Feed aggregator

Patna News: पटना के दुल्हिन बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 10:09am

संवाद सूत्र, दुल्हिन बाजार(पटना)। पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला भदसारा गांव में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने 47 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र के रूप में हुई है।  वहीं सीतामढ़ी में भी दो लोगों की हत्या कर दी गई।

घटना गांव के फाटक मंदिर के समीप हुई, जहां सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने संतोष का शव देखा। युवक के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़।

हत्या के पीछे बदले की भावना को प्रमुख कारण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार पर गांव के ही लालमोहन मिस्त्री की हत्या का आरोप था, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

16 वर्ष जेल में बिताने के बाद वह करीब 11 माह पहले रिहा होकर घर लौटा था। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो सकता है।

सीतामढ़ी में प्रेम- प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या

भिट्ठा मोड़ ओपी के बनटोलवा गांव में प्रेम- प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर का हत्या कर दी गई। घटना रविवार की देर रात की है। मृतक की पहचान चोरैत थाना के चिकनी गांव निवासी राजा राय के रूप में की गई है।

प्रेम प्रसंग मामले में युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया गया। फिर रॉड व लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनास्थल पर छानबीन करते पुलिस अधिकारी व मौजूद ग्रामीण।

युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंका

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र से एक और युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। सोनार वार्ड नंबर 3 निवासी नंदलाल गिरी के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपितों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।

सोमवार की सुबह शव मिलते ही सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर रीगा थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। युवक ग्रामीण चिकित्सक था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

Munger News: 16 दिन के अंदर पुलिस पर तीसरा अटैक, 4 सिपाही जख्मी; 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज

Railway News: हादसे वाली ट्रेन में किशनगंज स्टेशन के लिए सवार थे 58 यात्री, मिली जानकारी तो रेलवे ने लिया अहम फैसला

Categories: Bihar News

Dry eye disease symptoms in young adults, how to prevent long-term damage - Moneycontrol

News - March 31, 2025 - 10:00am
  1. Dry eye disease symptoms in young adults, how to prevent long-term damage  Moneycontrol
  2. Tailoring treatment to the patient: Prescription medications for dry eye disease  Optometry Times
  3. Dry Eye Is on the Rise: Here’s How to Get Relief  Yale Medicine
  4. Waking Up With Dry Eyes? Here’s Why and How To Get Relief  Health.com
  5. Dry Eye Ailment Signs And Symptoms In Teens:  ఇండియా హెరాల్డ్ గ్రూప్ అఫ్ పబ్లిషర్స్ ప్రై లిమిటెడ్ - India Herald Group of Publishers P LIMITED

Chirag Paswan: 'फालतू की बातें हैं', नवरात्र में मीट बैन की मांग पर चिराग पासवान ने क्यों कहा ऐसा?

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:58am

एएनआई, पटना। देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, नवरात्रि और ईद-उल-फितर के दौरान कुछ स्थानों पर मीट बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मीट बेचने पर प्रतिबंध को लेकर प्रशासनिक आदेश भी जारी किया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने इस पर राजनीति करने वालों पर निशाना साथा है और कहा कि सभी बातें 'बकवास' हैं। राजनीतिक दलों को किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह सभी धर्मों के व्यक्तियों की व्यक्तिगत आस्था का मामला है।

धर्म की आड़ में लोगों को बांटने की कोशिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में भाग लेने के बाद पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि लोग अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए लोगों को धर्म की आड़ में बांटने की कोशिश करते हैं।

देश में चर्चा के लिए कई और मुद्दे

इनके अलावा भी देश में कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए। कम से कम, राजनीतिक दलों को दूसरे लोगों के धर्म या किसी भी व्यक्ति विशेष के धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

यह व्यक्तिगत आस्था का मामला है। नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की चर्चा को उन्होंने बेकार बताया। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि सभी धर्मों के लोग सदियों से भाईचारा बनाकार साथ में शांतिपूर्ण तरीके से रहते आ रहे हैं।

नमाज और मीट की दुकानें चर्चा का विषय नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'ये सब फालतू की बातें हैं।' इसकी जरूरत नहीं है। सदियों से यही होता आया है कि हर धार्मिक व्यक्ति भाईचारा बनाकर रहता है और सादगी के साथ अपने त्योहारों को मनाता है।

राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों पर भी साधा निशाना

पासवान ने कहा कि अगर धार्मिक संगठन और राजनीतिक दल एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप करना बंद कर दें तो 90 फीसदी मुद्दे सुलझ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस दिन धार्मिक संगठन राजनीतिक दलों को संरक्षण देना बंद कर देंगे और जिस दिन राजनेता या राजनीतिक दल आस्था के मामले में हस्तक्षेप करना बंद कर देंगे, उस दिन करीब 90 फीसदी समस्याएं सुलझ जाएंगी। समस्या तब होती है जब राजनीति के कारण विवाद पैदा होते हैं।

मध्य प्रदेश के मैहर में मांस-मछली की बिक्री बैन

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मैहर जिला प्रशासन ने 30 मार्च से 7 अप्रैल तक नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर नगर पालिका की सीमा के भीतर मांस, मछली और अंडे की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मैहर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विकास कुमार सिंह ने शुक्रवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 163 के तहत इस उद्देश्य के लिए एक आदेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल

Bihar Politics: पदयात्रा को बीच में ही छोड़ अचानक दिल्ली निकल गए कन्हैया, कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्का-मुक्की

Categories: Bihar News

Who should invest in REITs? Understanding risk and investment goals

Business News - March 31, 2025 - 9:54am
Real Estate Investment Trusts (REITs) have gained popularity in India, offering retail investors a chance to invest in premium real estate without the hassle of direct ownership. Previously, such opportunities were available only to high-net-worth individuals, but REITs have made commercial real estate more accessible to a wider range of investors.Understanding REITs: the basicsREITs are companies that own, manage, or operate high-quality, income-generating real estate assets. They allow investors to participate in real estate markets without buying physical property. REITs pool money from multiple investors to acquire and manage real estate assets, distributing at least 90% of their earnings once every six months. This makes them a compelling option for those seeking regular income.In India, REITs are regulated by the Securities and Exchange Board of India (SEBI).Who should consider investing in REITs?REITs are suitable for investors who:Want to own premium Grade-A commercial real estate with a small capital outlay.Are comfortable with moderate risk and market fluctuations but want lower complexity than directly owning and managing property.Seek a steady income stream through regular, tax-efficient distributions.Want to diversify their portfolio with real estate exposure.Aim for long-term wealth accumulation through rental yields and potential capital appreciation.Assessing risk appetiteLike any investment, REITs come with some risks. Key risks to consider include:Market risk – REIT unit prices can fluctuate based on global and domestic economic conditions, affecting investment returns.Distribution risk – Regular distributions depend on rental income, interest rates, tenant demand, operating costs, and economic conditions. A decline in occupancy rates or rental values may impact distributions.Setting investment goalsIndian REITs offer attractive investment opportunities for retail investors. When considering REITs, primary goals should include:Earning regular income – REITs are required to distribute 90% of their cash flows once every six months, ensuring consistent payouts.Building a diversified portfolio – REITs have low correlation with other asset classes and cover different sectors and locations.Maintaining liquidity – Unlike traditional real estate investments, REIT units trade freely on stock exchanges, allowing investors to buy and sell easily.Balancing goals and risksREITs provide an opportunity for stable income and potential capital appreciation, making them a valuable addition to an investment portfolio. However, investors must carefully assess their financial goals, risk tolerance, and market conditions before investing.By conducting thorough research and aligning REIT investments with long-term financial plans, retail investors can build a resilient and diversified portfolio. As the Indian REIT market continues to evolve, it presents significant potential for those looking to benefit from this innovative asset class.(The author, Pratik Dantara, is Head of Investor Relations & Strategy at Nexus Select Trust and an Executive Committee Member of the Indian REITs Association. Views are personal.)Disclaimer: Recommendations, suggestions, views, and opinions given by experts are their own and do not represent the views of The Economic Times.
Categories: Business News

Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:12am

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के 2,151 पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया। स्थानांतरित होने लेने वाले इन शिक्षकों की पत्नियां भी सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षक हैं। इस ट्रांसफर के बाद ये सभी पुरुष शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में पहुंच गए हैं।

पटना जिले में ट्रांसफर के लिए करना होगा इतंजार
  • हालांकि, जिन पुरुष शिक्षकों की पत्नी पटना जिले में पदस्थापित हैं, उनका स्थानातंरण नहीं हुआ है। ऐसे पुरुष शिक्षकों के स्थानातंरण पर बाद में विचार होगा।
  • इनका ट्रांसफर इसलिए नहीं हुआ है कि पटना जिले में पहले से ही अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं।
10 से 20 अप्रैल तक आवंटित होंगे स्कूल

प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक इस ट्रांसफर से नियोजित शिक्षकों को अलग रखा गया है।

स्थानांतरित शिक्षकों के बीच 10 से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा। सभी अंतरजिला स्थानांतरित 2,151 पुरुष शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।

रविवार को भी खुला रहा शिक्षा विभाग

इस स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग रविवार को भी खुला था। अंतरजिला स्थानांतरित इन पुरुष शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के आधार पर साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा।

बता दें कि संबंधित पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण पर 28 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय स्थापना समिति की बैठक में ही स्वीकृति मिल गई थी।

शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र

शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए घोषणा के आलोक में किया गया है। स्थानांतरित सभी शिक्षकों को अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शपथ पत्र देना होगा।

शपथ पत्र के अनुसार उनके द्वारा दिए गए अभ्यावेदन एवं घोषणा में किसी प्रकारी सूचना गलत पाए जाने पर उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्हें इस आशय का भी शपथ पत्र देना होगा कि आवंटत जिला उन्हें स्वीकार है।

आरा: शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है- आइपीएस

तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीएन अग्रवाल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन पटना के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अमित कुमार जैन (आइपीएस, एडीजी बैकवर्ड क्लास वेलफेयर) शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है, जो जीवन को आकार देते हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण करने के साथ समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है। मौके पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

ये भी पढ़ें

Bihar Teachers Salary: अब ईद पर सैलरी की राह ताक रहे शिक्षक, फीकी होली के लिए कौन जिम्मेदार?

Bihar Teachers: 40 हजार महिला टीचरों के लिए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, इसी महीने मिलेगी खुशखबरी

Categories: Bihar News

Vande Bharat Train: पटना से दिल्ली के बीच आज और कल चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 8:45am

जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे की ओर से 31 मार्च और एक अप्रैल को पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 08.30 बजे चलेगी और 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पटना से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी।

इन रास्तों से गुजरेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं अलीगढ़ के रास्ते गुजरेगी। इसके अलावा पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल भी पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन दो अप्रैल तक पटना जंक्शन से प्रतिदिन चलाई जाएगी।

इस ट्रेन के पटना जंक्शन से चलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है, जो अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे रवाना होगी, जो 20.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए गुजरेगी। यह ट्रेन 31 मार्च एवं एक अप्रैल को जयनगर से 04.00 बजे चलेगी, जो 11.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल 30 हजार करोड़ रुपये राजस्व वाले क्लब में शामिल

पूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व संग्रह में रिकॉर्ड कायम किया है। पूर्व मध्य रेलवे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रारंभिक राजस्व प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर 200 मिलियन टन माल ढुलाई की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

वहीं, माल ढुलाई के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेलवे रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के प्रथम चार क्षेत्रीय रेल में शामिल हो गया है।

माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे माल ढुलाई से प्राप्त होने वाली आय में पूर्व मध्य रेल को देश में दूसरा स्थान मिला है। यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4,580 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4,088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01 प्रतिशत अधिक है।

रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज पर रेलवे का परीक्षण सफल

रेलवे की ओर से रामेश्वरम में बनाए गए नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन से पहले परीक्षण किया गया। रेलवे अधिकारियों एवं अभियंताओं के अनुसार, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों, अभियंताओं, तटरक्षक, तमिलनाडु सरकार के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

रामेश्वरम में बनाया गया पंबन ब्रिज।

पुल के पास जैसे ही तटरक्षक पोत पहुंची उसके गुजारने के लिए नये पुल का लिफ्ट स्पैन को ऊपर किया गया, जिससे पोत आसानी से पुल को पार कर गया।

पोत गुजरने के बाद पुल के स्पैन को नीचे कर दिया गया। इस दौरान पंबन से मंडपम तक ट्रेन चलाई गई। ट्रेन का सफल परीक्षण के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे राष्ट्र का समर्पित कर दिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने इसे राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। रामेश्वर धार्मिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्थल है। यहां पर दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु काफी संख्या में जाते हैं। रामेश्वर मंदिर में न केवल देशभर से श्रद्धालु आते हैं, बल्कि काफी संख्या में विदेशों से लोग आते हैं।

पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद यहां पर भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को रेलवे से यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। पंबन ब्रिज के चालू होने से पटना सहित देश के कोने-कोने से रामेश्वर पहुंचना आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट

Railways News: आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन भूमि अधिग्रहण में तेजी, 2027 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar