Feed aggregator

India-Pak Conflict: ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना का बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर दागी गई थी मिसाइल

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 2:55pm

एजेंसी, नई दिल्ली। India-Pak Conflict भारत-पाकिस्तान में दो दिन तक चले संघर्ष के बाद सीजफायर का एलान हो गया है। इस बीच वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा किया है। वायुसेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कराची में कई लक्षित हमले किए गए थे।

भारतीय वायुसेना के संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने रविवार शाम को एक विशेष ब्रीफिंग में संकेत देते हुए बताया कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद भारत ने नपी-तुली और संतुलित प्रतिक्रिया दी।

मलीर कैंटोनमेंट पर दागी गई थी मिसाइल

इसी कार्रवाई के बीच भारत ने पाक के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था, जिसमें कराची में मलीर कैंटोनमेंट में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी गई थी। मलीर कैंट कराची शहर से लगभग 35 किमी दूर एक सैन्य अड्डा है।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

वायुसेना ने कहा कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम (चीन निर्मित एचक्यू-9 जिसे इजरायल निर्मित हार्पी ड्रोन ने नष्ट कर दिया था) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला के निकट एक अन्य साइट को भी निशाना बनाया।

वायु सेना ने कराची के निकट पाक सैन्य प्रतिष्ठानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिसके बाद रविवार को ऑपरेशन सिंदूर में नौसेना की भूमिका की पुष्टि हुई।

तो कराची में हो जाती तबाही...

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि नौसेना की पनडुब्बियां और विमानन संपत्तियां कराची में बंदरगाह के बाहर पाक समुद्री बलों को रोकने के लिए तैनात की गई थीं।

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना कराची सहित कई समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, एक आदेश पर हमला कर दिया जाता।

कई आतंकी शिविर तबाह

वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि हमने पाकिस्तानी नौसेना और वायुसेना को संघर्ष के दौरान रक्षात्मक रहने के लिए मजबूर किया, ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट हमारे लक्ष्यों में थे।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 और 8 मई की आधी रात 1 बजकर 5 मिनट से 25 मिनट तक किया गया सटीक हमला था, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 7 आतंकवादी अड्डों को तबाह किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तान के पाप का घड़ा भरा, हमने चीन की मिसाइल को भी मार गिराया: भारतीय सेना

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 2:53pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जा रही है।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Live Updates:

  • एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करना चुना और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया।
  • हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।
  • हमारे हथियार समय पर खरे उतरे। हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली 'आकाश' अच्छा काम कर रही है।
  • चीन की PL-15 मिसाइल को हमने मार गिराया। इसके टुकड़े हमारे पास उपबल्ध हैं। एक लंबी दूरी की मिसाइल को भी हमने मार गिराया।
  • हमारी रक्षा प्रणालियां देश के लिए दीवार की तरह खड़ी रहीं, जिससे दुश्मन के लिए उन्हें भेदना असंभव हो गया।
  • डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है।
  • हमारे हवाई क्षेत्र हर तरह से चालू हैं। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन और यूएवी से किए गए हमलों को नाकाम कर दिया। बाकी ड्रोन को हमारे कंधे से दागे जाने वाले हथियारों से मार गिराया गया।
  • मैं हमारी बीएसएफ की भी प्रशंसा करना चाहूंगा। महानिदेशक से लेकर सीमा पर मौजूद आखिरी जवान तक सभी ने इस ऑपरेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया।
पीएम मोदी के साथ हाई लेवल बैठक

इससे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने आज सुबह पीएम मोदी के साथ हाई लेवल बैठक की थी।

#WATCH | Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ

— ANI (@ANI) May 12, 2025

ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना का बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर दागी गई थी मिसाइल

Categories: Hindi News, National News

Metal stocks surge over 8% as US-China tariff truce lifts market sentiment

Business News - May 12, 2025 - 2:52pm
De-escalation in the US-China trade war sparked a strong rally in Indian metal stocks, which surged over 8% on Monday. The jump came after the world’s two largest economies agreed to significantly ease their tit-for-tat tariffs for a 90-day period.The rally was supported by a sharp uptick in global metal prices, driven by optimism that further tariff escalations may be off the table. An all-out trade war had previously raised concerns over a potential global economic slowdown, which could have weighed heavily on metal demand.At the index level, Nifty Metal was up by more than 5%, with all 15 stocks in the index trading in the green. Lloyds Metals And Energy was the top gainer which surged 8% and it was followed by Hindustan Copper and Steel Authority of India (SAIL) which were up by over 7% each. Others including Adani Enterprises, Vedanta, National Aluminium Company (NALCO), Hindustan Zinc, NMDC, Tata Steel, Jindal Stainless, Jindal Steel & Power, JSW Steel, Welspun Corp, APL Apollo Tubes and Hindalco Industries gained between 6.9% and 3.4% around 2:15 pm. After their first talks since US President Donald Trump launched his trade war, US and China agreed in a joint statement to bring their triple-digit tariffs down to two figures and continue negotiations.US Treasury Secretary Scott Bessent described the weekend talks with Chinese Vice Premier He Lifeng and international trade representative Li Chenggang as "productive" and "robust"."Both sides showed great respect," Bessent told reporters.US President Donald Trump had imposed duties of 145% on imports for China last month -- compared to 10% for other countries in the global tariff blitz he launched last month.Beijing hit back with duties of 125% on US goods.Bessent said the two sides agreed to reduce those tariffs by 115%, taking US tariffs to 30 percent and those by China to 10%.In their statement, the two sides agreed to "establish a mechanism to continue discussions about economic and trade relations".The mood was upbeat as the headline index Nifty soared to 24,842.75, up by 834.75 points or 3.48%.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक में सीजफायर के बाद आज होगी पहली वार्ता, DGMO की बातचीत का बदला समय

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 1:40pm

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों में तनाव कम हो गया है। आज सीजफायर के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ आज वार्ता करेंगे। दोनों डीजीएमओ (DGMO) सीजफायर को लेकर चर्चा करेंगे।

वार्ता में हुई देरी

सैन्य अभियानों के प्रमुखों (India Pakistan DGMO talks) के बीच वार्ता में कुछ घंटों की देरी होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बैठक जो पहले दोपहर 12 बजे होनी थी, वो अब दोपहर ढाई बजे होगी। वहीं, न्यूज एजेंसी रायटर ने भी कहा कि यह थोड़ी देर में होने की उम्मीद है।

रायटर ने भारतीय सेना के हवाले से बताया है कि बातचीत में भले देरी हुई है लेकिन शाम तक डीजीएमओ के बीच वार्ता तय है।

पाक ने लगाई शांति की गुहार

बता दें कि आठ एयर बेस नष्ट होने के बाद पाकिस्तान को अहसास हुआ कि भारत का इरादा कितना गंभीर है। भारत की सैन्य कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने इसके बाद ही संघर्ष खत्म करने और शांति बहाल करने की गुहार लगाई। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं थी।

वास्तव में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन करके बताया कि भारतीय मिसाइलों से हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानियों को संदेश मिल गया है। यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को कमजोर करती है कि अमेरिकी मध्यस्थता से शांति आई है। अधिकारियों ने कहा कि वैसे भी ट्रंप अतिशयोक्ति के आदी हैं।

कैसे बनी थी संघर्ष विराम को लेकर सहमति?

अधिकारियों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच संघर्ष विराम को लेकर सहमति बनी और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था। भारत ने वायु रक्षा प्रणालियों से लेकर रडार ठिकानों और पाकिस्तानी सेना के कमान सेंटरों तक आठ प्रमुख प्रतिष्ठानों पर सटीक हमले किए। इससे इस्लामाबाद को नई दिल्ली से शत्रुता समाप्त करने का आग्रह करने पर मजबूर होना पड़ा।

नौ और 10 मई की रात को उधमपुर, पठानकोट और आदमपुर में वायु सेना स्टेशनों सहित 26 भारतीय ठिकानों पर पाकिस्तानी हमले की कोशिश के जवाब में भारत ने यह कार्रवाई की। भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार सुबह रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। पसरूर और सियालकोट विमानन बेस में रडार ठिकानों को भी सटीक हथियारों से निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।

पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों पर भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान ने शत्रुता समाप्त करने का अनुरोध किया और उसके डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया।

समाचार एजेंसी एएनआई और रायटर के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें- कौन होते हैं DGMO जिनकी बातचीत के बाद हुआ भारत-पाक में सीजफायर? जानिए कितनी होती है इनकी सैलरी

Categories: Hindi News, National News

कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना कौन हैं? मिल चुका है दादा साहेब फाल्के पुरस्कार; क्यों कहा जाता 'वंडर वुमेन'

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 1:20pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Who is Shyna Sunsara: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को बताने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी की हर तरफ चर्चा है। भारतीय सेना की 'सिग्नल कोर' से जुड़ी सोफिया उन दो महिला अधिकारियों में से एक थीं, जिन्होंने 7 मई को भारत के सफल सैन्य अभियान के बारे में दुनिया को जानकारी दी थी।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोफिया कुरैशी (Sophiya qureshi) का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोफिया कुरैशी की एक जुड़वां बहन भी हैं, जिन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

2018 में मिला था दादा साहब फालके अवार्ड

बहुत कम लोग जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी की एक जुड़वां बहन शायना सुनसारा के बारे में। अब आपको शायना सुनसारा के बारे में विस्तार से बताते हैं।

  • कर्नल कुरैशी और शायना सुनसारा का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था।
  • शायना सुनसारा एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्टर हैं। उन्हें 2018 में दादा साहब फालके अवार्ड मिल चुका है।
  • इंस्टाग्राम पर शायना मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़ा पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
  • हाल ही में उन्होंने अपनी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी का भी वीडियो शेयर किया था।
गुजरात में लगा चुकी हैं 1 लाख पेड़

शायना सुनसारा ने गुजरात में 100,000 पेड़ लगाकर राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की।साथ ही मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस रह चुकी हैं।

रिश्तेदार ने बहन सोफिया की ब्रीफिंग पर दी थी जानकारी

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बहन की ब्रीफिंग के बारे में भी बात की। शायना सुनसारा ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब उनकी बहन ब्रीफिंग के जरिए टीवी पर लोगों को इसकी जानकारी दे रही थी, तो न उन्हें और उनके परिवार को इसके बारे में जानकारी थी।

उन्होंने कहा,

एक रिश्तेदार ने उन्हें फोन करके टीवी चालू करने को कहा, तभी उन्हें इस बारे में पता चला। सुनसारा ने कहा, 'यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण था। हमारी सरकार और पीएम मोदी ने बहुत बढ़िया जवाब दिया।'

राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट

शायना मिस गुजरात का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। साथ ही राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्हें वडोदरा की 'वंडर वुमन' के नाम से जाना जाता है।

कर्नल कुरैशी पहली बार कब चर्चा में आईं?

कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार 2016 में तब चर्चा में आईं जब वह किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं। वह 1999 में भारतीय सेना के सिग्नल कोर में शामिल हुईं और अब ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में प्रमुख महिला अधिकारियों में से एक हैं।

कर्नल कुरैशी ने 1997 में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की। ​​वह फिलहाल अपने पति के साथ भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में अधिकारी हैं। वह किसी सेना का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी भी है।

बहन सोफिया को इनसे मिली थी प्रेरणा-शायना

दोनों बहनों के पिता भी सशस्त्र बलों में थे और उनके दादा भी। सुनसारा ने यह भी कहा था कि उनके चाचा बीएसएफ में थे। इससे पहले कर्नल कुरैशी ने एक इंटरव्यू में बताया था उनकी परदादी रानी लक्ष्मी बाई के साथ थीं, जिन्हें सुनसारा ने अपनी जुड़वां बहन की 'प्रेरणा' बताया।

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सोशल मीडिया पर अकाउंट है? सरकार ने बताया सच

Categories: Hindi News, National News

सीजफायर के बाद खुले देश के 32 एयरपोर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण हुए थे बंद

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 12:45pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बावजूद सुरक्षाबल बिल्कुल सतर्क हैं। हालांकि अब सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं। देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश दिया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद किए गए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीरें दे रही सबूत

15 मई तक बंद रखने का था आदेश

AAI की प्रेस रिलीज के अनुसार, "32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, अब इन्हें तत्का प्रभाव से खोला जा रहा है।"

AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा -

यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क करके अपनी फ्लाइट चेक कर लें। अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें।

It is informed that 32 airports, which were temporarily closed for civil aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025, are now available for civil aircraft operations with immediate effect.

It is recommended for travellers to check flight status directly with Airlines and… pic.twitter.com/Ljqu5XKePU

— ANI (@ANI) May 12, 2025 चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी खुला

32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ समेत 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है।

In light of evolving circumstances and dynamic airspace conditions, commercial flight operations were temporarily suspended at 32 Airports until 05:29 hrs of May, 15th 2025. It is pleased to inform that these Airports are now fully operational for #CivilAircraft movements with… pic.twitter.com/KmkTEBN0D0

— Airports Authority of India (@AAI_Official) May 12, 2025भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद

8 मई 2025 को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर समेत कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था। मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी है। 

यह भी पढ़ें- India-Pakistan Ceasefire: DGMO की बातचीत से पहले हलचल तेज, पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की हाई लेवल बैठक

Categories: Hindi News, National News

'भारतीय सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया', संबित पात्रा बोले- 50 साल में जो नहीं हो सका वो इस बार हुआ

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 12:17pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) लागू हो गया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को जमकर सराहा। सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'आज भाजपा, पार्टी कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ है।'

संबित पात्रा ने आगे कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। पीएम ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि 'मिट्टी में मिलाएंगे' और 'घुस के मारेंगे' हमने वही किया।

BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/9gFdQf5why

— BJP (@BJP4India) May 12, 2025 'आतंकी स्थल मलबे में तब्दील हो जाएं'

संबित पात्रा ने आगे ये भी कहा, 

पीएम मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी स्थल मलबे में तब्दील हो जाएं... 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तुरंत कार्रवाई की मांग थी। इससे पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा।'

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से सीधे बात की। चर्चा इस बात पर केंद्रित रही कि पाकिस्तान को कैसे अलग-थलग किया जाए? आतंकवाद के खिलाफ कैसे लड़ा जाए? और सबसे बड़ी बात ये कि इन सभी देशों ने भारत के प्रति अपना समर्थन जताया। सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका, जरा सोचिए, सऊदी अरब और यूएई जैसे इस्लामिक दुनिया के बड़े देशों ने भारत को अपना पूरा समर्थन दिया।'

पाकिस्तान भुगतेगा खामियाजा-संबित पात्रा

संबित पात्रा ने आगे, सिंधु नदी पर भी बात की। उन्होंने कहा,  पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। 50 सालों तक जो संभव नहीं हुआ था, वो इस बार संभव हुआ। किसी भी युद्ध में सिंधु नदी के पानी को रोका नहीं गया था, ये असंभव काम इस बार संभव हुआ। अटारी वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया गया। दोनों देशों के बीच कोई ट्रेड नहीं होगा और इसका खामियाजा पाकिस्तान की इकोनॉमी भुगतेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बात यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह पहली बार है कि किसी परमाणु ताकत पर पलटवार किया गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। हमने दुश्मन को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए को यह बताया है कि हमारे लिए कुछ भी दूर नहीं है। भारतीय सेना पाकिस्तान में पंजाब तक आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।  पाकिस्तान ने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगा।

Categories: Hindi News, National News

बिहार के 58 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अपडेट

Dainik Jagran - May 12, 2025 - 11:53am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: राज्य के सरकारी विद्यालयों में 58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा। वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग और महालेखाकार कार्यालय ने अपनी सहमति दे दी है। बिहार लोक सेवा आयोग की तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों को 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान कर शिक्षण कार्य आरंभ करना है।

58,879 शिक्षकों को योगदान से वेतन

58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालयों में योगदान की तिथि से वेतन का भुगतान होगा। इसके लिए योगदान करने की तिथि से जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत कराना अनिवार्य है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि नवनियुक्त शिक्षकों में योगदान कर शिक्षण कार्य करने वाले हर शिक्षक के बारे में प्रोफाइल अपडेट करें। ताकि, शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से वेतन भुगतान में कोई विलंब नहीं हो।

हालांकि, नवनियुक्त शिक्षक 15 मई से ही आवंटित विद्यालय में योगदान देना शुरू करेंगे। इससे संबंधित निर्देश भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

निर्देश के मुताबिक ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट किया जा सकता है।

जिन शिक्षकों को पहले औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर से प्रिंट होगा।

शिक्षकों के योगदान के बाद इनका विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है। इसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित होना जरूरी है। इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना का लाभ मिलना है, इसलिए प्रान (पीआरएएन) आवंटन की कार्रवाई भी किया जाना है।

ये भी पढ़ें

बिहार में शिक्षकों की अटेंडेंस का गड़बड़झाला आया सामने, एक ही तरह की सेल्फी का क्या है मामला

खुशखबरी! गांवों को टूटी-फूटी सड़कों से मिलेगी निजात, नीतीश सरकार की इस योजना से दुरुस्त होंगी 6938 Road

Categories: Bihar News

India-Pakistan Ceasefire: DGMO की बातचीत से पहले हलचल तेज, पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की हाई लेवल बैठक

Dainik Jagran - National - May 12, 2025 - 11:39am

एएनआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के एलान के बाद बॉर्डर पर शांति है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ इस सीजफायर को लेकर बातचीत करेंगे। इससे बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 

राजनाथ सिंह और डोभाल भी पहुंचे

सीजफायर और डीजीएमओ (India Pakistan DGMO meeting) की बातचीत को लेकर हो रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं।

#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। pic.twitter.com/bDDyWwyQav

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025

डीजीएमओ की आज वार्ता

आज भारत पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच वार्ता होनी है। दोनों अधिकारी सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) को लेकर आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वार्ता करेंगे।

इससे पहले पूर्व एयर वाइस मार्शल एके सिंह ने कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा दर्शाती है कि पाकिस्तान ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को रोकने के लिए भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया। यह उम्मीद से काफी बेहतर दिखा।

सिस्टम की वजह से पाकिस्तान (India Pakistan Conflict) की ओर से किए गए हमलों का कोई असर नहीं हुआ और उसके होश उड़ गए हैं। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें? उसके ड्रोन खिलौने साबित हो रहे थे। भारत ने तो कार्रवाई शुरू ही नहीं की थी। केवल पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का थोड़ा-बहुत जवाब दिया जा रहा था। जब आपरेशन होता तो पाकिस्तान 15 दिन के भीतर ही घुटने टेक देता।

Categories: Hindi News, National News

India rejects US's Kashmir meditation offer

Business News - May 12, 2025 - 11:27am
A top Indian envoy said the dispute over Kashmir is a bilateral issue with Pakistan, rejecting any external mediation on the matter despite the US saying it wanted to facilitate talks.“For us, Kashmir is a bilateral issue, not an international issue,” High Commissioner of India to Singapore, Shilpak Ambule, told Bloomberg TV’s Haslinda Amin on Monday. “For us, the word mediation does not work with the Kashmir issue.”India and Pakistan agreed to a ceasefire on Saturday after four days of clashes that brought the nuclear-armed neighbours close to a full-blown war. The US said it helped mediate the de-escalation, but India has maintained that the uneasy truce was a result of bilateral talks. The ceasefire happened because Pakistan Director General Military Operations “got in touch” with his Indian counterpart, said Ambule, adding that New Delhi had achieved its objective of “destroying the terrorist camps.” Pakistan’s army has said that India first requested de-escalation.Tensions between the two countries escalated sharply last week with drone and missile strikes on military sites. While there were reports of both sides violating the truce in the hours after it was called, the ceasefire appeared to be holding on Sunday.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar