Feed aggregator
Over 1,000 People Dead, Women Paraded Naked: Syria Witnesses Revenge Killings After Assad's Ouster - News18
- Over 1,000 People Dead, Women Paraded Naked: Syria Witnesses Revenge Killings After Assad's Ouster News18
- Who Are The Alawites, Why Are They Being Hunted Down And Killed In Syria? NDTV
- Syrian government loyalists accused of executing civilians as violence erupts CNN
- Two days of clashes, revenge killings in Syria leave more than 1,000 people dead The Hindu
- Entire families reportedly killed in fighting in north-west Syria, UN says The Guardian
Gold Price And Silver Rate Today on March 9, 2025: Check latest Rates in India - Mint
- Gold Price And Silver Rate Today on March 9, 2025: Check latest Rates in India Mint
- Gold rates in India: Check how much 22K, 24K gold costs in your city today Moneycontrol
- Gold Price Today: Yellow metal, silver prices have traded flat in the last one month. Gold opens at Rs 86, The Economic Times
- Latest Market News Today Live Updates March 10, 2025: Gold Rate And Silver Price Today on March 10, 2025: Check latest Rates in India Mint
- Gold and Silver Rates (March 10, 2025): Yellow metal futures trade near Rs 86,000, silver close to Rs 97,500; check out city-wise spot price list Zee Business
India struggles to shake off pessimism after $1.3 trillion stock market rout
Bihar News: पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मारी गईं 35 मुर्गियां; बचाव के लिए रखें ये सावधानियां
जागरण संवाददाता, पटना। Bird Flu: देश के कई राज्यों, प्रदेश के जहानाबाद जिले के बाद अब बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा ए (H5N1) वायरल राजधानी पटना भी पहुंच चुका है। शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पूर्वी के परिसर में एहतियात बरतते हुए 35 मुर्गियों को सुरक्षित तरीके से मारा गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
सिविल सर्जन ने दिए ये आदेशसिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने पर तत्काल उसकी जानकारी जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को देने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। सिविल सर्जन ने आमजन से भी असामान्य रूप से पक्षियों की मृत्यु की सूचना नजदीकी अस्पताल में देने की अपील की है।
क्या है मामलाआइसीएआर पूर्वी स्थित पोल्ट्री फार्म में 27 फरवरी को असामान्य तरीके से मुर्गियों की मृत्यु हुई थी। 28 फरवरी को निदेशक ने इनके नमूने जांच के लिए भोपाल भिजवाने के साथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को निस्तारित कराया था।
भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई। इसके बाद फार्म में रखी 35 से अधिक मुर्गियों को शुक्रवार को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मार दिया गया। इसके अलावा एनिमल हसबैंड्री कार्यालय के सभी ब्लॉक ऑफिस को सेनेटाइज किया गया।
तीन किलोमीटर के दायरे में खांसी-बुखार रोगियों की निगरानीभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पोल्ट्री फार्म में एवियन एंफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद इसके तीन किलोमीटर के दायरे में खास निगरानी बरती जा रही है।
बुखार-खांसी एवं वैसे व्यक्ति जो सात दिन के अंदर किसी मृत पक्षी के संपर्क में आए हों और खांसी बुखार हो तो इसकी जानकारी आइडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने को कहा गया है। चिह्नित मरीजों के नमूनों की आरएमआरआइ में जांच कराई जाएगी।
दिखे ये लक्षण तो अस्पताल में सूचना दे कराएं जांच- महामारी पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है। संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से यह रोग मनुष्यों में भी फैल सकता है।
- सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, शरीर में तेज दर्द, जुकाम, नाक बहना, आंखें लाल होना या जलन, निमोनिया आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
- इसके अलावा बीमार मुर्गियों या अस्वाभाविक रूप से मृत पक्षियों के सीधे संपर्क में नहीं आने को कहा गया है। छूना ही पड़े तो दस्ताने व मास्क आदि का इस्तेमाल करें। बीमार पक्षियों के पंख, म्यूकस या बीट को न छूएं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडे खाना पूरी तरह से सुरक्षित है। इन्हें खाने से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बनाते और खाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि चिकन और अंडे अच्छी तरह से पकाए गए हों।
अंडा और चिकन खाते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखेंठीक से पकाने के बाद सुरक्षित पर सावधानी जरूरी- बर्ड फ्लू की आशंका अंडे या चिकन को अच्छे से पकाकर खाने पर खत्म हो जाती है, लेकिन इसके लिए कई सावधानियां बरतना जरूरी है।
- कच्चे अंडे या चिकेन को छूने के बाद साबुन व गर्म पानी से हाथ ठीक से धोएं। उबले-तले अंडे सुरक्षित लेकिन हाफ फ्राई या आधे उबले अंडे बीमारी का कारण बन सकते हैं।
- कच्चा चिकन जहां-जहां संपर्क में आया हो उसे अच्छे से साफ कर लें। 165-175 फारेनहाइड तक के तापमान में पकाने के बाद यह सुरक्षित हो जाता है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: कैंसर मरीजों को नीतीश सरकार ने दे दी एक और बड़ी खुशखबरी, इलाज को लेकर आया नया अपडेट
बिहार में यूनिवर्सिटी खोलेंगे श्री श्री रविशंकर, बोले- 'सूर्य के समान है सनातन, इसे मिटाना असंभव'
Zerodha Silver ETF among 3 mutual fund NFOs opening for subscription this week
China consumption slump deepens
Bihar News: बच्चों की शिक्षा के लिए मुकेश सहनी ने बिहार वासियों से की अपील, कहा- हम भी गरीब के घर...
राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सपने देखिए। जब सपने देखेंगे तभी उसे पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे। वह शनिवार को वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के पट्टी बंधू राय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अधिकार के लिए करेंगे संघर्ष- मुकेश सहनी ने कहा कि जब बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो वे अपना अधिकार समझेंगे और उसे लेने के लिए संघर्ष करेंगे।
- उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हम भी गरीब के घर में ही पैदा हुए थे, लेकिन संघर्ष कर मुंबई में मुकाम बनाया।
- वहां अच्छी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन हमें अपने समाज की चिंता सताने लगी। हम बिहार की धरती पर अपने समाज के लिए संघर्ष करने पहुंच गए।
सहनी ने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन हमारे समाज के लोगों के लिए जमीन पर भी घर नहीं है। आज निषाद के आरक्षण के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में यह आरक्षण है।
इसके लिए हम सबको आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ना होगा। अगर हम पहले जाग गए होते तो निषाद को आरक्षण मिल गया होता। आज सभी जातियों के लोग कलेक्टर मिल जाएंगे, लेकिन निषाद का बेटा नहीं मिलेगा।
गया : शैक्षिक सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताब उपलब्ध कराने में जुटा शिक्षा विभागजिले में 2919 प्रारंभिक विद्यालय हैं, जहां पहली से आठवीं कक्षा में 58, 725 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। इनका शैक्षिक सत्र अप्रैल माह से शुरू होगी। इसके पूर्व शिक्षा विभाग सभी बच्चों को निशुल्क में कोर्स की किताबों के साथ स्टूडेंट डायरी उपलब्ध कराने में जुटा है।
बीआरसी में सुरक्षित रखी किताबेंनगर निगम सहित 24 प्रखंड संसाधन केंद्र में दूसरी कक्षा के हिन्दी भाषी बच्चों के लिए 48,510 सेट , उर्दू भाषी बच्चों के लिए 424 सेट एवं विभिन्न तरह के 1327 सेट किताबें आई है।
वहीं चौथी कक्षा के हिन्दी भाषी बच्चों के लिए 54,507 सेट, उर्दू भाषी बच्चों के लिए 742 तो विभिन्न तरह के 1826 सेंट किताबें आई है, जो सभी बीआरसी में प्लास्टिक के बोरे में सुरक्षित रखी है।
अप्रैल में बांटी जाएंगी किताबेंपहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के वार्षिक परीक्षा 20 मार्च हो समाप्त हो जाएगी। उसके बाद उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन होगा। परीक्षा परिणाम का ग्रेडिंग प्रकाशित होने के बाद बच्चों का नामांकन दूसरे कक्षा में किया जाएगा।
इन सारी प्रक्रिया को पूरा करने में मार्च माह समाप्त हो जाएगी। अप्रैल माह प्रारंभ होते ही बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उसके पहले सभी बच्चों के हाथ में किताबें दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में बनेंगे 42 बूथ, रहेगी कड़ी सुरक्षा; चुने जाएंगे 22 काउंसिल सदस्य
Bihar News: कैंसर मरीजों को नीतीश सरकार ने दे दी एक और बड़ी खुशखबरी, इलाज को लेकर आया नया अपडेट
होली पर यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश... कहीं हवा, तो कहीं गर्मी का अलर्ट; पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली NCR सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले तक दिल्ली NCR में तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हवाएं कम हो गई हैं, जिस वजह से मौसम गर्म होने लगा है। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अब यहीं तापमान आज बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसी के साथ न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री से बढ़कर 15 डिग्री रहने की संभावना है।
पंजाब हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हिमाचल प्रदेश के मौसम में असर पड़ने वाला है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारीहिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।आज, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति चंबा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट के आसार हैं।
दिल्ली में होली पर बारिश- 9 से 14 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
- मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
- इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 13 और 14 मार्च को बारिश का अनुमान है।
- होली वाले दिन पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल आज प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।
राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। शनिवार को सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा। जहां का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रहा। प्रदेश में आगामी सप्ताह में भी मौसम शुष्क बने रहे की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Himachal Mausam: हिमाचल में फिर होगी बारिश-बर्फबारी, इस दिन से बिगड़ेगा मौसम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Katrina Kaif is Barbie to Vicky Kaushal's Ken as they stun at friend's wedding reception: ‘Made for each other’ - Hindustan Times
- Katrina Kaif is Barbie to Vicky Kaushal's Ken as they stun at friend's wedding reception: ‘Made for each other’ Hindustan Times
- Katrina Kaif And Vicky Kaushal Serve Chic Couple Style In Co-Ordinated Looks NDTV
- Katrina Kaif shows off her dance moves at friend's wedding, watch video Moneycontrol
- Katrina Kaif dances to ‘Sasural Genda Phool’ at friend’s wedding, fan says, ‘Vicky Kaushal, are you watching?’ The Indian Express
- Katrina Kaif becomes Laila from Zindagi Na Milegi Dobara again, grooves with Mini Mathur’s daughter in unseen video Hindustan Times
Trump's '51st state' talk is s deadly serious
Activists vandalize Trump golf resort
Bihar Weather: बिहार में अगले 72 घंटे में फिर बदलने वाला है मौसम, IMD के अलर्ट से बढ़ी लोगों की परेशानी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: प्रदेश के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव जारी है। पछुआ के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 72 घंटों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। पछुआ के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव बना रहने के आसार हैं।
सोमवार को बादल छाए रहने के आसारसोमवार को पटना व आसपास के इलाकों में शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पछुआ की गति में कमी आने के कारण पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
शनिवार को हुआ तापमान में इजाफापटना के न्यूनतम तापमान में शनिवार को सामान्य से 1.3 डिग्री वृद्धि के साथ 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, 11.2 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 32.6 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना सहित सभी जिलों में बढ़ा पाराशनिवार को पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बने होने के साथ सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में हुई वृद्धिवैशाली के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री, गया में 2.6 डिग्री, शेखपुरा में 2.8 डिग्री, बांका में 2.6 डिग्री, भागलपुर में 2.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 2.2 डिग्री, भोजपुर में तीन डिग्री, सासाराम में 2.9 डिग्री।
औरंगाबाद में 2.6 डिग्री, नालंदा में 3.3 डिग्री, कटिहार में 1.3 डिग्री, समस्तीपुर में 2.4 डिग्री, मधेपुरा में 1.2 डिग्री, दरभंगा में 1.4 डिग्री, सुपौल में 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम(तापमान डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम(तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 30.6 16.8 गया 31.6 13.4 भागलपुर 30.3 15.0Pages
