Feed aggregator
तेलंगाना में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मंदिर में दर्शन करने गई थी; आरोपियों ने बचाने गए रिश्तेदार को पीटा
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक महिला के साथ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि जब महिला का रिश्तेदार उसे बचाने गया तो उन्होंने उसे पेड़ से बांध दिया।
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को उरकोंडापेटा गांव में उस समय हुई जब महिला अपने रिश्तेदार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात महिला को कुछ लोग जबरन मंदिर के पास एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायतजब महिला को बचाने के लिए उसका रिश्तेदार वहां गया तो उन्होंने उसकी पिटाई की। उरकोंडा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
इसके पहले हैदराबाद में ट्रेन से सफर कर रही 23 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। एक व्यक्ति ने महिला कोच में घुसकर उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की थी, जिससे बचने के लिए वह चलती ट्रेन से कूद गई थी।
यह भी पढ़ें: नाबालिग को शिमला घुमाने ले गया युवक, वापस लौटी तो रहने लगी गुमसुम और परेशान; सच्चाई सुनकर घरवालों के उड़े होश
Apple has announced that Apple Intelligence and new Spatial Experiences come to Apple Vision Pro today with visionOS 2.4 - patentlyapple.com
- Apple has announced that Apple Intelligence and new Spatial Experiences come to Apple Vision Pro today with visionOS 2.4 patentlyapple.com
- Apple Vision Pro Gets Apple Intelligence Capabilities and New Features With visionOS 2.4 Update Gadgets 360
- Apple Vision Pro Gets Major AI Upgrade With VisionOS 2.4: All New Features Explained Jagran English
- Apple just released two brand new apps in iOS 18.4 and visionOS 2.4 9to5Mac
- Apple Intelligence for Vision Pro only available in US English StartupNews.fyi
Salman Khan Eid party: Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Genelia Deshmukh, Iulia Vantur and others attend the lavish do - Times of India
- Salman Khan Eid party: Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Genelia Deshmukh, Iulia Vantur and others attend the lavish do Times of India
- Shah Rukh Khan leads Eid wishes from Bollywood, Priyanka Chopra, Varun Dhawan join India Today
- Eid 2025 Moon Sighting LIVE: Shah Rukh Khan wishes fans on Eid-ul-Fitr today, says ’duas for one and all’ Mint
- Eid 2025: Salman Khan greets fans with niece Ayat through bulletproof glass. Watch Hindustan Times
- Salman Khan waves at fans on Eid from his residence amidst receiving death threats, watch Moneycontrol
West Bengal: 7 killed, 1 injured in gas cylinder blast in South 24 Parganas - Times of India
- West Bengal: 7 killed, 1 injured in gas cylinder blast in South 24 Parganas Times of India
- 6 Killed In Illegal Firecracker Factory Blast In West Bengal NDTV
- Bengal: Four children among 7 killed in Sunderbans firecracker unit blast, probe on The Indian Express
- 7 Killed After Blast Rips Through House Where Firecrackers Were Kept In West Bengal News18
- West Bengal: 4 children among 7 killed in gas cylinder blast, house goes up in flames India TV News
Apple expands Apple Intelligence to India: features and updates - The Hindu
- Apple expands Apple Intelligence to India: features and updates The Hindu
- iOS 18.4: Apple Releases New iPhone Update Early, Recommended For All Users Forbes
- Apple rolls out iOS 18.4 with new AI tools Axios
- Apple rolls out Apple Intelligence in India with Writing Tools, Clean Up, ChatGPT-powered Siri, and more Times of India
- Apple rolls out Apple Intelligence in India, brings AI features for iPhone users Moneycontrol
Google's New AI Travel Features Could Drive Major Growth In Search Volume: Analyst - Yahoo Finance
- Google's New AI Travel Features Could Drive Major Growth In Search Volume: Analyst Yahoo Finance
- 5 tips for summer travel prep Google Blog
- Gemini is starting to let you ask about places you view on Google Maps Android Authority
- Google rolls out new vacation-planning features to Search, Maps, and Gemini TechCrunch
- Google Unveils 2 New Travel Tools: Hotel Price Alerts and Screenshots for Trip Plans Skift
'हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश', HAL पर लगाए आरोप गलत; भारत ने खारिज की NYT की रिपोर्ट
एएनआई, नई दिल्ली। भारत के रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) द्वारा आयातित सैन्य उपकरण रूसी हथियार एजेंसी के आपूर्तिकर्ताओं को बेचने के बारे में अमेरिकी दैनिक द न्यूयार्क टाइम्समें छपी रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक करार देते हुए सूत्रों ने सोमवार को कहा कि रिपोर्ट में राजनीतिक नैरेटिव के अनुरूप मुद्दों को गढ़ने और तथ्यों को विकृत करने की कोशिश की गई है।
सूत्रों ने कहा,
हमने द न्यूयार्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट देखी है। इसमें राजनीतिक नैरेटिव के अनुरूप मुद्दों को गढ़ने और तथ्यों को विकृत करने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट में उल्लेखित भारतीय इकाई ने रणनीतिक व्यापार नियंत्रणों और अंतिम उपयोगकर्ता की प्रतिबद्धताओं संबंधी अपने सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का ईमानदारी से पालन किया है।
रिपोर्ट छापने के दौरान नहीं बरती गई सावधानी
सूत्रों ने यह भी कहा कि रणनीतिक व्यापार पर भारत का मजबूत कानूनी और नियामक ढांचा इसकी कंपनियों द्वारा विदेशी कामर्शियल वेंचर्स पर मार्गदर्शन करता रहता है। सूत्र ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रतिष्ठित मीडिया आउटलेट ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करते समय बुनियादी सावधानी बरतें, जिसकी इस मामले में अनदेखी की गई है।
रिपोर्ट में किस बात किया गया जिक्र?- न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 से 2024 तक ब्रिटिश एयरोस्पेस निर्माता एचआर स्मिथ समूह की एक कंपनी टेकटेस्ट ने एक भारतीय कंपनी को उपकरण भेजे, जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह रूसी हथियार एजेंसी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट की सबसे बड़ी व्यापारिक साझीदार है।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि टेकटेस्ट ने चार फरवरी, 2024 को भारत को प्रतिबंधित प्रौद्योगिकी की एक और खेप बेची और कुछ दिनों बाद हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के लिए एक खरीदार को मिलते-जुलते कोड वाले उपकरण बेचे।
- हालांकि रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि रिकार्ड यह साबित नहीं करते हैं कि एचआर स्मिथ के उत्पाद रूस पहुंचे। लेकिन वे प्रदर्शित करते हैं कि कुछ मामलों में भारतीय कंपनी ने एचआर स्मिथ से उपकरण प्राप्त किए और कुछ ही दिनों में समान पहचान वाले उत्पाद कोड वाले पुर्जे रूस भेज दिए।
यह भी पढ़ें: रोम में डीलरशिप में आग लगने से टेस्ला की 16 कारें स्वाहा, घटना पर भड़के एलन मस्क; कहा- 'ये आतंकवाद'
यह भी पढ़ें: 'अगर अमेरिका ने कुछ भी किया तो...', ट्रंप ने ईरान पर बम बरसाने की दी धमकी; खामेनेई ने दिया करारा जवाब
Patna News: बाढ़ की थिनर फैक्ट्री में लगी आग, विस्फोट से मची अफरातफरी; 7 वाहन जलकर खाक
संवाद सहयोगी, बाढ़। थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित थिनर फैक्ट्री में सोमवार की शाम लग गई है। अग्निकांड के दौरान ड्रम में रखे रसायन विस्फोट के साथ फटने लगे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं। इसके विकराल रूप को देखते हुए लोग स्वयं आग बुझाने में जुट गए।
बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि शाम लगभग सात बजे पुलिस को अग्निकांड की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए पटना के साथ नालंदा और लखीसराय जिलों से भी फायर ब्रिगेड की यूनिट मंगाई गई थी।
अब तक की जांच में मालूम हुआ कि फैक्ट्री के पास बंधी गाय की झुलस कर मृत्यु हो गई। इसके अलावा सात वाहन जल गए, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है।आग में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति राख होने का आकलन किया गया है। आग के पूरी तरह से शांत होने पर घटनास्थल का मुआयना कराया जाएगा।
एक घंटे बाद पहुंचा दमकलबताया जाता है कि घनी आबादी के बीच रसायन के इस्तेमाल से बनने वाले थिनर की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। लेकिन, पुलिस-प्रशासन की नजर इस पर नहीं गई। आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार देख लोग दंग रह गए। इस बीच ड्रमों में रखे रसायन के फटने से अफरातफरी मच गई थी।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम। (जागरण)
सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल के वाहन पहुंचे, लेकिन आग की भयावहता के सामने उनके संसाधन नाकाफी थी। वहां खड़ा ट्रैक्टर भी धू-धूकर जल उठा। उसकी टंकी में आग लगने से धमाका भी हुआ।
कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले लोग भी झुलस गए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि अब भी कई कामगार फैक्ट्री में फंसे हैं। लेकिन, पुलिस ने इसे अफवाह बताया। हालांकि, भारी क्षति का अनुमान जताया जा रहा है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहींजिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम मां दुर्गा केमिकल बताया जा रहा है। इसके प्रोपराइटर बिल्लौर निवासी सत्यम कुमार साहू बताए जाते हैं। अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)
एसडीपीओ का दावा है कि स्थिति नियंत्रित होने के बाद फैक्ट्री की जांच कराई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि रसायन से स्प्रिट और थिनर बनाने का लाइसेंस मालिक के पास है या नहीं? कितने लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे? उनकी सुरक्षा और मानकों समेत अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जाएगी।
वहीं, फायर ऑफिसर ने बताया कि अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लिखित शिकायत प्राप्त होने पर नुकसान का सही जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढे़ं-
VIDEO: नवादा में सड़क पर चलती नई बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान; बोला- दुखी हूं
Bagaha News: गैस सिलेंडर फटने से 60 घर जलकर राख, आधा दर्जन झुलसे; तीन बच्चे लापता
Bajaj Hindusthan Sugar close to default
IB ऑफिसर आत्महत्या मामले में नया मोड़, सहकर्मी के खाते में ट्रांसफर होती थी सैलरी; पुलिस कर रही तलाश
आईएनएस, तिरुअनंतपुरम। केरल के तिरुअनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन विभाग में काम करने वाली 24-वर्षीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी मेघा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस उसके सहकर्मी और मित्र सुकांत सुरेश की शिद्दत से तलाश कर रही है। मेघा का शव 24 मार्च को तिरुअनंतपुरम में रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस ने दोनों के कॉल रिकार्ड खंगालने के बाद पाया कि ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने से कुछ सेकंड पहले मेघा और सुरेश के बीच चार बार कॉल हुई थी।
सहकर्मी को देती थी सैलरीरात को काम करने के बाद मेघा अपने घर लौटने के बजाय अपने कार्यस्थल के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने चली गई। बाद में मेघा के पिता मधुसूदनन ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थे। मेघा के बैंक रिकॉर्ड से पता चला कि उसकी सारी तनख्वाह सुरेश के खाते में जाती थी और वह कभी-कभार उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था।
जिस समय उसने आत्महत्या की, उसके बैंक खाते में मात्र 80 रुपये शेष थे, क्योंकि उसने फरवरी का अपना वेतन सुरेश के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। पिता द्वारा पुलिस को सुरेश के बारे में सूचित किए जाने के बाद से पुलिस उसे खोजने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसका फोन और उसके परिवार के सदस्यों के भी फोन बंद पाए गए हैं।
मलप्पुरम में उसके घर पहुंची पुलिस टीम को वहां ताला लगा मिलने के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच, ऐसी खबरें सामने आई हैं कि सुरेश केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला
कितने अमीर हैं बिहार के मुख्य सचिव? गोल्ड के बड़े शौकीन; IAS एस सिद्धार्थ की प्रॉपर्टी का भी सामने आया ब्यौरा
राज्य ब्यूरो, पटना। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जो राज्य सरकार की सेवा में तैनात है, उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकांश अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति जो उन्होंने अर्जित की है, उसकी घोषणा कर दी है।
राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संपत्ति की जो घोषणा की है, उसके मुताबिक उनके पास नगद के रूप में करीब 60000 रुपये हैं। उन्होंने बैंक और वित्तीय संस्थानों में करीब 37 लाख रुपये जमा किए हैं। उनकी पत्नी बर्फी मीणा के बैंक खातों में करीब 12.93 लाख जमा है।
पति-पत्नी हैं गोल्ड के शौकीनमीणा ने बांड्स और शेयर में करीब 40 हजार निवेश किए हैं। मुख्य सचिव को सोने का भी शौक है। उनके पास करीब 70 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जबकि पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 2 किलो चांदी भी है।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पास जयपुर में कुछ कृषि योग्य भूमि भी है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा जारी संपत्ति के ब्योरा के अनुसार उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। पत्नी के नाम पर दिल्ली में ढाई लाख और जयपुर में गैर कृषि योग्य 54 लाख की जमीन है।
पत्नी ने दिल्ली में 2 लाख 61 हजार की व्यवसायिक भूमि खरीदी है। मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है। देनदानी के रूप में मुख्य सचिव ने दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज लिया है।
IAS एस सिद्धार्थ के बैंक खाते में है 34 लाख रुपयेशिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के विभिन्न बैंकों के बचत खाता में 34.79 लाख है। 11 लाख के शेयर और बांड हैं। चार लाख की ज्वेलरी रखे हुए हैं। एक पिस्टल भी रखे हुए हैं।
दिल्ली के द्वारिका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है। बैंक का 90 लाख के लोन भी इनके ऊपर है। कृषि और गैर कृषि किसी तरह की भूमि नहीं है। कोई वाहन नहीं है।
आरएल चोंगूथू के पास हैं दो-दो चार कारभारतीय सेवा के अधिकारी और वर्तमान में राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आरएल चोंगूथू के पास करीब 13 वर्ष एक पुरानी एक कार है। अर्टिगा नाम की यह गाड़ी को उन्होंने 2013 में खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास एक मारुति ब्रेजा भी है जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी।
नगद के रूप में इनके पास 10,000 रुपये है, जबकि बैंक बचत खातों में चोंगूथू करीब 20 लाख जमा कर रखे हैं। चोंगूथू के पास शिलांग में नौ हजार वर्गफुट का जमीन का एक टुकड़ा भी है, बाजार में जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार के पास नगद मात्र 20 हजाररेजिडेंस कमिश्नर के पद पर तैनात कुंदन कुमार के पास नगद के रूप में महज 20 हजार रुपये हैं। इतनी ही राशि उनकी पत्नी के पास भी है। हालांकि कुंदन कुमार के बचत खाते में 11.44 लाख रुपये जमा है।
जबकि पत्नी के खाते में 1.65 लाख रुपये के आसपास हैं। कुंदन कुमार के पास एक हुंडई सैंट्रो कार भी है। उन्होंने म्युचुअल फंड में 47.37 लाख लगाए हैं, जबकि शेयर में कुछ पैसे लगाए हैं।
मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम के पास बेंगलुरु में है फ्लैटमुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत भारतीय सेवा के अधिकारी अनुपम कुमार के पास बेंगलुरु में एक फ्लैट है। जिसकी कीमत करीब 91 लाख रुपये हैं। इस फ्लैट में उनकी पत्नी का भी बराबरी का मालिकाना हक है।
यह फ्लैट 2017 में खरीदा गया था। नगद के रूप में अनुपम कुमार के पास महज 5000 है, जबकि पत्नी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा के पास नगद के रूप में लगभग 25000 है।
अनुपम कुमार ने बैंक खाते में करीब 17 लाख रुपये जमा किया हैं। इन्होंने एसआईपी में मासिक 10 हजार रुपये का निवेश किया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू
SpaceX Set to Launch Polar Spaceflight Funded by Crypto Investor - Mint
- SpaceX Set to Launch Polar Spaceflight Funded by Crypto Investor Mint
- SpaceX is set to launch 4 people on a first-of-its-kind mission around Earth’s poles. Here’s what to know CNN
- SpaceX Fram2 1st polar astronaut mission: Live updates Space.com
- SpaceX To Launch Private Astronauts On First Crewed Polar Orbit NDTV
- SpaceX's Fram2 mission: Private astronauts ready for historic polar flight Hindustan Times
ईद पर UP और राजस्थान में लहराए फिलिस्तीनी झंडे, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी
जागरण टीम, नई दिल्ली: ईद-उल-फितर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार व राजस्थान सहित कई राज्यों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के संशोधन का विरोध किया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर और राजस्थान के बारां में फलस्तीन का झंडा लहराया गया।
मुरादाबाद में पुलिस से नोकझोंक के बाद नमाजियों ने जमकर हंगामा किया। अलबत्ता, ज्यादातर राज्यों में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। छिटपुट झड़प के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय ने लहराए फलस्तीन का झंडाइस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। उत्तर प्रदेश में ड्रोन और सीसीटीवी से छतों की निगरानी की गई। सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकालकर फलस्तीन का झंडा लहराते हुए समर्थन में नारे लगाए।
कई नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध जताया। इससे पहले नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह जाने के दौरान कई स्थान पर नमाजियों की पुलिस से झड़प हुई।
मेरठ में ईदगाह में नमाज पढ़ने से पहले फलस्तीन में शांति की अपील करते हुए हाथ में बैनर लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। यह पोस्टर मस्जिद के अंदर जाते और आते लोगों को दिखाया जा रहा था।
मुरादाबाद में पुलिस से नोकझोंकमुरादाबाद में अधिकारियों ने ईदगाह का मैदान भरने की बात कहकर नमाजियों को रोका तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। नमाजियों ने मैदान में जगह होने की बात कहते हुए हंगामा करना कर दिया। हालात बिगड़ते नजर आए तो अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला। आनन-फानन में दोबारा से नमाज पढ़ा कराकर किसी तरह माहौल को शांत किया गया। इसे लेकर नमाजियों ने नारेबाजी भी की।
संभल में रही भारी सुरक्षा संभल शाही ईदगाह में 50 हजार से अधिक लोगों ने नमाज पढ़ी। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने ईदगाह पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा भी की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-पीएसी, आरएएफ व आरआरएफ की 10 कंपनियां तैनात रहीं। आगरा में नौ बजे ताजमहल में नमाज पढ़ी की गई। इस मौके पर ताजमहल में प्रवेश निश्शुल्क रहा। अलीगढ़ में कुछ नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी। हाथरस में धर्मगुरुओं ने समझाकर काली पट्टियां उतरवा दीं।
अखिलेश का सवाल- यह तानाशाही है या आपातकालसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पुलिस पर उन्हें ईद के त्योहार में शामिल होने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि यह तानाशाही है या आपातकाल? ईद उल फितर के मौके पर लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह पहुंचे अखिलेश ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के बाद कहा कि उन्होंने कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी।
बोले कि जब मैं ईदगाह आ रहा था तो पुलिस ने मुझे जान-बूझकर रोका। जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी ईदगाह पहुंच कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे।
ईदगाह मार्ग पर गेरू डालने पर हियुवा ने किया प्रदर्शनबिजनौर जिले के शेरकोट नगर पालिका क्षेत्र में ईदगाह को जाने वाले मार्ग पर पालिका द्वारा चूने के साथ गेरू रंग भी डाला गया। इसकी जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। प्रदर्शन कर ईओ का पुतला फूंका। सीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Kishanganj News: ईद पर किशनगंज में बवाल, नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़े बिहार और बंगाल के लोग; चली लाठियां
Foxconn to double iPhone production in India this year - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Foxconn to double iPhone production in India this year - GSMArena.com news GSMArena.com
- Foxconn To Double Down On iPhone Manufacturing In India In 2025 Inc42
- Foxconn India unit invests $32 million in equipment for Apple manufacturing financialexpress.com
- What’s on Foxconn’s plate this year? Up to 30 million Apples The Economic Times
- Foxconn Invests Rs 276 Crore in India for Apple Device Manufacturing Rediff MoneyWiz
MI register first win of IPL 2025
Pages
