आवाज आई। माता-पिता दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। अनहोनी की आशंका से स्वजन सहम गए।

उन लोगों ने बच्ची को उठाया और पड़ोसी को दबोचकर अगमकुआं थाने को सूचना दी। मौके पर अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची तो बच्ची के स्वजनों ने उन्हें सारा माजरा बता, बच्ची की हालत दिखाई।

पकड़े गए अधेड़ के बारे में भी पुलिस को बताया। परंतु, आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को लात मारकर भगा दिया और कहा कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। इस बीच आरोपित फरार हो गया।

चलती बनी पुलिस

यह देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस उन्हें गोपालपुर थाने का मामला बता निकल गई। किसी प्रकार इसकी जानकारी गोपालपुर थाने तक पहुंची। इसके बाद वहां की पुलिस पहुंची। तबतक मासूम बेहोश हो गई थी।

पुलिस उसे एनएमसीएच लेकर गई। गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम के साथ पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप स्वजन ने लगाया है। घटना अगमकुआं और गोपालपुर थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में हुई है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Bihar News: शिक्षा विभाग की गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Bhagalpur News: भागलपुर में हादसा, स्मार्ट सिटी परियोजना का मिक्सिंग प्लांट वाहन पलटा; दबकर चालक की मौत

Categories: Bihar News

Q4 results today: HCL Tech, Waaree Energies among 16 companies to announce earnings on Tuesday

Business News - April 22, 2025 - 7:41am
The fourth quarter earnings season is picking up momentum and on Tuesday as many as 16 companies will announce their quarterly numbers. Key earnings to watch out include from Waaree Energies, Tata Communications and HCL Tech.Apart from the above, Cyient DLM, Havells India, Delta Corp, JMU Fintech, Mahindra Financial, Hathway Cable and Datacom, Choice International, Cistro Telelink among others will declare their results.HCL Technologies Q4 expectationsIT services company HCL Technologies is likely to see a sequential revenue drop in constant currency terms, in line with other IT peers, mainly due to seasonal weakness in the products business.Revenue from operations during the fourth quarter will be around 5% year-on-year (YoY), according to an average estimate of six brokerages. Net profit growth in the same period is seen 8% YoYEBIT margin is likely to decline sequentially, led by lower contribution of software sales; Residual wage hike will have -50 bps QoQ impact.Analysts believe HCL Technologies will guide for 3-5% revenue growth. Guidance will include a 100 bps contribution from the CTG acquisition. The EBIT margin guidance band is expected around 18-19% and likely to stay unchanged.Investor focus will be on decision-making slowdown and the impact of macro deterioration on the overall business, new deal TCV that has been fairly modest over the past few quarters, impact to revenues, if any, from the Verizon deal anniversary, revenue growth in the June quarter, a seasonally weak quarter for the company.Within IT services, growth in BFSI, Hi-Tech and inorganic contribution of HPG CTE will be offset by the ramp-down/offshoring at Verizon and negative impact of foreign exchange."Overall, on a QoQ basis, we expect organic CC decline of 1.7% and c1% decline in USD terms. We expect seasonally lower revenues for the products business, flat QoQ revenue for IT services and modest growth for their ER&D business," said HSBC.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather Today: बिहार के 26 शहरों में होगा 'लू' का अटैक, 5 से 6 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; येलो अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 22, 2025 - 7:34am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में बीते 15 दिनों की राहत के बाद लोगों को गर्मी सताने लगी है। इस सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। राज्य के अधिसंख्य शहरों का अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। इस कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। इस दौरान भीषण लू भी चलेगी।

इन जिलों में 'लू' का अटैक

बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, गया, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया समेत 26 जिलों में 'लू' का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।

26 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 शहरों में गर्म दिन व आर्द्र दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। अगले पांच दिनों तक मौसम से विशेष राहत के आसार नहीं हैं।

सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस व 42.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके पूर्व छह अप्रैल को प्रदेश का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

सोमवार को इन शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

सोमवार को गया, गोपालगंज, औरंगाबाद, विक्रमगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। मुंगेर, अगवानपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पूरे दिन व रात्रि में परेशान रहे। 

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar