Feed aggregator

Vadodara Car Accident: 'वो मजे के लिए गाड़ी को...', कार दुर्घटना में जिंदा बचे शख्स ने सुनाई हादसे की रात की आपबीती

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 9:49am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा में हुई भयानक कार दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने अब बताया है कि आरोपी मजे के लिए गाड़ी तेज गति में चला रहा था और फिर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

घायल व्यक्ति ने किया बड़ा दावा

घायल व्यक्ति की पहचान विकास केवलानी के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह अपनी सोसायटी के दो लोगों के साथ बाहर निकला था। बता दें, इस दुर्घटना में विकास केवलानी और अन्य तीन लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हेमाली पटेल नामक एक महिला की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी।

#WATCH | One woman has died, and four others are injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler on 14th March

Gujarat: Vikas Kewalani, Vadodara Car accident victim, says, " Two people from my society and I had gone out for refreshment. One of them was… pic.twitter.com/8HRauOVq1L

— ANI (@ANI) March 17, 2025

विकास केवलानी ने बताया कि, "मैं और मेरे सोसायटी के दो और लोग, जिसमें हेमाली पटेल और उसके पति शामिल हैं, हम अपनी बाइक से बाहर निकले थे। फिर अचानक एक तेज रफ्तार कार ने हमारे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जब में गिरा जो मैं जाग गया और मैंने देखा कि कार ने दूसरे वाहन को भी टक्कर मारी है।"

घायल विकास ने दावा किया है कि आरोपी रक्षित चौरसिया मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी नशे में लग रहा था।

'आरोपी मौज-मस्ती के लिए कर रहा था ऐसा'

घायल व्यक्ति ने कहा, "ऐसी चीजों को सिर्फ जुर्माने से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। जुर्माना इसका समाधान नहीं है। उन्हें अपनी गलतियों का एहसास तभी होगा जब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नशे में लग रहा था और वो मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था।"

वडोदरा कार दुर्घटना में क्या हुआ?

शुक्रवार की सुबह 23 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। रक्षित जो दुर्घटना के समय कथित तौर पर नशे की हालत में था, उसने नशे में होने से इनकार किया है।

उसने पुलिस को बताया कि वह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाकर जा रहा था। सड़क पर गड्ढों के कारण उसका नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटना घट गई। हालांकि, आरोपी रक्षित को पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो नशे में लग रहा था और दुर्घटना के बाद कार से निकल कर वो 'एक और राउंड'-'एक और राउंड' चिल्ला रहा था।

Vadodara Car Accident: कौन है रक्षित चौरसिया? एक महीने पहले भी लगाए थे थाने के चक्कर; जानिए मामला

Categories: Hindi News, National News

Ajay Singh to infuse Rs 294 cr into SpiceJet

Business News - March 17, 2025 - 9:46am
SpiceJet announced on Monday that its Founder and Promoter, Ajay Singh, through his Promoter Group Company, Spice Healthcare Private Limited, will invest an additional Rs 294.09 crore into the airline that will raise the group's shareholding in the private airline. This investment will come through the conversion of 13,14,08,514 warrants into an equivalent number of equity shares (13.14 crore equity shares). As a result, the consolidated shareholding of the Promoter Group in SpiceJet will increase from 29.11% to 33.47%.SpiceJet's shares soared following the news and was trading 6.4% higher at Rs 48.40 apiece on BSE wich was up 0.6% in early trade on Monday.“This fresh infusion reaffirms our unwavering commitment to the airline and its bright future. This investment will further strengthen our financial position and drive growth. SpiceJet has always been a resilient airline and with this fresh capital, we are well positioned to enhance our operations and seize new opportunities," said Singh.The proceeds from the sale of shares will be used to partially fund the remaining 75% of the amount required for the allotment of equity shares after the warrants are converted, said the airline.Meanwhile, a meeting of the Board or Board Committee of SpiceJet is scheduled to take place on or before March 18, 2025, to approve the allotment of equity shares resulting from the warrant conversion. This move, part of a larger financial restructuring, highlights the Promoter Group's ongoing commitment to SpiceJet's long-term growth and stability. By converting the warrants into equity, Singh aims to enhance the airline’s financial position and demonstrate confidence in its future prospects.
Categories: Business News

Bihar Politics: बिहार में ठुमकों पर सियासत हाई, तेजप्रताप के बाद निशाने पर चिराग पासवान; रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 9:17am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में होली के जश्न के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिस कर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

एक ओर एनडीए (NDA) के नेताओं ने तेजप्रताप के वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा है। वहीं, अब इस मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मुखर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके विपक्ष पर हमला बोला है।

रोहिणी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर किया पोस्ट

खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc

— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चिराग होली के मौके पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने सवाल करते हुए लिखा कि 'खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ?

उन्होंने विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। रोहिणी ने लिखा कि खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला।

चिराग पासवान के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है। साथ ही इसमें लिखा है कि 'और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।' तेजप्रताप यादव के बाद चिराग पासवान के वायरल वीडियो से एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।

तेजप्रताप के वीडियो से शुरू हुआ सियासी घमासान

बता दें कि शनिवार को होली के जश्न के दौरान तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तेजप्रताप अपनी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी को डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे थे।

इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में नहीं नाचने पर सस्पेंड कर दिए जाने की बात कह रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष ने उन पर जमकर हमला बोला था।

इतना ही नहीं, मामले को बढ़ता हुआ देख तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात जवान को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा में दूसरे जवान को तैनात किया गया। इसके बाद अब रोहिणी आचार्य ने इस पूरे मामले पर एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें

'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

Tej Pratap Yadav: मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar