Feed aggregator
Presence of water-ice likely outside Moon’s polar regions as well: Chandrayaan-3 data - The Indian Express
- Presence of water-ice likely outside Moon’s polar regions as well: Chandrayaan-3 data The Indian Express
- Isro’s Chandrayaan missions reveal hidden wonders of the cold lunar world India Today
- 'A Chandrayaan-3 twist': Moon ice may be closer to the surface than what NASA's Artemis thought Business Today
- How Chandrayaan-3 Uncovered Ice Beneath Moon's Surface In More Polar Areas Than Expected News18
एक साथ चुनाव कराने पर सुझाव के लिए वेबसाइट शुरू करेगी संसदीय समिति, पारदर्शिता पर हो रहा काम
पीटीआई, नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति जल्द ही इस मुद्दे पर देशभर से लोगों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए वेबसाइट शुरू करेगी। संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक, 2024 से संबंधित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता पीपी चौधरी ने कहा कि समिति पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
संयुक्त संसदीय समिति पारदर्शिता पर कर रही कामसमिति यह सुनिश्चित करना चाहती है कि एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सभी को अपने विचार साझा करने का अवसर मिले। समिति ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई और दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन के विचार भी सुने।
देशभर से ज्ञापन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन भी जारी होगाचौधरी ने कहा कि समिति के सदस्यों के लिए वेबसाइट का प्रेजेंटेशन भी आयोजित किया गया। समिति एक साथ चुनाव कराने के संबंध में देशभर से ज्ञापन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन भी जारी करेगी। उन्होंने कहा कि 1952 से 1967 तक पूरे देश में एक साथ चुनाव हुए, लेकिन इसके बाद यह क्रम टूट गया।
चुनावी प्रक्रियाओं में मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग ने की पहल
मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने इस मामले को सुलझाने की मंगलवार को पहल की। चुनावी प्रक्रिया मजबूत करने के लिए आयोग ने राजनीतिक दलों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से चुनावी पंजीकरण अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के स्तर पर 'किसी भी अनसुलझे मुद्दे' को लेकर 30 अप्रैल तक सुझाव आमंत्रित किए हैं।
आयोग ने मंगलवार को राजनीतिक दलों को अलग-अलग लिखे पत्र में पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ 'परस्पर सुविधाजनक समय पर बातचीत करने का सुझाव दिया है ताकि स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत किया जा सके।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किया था आदेशमुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पिछले सप्ताह आयोग के एक सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से संवाद करें। ऐसी बैठकों में प्राप्त सुझावों का समाधान पहले से मौजूद कानूनी ढांचे के भीतर करें तथा 31 मार्च तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करें।
आयोग ने राजनीतिक दलों से भी संवाद की इस प्रणाली का उपयोग करने का आग्रह किया था। इस प्रणाली के लिए आयोग द्वारा चिह्नित 28 प्रमुख हितधारकों में से एक राजनीतिक दल भी हैं।
Stocks to buy: IndusInd Bank, PC Jewellers and Mold-Tek on investors' radar
Bihar Weather Today: बिहार में अगले 72 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें, होली से पहले मौसम विभाग ने बढ़ाई टेंशन
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में होली से पहले एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बिहर में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है। जिससे प्रदेश में गर्मी बढ़ जाएगी और लोगों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
26 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरीमौसम शुष्क होने के कारण बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस व 34.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। जबकि, भोजपुर, पुपरी, मधुबनी, दरभंगा व नालंदा को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 14.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पूसा समस्तीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों का मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अरवल के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री, औरंगाबाद में 2.6 डिग्री, डेहरी में 1.4 डिग्री, सासाराम में 2.7 डिग्री, बक्सर में 2.5 डिग्री , बेगूसराय में 1.3 डिग्री, मुंगेर में 1.3 डिग्री , मधेपुरा में 1.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.2 डिग्री, मधुबनी में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
भागलपुर में पारा 30 डिग्री के पार पहुंचाभागलपुर शहर में गर्मी बढ़ती जा रही है। पारा 30 डिग्री पर पहुंच गया है। रात में भी अब गर्मी सताने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12-16 मार्च के मध्य जिलों में आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हालांकि, भागलपुर एवं बांका जिलों के एक- दो स्थानों पर बूंदा बांदी हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75-80 प्रतिशत तथा दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में 05-08 किमी प्रति घंटा की रप्तार से पछिया हवा चल सकती है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारीक ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 82 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.2 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में होली पर रहें सावधान, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन; अलर्ट जारी
JD Vance to visit India with wife Usha Vance
No Smoking Day 2025: Date, History, Significance, And Dangers Of Secondhand Smoke - News18
- No Smoking Day 2025: Date, History, Significance, And Dangers Of Secondhand Smoke News18
- No Smoking Day 2025: Here's How Prolonged Smoking Can Visibly Alter Your Health NDTV
- No Smoking Day 2025: 5 ways to stop this harmful habit India Today
- 5 Effective Tips To Quit Smoking News18
- No Smoking Day: 5 powerful biohacks to quit smoking for good CNBCTV18
US Vice President JD Vance to visit India with Usha Vance this month: Report - Hindustan Times
- US Vice President JD Vance to visit India with Usha Vance this month: Report Hindustan Times
- US Veep JD Vance, Wife Usha Vance To Visit India This Month: Report NDTV
- Vance to visit India for second foreign trip as VP POLITICO
- JD Vance set to visit India this month, his second foreign trip as US Vice President: Report The Indian Express
- US Vice President JD Vance, Second Lady Usha to visit India this month: Report India Today
Donald Trump walks back on 50% Canada tariff threat, downplays recession - CNBCTV18
- Donald Trump walks back on 50% Canada tariff threat, downplays recession CNBCTV18
- Donald Trump’s steel and aluminium tariffs take effect, sparking global trade fears The Indian Express
- Trump Slaps Canada With 50% Tariffs, Drops ‘Shut Down Auto Industry’ Bombshell, Wall Street Sinks The Times of India
- Trade war escalates as Trump metal tariffs take effect BBC.com
- Trump imposes sweeping 25% tariffs on all steel and aluminum imported into the US CNN
Trump administration nearly halves Education Department workforce amid threats to dismantle agency - The Times of India
- Trump administration nearly halves Education Department workforce amid threats to dismantle agency The Times of India
- US education department plans to cut half its workforce BBC.com
- Trump administration halves staffing at Education Department Hindustan Times
- Will dissolving the Education Department pave the way for 'meaningful learning in Math and English' or wa The Times of India
- US education department to lay off 1,300 people as Trump vows to close agency The Guardian US
Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन पटना से बुधवार को गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
यह पटना से 12 मार्च को 12.30 बजे पटना से रवाना होगी, जो अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। यह ट्रेन इसी समय पर 13 मार्च को भी पटना से गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
इसके अलावा रेलवे की ओर से पटना से 13 मार्च को उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 मार्च को भी पटना से उदयपुर के लिए रवाना होगी।
पटना से उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 06.00 बजे खुलेगी एवं अगले दिन 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। पटना के अलावा दानापुर से भी 12 मार्च को पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।
दानापुर से यह ट्रेन 06.45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 एवं 19 मार्च को भी दानापुर से पुणे के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
पटना के रास्ते चलाई जाएगी मालदा-पुणे स्पेशल गाड़ी- भारतीय रेलवे ने मालदा से पुणे के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी को पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है।
- यह ट्रेन भागलपुर, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, पटना और नेवरा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन को जून तक चालू करने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि, जब दैनिक जागरण की टीम ने इसकी जमीनी हकीकत जांची तो काम बेहद धीमी गति से होता हुआ मिला। न केवल रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म का निर्माण अधूरा है, बल्कि अंडरपास और ओवरब्रिज का कार्य भी कछुए की चाल से आगे बढ़ रहा है।
रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म का काम अधूराबरबीघा रेलवे स्टेशन नारायणपुर मोहल्ले में बनाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।
प्लेटफॉर्म का निर्माण अभी अधूरा है और पटरी बिछाने का कार्य भी लंबित है। हालांकि, विद्युतीकरण के लिए कुछ पोल लगाए गए हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन भवन का काम भी सुस्त गति से हो रहा है।
माउर गांव से नारायणपुर तक रेलवे लाइन अधूरीबरबीघा के माउर गांव तक कुछ साल पहले ही रेल पटरी बिछा दी गई थी, लेकिन नारायणपुर तक का कार्य अधूरा पड़ा था। भूमि विवाद के कारण काम रुका हुआ था, जिसे अब जाकर शुरू किया गया है।
नारायणपुर रेलवे प्लेटफॉर्म तक हाल ही में मिट्टी भराई का कार्य हुआ है, लेकिन ओवरब्रिज और अंडरपास का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ओवरब्रिज का काम भी अधूराबरबीघा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बनने वाला ओवरब्रिज भी देरी का शिकार है। लंबे समय तक काम शुरू न होने के कारण अब केवल मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह, शेरपर और पुनेसर में बनने वाले अंडरपास का काम भी अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों की चिंताइस धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार और पिंटू सिंह का कहना है कि जून तक रेलवे लाइन चालू कर पाना संभव नहीं दिखता।कार्य की निगरानी सही ढंग से नहीं की जा रही, जिससे परियोजना में देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें-
बिहार जाने वाली ट्रेनों की हो गई भरमार, होली से 3 दिन पहले रेलवे ने लिया अहम फैसला
Russia-Ukraine war: Ukraine Accepts 30-Day Ceasefire Deal with US Support - Deccan Herald
- Russia-Ukraine war: Ukraine Accepts 30-Day Ceasefire Deal with US Support Deccan Herald
- Time for truce: On the Russia-Ukraine conflict The Hindu
- Russia The Guardian
- Ukraine ready for 30-day ceasefire with Russia: Will Putin do 'tango' with Trump? The Times of India
- Talking peace to Moscow, Kyiv Hindustan Times
‘Blood Moon’ total lunar eclipse: When and what time it will be visible in US states - Hindustan Times
- ‘Blood Moon’ total lunar eclipse: When and what time it will be visible in US states Hindustan Times
- The Next Full Moon is the Worm Moon Science@NASA
- What time is the 'Blood Moon' total lunar eclipse this week? Space.com
- What to Know About the Blood Moon Lunar Eclipse TIME
- Prepare for the March 13-14 Total Lunar Eclipse Sky & Telescope
वायुसेना को मिलेंगे नए लड़ाकू विमान, टेंडर में अमेरिकी एफ-15 भी हो सकता है शामिल
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना अपनी ताकत बढ़ाने के लिए 114 नए मध्यम श्रेणी के लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। वायुसेना अगले चार से पांच वर्षों में वैश्विक टेंडर के माध्यम से इन विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है। इस प्रतिस्पर्धा में बोइंग, लाकहीड मार्टिन, दासौ और साब समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।
हल्के लड़ाकू विमान भी वायुसेना में शामिल किए जाएंगेवैश्विक निविदा का हिस्सा बनने वाले विमानों में राफेल, ग्रिपेन, यूरोफाइटर टाइफून, मिग-31 और अमेरिकी एफ-16, एफ 15 विमान शामिल हैं। इनमें से एफ 15 को छोड़कर अन्य लड़ाकू विमान पहले ही 126 बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के लिए पिछली निविदा में भाग ले चुके हैं और उनका मूल्यांकन भी हो चुका है। इस बार दौड़ में शामिल होने वाला एकमात्र नया विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का एफ-15 स्ट्राइक ईगल लड़ाकू विमान है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि 114 बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों को शामिल करने से वायुसेना को अगले 10 वर्षों में अपने स्क्वाड्रन की ताकत बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मार्क 1 ए और मार्क-2 सहित हल्के लड़ाकू विमान भी वायुसेना में शामिल किए जाएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई रिपोर्टरक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी और वायुसेना को अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करने के लिए 114 बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान प्राप्त करने की जरूरत जताई। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना वर्ष 2037 तक लड़ाकू विमानों के 10 स्क्वाड्रनों को रिटारयर करेगी।
वायुसेना वर्ष 2047 तक 60 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन क्षमता हासिल करना चाहती है। उसका मानना है कि अगले पांच से 10 वर्षों में इन लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल होने से दो मोर्चों पर युद्ध से निपटने की क्षमता और बढ़ेगी।
मिराज-2000 और मिग-29 बाहर हो जाएंगेउन्होंने कहा कि अगले 10-12 वर्षों में वायुसेना के बेड़े से जगुआर, मिराज-2000 और मिग-29 बाहर हो जाएंगे। मिग श्रृंखला के पुराने विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाने तथा एलसीए मार्क 1 और मार्क 1 ए जैसे नए स्वदेशी विमानों को शामिल करने में देरी के कारण वायुसेना में लड़ाकू विमानों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। वायुसेना केवल 36 राफेल विमानों को ही अपने बेड़े में शामिल कर पाई है, जो 4.5 से अधिक पीढ़ी की श्रेणी का लड़ाकू विमान है।
यह भी पढ़ें- 100 और स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान खरीदेगी वायु सेना, IAF प्रमुख ने किया एलान
Pages
