Feed aggregator
Bengal, Odisha set for weekend showers
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता की बहु ने थामा बीजेपी का दामन
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पीताम्बर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रीति राज का स्वागत किया।
दिलीप जायसवाल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यताप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमेशा जनता के कल्याण और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाजपा परिवार में लोगों की आस्था हर दिन बढ़ती जा रही है। पार्टी के प्रति आस्था जता रहे सभी का स्वागत है। साथ ही जायसवाल ने प्रीति राज से कहा कि पार्टी से जुड़कर वे राष्ट्र एवं बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा सबसे बड़ी पार्टीएक ओर जहां राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद की पुत्रवधू ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को मंगल तालाब स्थित घसीटा कहार ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
भाजपा एक राजनीतिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक संगठन है। समाज कल्याण, संस्कृति उत्थान, राष्ट्रीय आपदा में कार्य करते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण कार्य में कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करते हैं। यह बात विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही।
कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री हरि साहनी व महापौर सीता साहू भी शामिल हुईं। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल है भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है। महापौर ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने किया। सम्मेलन में प्रदेश भाजपा नेता मृत्युंजय झा, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, बलराम मंडल, किरण शंकर ने भी राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
ये भी पढ़ें
'एक साल अनुभव कीजिए, जरूरत पड़ी तो वक्फ कानून में होगा संशोधन'; बिहार BJP चीफ का बड़ा बयान
Bihar Election 2025: महागठबंधन ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, तेजस्वी यादव को मिली कमान
Hardik Pandya calls this player Mumbai Indians' 'gun fielder' - Times of India
- Hardik Pandya calls this player Mumbai Indians' 'gun fielder' Times of India
- Unusual Wankhede pitch aids MI's tactical plans Cricbuzz.com
- MI vs SRH, IPL 2025: Mumbai survive bizarre late hiccup, ease to 4-wicket win - Action in Images Hindustan Times
- Hardik Pandya joint-second on IPL 2025 Purple Cap table after MI vs SRH ESPNcricinfo
- MI vs SRH: Will Jacks all-round show help Mumbai beat Hyderabad at Wankhede Times of India
Varun Chakaravarthy's Instagram story after BCCI sacks Abhishek Nayar creates ripples - Hindustan Times
- Varun Chakaravarthy's Instagram story after BCCI sacks Abhishek Nayar creates ripples Hindustan Times
- BCCI terminates India assistant coach Abhishek Nayar's contract ESPNcricinfo
- Abhishek Nayar, T Dilip to exit as BCCI downsizes India support staff for England tour Cricbuzz.com
- Abhishek Nayar back to KKR? Varun Chakravarthy’s Insta story goes viral Times of India
- Damning Allegation By Team India's 'Powerful Member' Led To Abhishek Nayar Sacking? Report Makes Exp.. NDTV Sports
Bihar Weather: बिहार में आज भी जारी रहेगा मौसम का कहर, तेज आंधी और बारिश मचाएगी तबाही; IMD का ऑरेंज अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी पटना सहित प्रदेशभर के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। शुक्रवार को भी राजधानी व आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ बारिश होगी, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश के आसारबिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय व नवादा जिले के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी भागों के कुछ स्थानों गरज-तड़क को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में) पटना 37.0 26.0 भागलपुर 36.0 24.0 मुजफ्फरपुर 35.0 25.0 सिवान : बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता
जिले में गुरुवार की दोपहर हुई झमाझम वर्षा ने जहां को लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस वर्षा से किसानों के चेहरे पर सिकन देखी गई।
बताया जाता है कि किसानों की फसल खेतों खड़ी है तथा कुछ काटकर दवनी के लिए खलिहान में रखी है। वर्षा से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद होने की आशंका से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय पर वर्षा नहीं होने से पंपिंग सेट से फसलों की सिंचाई की, जब फसल तैयार हुई और काटने के समय आया तो बारिश इसे नुकसान पहुंचा रही है।
बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इससे किसान अपने भाग्य को कोस रहे हैं। यह वर्षा आम, लीची एवं सब्जी की खेती के लिए लाभदायक साबित होगी। वहीं, गेंहू सहित पकी फसलों के लिए नुकसानदायक है।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: बिहार के इन दो जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 आतंकी हमलों का है आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने पकड़ लिया है। वह पिछले छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम थासुरक्षा एजेंसियों का कहना है यह आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। वह अभी आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) की हिरासत में है।
सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दिया।
हैप्पी पासिया ने पंजाब पुलिस प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले किएहैप्पी पासिया ने पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले किए थे और सोशल मीडिया पर उनकी जिम्मेदारी ली थी। नवंबर 2024 से अमृतसर में पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
रॉबर्ट वाड्रा से 16 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी ईडी, कांग्रेस बोली- यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुग्राम जमीन घोटाले में राबर्ट वाड्रा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए और उनसे छह घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। अब तक वाड्रा से 16 घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की जा चुकी है।
फिलहाल पूछताछ के लिए नई तारीख नहीं दीईडी सूत्रों के अनुसार, उन्हें फिलहाल पूछताछ के लिए नई तारीख नहीं दी गई है और यह भी तय नहीं है कि उन्हें फिर से बुलाया जाएगा या नहीं। वाड्रा सुबह 11 बजे अपनी पत्नी और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे और शाम को करीब 6.15 बजे कार्यालय से बाहर निकले।
वाड्रा से कुल 16-17 सवाल पूछे गए और उनके बयानों को पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया। वाड्रा ने ईडी कार्यालय जाने से पहले कहा कि इस मामले में उन्हें हरियाणा सरकार और खट्टरजी (पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल) से 2019 और 2020 में क्लीन चिट मिल चुकी है। अब वो (ईडी) इतने सालों बाद मुझे क्यों बुला रही है। यह राजनीतिक शिकार बनाना है और इसलिए ही लोग सोचते हैं कि ये एजेंसियों का दुरुपयोग है।
जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाऊंगा- वाड्राएएनआइ के अनुसार, वाड्रा ने कहा, ''कोई भी सवाल नया नहीं था। सभी सवाल 2019 के ही दोहराए गए। अगर कल (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश नहीं होता, तो मुझे अपना जन्मदिन ईडी कार्यालय में मनाना पड़ता। कल गुड फ्राइडे है और मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाऊंगा, वर्ना वे मुझे बुलाते रहते।''
करीब 20 वर्ष पुराने इन मामलों को खत्म करने की जरूरतइससे पूर्व वाड्रा ने अपने और अपने परिवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा एजेंसी का सहयोग किया है और हजारों पन्नों के दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि करीब 20 वर्ष पुराने इन मामलों को खत्म करने की जरूरत है।
वाड्रा के खिलाफ जांच हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर-शिकोहपुर (वर्तमान में सेक्टर 83) में एक भूमि सौदे से जुड़ी हुई है। उस वक्त हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी। फरवरी 2008 में यह सौदा स्काईलाइट हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था, जिसमें वाड्रा निदेशक रह चुके थे।
शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदाकंपनी ने ओंकारेश्वर प्रापर्टीज से शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके चार वर्ष बाद सितंबर 2012 में कंपनी ने यह जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी। अक्टूबर 2012 में हरियाणा के तत्कालीन भूमि चकबंदी और भूमि अभिलेख महानिदेशक-सह-पंजीकरण महानिरीक्षक के रूप में तैनात आइएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा इस सौदे को निर्धारित प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताते हुए दाखिल-खारिज रद कर दिया गया और यह विवादों में घिर गया।
वाड्रा से जुड़े इन तीनों मनी लांड्रिंग मामलों की चार्जशीट पेश करेगी ईडीउस वक्त विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस सौदे को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का उदाहरण बताया, जो कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार से रिश्तेदारी की ओर ईशारा करता था। हरियाणा पुलिस ने 2018 में इस मामले में एफआइआर दर्ज की। इसके बाद वाड्रा से दो मनी लांड्रिंग मामलों को लेकर कई बार केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। सूत्रों का कहना है कि ईडी जल्द ही वाड्रा से जुड़े इन तीनों मनी लांड्रिंग मामलों की चार्जशीट पेश करेगी।
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग के तीनों मामलों में जल्द आरोपपत्र दाखिल कर सकती है जांच एजेंसी
दिल्ली और राजस्थान में परेशान करेगी गर्मी, पहाड़ों पर आंधी-तूफान का अलर्ट; इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी हरियाणा और पंजाब में गर्मी से हाल बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके साथ ही, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में गर्मी परेशान करेगी, यहां तापमान 40 के ऊपर जाने को तैयार है।
यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओलों से हुआ नुकसानउत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम आंधी-बारिश और ओलों ने फसलों का नुकसान तो किया ही, 11 लोगों की जान भी ले ली। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी तेज आंधी और बारिश की संभावना है। बाराबंकी और अयोध्या में पांच-पांच तथा अमेठी में एक की मौत हुई है। खेतों में गेहूं की फसल गिर गई तो कटे बोझ भीग गए। कई जगह पेड़ व खंभे गिरने से यातायात बाधित हुआ। सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।
बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा में ओले गिरने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं। आम की फसल भी प्रभावित हुई है।दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। पहले तेज आंधी आई, फिर चमक-दमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
बाराबंकी में दो बच्चों की मौतबाराबंकी में मुर्गी फार्म की टिन शेड व खंभा गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई तो टिन शेड गिरने की एक अन्य घटना में भी महिला और युवक की मौत हो गई। इसके अलावा दीवार गिरने से वृद्धा की जान चली गई।
उधर, अयोध्या में तेज आंधी-तूफान में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में पांच महिलाओं की मौत हो गई। गेहूं काटने खेत में गईं तीन महिलाएं आंधी आने पर एक ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे छिप गईं। तेज आंधी-बारिश से असंतुलित हुई ट्राली तीनों पर पलट गई। तीनों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में गेहूं काटने गई महिला ने आंधी से बचने के लिए टिन शेड के नीचे शरण ली।
अमेठी में वज्रपात से एक महिला की मौतवहीं पहले से एक बच्चा भी खड़ा था। दीवार सहित टिन शेड उनके ऊपर गिर गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा घायल है। इसके अलावा दूसरी घटना में चहारदीवारी गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। अमेठी में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई।
दिल्ली में छाए रहेंगे बादलमौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 25 डिग्री रह सकता है। शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। 50 किमी तक प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी और हल्की वर्षा भी हो सकती है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट आएगी और अगले कई दिन बनी रहेगी।
हिमाचल में तूफान से कई पेड़ गिरे, दो लोगों की मौतमौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात कुछ देर के लिए आया तूफान प्रदेशभर में भारी नुकसान कर गया। हमीरपुर जिले के बड़सर में मजदूरों की झुग्गियों पर चीड़ का पेड़ गिरने से आठ साल के अभिषेक और सरकाघाट के बलद्वाड़ा के चंच्याणी गांव में हवा के दबाव से छत से गिरी सुमना देवी की एम्स बिलासपुर में मौत हो गई।
अभिषेक के पिता स्वर्ण साहनी निवासी दरभंगापुर जिला नारायणपुर (बिहार) घायल हुए हैं। इसके अलावा चलती गाड़ी पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए। कांगड़ा जिले में गगल के समीप सनौरां में पेड़ गिरने से घायल हुए चार लोगों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से छुट्टी मिल गई है।
तूफान के कारण बिजली ठपसिरमौर जिले के पांवटा साहिब-कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर तूफान के बीच चालक सहित कार खाई में गिर गई। चालक रातभर खाई में पड़ा रहा। सुबह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तूफान के कारण पेड़ गिरने से बाधित बिजली आपूर्ति कई स्थानों पर अभी भी ठप है।
Trump hints at ending tit-for-tat China tariffs that rattled markets - The Economic Times
- Trump hints at ending tit-for-tat China tariffs that rattled markets The Economic Times
- Trump signals tit-for-tat China tariffs may be near end; TikTok deal on hold The Hindu
- Amid Tariff War, Trump Says Confident Of Making "Very Good Deal" With China NDTV
- Donald Trump on tit-for-tat China tariffs: ‘I don’t want them to go higher because…' Hindustan Times
- 'They reached out to us': Donald Trump says US in talks with China on tariffs Times of India
Knife-wielding US citizen hijacks plane in Belize, shot dead by passenger mid-air - Hindustan Times
- Knife-wielding US citizen hijacks plane in Belize, shot dead by passenger mid-air Hindustan Times
- US Man Attempts To Hijack Plane, Shot Dead By Passenger: Report NDTV
- US man hijacks plane in Belize, goes on stabbing spree, gets shot by wounded passenger mid-air Times of India
- Knife-wielding US citizen tries to hijack flight in Belize, shot dead mid-air India Today
- Who was Akinyela Sawa Taylor? US man shot dead after hijacking plane in Belize financialexpress.com
Pages
