Feed aggregator

'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 4:27pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav Holi Video: पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ने जमकर होली खेली। वह होली मिलन समारोह के दौरान लोगों से मुलाकात की और जमकर अबीर-गुलाल लगाए।

इस समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली।

वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।

इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली है…, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।

इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इसे होली की मस्ती कहा तो कुछ लोगों ने इसे रौब जताना बताया।

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जमकर खेली होली

इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाया और सभी से बातचीत की।

होली पर आयोजित कार्यकर्म के दौरान उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व होता है।

जंगलराज की याद दिला रहे तेजप्रताप यादव

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।

बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें- 

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Bihar News: बिहार में बदलाव वाली होली, रंग में नहीं पड़ा भंग; प्रशासन के इस बड़े फैसले का दिखा असर

Categories: Bihar News

Over 800 smallcaps end the week in red. 116 stocks fall in double-digits up to 43%

Business News - March 15, 2025 - 4:25pm
BSE Smallcap's 2% weekly slide had 821 culprits to blame for as they fell up to 43% in the truncated week that ended on Thursday. In this, 116 counters plunged in double-digits as the overall sentiments remained subdued on US recession fears and tariff wars, unleashed by President Donald Trump.The top 10 laggards in the week gone by include BMW Industries, Triveni Turbine, Veranda Learning Solutions, Jai Corp, Orchid Pharma, Coffee Day Enterprises, Max Estates, EKI Energy Services, Gensol Engineering and K&R Rail Engineering which fell between 16% and 43%. <iframe title="BSE Smallcaps: 10 biggest laggards " aria-label="Bar Chart" id="datawrapper-chart-Ni2g6" src="https://et-infographics.indiatimes.com/graphs/Ni2g6/1/" scrolling="no" frameborder="0" style="width: 0; min-width: 100% !important; border: none;" height="306" data-external="1"></iframe><script type="text/javascript">!function(){"use strict";window.addEventListener("message",(function(a){if(void 0!==a.data["datawrapper-height"]){var e=document.querySelectorAll("iframe");for(var t in a.data["datawrapper-height"])for(var r,i=0;r=e[i];i++)if(r.contentWindow===a.source){var d=a.data["datawrapper-height"][t]+"px";r.style.height=d}}}))}();</script>Others with double-digit decline include Sapphire Foods India, Aditya Birla Real Estate, Balu Forge Industries, Swan Energy, Birlasoft, Hindustan Construction Company, Texmaco Rail & Engineering, Vakrangee and Senco Gold.Smallcap PSU stocks like Housing & Urban Development Corporation (HUDCO), Bharat Dynamics, Cochin Shipyard, NBCC (India), BEML, Railtel Corporation Of India, The Jammu & Kashmir Bank, Shipping Corporation Of India (SCI), RITES and Garden Reach Shipbuilders & Engineers fell between 0.82% and 5.80%. Among the private names which are widely tracked, Tata Chemicals(-2.31), Sobha Motherson Sumi Wiring India, Fortis Healthcare, Natco Pharma, Honasa Consumer (mamaearth) and PVR Inox fell in the range of 2.31% and 6.59%.Also Read: BSE500 slumps 1.3% week-on-week led by IndusInd Bank crash. IT worst sectoral performerSmallcaps have been under immense pressure for the past six months and are now dangling in the bear territory. The BSE Smallcap index has fallen by over 23% in this period. In contrast, the BSE Sensex has fallen 11%.Expert Sunil Koul, Goldman Sachs sees further risk in the mid and smallcap segment, especially if one looks at from the positioning standpoint. "As we all know, those are the pockets wherein we had domestic institutions and retail positioning got into very extreme or elevated levels over the last few years and there we have not seen any major signs of moderation yet," he said."There is still quite a bit of retail/domestic institutional positioning in mid and smallcaps and so there could be more risk there. And so in terms of the preference within caps, we still have a preference of largecaps versus kind of mid and smallcaps in our allocation," he added. (Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Hyderabad: भूलक्ष्मी मंदिर के अकाउंटेंट पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Dainik Jagran - National - March 15, 2025 - 4:04pm

एएनआई, हैदराबाद। सैदाबाद पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले भूलक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के अकाउंटेंट पर केमिकल से हमला कर दिया। इस हमले में अकाउंटेंट नरसिंग राव को मामूली चोटें आईं।

पुलिस के अनुसार, "कल एक अज्ञात व्यक्ति भूलक्ष्मी मंदिर आया और मंदिर के अकाउंटेंट नरसिंग राव से अन्ना प्रसाद की कीमत के बारे में बातचीत करने लगा।"

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने आगे बताया, "बातचीत के दौरान उसने अचानक नरसिंग राव के सिर पर केमिकल डाल दिया, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।"

बता दें, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

'बॉस' बनकर अकाउंटेंट को स्कैमर्स ने भेजा मैसेज, 2 करोड़ रुपये करवा लिए ट्रांसफर; कंपनी मालिक ने इस तरकीब से वापस लिए पैसे

Categories: Hindi News, National News

केरल में कॉलेज हॉस्टल से 2 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा; होली पर था ये प्लान

Dainik Jagran - National - March 15, 2025 - 3:24pm

पीटीआई, कोच्चि। कलामसेरी स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में छापेमारी के बाद 2 किलो गांजा जब्त करने के मामले में केरल पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही तीन छात्रों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आशिक और शारिल संस्थान के पूर्व छात्र हैं और उन पर हॉस्टल में प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति करने का शक है। पुलिस ने कहा कि मामले में पहले गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थ्रिक्कारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी वी बेबी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने जब्त किए गए गांजे के बारे में थोड़ी जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस साक्ष्य जुटाने के बाद ही इसकी पुष्टि करेगी।

एसीपी ने कहा, 'इस समय अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि मामले में छात्र शामिल हैं।' अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पहले भी मांग के आधार पर ड्रग्स की सप्लाई की। हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पहली बार हॉस्टल में लाया गया।

बिक्री और निजी इस्तेमाल के लिए था गांजा
  • पुलिस में मामले में अभी और कुछ गिरफ्तारियां होने के संकेत दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने हॉस्टल में छापा मारकर तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था। उनमें से दो को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
  • कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है और घटना की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, यह प्रतिबंधित पदार्थ बिक्री और निजी इस्तेमाल दोनों के लिए था। पुलिस ने यह भी कहा कि होली समारोह से पहले परिसर में बड़ी मात्रा में गांजा जमा होने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।
  • इस घटना के बाद केरल छात्र संघ भारतीय छात्र संघ के नेताओं सहित छात्र संगठन के नेताओं के बीच अपराध में अपने कार्यकर्ताओं की कथित संलिप्तता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में कहां से आया 40 किलो गांजा? कंडक्टर की भी बढ़ी मुसीबत, 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Categories: Hindi News, National News

Patna News: पटना शहर में अचानक क्यों दौड़ने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 2:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत एक बार फिर से बुलडोजर चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 हजार जुर्माना वसूला गया। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से जीपीओ होते हुए स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया।

यहां हटाया गया अतिक्रमण

पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से सब्जी मंडी राजापुर के दोनों तरफ स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में गुरु गोविंद सिंह पथ से बाइपास थाने तक तथा नगर परिषद दानापुर निजामत में रूपसपुर नहर से नहर रोड पिलर संख्या 242 तक अभियान चलाया गया।

सहरसा के तेलियाहाट में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

सहरसा के बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र का एक मात्र प्रमुख बाजार तेलियाहाट अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में जाम लगने से आमलोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण बाजार को पार करने में काफी समय बर्बाद होता है।

प्रखंड मुख्यालय के आमजनों से सरकारी कर्मचारियों को अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए इसी बाजार से होकर गुजरना पड़ता है।

जिन्हें कार्यालय जाने में लेट हो जाता है। फुटपाथ व मुख्य सड़कों पर छोटी-छोटी दुकानें सजी रहती है। अधिकांश स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़क तक दुकान को फैला देता है। जिससे बाजार में जाम की समस्या बनीं रहती है। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।

फुटकर दुकानदारों की मानें तो दुकान लगाने के बदले बाजार के ही लोगों द्वारा पैसे की उगाही की जाती है। अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर बाजार में घूमकर लोगों को सूचना दिया गया है। जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराया।

ये भी पढ़ें

Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर

Categories: Bihar News

किसानों पर मेहरबान तमिलनाडु सरकार, विदेश भ्रमण पर भेजने की घोषणा; धान उत्पादकों के लिए विशेष पैकेज का भी ऐलान

Dainik Jagran - National - March 15, 2025 - 2:29pm

पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु सरकार 29 गैर-कावेरी डेल्टा जिलों में कर, कुरुवई और सोरनवारी मौसम के दौरान धान की खेती और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 102 करोड़ रुपये का एक विशेष पैकेज लागू करेगी। राज्य के कृषि मंत्री एम आर के पन्नीरसलवम ने शनिवार को विधानसभा को सूचित किया।

राज्य में कितनी होती है धान की खेती?

पैकेज में किसानों को मशीन से रोपण और गुणवत्ता प्रमाणित बीजों के लिए सब्सिडी शामिल है। उन्होंने कहा कि कुरुवई के दौरान रकबा और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए डेल्टा जिलों के किसानों को इसी तरह का पैकेज प्रदान किया जाएगा और इस उद्देश्य के लिए 58 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।

बता दें, राज्य में कावेरी डेल्टा जिलों में 18 लाख एकड़ और गैर-डेल्टा जिलों में 34 लाख एकड़ क्षेत्र में धान की खेती की जाती है।

अंतरराष्ट्रीय भ्रमण पर जाएंगे किसान

विधानसभा में 2025-26 के लिए कृषि बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि सरकार किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर यात्रा की व्यवस्था करेगी, ताकि उन्हें धान की फसल में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने में मदद मिल सके।

मंत्री ने कहा, "किसानों को नवीनतम तकनीक सीखने और उन्हें अपने खेतों में लागू करने में मदद करने के लिए 100 प्रगतिशील किसानों को जापान, चीन और वियतनाम की एक्सपोजर यात्रा पर ले जाया जाएगा, जिसके लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।"

चंदन, शीशम जैसे मूल्यवान पेड़ों की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

सरकार चंदन, लाल चंदन, महोगनी और शीशम जैसे मूल्यवान पेड़ों की खेती को बढ़ावा देने और लकड़ी के पंजीकरण, कटाई, परिवहन और विपणन से संबंधित प्रक्रियाओं को आसान बनाने और हरित तमिलनाडु के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु कृषि वानिकी नीति का अनावरण करेगी।

पन्नीरसेल्वम ने अपने बजट भाषण में कहा, "वृक्ष वर्षा में सहायता करके फसल उत्पादकता में सुधार करते हैं और बायोमास को बहाकर मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। इसलिए, उच्च मूल्य वाले पेड़ों की खेती के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करने के लिए कृषि वानिकी को प्रोत्साहित किया जाता है।"

स्थापित होंगे मुख्यमंत्री किसान सेवा केंद्र

इसके अलावा, 10-20 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 1,000 मुख्यमंत्री किसान सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 30 प्रतिशत सब्सिडी होगी, जो प्रति केंद्र 3-6 लाख रुपये होगी। इस योजना के लिए राज्य बजट से 42 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की जाएगी।

ये केंद्र कृषि सहायता के लिए हब के रूप में काम करेंगे, जहां बीज, उर्वरक और अन्य कृषि संबंधी आवश्यक इनपुट उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, वे फसल उत्पादकता बढ़ाने, कीट और रोग प्रबंधन, आधुनिक तकनीकों को अपनाने और मूल्य संवर्धन तकनीकों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि स्नातकों और डिप्लोमा धारकों की विशेषज्ञता का लाभ किसानों के कल्याण और कृषि विकास के लिए उठाया जाएगा। वर्ष 2025-2026 के दौरान राज्य निधि से 24 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, ताकि 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से तीन लाख एकड़ क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन जुताई को प्रोत्साहित किया जा सके।

क्या है पहाड़ी किसान विकास योजना?

इस वर्ष 20 जिलों के 63,000 पहाड़ी किसानों के कल्याण के लिए 22.80 करोड़ रुपये की लागत से “मलाईवाज उझावर मुनेत्र थिट्टम” (पहाड़ी किसान विकास योजना) लागू की जाएगी। इस योजना में लघु बाजरा की खेती, इनपुट का वितरण, सब्जी फसलों में क्षेत्र विस्तार, कृषि मशीनरी, मूल्य संवर्धन, सूक्ष्म सिंचाई और एकीकृत कृषि प्रणाली, और इन लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए कदम उठाना शामिल है।

केंद्र और राज्य निधि के तहत 40.27 करोड़ रुपये के परिव्यय से 1.87 लाख एकड़ क्षेत्र में मक्का उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। 12 करोड़ रुपये के परिव्यय से 37 जिलों में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आय की हानि से बचाने और उनकी आजीविका को बनाए रखने के लिए फसल बीमा योजना लागू की जाएगी और यह योजना 2025-26 के दौरान 841 करोड़ रुपये की लागत से 35 लाख एकड़ को कवर करने के लिए लागू की जाएगी।

पन्नीरसेल्वम ने कहा, "पिछले चार वर्षों में कृषि और बागवानी फसलों को हुए नुकसान के लिए 20.84 लाख किसानों को राहत के रूप में 1,631.53 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पिछले चार वर्षों में 30 लाख किसानों को फसल बीमा मुआवजे के रूप में 5,242 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।"

तमिलनाडु में 1000 करोड़ का शराब घोटाला! ED की छापेमारी के बाद बीजेपी ने स्टालिन को घेरा; DMK ने आरोपों को किया खारिज

Categories: Hindi News, National News

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 1:49pm

जागरण संवाददाता, पटना। Holi Celebration 2025: देशभर में होली के त्योहार का जश्न देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया गया। वहीं, बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। इस मौके पर डिप्टी सीएम सहित कई बिहार के कई दिग्गज नेता होली के रंग में डूबे नजर आए।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर परिवार के साथ होली का त्योहार मनाया। वहीं, तेज प्रताप यादव अपने आवास पर ढोल बजाकर होली मनाते दिखे।

डिप्टी सीएम ने बताया होली के त्योहार का महत्व

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास में परिवार के साथ होली के त्योहार का जश्न मनाया। इस दौरान वो होली के गीत गाते हुए भी नजर आए। होली के त्योहार का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण के साथ ही यहां देव और दानव दोनों का जन्म हुआ। जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है भगवान ने अवतार लेकर पापी का नाश किया है।

डिप्टी सीएम ने आवास पर मनाई होली।

तेजस्वी यादव ने लिया पिता का आशीर्वाद

रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।

मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी… pic.twitter.com/dn6px5VJge

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2025

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव का आशीर्वाद लेकर होली के जश्न की शुरुआत की। इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है।

पिता का आशीर्वाद लेते हुए तेजस्वी यादव।

तेज प्रताप यादव ने खेली होली

तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर ढोल बजाकर होली मनाई, इस दौरान वो होली के रंह में सराबोर नजर आए।

ढोल बजाकर तेज प्रताप यादव ने मनाया होली का जश्न।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar