Feed aggregator

What are preprints? - The Hindu

News - March 9, 2025 - 2:37pm
What are preprints?  The Hindu

Bihar Police: बिहार में 2 IPS समेत 108 पुलिस अफसरों का तबादला, आलोक सिंह होंगे पटना ट्रैफिक के नए ASP; यहां देखें लिस्ट

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 2:18pm

राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। रविवार को अवकाश के दिन भी यह सिलसिला जारी रहा और दो आईपीएस सहित 108 डीएसपी के तबादले कर दिए गए। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार में चुनाव से पहले इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।

अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अधिकारी और गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा राजीव रंजन-1 को बिहार का एसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है। एआईजी कल्याण विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिसूचना के अनुसार राजगीर पुलिस अकादमी, अपराध अनुसंधान विभाग, ट्रैफिक विभाग,निगरानी अन्वेषण विभाग में नए डीएसपी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुंगेर, लखीसराय, पटना, भागलपुर के कहलगांव, मोतिहारी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत कई अनुमंडल और विभागों में नए डीएसपी तैनात किए गए हैं।

45 डीएसपी के तबादले की लिस्ट जारी

कामिनी बाला को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल पुलिस बल बाल्मीकि नगर बगहा से अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है। प्रितीश कुमार का तबादला महनार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के तौर पर किया गया है। सुनीता कुमारी को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना बनाया गया है।

आलोक कुमार सिंह की यातायात पटना की जिम्मेदारी दी गई है। अजय प्रसाद का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना में किया गया है। कुमार सागर का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में किया गया है।

सुरभ सुमन का तबादला पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना में किया गया है। अनिल कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़कपुर मुंगेर बनाया गया है। चंदन कुमार का ट्रांसफर सिवान किया गया है। नवल किशोर को सारण से मोतिहारी भेजा गया है, उन्हें पुलिस अधीक्षक यातायात मोतिहारी बनाया गया है।

अभिषेक आनंद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर का बनाया गया है। राजेश कुमार का मुंगेर से तबादला करके उन्हें पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार पटना में पदस्थापित किया गया है। अजीत प्रताप सिंह चौहान को पुलिस अधिक उपाधीक्षक साइबर क्राइम लखीसराय भेजा गया है।

शिवानंद सिंह को पुलिस उपाधीक्षक नगर व्यवस्था मध्य पटना की जिम्मेदारी दी गई है। कल्याण आनंद को डिहरी से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव भागलपुर बनाया गया है। संजीव कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना में बनाया गया है।

बसंती टुडू को सारण से पुलिस उपाधीक्षक दहेज निरोध एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना में भेजा गया है। संजीव कुमार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मोतिहारी भेजा गया है। अमरेंद्र कुमार को बिहार भेजा गया है।

ट्रांसफर वाली लिस्ट में इनका भी नाम

ओमप्रकाश सिंह, संतोष कुमार, सुमन कुमार शर्मा, पूनम कुमारी, नवीन कुमार, रामदुलार प्रसाद, सर्वेश्वर सिंह, कुमारी दुर्गा शक्ति, राजू कुमार सिंह, विपिन कुमार शर्मा, विनोद कुमार, सियाराम यादव, अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, स्वीटी सिंह, सुचित्रा कुमारी।

होली से पहले हुए इन तबादलों में ज्यादातर अधिकारियों को पटना भेजा गया है। तबादले की लिस्ट में शामिल नाम में सबसे ज्यादा ट्रांसफर पटना के लिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें

Nitish Kumar: बिहार में और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, अब नीतीश सरकार ने कर दिया ये बड़ा एलान

PM Modi: अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी, '… लाख सरकारी नौकरी और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की देंगे सौगात'

Categories: Bihar News

तेलंगाना से बुरी खबर, सुरंग में फंसे 8 मजदूरों में से एक का शव मिला, खोजी कुत्तों की मदद से चल रहा बचाव अभियान

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 2:17pm

एजेंसी, नागरकुरनूल। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों में से एक का शव मिला है। बचाव दल ने कहा कि सुरंग के अंदर एक शव मिला है, जो मशीन में फंसा हुआ है। शव को निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है।

खोजी कुत्तों ने लगाया था पता

बता दें कि मजदूरों का पता लगाने के लिए 15 दिनों से चल रहे अभियान में रविवार को तेजी लाई गई है। केरल से आए खोजी कुत्तों ने मलबे के नीचे मानव उपस्थिति के लिए एक संभावित स्थान की पहचान की थी।

विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों ने 14 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंतिम हिस्से में दुर्घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर डी-2 प्वाइंट पर मानव उपस्थिति की पहचान की थी। 

खुदाई कर निकाला गया शव

बचावकर्मी पहचाने गए स्थान पर सावधानीपूर्वक गाद की खुदाई कर रहे थे। इसी स्थान पर लापता व्यक्तियों में से एक का शव मिला है। बचाव दल को शनिवार रात मलबे के नीचे छह फीट नीचे एक व्यक्ति के मानव अंग भी मिले।

बचावकर्मी शव को बाहर निकालने के लिए स्थान के आसपास खुदाई कर रहे थे। लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित दो कुत्तों को तीन दिन पहले एक विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा केरल से लाया गया था। अधिकारियों के अनुसार, बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के ये कुत्ते 15 फीट की गहराई से भी गंध का पता लगा सकते हैं। 

22 फरवरी से सुरंग में फंसे हैं मजदूर

गौरतलब है कि 22 फरवरी से श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना सुरंग में आठ मजदूर फंसे हुए हैं। खुदाई के दौरान सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था। झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चार मजदूर, दो इंजीनियर और दो मशीन ऑपरेटर फंस गए थे।

Categories: Hindi News, National News

PM Modi Bihar Visit: अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी, 12 लाख सरकारी नौकरी की देंगे सौगात

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 2:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार आएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम के बिहार दौरे के बारे में जानकारी दी। इससे पहले पीएम फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी।

बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार आएंगे, उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है। पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।

प्रदेश में 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे
  • सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम-सीएम प्रतिबद्ध हैं।
  • 2027 तक 4 घंटे में लोग पटना आ सकेंगे। इस अवधि तक 50 लाख लोगों को सेट करने की तैयारी है। इसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे।
RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही मंडल आयोग पारित हुआ। अतिपिछडों को आरक्षण दिया। राजद और कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था।

बजट की योजनाओं को सराहा

बिहार का बजट किसान, नौजवानों के हित में है। 2005 के पहले बिहार खटारा स्थिति में था, अब बिहार की स्थिति बदल रही है। प्रखंडों में तरकारी आउटलेट खोले जाएंगे। दलहन की खरीदारी होगी। सभी प्रखंड व अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा।

300 से अधिक डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। वेंडिंग जोन बनेगा। पिंक बस चलाई जाएगी, इसमें केवल महिला ही सफर करेंगी। पटना में जिम ऑन व्हील खुलेंगे।

300 अतिरिक्त हेल्थ सेंटर खुलेंगे। पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। गुड़ का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनेगा। डेटा सेंटर बनाया जाएगा। नीतीश सरकार में बिहार को समृद्ध बनाया जा रहा है।

24 फरवरी को भागलपुर आए पीएम मोदी

इस साल फरवरी महीने में भी पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आए थे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की।

इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान पीएम के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

शाखा में आने से क्या फायदा होता है? स्वयंसेवक के सवाल का RSS प्रमुख ने दिया ऐसा जवाब; अब हो रही चर्चा

होली से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को दे दिया एक और तोहफा, 111 KM लंबी 2 लेन सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट

Categories: Bihar News

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद लिखे गए भद्दे कमेंट; अब विदेश मंत्रालय का आया रिएक्शन

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 12:06pm

एजेंसी, नई दिल्ली। US Hindu temple vandalised अमेरिका में हिंदू मंदिर को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर भद्दे कमेंट किए गए हैं। अब इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है।

क्या बोला विदेश मंत्रालय?

भारत ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस तरह के घृणित कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता को हम नहीं बर्दाश्त करने वाले हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

पूजा स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

भारत ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारत ने इसी के साथ घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।" 

पहले भी हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला

अमेरिका में पहले भी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी की गई है और कई बार खालिस्तानी नारे भी लिखे गए है। इससे पहले जिन मंदिरों में हमला हुआ उनमें शामिल हैं...

  • 3 अगस्त और 16 अगस्त 2022 को क्वींस न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर
  • 30 अक्टूबर 2023 को सैक्रामेंटो में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर
  • 23 दिसंबर 2023ः कैलिफोर्निया में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर
  • 1 जनवरी 2024: सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया में शिव दुर्गा मंदिर
  • 5 जनवरी 2024: फ्रेमोंट कैलिफोर्निया में श्री अष्ट लक्ष्मी मंदिर
  • 5 जनवरी 2024: हेवर्ड कैलिफोर्निया में विजय का शेरावाली मंदिर
  • 11 जनवरी 2024: डबलिन, कैलिफोर्निया में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर
  • 17 सितंबर 2024: बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, मेलविले, न्यूयॉर्क
  • 25 सितंबर 2024: सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर
हिंदू विरोधी कमेंट लिखे गए

मंदिर में तोड़फोड़ तो हुई ही, बल्कि 'हिंदू विरोधी' और भारत विरोधी संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू वापस जाओ' और पीएम मोदी को लेकर नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया। 

यह भी पढ़ें- US Hindu Temple: 'हिंदुओं वापस जाओ...', कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar