Feed aggregator
This brokerage backs Suzlon shares despite a 31% fall in 6 months. Here’s why
Trump downplays Yemen chat leak on Signal as a minor ‘glitch’; adviser Waltz takes ‘full responsibility’ - The Hindu
- Trump downplays Yemen chat leak on Signal as a minor ‘glitch’; adviser Waltz takes ‘full responsibility’ The Hindu
- The Trump Administration Accidentally Texted Me Its War Plans The Atlantic
- Wednesday briefing: Just how bad was the White House accidentally leaking military plans over Signal? The Guardian
- Who was on the Signal group chat with Pete Hegseth? Gabbard and Ratcliffe face Senate heat Hindustan Times
- The politics of the Yemen chat scandal is obscuring key foreign policy shifts CNN
US claims to have brokered Black Sea ceasefire with Ukraine, Russia: What’s in the deal? - The Times of India
- US claims to have brokered Black Sea ceasefire with Ukraine, Russia: What’s in the deal? The Times of India
- Russia, Ukraine agree to end Black Sea military action: U.S. The Hindu
- Russia, Ukraine agree on Black Sea ceasefire amid ongoing war: Why is it important? Explained India TV News
- Kyiv, Moscow agree sea, energy truce; Washington to seek easing Russia sanctions The Economic Times
- Kremlin Says It Won’t Give Details of Talks With US Over Ukraine Mint
Ravi Shastri takes subtle dig at Virat Kohli after Shreyas Iyer sacrifices IPL century, doesn't farm strike, remains 97* - Hindustan Times
- Ravi Shastri takes subtle dig at Virat Kohli after Shreyas Iyer sacrifices IPL century, doesn't farm strike, remains 97* Hindustan Times
- The Iyer Equation - Shreyas plays the numbers, and gets the answer right ESPNcricinfo
- ’I believe he is the best Indian batter in the middle overs’: Aakash Chopra applauds Shreyas Iyer after match winning knock against Punjab Mint
- Don't worry about my hundred - Shreyas's last-over message to Shashank Cricbuzz
- Shreyas Iyer wearing earpiece to talk to Ricky Ponting? PBKS' staggering tactics amaze experts, jests follow Hindustan Times
Railway News: बिहार संपर्क क्रांति सहित 14 ट्रेनों के रूट बदले, जनसेवा और गरीबरथ को लेकर भी अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर निर्माण कार्य होने के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों का मार्ग बदला गया। 29 मार्च को दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर, बस्ती, गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी, गोंडा के रास्ते चलेगी।
वहीं, 29 मार्च को खुलने वाली मुजफ्फरपुर, आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती, गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से 29 मार्च को खुलने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल गोरखपुर, बढ़ती-गोंडा के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान इस गाड़ी का ठहराव बस्ती में नहीं होगा। वहीं, बरौनी से 29 मार्च को खुलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
मार्ग में बदलाव के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा। नई दिल्ली से 29 मार्च को खुलने वाली क्लोन स्पेशल गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार टर्मिनस से 29 मार्च को खुलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे की ओर से अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल, पूर्णिया-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (Janseva Express), सहरसा से खुलने वाली गरीबरथ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
पटना-मुंबई सुपरफास्ट में आज से साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ेगाभारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना से मुम्बई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पटना से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में भी साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अब दोनों ट्रेन 21 के बदले 22 कोच के साथ पटना से रवाना होंगी। रेलवे का नया आदेश 26 मार्च से लागू कर दिया जाएगा। इससे राज्य के यात्रियों को काफी लाभ होगा।
गोरखपुर, छपरा, बरौनी के रास्ते आज चलेगी काठगोदाम स्पेशल ट्रेनगोरखपुर, छपरा, बरौनी, कटिहार, मालदा टाउन के रास्ते काठगोदाम और ठाकुरनगर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने यह कदम उठाया है। काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 29 मार्च को किया जाएगा।
काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह ट्रेन बुधवार को काठगोदाम से 10 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें
Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान
Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन में छूटा हुआ सामान मिलेगा वापस; ये वेबसाइट करेगी मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की लॉस्ट एंड फाउंड वेबसाइट ऑनलाइन हो गई है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों और रेलवे परिसरों में मिलने वाले सामान, पर्स, हैंडबैग, डिब्बे और अन्य सामान अब फोटोज के साथ पश्चिम रेलवे के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
ताकि यात्रियों के लिए उन्हें पहचानना और हासिल करना आसान हो जाए।पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।
इस वेबसाइट पर करें चेकपश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय रेलवे में पहली बार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर खोए/छोड़े गए सामान की डिटेल अपलोड की गई है, जो पश्चिम रेलवे (Western Railway Official) के होम पेज पर उपलब्ध है।
हमने इसे 'ऑपरेशन अमानत' नाम दिया है और इसके तहत खोए हुए सामान की वापसी सुनिश्चित की गई है।
'असली मालिकों को वापस मिलें सामान'ऑपरेशन अमानत के माध्यम से, आरपीएफ सक्रिय रूप से ऐसे खोए हुए सामान का पता लगाता है और यह सुनिश्चित करता है कि अवे अपने असली मालिकों को वापस मिल जाएं।'
क्या है ऑपरेशन अमानत?रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'ऑपरेशन 'अमानत' के तहत आरपीएफ ने अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर जरूरतमंद यात्रियों की मदद की है और उनके खोए या छूटे सामान मोबाइल फोन, लैपटॉप, आभूषण, नकदी आदि जैसी कीमती वस्तुओं को बरामद कर यात्रियों को लौटाया है। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान 9.4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 4700 सामान यात्रियों को लौटाए गए हैं।
यात्रियों को मिला फायदाखोए हुए बैग को वापस पाने के सबसे बड़े मामलों में से एक, जो 16 फरवरी, 2025 को हुआ था, सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार जानी ने कांस्टेबल हनुमान प्रसाद चौधरी के साथ ट्रेन नंबर 12479 सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कोच बी4 की सीट नंबर 15 के नीचे एक मेहंदी रंग का बैग पाया, जब वे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर चेकिंग कर रहे थे।
बैग को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बैग की जांच-पड़ताल करने पर, उसमें एक मोबाइल फोन, कपड़े और कीमती आभूषणों से भरा एक पॉलीथीन बैग मिला।
जानें यात्रियों का अनुभवउसी दिन, एक व्यक्ति अपने खोए हुए बैग की तलाश में बांद्रा स्टेशन पर रेलवे कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि वह अपने दो छोटे बच्चों और अन्य सामान के साथ ट्रेन से जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस आया था।
उसने कहा कि उसने अपना एक बैग कोच बी4 (सीट नंबर 15, 24) में छोड़ दिया था। फिर उसने 139 पर कॉल किया। यात्री ने अपना बैग पहचाना, जिसे उसके सामने खोला गया और चेक किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत 15,83,000 रुपये थी। बैग और सभी सामान सुरक्षित रूप से उसे सौंप दिया गया। यात्री ने आरपीएफ बांद्रा टर्मिनस और हेल्पलाइन के काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
RR vs KKR Dream11 prediction, IPL 2025: Rajasthan Royals v Kolkata Knight Riders predicted playing XI, Impact Player picks, full squads - Sportstar
- RR vs KKR Dream11 prediction, IPL 2025: Rajasthan Royals v Kolkata Knight Riders predicted playing XI, Impact Player picks, full squads Sportstar
- RR vs KKR IPL 2025: Where and how to watch today’s IPL match online, squads, and other match details The Times of India
- Quinton de Kock's spot in danger; Wanindu Hasaranga to be picked to counter Sunil Narine: RR vs KKR likely XIs Hindustan Times
- KKR vs RR: 5 Key players to watch today as Kolkata Knight Riders clash with Rajasthan Royals Mint
US may add copper tariffs before deadline
Sunil Gavaskar Questions Gautam Gambhir Over Champions Trophy 2025 Reward: "Not A Good Role Model?" - NDTV Sports
- Sunil Gavaskar Questions Gautam Gambhir Over Champions Trophy 2025 Reward: "Not A Good Role Model?" NDTV Sports
- Sunil Gavaskar: Will the current Team India coach follow the Rahul Dravid model? Sportstar
- Sunil Gavaskar questions Gautam Gambhir about Champions Trophy prize money: ‘Haven’t heard from him'; namedrops Dravid Hindustan Times
- 'Have Not Heard From Him..': Gavaskar Questions Gambhir Over CT Prize Money News18
- 'Not A Good Role Model': India Legend Hails Rahul Dravid, Poses Question To Gautam Gambhir Over Champions Trophy Reward cricxtasy.com
Donald Trump signs executive order mandating proof of citizenship for voting - The Indian Express
- Donald Trump signs executive order mandating proof of citizenship for voting The Indian Express
- Donald Trump's Big Move To Change How US Votes, With An India Example NDTV
- Highlights of Trump’s executive order reshaping US elections, with a mention of India The Times of India
- PRESERVING AND PROTECTING THE INTEGRITY OF AMERICAN ELECTIONS The White House
- Trump overhauls U.S. elections, cites India’s voter ID system in order mandating proof of citizenship Moneycontrol
Hansal Mehta responds after Kangana Ranaut calls him ‘bitter, stupid’ over his tweet about her Mumbai house demolition - Hindustan Times
- Hansal Mehta responds after Kangana Ranaut calls him ‘bitter, stupid’ over his tweet about her Mumbai house demolition Hindustan Times
- "Get Well Soon": Filmmaker vs Kangana Ranaut Over Kunal Kamra Row NDTV
- 'Called me names like h****khor': Kangana Ranaut vs Hansal Mehta over demolition India Today
- Hansal Mehta responds to Kangana Ranaut’s jibe: ‘Get well soon’ The Hindu
- Kangana Ranaut takes aim at Hansal Mehta for supporting Kunal Kamra: 'Don't sell your dumb agendas here' TOI Etimes
9000 दमकल कर्मी... 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, मगर नहीं बुझ रही दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग; अब तक 16 की मौत
एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग लगी है। अब तक इसमें 16 लोगों की जान जा चुकी है। और 19 लोग झुलसे हैं। शुष्क मौसम और तेज हवाओं ने आग को और प्रचंड बना दिया है। 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी जलकर राख हो गया है।
भीषण आग ने अभी तक 43000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन ने अंडोंग समेत अन्य शहरों और कस्बों के लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। मगर अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।
पांच जगह लगी भीषण आगदक्षिण कोरिया में पांच अलग-अलग स्थानों पर जंगल में भीषण आग लगी है। कोरिया वन सेवा के मुताबिक शनिवार को सानचियोंग में आग की चपेट में आने से चार दमकल कर्मियों की जान गई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू ने आग को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने करने की बात कही है। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा है।
5500 लोगों को घर छोड़ना पड़ाअंडोंग और उसके पड़ोसी उइसियोंग व सानचियोंग काउंटियों तथा उल्सान शहर के 5500 से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक आग ने यहां सबसे भीषण रूप धारण कर रखा है। उइसोंग काउंटी में लगी आग तेजी से आगे फैल रही है। अब अंडोंग और उइसोंग काउंटी के अधिकारियों ने कई गांवों और अंडोंग विश्वविद्यालय के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है।
130 हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटेअधिकारियों का कहना है कि दमकल कर्मियों ने काफी हद तक आग बुझा दी थी। मगर शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग ने दोबारा प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में लगभग 9,000 दमकल कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहनों की मदद ली जा रही है।
7वीं शताब्दी का मंदिर नष्टकोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक उइसोंग में लगी आग ने 1300 साल पुराने बौद्ध मंदिर गौंसा को तबाह कर दिया है। इस मंदिर लकड़ी का बना था। इसे 7वीं शताब्दी में बनाया गया था। हालांकि यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंदिर तक आग पहुंचने से पहले ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा और कुछ राष्ट्रीय धरोहरों को निकाल लिया गया था।
2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहाआग की वजह से योंगदेओक शहर में सड़कों को बंद कर दिया गया है। चार गांवों के लोगों से अपने घरों को छोड़ने को कहा गया है। चेओंगसोंग काउंटी की एक जेल से लगभग 2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है। हालांकि दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए नियामक उपाय करे सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रचंड गर्मी की एंट्री, यूपी-राजस्थान में भी बढ़ेगा तापमान; मानसून में होगी देरी
CBI conducts searches at Bhupesh Baghel's residence, other places in Chhattisgarh - Hindustan Times
- CBI conducts searches at Bhupesh Baghel's residence, other places in Chhattisgarh Hindustan Times
- Mahadev betting app case: CBI raids former CM Bhupesh Baghel, others Hindustan Times
- CBI raids Bhupesh Baghel in Chhattisgarh in Mahadev betting app case, he reacts India Today
- CBI searches at Bhupesh Baghel's house politically motivated: Congress The Hindu
- CBI conducts searches at former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's residence The Times of India
Pages
