Feed aggregator
JEE (Main) results announced, 24 candidates score perfect 100 - Greater Kashmir
- JEE (Main) results announced, 24 candidates score perfect 100 Greater Kashmir
- Kushagra Gupta from Karnataka achieves 100 percentile score in JEE-2025 (main) Session-2 The Hindu
- jeemain.nta.nic.in [Live], JEE Main Result 2025 Announced for Session 2 : Cut off & Toppers List Shiksha
- JEE Main 2025 results: NTA releases results at jeemain.nta.nic.in; 24 candidates achieve perfect 100 score Mint
- JEE Mains Session 2 Results 2025: Rajasthan has highest number of NTA 100 scorers, here are other states that follow Hindustan Times
Akhanda 2: Amazon Vs Netflix - Telugu 360
- Akhanda 2: Amazon Vs Netflix Telugu 360
- Akhanda 2 Buzz: OTT Giants Vie For Digital Rights As Shooting Progresses Rapidly Deccan Chronicle
- Akhanda 2 Teaser update on Balayya's Birthday..!? indiaherald.com
- Akhanda 2 OTT deal: Makers of Balakrishna's next demand a whopping Rs 100 crore? OTTPlay
- Akhanda 2 Shooting Update: Nandamuri Balakrishna-Boyapati's Sequel In Trouble Due To Differences? All We Know Filmibeat
HDFC Bank, ICICI Bank Q4 results today: 4 key factors to watch - The Financial Express
- HDFC Bank, ICICI Bank Q4 results today: 4 key factors to watch The Financial Express
- ICICI Bank Q4 Results LIVE: Profit, NII seen rising; asset quality may improve CNBC TV18
- Nifty Bank on verge of hitting record high on Monday. Will bank stocks keep beating Nifty? The Economic Times
- Q4 Results Live: Yes Bank's Gross NPA Remains Stable, Net NPA At 0.3% NDTV Profit
- HDFC, ICICI to kick-start Q4 earnings for banks; margins in focus as loan, deposits grow slower Mint
ETMarkets Smart Talk: FY26 may test equities, but offers a window for bargain hunters, says Jitendra Gohil
Indian student killed in Canada after being hit by stray bullet during shooting incident - Hindustan Times
- Indian student killed in Canada after being hit by stray bullet during shooting incident Hindustan Times
- Indian Student Dies In Canada, Family Says Gunfire During Clash Killed Her NDTV
- Punjab's Dhundha village mourns Harsimrat Kaur’s death in Canada gang shootout Times of India
- Student from Punjab shot dead at bus stop in Canada; police say she was not intended target of assailants The Indian Express
- Indian student, 21, killed by stray bullet in Canada, was 'innocent bystander' India Today
50% Indian students among revoked US visa cases, claims lawyers' body - Hindustan Times
- 50% Indian students among revoked US visa cases, claims lawyers' body Hindustan Times
- 'Half of student visas US revoked are of Indians' Times of India
- Students attempting to go against US laws will face consequences, warns Department of State Hindustan Times
- US lawyers’ body lists 327 cases of student visas being revoked, half of them Indians The Indian Express
- Students ‘opt out’ of US plans amid visa woes The Financial Express
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! 2 एयरपोर्ट के काम में आएगी तेजी, विदेश जा सकेंगे यात्री
राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की चर्चाइस दौरान संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाया जाए। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इन मुद्दों पर हुई चर्चाबैठक में अधिकारियों ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले व्यवधान तथा उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाले विलंब के कारण पर चर्चा हुई।
इसके साथ हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार की सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूदइस बैठक में संसदीय समिति में शामिल सांसदगण के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जेनरल हरीश कुमार वशिष्ठ।
ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनमिक रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया के चेयरपरसन एसकेजी रहाते सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
पाक और चीन सीमा पर घुसपैठ और तस्करी होगी नाकाम, लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम की बढ़ेगी संख्या
एएनआई, नई दिल्ली। पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तानी सेना के ड्रोनों को नष्ट किए जाने में मिली सफलता के बाद भारतीय सेना नौ और लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदने की तैयारी में है।
डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए ड्रोन सिस्टमभारतीय सेना पहले ही विशेषरूप से पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते ड्रोन के खतरे को लेकर डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए सात इंटिग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम तैनात कर चुकी है।
पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को हवा में नष्ट करने का माद्दाअधिकारियों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र की पीर पंजाल श्रृंखला में सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम से हाल ही में पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को हवा में नष्ट करते हुए गिरा दिया था।
पाकिस्तानी से आने वाले ये ड्रोन चीन के होते हैं। पड़ोसी देश अक्सर इनका इस्तेमाल हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी के अलावा एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी के लिए करता है।
आतंकरोधी और घुसपैठ रोकने की क्षमता मजबूत होगीरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नए लेजर एंटी-ड्रोन सिस्टम को रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किए गए आपातकालीन अधिग्रहण योजना के तहत खरीदा जा रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की आतंकरोधी और घुसपैठ रोकने की क्षमता मजबूत होगी।
दुश्मन ड्रोन को 800 मीटर दूरी गिरा देगायह नया सिस्टम दो किलोवाट के लेजर बीम से लैस है, जो दुश्मन ड्रोन को 800 मीटर से लेकर एक किलोमीटर दूर से ही गिरा सकता है।
लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित कियाभारत ने एक 30 किलोवाट क्षमता का और ताकतवर व विशाल लेजर आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित किया है, जो बड़े ड्रोन, विमान और यहां तक की क्रूज मिसाइलों को भी नष्ट कर सकता है। यह अगले दो वर्षों के भीतर तैनाती के लिए तैयार हो जाएगा।
Rain, Dust Storm Likely In Delhi Today; Severe Heatwave In Rajasthan As Temperature Crosses 45°C- News18 - News18
- Rain, Dust Storm Likely In Delhi Today; Severe Heatwave In Rajasthan As Temperature Crosses 45°C- News18 News18
- Rain and gusty winds bring relief to Delhi Moneycontrol
- Delhi-NCR To See Thunderstorms Over Weekend, Predicts Weather Body NDTV
- Minimum temperature 4.2 notches above normal at 25.8° Celsius in Delhi The Hindu
- Rain brings relief to Delhi after two days of sweltering heat The Indian Express
GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: Fantasy Picks, Predicted XIs, Squads - Sportstar
- GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: Fantasy Picks, Predicted XIs, Squads Sportstar
- GT vs DC, IPL 2025 match preview: Predicted 11s, team news, pitch and weather conditions India Today
- IPL 2025: Bowlers corner focus in clash of table toppers Times of India
- Gujarat Titans vs Delhi Capitals LIVE Score, IPL 2025: Gujarat Hope To Dethrone Table Toppers Delhi NDTV Sports
- GT vs DC match today: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad pitch report, weather report and more Mint
Bihar Weather: बिहार के इन दो जिलों में मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी व आसपास के इलाकों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। भागलपुर व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी भागों के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टअगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के उत्तरी पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण प्रदेश में फिलहाल मौसम बदला हुआ है। हालांकि, दो से तीन दिनों बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है।
बेगूसराय के बखरी में हुई सबसे ज्यादा बारिशबीते 24 घंटों के दौरान बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, बांका, वैशाली के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के बखरी में सर्वाधिक वर्षा 63.2 मिमी दर्ज की गई। पटना जिले के खुसरूपुर में 42.2 मिमी, अथमलगोला में 34.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षामुंगेर के तारापुर में 60.2 मिमी, बेगूसराय में 57.2 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 52.8 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 49.2 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 44.0 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 43.0 मिमी, भागलपुर के साहकुंड में 40.4 मिमी, सुल्तानगंज में 39.2 मिमी, बांका के अमरपुर में 38.6 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 38.0 मिमी, अररिया के रानीगंज में 32.0 मिमी।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 29.1 21.6 गया 34.8 24.2 भागलपुर 28.2 20.6 मुजफ्फरपुर 29.0 23.3
ये भी पढ़ें
Four dead, 14 rescued as four-storey building collapses in Delhi’s Mustafabad - The Hindu
- Four dead, 14 rescued as four-storey building collapses in Delhi’s Mustafabad The Hindu
- CCTV Captures Moment When Building Collapsed In Delhi's Mustafabad NDTV
- Delhi CM Rekha Gupta orders probe into Mustafabad building collapse The Hindu
- Four-storey Delhi building collapses, four dead, several feared trapped, rescue operation underway Telegraph India
- CCTV Captures Building Collapse In Delhi's Mustafabad, Cloud Of Dust Fills Alley | Video- News18 News18
Trump goes to war with the US Federal Reserve - The Economic Times
- Trump goes to war with the US Federal Reserve The Economic Times
- Tariff Tracker: In mess of his own making, Trump seeks to fire the Chair of Federal Reserve The Indian Express
- Trump admin studying option to fire Fed chair Powell: White House CNBC TV18
- Can President Trump fire US Fed chief Powell? The Financial Express
- Trump wants to fire Jerome Powell: Is Kevin Warsh the US Fed’s future? Who is he? Firstpost
Pages
