Feed aggregator

Tata Motors shares jump over 1% as board considers Rs 2,000 crore NCD issuance

Business News - March 17, 2025 - 9:00am
Tata Motors shares jumped 1.5% to an intraday high of Rs 665.50 on the BSE in early trade on Monday, March 17, after the company announced that its Board Committee will meet on March 19 to consider and approve the issuance of non-convertible debentures (NCDs) aggregating up to Rs 2,000 crore.“Pursuant to Regulations 29(1)(d) and 50(1)(d) of the Listing Regulations and in accordance with the approval granted by the Board of Directors of Tata Motors Limited (‘the Company’) at its meetings held on March 4, 2024, and May 10, 2024, we hereby wish to inform you that a meeting of the duly constituted Committee of the Board of Directors of the Company is scheduled to be held on Wednesday, March 19, 2025, inter alia, to consider and approve the issuance of Rated, Listed, Unsecured, Redeemable, Non-Convertible Debentures on a private placement basis aggregating up to Rs 2,000 crore,” the company said in a regulatory filing.The announcement signals Tata Motors' intent to raise fresh capital through debt markets, potentially for various business requirements.Non-Convertible Debentures (NCDs) are fixed-income instruments that provide structured returns to investors. As these NCDs are unsecured, meaning assets do not back them, market participants will evaluate the company's creditworthiness and debt servicing capability.Also read: Sliding market having a spree of bad share daysTata Motors share price historyOver the past year, Tata Motors' shares have declined 32.64%, marking a significant downturn. The year-to-date (YTD) loss is 12.53%, reinforcing the negative trend. In the last six months, the stock has dropped 33.94%, while the three-month decline is 17.10%. Over the past month, it has fallen 4.13%, indicating sustained short-term downward pressure.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत-अमेरिका में बन गया प्लान! अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच हुई अहम बैठक

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 8:59am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) की दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर गहनता से बातचीत हुई।

तुलसी गबार्ड कई देशों की यात्रा पर निकली हैं। इसी क्रम में वो भारत पहुंची थीं। गबार्ड रायसीना डायलॉग में भी शिरकत करेंगी। भारत की यात्रा के बाद तुलसी गबार्ड जापान और थाईलैंड की यात्रा पर जाने वाली हैं।

'चाइल्ड ऑफ पैसिफिक'

तुलसी गबार्ड खुद को चाइल्ड ऑफ पैसिफिक बताती हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में शामिल होने के बाद गबार्ड की यह दूसरी विदेश यात्रा है। इससे पहले वो जर्मनी गई थीं, जहां उन्होंने म्यूनिक सेक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।

रायसीना डायलॉग में लेंगी हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। 18 मार्च को वो इसमें शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन में गबार्ड भारत और अन्य देशों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। बता दें, रायसीना डायलॉग ऐसा मंच है, जहां जियोपॉलिटिक्स, जियोइकोनॉमिक्स से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

समीर सरन के साथ गबार्ड की होगी खास चर्चा

भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के अध्यक्ष समीर सरन के साथ तुलसी गबार्ड मुलाकात करने वाली हैं और दोनों के बीच अहम चर्चा होगी। बता दें, रायसीना डायलॉग 17 से 19 मार्च तक चलेगा और इसकी मेजबानी ओआरएफ और विदेश मंत्रालय साथ मिलकर करता है।

अजीत डोभाल ने की बैठक की अध्यक्षता

एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में हुई खुफिया प्रमुखियों के सम्मेलन में गबार्ड के अलावा शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 (MI-6) के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद थे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित किया गया।

रायसीना डायलॉग के दसवें संस्करण में हिस्सा लेंगे 125 देशों के प्रतिनिधि, न्यूजीलैंड के पीएम दिल्ली आए

Categories: Hindi News, National News

होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 8:28am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Holi Special Trains: होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। होली के बाद 18 मार्च को राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। प्रदेश से 78 ट्रेनें गुजरेंगी, जिससे शहर लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी।

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
  • पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं जयपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20 एवं 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे खुलेगी।
  • पटना से उधना के लिए जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी।
  • पटना से जालना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी, जो तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
  • पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 17,24, एवं 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे खुलेगी।
  • दानापुर से हैदराबाद के लिए 21 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
  • दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मार्च को किया जाएगा।

वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 एवं 25 मार्च को किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी,सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, जोगबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी को 29 जून तक होगा परिचालन

भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।

पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से लेकर 28 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से खुलेगी। दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

गया : रेलवे ने होली के बाद स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की

होली मनाने के बाद लोगों में कार्यस्थल पर वापस जाने की होड़ है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे आसान, सस्ता और सुगम माध्यम भारतीय रेलवे ही है, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

इसका कारण रेगुलर ट्रेनों में जितनी सीटों की उपलब्धता है, उससे कई गुना यात्री कन्फर्म टिकट की चाहत रखते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को जाने में परेशानी न हो।कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है।

सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

इन ट्रेनों का परिचालन

गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी आन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी आन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन

ट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है।

वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहारवासियों के लिए राहत, बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम; 2 दिन बाद सताएगी गर्मी

Dainik Jagran - March 17, 2025 - 7:31am

जागरण संवाददाता, पटना। Weather Today: रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों के अलावा प्रदेश के अन्य भागों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। राजधानी समेत दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से मौसम सामान्य बना रहा।

इन जिलों में हुई बारिश

बक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समेत अन्य भागों मेघ गर्जन व आंधी-पानी की स्थिति बनी रही। बादल व हल्की वर्षा से मौसम ठंडा बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव व उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है।

तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसार

अगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी व 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में सुधार होने के साथ तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।

धूप से बढ़ेगा पारा

पछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम अनुकूल बना रहेगा। हालांकि, दिन में धूप के प्रभाव से गर्मी का अहसास होगा। रविवार को पटना सहित अनेक भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 16.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

भागलपुर के बांका में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारा

पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान भागलपुर के बांका में दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों के तापमान गिरावट

मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, गया में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3, जमुई में 2.8, भोजपुर में तीन, बक्सर में 3.1, डेहरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

जमुई में 2.8, बेगूसराय में 3.8, वैशाली में 5.1, गोपालगंज में 2.4, मोतिहरी में 2.7, मधुबनी में 9.4, वैशाली में 5.1, कटिहार में 3.8, खगड़िया में 5.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान  शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना  32.2 23.2 गया  34.2 20.0 भागलपुर  33.9 20.7 मुजफ्फरपुर  33.0  20.3

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा; ये जिला रहा सबसे गर्म

UP Weather Update: बढ़ रही गर्मी के बीच यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar