Feed aggregator

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर NDA सरकार को घेरेगा महागठबंधन, शुरू हुई तैयारी

Dainik Jagran - April 18, 2025 - 10:36am

राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन की समन्वय समिति सप्ताह भीतर पूर्ण आकार पा लेगी। उसके बाद इसकी बैठकों का क्रम शुरू होगा। उन बैठकों के साथ ही महागठबंधन की चुनावी रणनीति परवान चढ़ती जाएगी। मुद्दे लगभग तय हैं और घटक दल अपनी-अपनी पसंद की सीटें भी चिह्नित कर चुके हैं।

समीकरण व संभावना के आधार पर समन्वय समिति सीटों पर समझौते की बात आगे बढ़ाएगी। गुरुवार को प्रेस-वार्ता में महागठबंधन के नेताओं ने इसका संकेत दिया।

चुनावी मुद्दे तय

राज्य व केंद्र सरकार के विरुद्ध आरोपों की झड़ी लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक के एजेंडे में वस्तुत: बिहार की चिंता रही। नौजवानों, महिलाओं, गरीबों के हित से जुड़े मुद्दों पर बात हुई। पलायन, बेरोजगारी, आरक्षण, भ्रष्टाचार, अपराध आदि हमारे मुद्दे हैं।

उन पर महागठबंधन एकमत है और जनता के बीच एकसुर में अपनी बात रखेगा। 2012 के बाद बिहार को स्थिर सरकार नहीं मिली। जनादेश के अपमान का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार महागठबंधन की होगी।

बिहार की दुर्दशा के लिए तेजस्वी ने पीएम से मांगा जवाब

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बिहार आ रहे। बिहार की दुर्दशा के लिए उन्हें उत्तर देना चाहिए। एकमात्र नीतीश कुमार दोषी नहीं। बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। क्या यही डबल इंजन है?

मोदी बताएं कि अपने शासन-काल में उन्होंने बिहार क्या दिया और गुजरात को क्या? पिछले 20 वर्षों में कोई सकारात्मक काम नहीं हुआ, जिससे बिहार आगे हो। प्रति व्यक्ति आय, निवेश, किसानों की आय, सभी मामलों में बिहार फिसड्डी है।

मुद्दों से इधर-उधर नहीं होने देंगे: अल्लावारू

अल्लावारू ने कहा कि महागठबंधन की चुनावी रणनीति जन-हित पर केंद्रित होगी। हम मुद्दों पर एकजुट होकर जाएंगे और मोदी-शाह को मुद्दों से इधर-उधर नहीं होने देंगे। उन मुद्दों का उल्लेख हम घोषणा-पत्र में भी करेंगे। बैठक में मतदाता सूची में धोखाधड़ी को नियंत्रित करने पर भी चर्चा हुई।

बिना पैसे के नहीं हो सकता प्रदेश में कई काम : मुकेश सहनी

विकासशील इन्सान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं हो सकता। चुनौती देते हुए कहा कि वे (एनडीए) 20 वर्ष पहले की बात करते हैं, अभी की नहीं।

आइए, खुले मंच पर चर्चा कर लेते हैं। अगर पुरस्कृत किया जाए तो सारे गलत कामों का मेडल भाजपा को मिलेगा। वीआइपी तेवर और डिलीवर में पीछे नहीं रहने वाली।

नीतीश सरकार में रहते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का विरोध कर मैं इसकी अनुभूति करा चुका हूं। अब लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनाना है। माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा कि भाजपा पर्दे के पीछे से सरकार चला रही।

बिहार की स्थिति बेहद दयनीय है। माकपा के प्रदेश सचिव ललन चौधरी और भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बिहार में बदलाव का संकल्प जताते हुए महागठबंधन को एकजुट बताया।

बैठक में सहभागी

राजद से पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी व आलोक मेहता, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू व सांसद संजय यादव। कांग्रेस से कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान व मदन मोहन झा।

माले के प्रदेश सचिव कुणाल व धीरेंद्र झा। भाकपा से रामनरेश पांडेय, नागेंद्र ओझा। माकपा से ललन चौधरी, विधायक दल के नेता अजय कुमार। विकासशील इन्सान पार्टी से संस्थापक मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद, पप्पू चौहान।

पारस को आमंत्रण नहीं

रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस के भी बैठक में उपस्थित होने की चर्चा थी, लेकिन महागठबंधन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। अंदरुनी सूत्र बता रहे कि अब कोई भी नया दल समन्वय समिति के निर्णय से ही महागठबंधन का घटक बनेगा।

समन्वय समिति की सहमति के बगैर अगर रालोजपा को राजद सहयोगी बनाना चाहता है तो उसे अपने हिस्से से ही बंटवारा करना होगा। ऐसे में पारस का मामला अभी भंवर में प्रतीत होता है।

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025: महागठबंधन ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, तेजस्वी यादव को मिली कमान

Bihar: सम्राट के बाद अब नित्यानंद राय ने भी कर दिया क्लियर, CM फेस के सवाल पर लगा 'फुल स्टॉप'

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में परीक्षा माफियाओं पर EOU का शिकंजा, 175 का डोजियर तैयार

Dainik Jagran - April 18, 2025 - 9:58am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने करीब 175 परीक्षा माफियाओं का डोजियर तैयार किया है। यह डोजियर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने वाले अपराधियों की कुंडली है, जिसमें उनके गिरोह के साथ विस्तृत जानकारी एक जगह इकट्ठा की गई है।

अपराधियों पर रखी जा रही नजर

इस डोजियर की मदद से पेपर लीक में शामिल अपराधियों पर नजर भी रखी जा रही है। इस डोजियर में कई ऐसे अपराधी भी हैं, जो दूसरे राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आरोपित हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के लिए डोजियर के जरिए दूसरे राज्यों से भी मदद ली जा रही है।

ईओयू कर रही जांच

पिछले कुछ वर्षों में बिहार में सिपाही भर्ती, बीपीएससी, शिक्षक भर्ती, नीट और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षाओं में पेपर लीक व धांधली की घटनाएं हुई हैं। इन कांडों की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कर रही है।

वरीय अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में बिहार में हुए पेपर लीक की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की तलाश और नेटवर्क को खंगालने के बाद इस डोजियर को तैयार किया गया है। इनमें कई अपराधी गिरफ्तार भी हुए हैं, जबकि कइयों को गिरफ्तार किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

डोजियर की मदद से अपराधियों तक पहुंचना होगा आसान

पेपर लीक से जुड़े कई मामलों में आरोपित जमानत पर भी हैं। इस डोजियर की मदद से भविष्य में परीक्षा में धांधली या पेपर लीक का मामला सामने आने पर गिरोह तक पहुंचना आसान होगा। इसके साथ सतर्कता के तौर पर परीक्षा से पहले कुछ बड़े माफियाओं की ऑनलाइन-ऑफलाइन गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

इसका मदद से किसी भी एक अपराधी की संलिप्तता सामने आने पर उनके पूरे नेटवर्क तक पहुंच हो सकेगी। इनके विरुद्ध पूर्व के मामला होने से न्यायालय से सजा दिलाने में भी आसानी होगी।

ये भी पढ़ें

जयमाला के बाद दूल्हा शादी से मुकरा, सहेलियों के साथ इंतजार करती रही दुल्हन; फिर आया कहानी में ट्विस्ट

Patna News: पटना में जब्त की गई 863 प्रतिबंधित रंगबिरंगी चिड़िया, 1 तस्कर गिरफ्तार

Categories: Bihar News

Patna News: राजधानी के आकाश में करतब दिखाएंगे एयरफोर्स के नौ जेट विमान, शौर्य दिवस पर होगा आयोजन

Dainik Jagran - April 18, 2025 - 9:41am

जागरण संवाददाता, पटना। शौर्य दिवस पर 23 अप्रैल को राजधानी के आकाश में भारतीय वायुसेना के नौ हाक 132 जेट विमान करतब दिखाएंगे। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम भव्य शो का आयोजन करेगी। यह सभी के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा।

तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

इसके लिए जिला प्रशासन तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिले में पहली बार यह शो होने जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर यह एयर शो होगा।

जेपी गंगा पथ पर होगा आयोजन

आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के पास गंगा नदी के किनारे तक कार्यक्रम स्थल है। इसके लिए भीड़ प्रबंधन, प्रोटोकाल, सुरक्षा समेत अन्य तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

21 को आएगी सूर्य किरण एरोबैटिक टीम

डीएम ने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम आएगी। इसके बाद 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल तथा 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटे के भव्य एयर शो का आयोजन होगा।

दूसरे दिन का कार्यक्रम स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है। ताकि युवाओं में वायु सेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी हो।

स्कूल-कॉलेजों में किया जा रहा प्रचार

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में शो के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भीड़-प्रबंधन, सुचारु यातायात तथा विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जाएगी। जेपी सेतु से गांधी सेतु तक निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें

Indian Railways: पटना से ट्रेन में बैठ कर सकेंगे कश्मीर की वादियों की सैर, चिनाब पुल बनने से यात्रा हुई आसान

Bihar Film Policy: पर्दे पर चमकने लगा बिहार, एक्टिंग और शूटिंग की आई बहार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar