Feed aggregator
Amit Shah In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, पटना में लालू यादव पर जमकर कसा तंज
दीनानाथ साहनी, पटना। चुनावी वर्ष में बिहार मिशन पर आए केंद्रीय गृह और सहकारिता ने लालू-राबड़ी के 15 सालों के जंगलराज की वापसी नहीं होने देने का संदेश दिया तो वहीं उन्होंने जंगलराज का डर दिखाकर 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का जनता से आह्वान किया।
वे रविवार को पटना के बापू सभागार में केंद्र व राज्य सरकार की 823 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर तंज कसते हुए जंगलराज, नरसंहार, अपहरण उद्योग से लेकर चारा घोटाले का जिक्र किया और कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने देश-दुनिया में बिहार को सिर्फ बदनाम करने का काम किया।
लालू एंड कंपनी का शासन जंगलराज के नाम से जाना जाएगा। लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब इनकी सरकार आई है तब तब विनाश आया है।
लालू प्रसाद ने बिहार में सहकारिता को चौपट कियाकार्यक्रम के नोडल डिपार्टमेंट सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार में सहकारिता को चौपट करने और अपहरण उद्योग को बढ़ावा देने का आरोप लालू प्रसाद पर लगाया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के समय सहकारिता चौपट हो गया।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार सहकारिता मंत्रालय बनाने का काम किया, जो आज पूरे देश में सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और युवाओं को नौकरी देने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का काम कर रहा है।
पूरे देश को हिंदू नववर्ष की शुभकामना देते हुए अमित शाह ने कहा कि आज से नवरात शुरू हो गई है। आज सहकारिता में भूमि पूजन करने का काम किया है। यह शुभ दिन है।
बंद पड़ी चीनी मिलों को पूरी ऊर्जा से करेंगे चालूकेंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद पर चीनी मिलों को बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को चालू करेंगे। इसके लिए पूरी ऊर्जा लगा देंगे।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मिलकर बिहार का विकास के लिए जी-जान लगा देंगे।
किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं ला रहे हैं। बिहार ऐसा क्षेत्र है, जहां भूमि उपजाऊ है, जल भंडार है। सहकारिता की मजबूत जमीन है।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिहार में धान, गेहूं, तेलहन, दलहन और मक्का आदि अनाज की अधिप्राप्ति हो रही है।
इसका लाभ हमारे किसान भाईयों को हो रहा है। केंद्र सरकार मखाना बोर्ड का गठन करने जा रही है। लीची प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा दे रही है। बरौनी में उर्वरक कारखाना को चालू किया गया है।
केंद्र ने बिहार के विकास को 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपये दियाअमित शाह ने लालू प्रसाद ने पूछा कि आपने यूपीए सरकार में रहते हुए गरीबों के लिए क्या किया? यूपीए सरकार के दस साल के शासन में बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड़ मिला, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।
आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इस राज्य के विकास में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।
नरेन्द्र मोदी तक पहुंचे भारत माता की जय…- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरूआत में प्रेक्षागृह में मौजूद लोगों से मुट्ठी बांधकर भारत माता की जय का उदघोष करने को कहा।
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज नागपुर में है। इतनी जोर से भारत माता की जय बोले की आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए। इस पर लोगों ने भारत माता की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम नारे लगाए।
यह भी पढ़ें-
मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में 6 महीने के लिए सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) लागू कर दिया है। इसमें मणिपुर के 5 जिलों के 13 थाना क्षेत्र को छोड़कर पूरे राज्य में AFSPA अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों और राज्य के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में भी AFSPA लागू कर दिया गया है।
नगालैंड के जिन जिलों में AFSPA को फिर से लागू किया गया है, वे दीमापुर, निउलैंड, चुमौकेदिमा, मोन, किफिर, नोकलाक, फेक और पेरेन हैं।
क्या होता है AFSPA?AFSPA को अशांत इलाकों में लागू किया जाता है। इस कानून के तहत सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण ताकत मिलती है। इसके तहत सुरक्षाबलों के पास बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने की ताकत होती है। साथ ही इसके कानून के चलते कई मामलों में बल प्रयोग का भी प्रावधान है। AFSPA को सिर्फ अशांत क्षेत्रों में ही लागू किया जाता है।
AFPSA के तहत सुरक्षा बलों को क्या मिले हैं विशेष अधिकार?आफ्सपा (AFSPA) कानून सुरक्षा बलों को किसी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करने, बिना वारंट के परिसर में प्रवेश करने या तलाशी लेने और अन्य कार्रवाई करने का अधिकार देता है। इसके साथ ही AFSPA गोली चलाने की भी अनुमति देता है।
इसके अलावा सुरक्षाबलों को ये भी अधिकार है कि अगर कोई भी उग्रवादी या उपद्रवी घर में छिपा होता है तो उसे तबाह भी किया जा सकता है। इस कानून के तहत कार्रवाई तभी संभव है, जब केंद्र सरकार द्वारा इसे किसी अशांत क्षेत्र में लागू किया हो।
यह भी पढ़ें: 'यह पुलिस शक्तियों का दुरुपयोग', असम में पत्रकार की गिरफ्तारी पर गौरव गोगोई ने PM को लिखा पत्र
Aishwarya Rai Bachchan looks stunning as she attends cousin’s wedding with Abhishek Bachchan and daughter - TOI Etimes
- Aishwarya Rai Bachchan looks stunning as she attends cousin’s wedding with Abhishek Bachchan and daughter TOI Etimes
- Amid Divorce Rumours, Aishwarya Rai Bachchan Attends A Family Wedding. MIA - Abhishek Bachchan NDTV Movies
- Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan attend her cousin’s wedding with Aaradhya. See photos The Indian Express
- Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan, and Aaradhya's viral pics from cousin’s wedding India Today
- Aishwarya Rai Bachchan Channels Her Inner 'Gorgeous Girlie' In Red Anarkali And Jewels At A Wedding BollywoodShaadis.com
Four Lane: आरा-सासाराम और मोकामा-मुंगेर फोर लेन को लेकर आ गया एक और अपडेट, जल्द मिलेगी खुशखबरी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के लोगों को इस साल ढेर सारी खुशखबरी मिल सकती है। बिहार में एनएच के लिए नया वित्तीय वर्ष बड़े स्तर पर जमीन अधिग्रहण का वर्ष होगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार के जिन एक्सप्रेस वे व ग्रीनफील्ड फोरलेन प्रोजेक्ट को अपनी अनुमति प्रदान की है, उनके लिए जमीन अधिग्रहण का भी निर्देश दिया गया है।
मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोर लेनइस प्रोजेक्ट को इसी वर्ष सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी अनुमति प्रदान की है। जमीन अधिग्रहण का आदेश भी निर्गत किया गया है।
यह प्रोजेक्ट 81 किमी लंबा है। इस प्रोजेक्ट के लिए पटना, लखीसराय व मुंगेर जिले में जमीन का अधिग्रहण होगा। बड़हिया के 11, पिपरिया के 4, सूरजगढ़ा के 26, लखीसराय में 17 तथा चानन के 9 गांव इस सड़क के एलायनमेंट में आ रहे हैं।
आरा-सासाराम फोर लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोरहाल ही में केंद्र की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने आरा-सासाराम फोर लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को अपनी मंजूरी प्रदान की है। यह प्रोजेक्ट 120 किमी लंबा है।
यह प्रोजेक्ट पटना रिंग रोड पर सदीसोपुर से आरंभ होकर सासाराम में एनएच 19 पर सुअरा के समीप खत्म हाे रही। इसके लिए बड़े स्तर पर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए छह जिलों में जमीन लिए जाएंगेइसी महीने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए छह जिलों में जमीन अधिग्रहण को अनुमति दी गयी है। एनएचएआई ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के तहत छह जिलों के 29 प्रखंडों में स्थित 250 से अधिक गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
वैशाली के छह, समस्तीपुर के आठ, दरभंगा के दो, सहरसा के पांच, मधेपुरा के दो, व पूर्णिया के छह प्रखंडों में इस प्राेजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को अनुमति दी गयी है।
दो एक्सप्रेस वे के लिए 662 किमी सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण- वर्तमान में बिहार में दो एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही। इसकी लंबाई 662 किमी है। इनमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के अतिरिक्त गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे शामिल है।
- रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे की भी मंजूरी होने वाली है। इसके लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होनी है। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे की लंबाई 568 किमी है।
- इस प्रोजेक्ट का 417 किमी बिहार में है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण होना है।
यह भी पढ़ें-
भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, 39 करोड़ की लागत से बनेगा बाइपास; जाम से मिलेगी राहत
वैशाली के लोगों के लिए खुशखबरी, 2026 में बनकर तैयार होगी ये सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
इंडिगो को तगड़ा झटका, आयकर विभाग ने लगाया 944 करोड़ रुपये का जुर्माना; एयरलाइन कंपनी से कहां हुई गलती?
पीटीआई, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर आयकर विभाग ने भारी जुर्माना लगाया है। इनकम टैक्स विभाग ने इंडिगो पर 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, कंपनी ने इसे गलत बताया है। इंडिगो ने कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देगी।
बता दें कि यह आदेश देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को शनिवार को मिला। दरअसल, रविवार को एक नियामक फाइलिंग में इंडिगो ने कहा कि आयकर विभाग (आयकर प्राधिकरण) की मूल्यांकन इकाई ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश पारित किया है।
इंडिगो ने जुर्माने को बताया गलतइंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यह आदेश इस गलत समझ के आधार पर पारित किया गया है कि कंपनी द्वारा आयकर आयुक्त (अपील) (सीआईटी (ए)) के समक्ष धारा 143 (3) के तहत मूल्यांकन आदेश के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी गई है। हालांकि, यह अभी भी चल रहा है और इस मामले में फैसला लंबित है।
आईटी के जुर्माने वाले आदेश को चुनौती देगी कंपनीकंपनी द्वारा फाइलिंग के अनुसार कंपनी का दृढ़ विश्वास है कि आयकर प्राधिकरण द्वारा पारित आदेश कानून के अनुसार नहीं है। कंपनी का कहना है कि यह गलत और तुच्छ है। इंडिगो ने कहा कि वह इस आदेश का विरोध करेगी। वहीं, इसके खिलाफ उचित कानूनी उपाय करेगी। इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि आदेश का कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, RSS संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढें: 118 लोगों की मेडिकल टीम, म्यांमार पहुंचे दो और भारतीय विमान, मदद के लिए भारत चला रहा 'ऑपरेशन ब्रह्मा'
Clouds Obscure Partial Solar Eclipse: Next Opportunity in August 2026 - The Munich Eye
- Clouds Obscure Partial Solar Eclipse: Next Opportunity in August 2026 The Munich Eye
- Where to witness the 2025 Solar Eclipse: Everything you need to know The Times of India
- Surya Grahan 2025: 10 stunning images of partial solar eclipse as skygazers catch glimpse of celestial event Mint
- 'Beautiful experience': Enthusiasts watch partial solar eclipse as Moon covers the Sun BBC.com
- Rare ‘Double Sunrise’ To Dawn Over Northeast U.S. And Canada This Weekend Forbes
'Never again': Nitish Kumar tells Amit Shah on break-ups with BJP - The Hindu
- 'Never again': Nitish Kumar tells Amit Shah on break-ups with BJP The Hindu
- "Made A Mistake Twice, Won't Happen Again": Nitish Kumar On Quitting NDA NDTV
- RJD ran industry of kidnapping, robbery, we are rebuilding Bihar: Amit Shah The Indian Express
- Lalu had eaten up fodder, he can’t think about welfare of Bihar's people, alleges Amit Shah Deccan Herald
- NDA leaders discuss poll strategy at CM’s residence The Times of India
PM Modi Visits RSS Headquarters For First Time Since Becoming Prime Minister - NDTV
- PM Modi Visits RSS Headquarters For First Time Since Becoming Prime Minister NDTV
- 'RSS is banyan tree of India's eternal culture,' says PM Modi The Times of India
- Need to do everything for society 'selflessly' with heart and mind: Mohan Bhagwat in Nagpur | Video India TV News
- Takeaways from PM Modi’s visit to RSS headquarters: What it means for BJP-Sangh ties The Indian Express
F&O Talk | Midcaps, smallcaps show strength: Is broader market gaining leadership? Riyank Arora explains
Smartest electronic skin with ‘brain’ could be magnetic miracle for humans, robots - Interesting Engineering
- Smartest electronic skin with ‘brain’ could be magnetic miracle for humans, robots Interesting Engineering
- This e-skin lets robots 'feel' magnetically, offers humans touchless interaction NewsBytes
- Robotic Hands To Get Sense Of Touch Using Artificial Skin Developed By IIT Mandi ETV Bharat
- A lighter, smarter magnetoreceptive electronic skin Tech Xplore
Mohanlal expresses ‘regret’ for political, social themes in L2: Empuraan; confirms cuts to film - The Hindu
- Mohanlal expresses ‘regret’ for political, social themes in L2: Empuraan; confirms cuts to film The Hindu
- "Must Ensure Movies Don't Spread Hatred": Mohanlal's Apology After Uproar NDTV
- Kerala CM Pinarayi Vijayan condemns ‘communal hate campaign’ against Mohanlal's ‘Empuraan’ Hindustan Times
- Empuraan themes ‘pained many who love me’: Mohanlal expresses regret as political controversy rages The Indian Express
- ‘L2: Empuraan’: Political controversy over cuts and backlash against movie; CM, Opposition leader express solidarity The Hindu
'RSS पेड़ से बन गया वटवृक्ष', नागपुर में पीएम मोदी ने संघ के योगदान का किया जिक्र; स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या कहा?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय का भी दौरा किया। पीएम मोदी और आरएसएस का साथ वर्षों पुराना है और संघ के 100 साल पूरा होने पर पीएम मोदी आरएसएस के नागपुर मुख्यालय पर पहुंचे और स्वयंसेवकों की जमकर तारीफ की।
आरएसएस के बारे में क्या कहा?
पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ का 100 साल पहले बोया गया पेड़ अब वटवृक्ष बन गया है।
उन्होंने कहा कि इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।
डॉ. हेडगेवार को किया याद
पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा, "मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात है, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।"
अपने नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे मोदी, RSS संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि
AI can identify patients at risk of serious arrhythmia, prevent sudden death - mid-day.com
- AI can identify patients at risk of serious arrhythmia, prevent sudden death mid-day.com
- AI can detect patients at risk of serious arrhythmia, prevent sudden cardiac arrest Mathrubhumi English
- AI breakthrough: New tech can predict cardiac arrest, save lives Daijiworld.com
- AI Is Changing the Landscape of Cardiovascular Care AJMC.com Managed Markets Network
- New AI ECG Analysis Detects Signs Of Deadly Arrhythmia Before It Strikes With 70% Accuracy Times Now
Pages
