Feed aggregator

बिहार टीचर भर्ती: ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10% आरक्षण न देने पर नीतीश सरकार और बीपीएससी से जवाब-तलब

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 6:55pm

विधि संवाददाता, पटना। बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आरक्षण विवाद एक बार फिर न्यायिक जांच के घेरे में है। ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण न देने के मामले पर पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और बीपीएससी से जवाब तलब किया है।

न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की एकल पीठ ने अभय राज और 88 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से जवाब तलब किया है।

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 22/2024 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का समुचित पालन नहीं किया गया है, जो कि 2019 के अधिनियम के तहत एक सीधी भर्ती में ऊर्ध्व आरक्षण है।

'10% के नियम का उल्लंघन किया'

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरीय अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने दलील दी कि शुरू में 21771 पदों में ईडब्लूएस वर्ग को लगभग 2000 पद आवंटित किए गए थे, लेकिन हाई कोर्ट द्वारा रीट याचिका स. 16760/2023 में 65 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद कुल पद घटकर 19842 हो गए, किंतु ईडब्लूएस के लिए केवल 917 पद आरक्षित किए गए, जो कि 10% के नियम का स्पष्ट उल्लंघन है।

याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि महिला उम्मीदवारों को विभिन्न वर्गों में ऊर्ध्व आरक्षण के रूप में स्थान प्रदान किया गया, जबकि संविधान में महिलाओं के लिए आवर्ती (क्षैतिज) आरक्षण का प्रविधान है।

उदाहरण स्वरूप, सामान्य श्रेणी में 7440 में से 3716 पद महिलाओं को, जबकि ओबीसी में 2357 में से केवल 501 पद ही महिलाओं को दिए गए, जो कि 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान से मेल नहीं खाते।

कोर्ट ने राज्य सरकार और बीपीएससी को निर्देश दिया है कि चार सप्ताह के भीतर शपथ-पत्र दाखिल करें, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि ईडब्लूएस वर्ग के लिए आरक्षण में कटौती किस आधार पर की गई और महिलाओं को विभिन्न वर्गों में दिए गए आरक्षण की ऊर्ध्व-क्षैतिज संरचना का औचित्य क्या है। सुनवाई की अगली तारीख 23 जून तय की गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: तलाकशुदा पिता को निभानी होगी एक और जिम्मेदारी, अविवाहित बेटी को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ें- Bihar: शैक्षणिक योग्यता अधूरी, पटना हाई कोर्ट ने फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन की अनुमति से किया इनकार

Categories: Bihar News

100 days of Elon Musk-led DOGE

Business News - April 24, 2025 - 5:51pm
Categories: Business News

कुछ बड़ा होने वाला है...? बॉर्डर पर अलर्ट, दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग; श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 5:02pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। भारत-पाक बॉर्डर भी अलर्ट मोड पर है। इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल (25 अप्रैल) श्रीनगर का दौरा करेंगे।

स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और एलओसी पर बल द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर इस दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे।

दिल्ली में हुई थी सेना प्रमुख की हाईलेवल मीटिंग

बता दें कि मंगलवार को  देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।

सेना प्रमुखों ने दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।

Categories: Hindi News, National News

Tech Mahindra Q4 Results: Profit jumps 76% YoY to Rs 1,167 crore, revenue up 4%; Rs 30 per share dividend declared

Business News - April 24, 2025 - 4:59pm
IT services company Tech Mahindra posted 76% YoY growth in its consolidated net profit at Rs 1,167 crore in the fourth quarter, while revenue from operations increased 4% year-on-year (YoY) to Rs 13,384 crore.The company's Board has also recommended a final dividend of Rs 30 per share for the financial year ended March 2025.On a sequential basis, profit surged 19% and revenues rose by a marginal 1%.120585890EBIT during the fourth quarter increased 48% YoY to Rs 1405 crore. The same was up 4% quarter-on-quarter (QoQ).In constant currency (CC) terms, revenue grew 0.3% YoY, but fell 1.5% QoQ. The dollar revenue for the company stood at $1.5 billion, which was flat YoY."This year, we laid a strong foundation for our transformation journey. Through strategic investments in our people, leadership, and capabilities, we have positioned ourselves to accelerate our strategic roadmap," said Mohit Joshi, CEO and MD, Tech Mahindra.The company secured deal wins of $2.7 billion, reflecting a 42% YoY increase. "This is a clear validation of the depth of our client partnerships," Tech Mahindra said.For the full year, consolidated PAT soared 80% YoY to Rs 4,252 crore, while revenues were up 2% YoY to Rs 54,988 crore. EBIT for FY25 grew 63% YoY to Rs 5,138 crore.Total headcount at the end of FY25 stood at 148,731, down 1,757 employees when compared with the preceding December quarter. LTM IT attrition came in at 11.8%.The company had cash and cash equivalent of Rs 7,656 crore at the end of March quarter."We delivered operational excellence by achieving a 60% increase in operating profit through strong execution, operational leverage, and cost management. We raised our dividend per share by 12.5% and returned 85% of our free cash flow to shareholders, reflecting our commitment to capital allocation policy," said Rohit Anand, CTO, Tech Mahindra.On Thursday, Tech Mahindra shares closed 0.5% higher at Rs 1,446 on NSE.
Categories: Business News

Pahalgam Terror Attack: 'हिंदू-मुस्लिम अलग हो जाओ, कलमा पढ़ो'; जान गंवाने वाले शैलेश के बेटे ने बताया आतंकियों का हुलिया

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 4:40pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए लोगों को परिजनों और जो लोग बाल- बाल बचे वो दुनिया को अपनी आपबीती सुना रहे हैं। इस आतंकी हमले में गुजरात के रहने वाले शैलेश कलथिया भी मारे गए। हमले के दौरान उनका बेटा नक्श कलथिया भी बैसरन घाटी में अपने पिता के साथ मौजूद था।

नक्श ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया," हम पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में 'मिनी स्विटजरलैंड' पॉइंट पर थे। हमने गोलियों की आवाज सुनी। जैसे ही हमें लगा कि आतंकवादी इलाके में घुस आए हैं, हम छिप गए। लेकिन, उन्होंने हमें ढूंढ लिया। हमने दो आतंकवादियों को देखा।

'आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने को कहा'

नक्श ने आगे कहा,"मैंने सुना कि उनमें से एक ने सभी लोगों को मुस्लिम और हिंदू में अलग होने का आदेश दिया और फिर सभी हिंदू पुरुषों को गोली मार दी। आतंकवादियों ने पुरुषों से तीन बार 'कलमा' पढ़ने को कहा, जो लोग इसे नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।

#WATCH | Surat, Gujarat | Shailesh Kalthia, a native of Varachha area of ​​Surat city, was killed in the Pahalgam terror attack on 22nd April.

His son, Naksh Kalthia, says, "We were at the 'mini Switzerland' point in Pahalgam, J&K. We heard gunshots... We hid once we realised… pic.twitter.com/t0tKrc5dtI

— ANI (@ANI) April 24, 2025

नक्श ने बताया आतंकियों का हुलिया

नक्श ने आगे कहा कि जब आतंकवादी चले गए, तो स्थानीय लोग आए और कहा कि जो लोग बच गए हैं, उन्हें तुरंत नीचे उतर जाना चाहिए। हम पॉइंट से नीचे उतरने के एक घंटे बाद सेना आई। आतंकवादी उन्हें (मेरे पिता को) बिल्कुल भी बोलने नहीं दे रहे थे। उन्होंने (मेरी मां से) कुछ नहीं कहा। आतंकवादियों में से एक गोरा था और उसकी दाढ़ी थी। उसने अपने सिर पर कैमरा बांधा हुआ था। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया।"

Categories: Hindi News, National News

Pak suspends Simla Agreement, shuts border

Business News - April 24, 2025 - 4:29pm
Pakistan on Thursday suspended the 1972 Simla Agreement, blocked its airspace for Indian airlines, closed the Wagah border crossing, paused all trade with India, and said any attempt to divert water meant for Pakistan under the Indus Water Treaty will be considered an Act of War.The announcements were made after a meeting chaired by Prime Minister Shehbaz Sharif to formulate the country's response to India's move to suspend the Indus Water Treaty and downgrade diplomatic ties after the Pahalgam terror attack.“Pakistan shall exercise the right to hold all bilateral agreements with India, including but not limited to Simla Agreement in abeyance, till India desists from its manifested behaviour of fomenting terrorism inside Pakistan; trans-national killings, and non-adherence to international law and UN Resolutions on Kashmir,” the Pakistan PMO statement said.ALSO READ: Pakistan Ministers call India's suspension of Indus Waters Treaty 'cowardly', 'immature' & 'inappropriate'“Pakistan shall close down the Wagah Border Post, with immediate effect. All cross-border transit from India through this route shall be suspended, without exception,” the NSC decided, giving an April 30 deadline to those who crossed with “valid endorsements” to return through that route.India's downgraded its ties with Pakistan India on Wednesday downgraded diplomatic ties with Pakistan and announced a raft of measures including expulsion of Pakistani military attaches, suspension of the over six-decade-old Indus Water Treaty and immediate shutting down of the Attari land-transit post in view of the cross-border links to the Pahalgam terror attack. A day after the brazen attack that killed 26 civilians, the Cabinet Committee on Security (CCS), under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, firmed up New Delhi's retaliatory measures, directed the security forces to maintain "high vigil" and resolved to bring the perpetrators of the crime to justice.ALSO READ: India pulls the plug on Indus Waters Treaty: What it means and how it can hit Pakistan where it hurts mostAt a late evening media briefing, Foreign Secretary Vikram Misri announced the decisions said the overall strength of the Pakistani and Indian high commissions will be brought down to 30 from the present 55 through further reductions, to be effected by May 1.Misri said the cross-border linkages to the Pahalgam attack was "brought out" in a briefing to the CCS following which it decided to take the measures against Pakistan.The new retaliatory actions shut down the few existing diplomatic mechanisms between the two sides taking bilateral relations to yet another new low.ALSO READ: Pakistan suspends the 1972 Simla Agreement that upholds LOC sanctity: What it is and who will be impactedThe foreign secretary, announcing the five retaliatory measures, said "the defence, military, naval and air advisors in the Pakistani High Commission in New Delhi are declared Persona Non Grata" and they have a week to leave India.India will be withdrawing its own defence, navy and air advisors from the Indian High Commission in Islamabad, he said."These posts in the respective High Commissions are deemed annulled. Five support staff of the Service Advisors will also be withdrawn from both High Commissions," he said.Pakistani nationals will not be permitted to travel to India under the SAARC Visa Exemption Scheme (SVES) and any such visas issued in the past to Pakistani nationals are deemed cancelled, Misri said.The CCS was briefed in detail on the attack, in which 25 Indians and a Nepali citizen were killed, said the foreign secretary who attended the meeting along with External Affairs Minister S Jaishankar, Defence Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah and NSA Ajit Doval.Misri said the CCS resolved that the perpetrators of the Pahalgam attack will be brought to justice and their sponsors held to account.
Categories: Business News

'पाकिस्तान से आए इन कुत्तों को...', ओवैसी ने पहलगाम हमले पर उठाए ये दो सवाल, बताया कैसे मिलेगा इंसाफ

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 4:23pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन आतंकयों के खात्मे से ही उन लोगों के परिवार को न्याय मिलेगा, जिनकी इसमें हत्या हुई है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था। क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा और इन कमीनों-हरमजादों ने लोगों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी।'

ओवैसी ने उठाए सवाल?

उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वे पहलगाम पहुंचे गए तो श्रीनगर भी पहुंच सकते थे... न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी... हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं।

पीएम से सर्वदलीय बैठक का आग्रह

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि पहलगाम सर्वदलीय बैठक के लिए संसद में सदस्यों की संख्या की परवाह किए बिना सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जाए।

ओवैसी ने रिजिजू से की फोन पर बात
  • ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने बुधवार रात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से बात की और उन्हें बताया गया कि एनडीए सरकार केवल 'पांच या 10 सांसदों' वाले दलों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है।
  • ओवैसी ने यह भी कहा कि जब उन्होंने पूछा कि कम सांसदों वाले दलों को क्यों नहीं? तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि बैठक 'बहुत लंबी' हो जाएगी और उन्होंने मजाक किया कि एआईएमआईएम नेताओं की आवाज वैसे भी बहुत तेज है।
  • गुरुवार शाम को होने वाली बैठक में केंद्र विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगा और उनके विचार सुनेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
आतंकवादियों को करारा जवाब जरूरी

ओवैसी ने कहा कि यह भाजपा या किसी अन्य पार्टी की आंतरिक बैठक नहीं है, बल्कि आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश भेजने के लिए एक सर्वदलीय बैठक है। क्या नरेंद्र मोदी सभी दलों की चिंताओं को सुनने के लिए एक घंटा अतिरिक्त नहीं दे सकते?

यह भी पढ़ें: 'चार दिन में भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक', पहलगाम के बाद एक और बड़ा प्रहार; वीजा सेवा तत्काल सस्पेंड

Categories: Hindi News, National News

'चार दिन में भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक', पहलगाम के बाद एक और बड़ा प्रहार; वीजा सेवा तत्काल सस्पेंड

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 4:11pm

एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत, 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद कर दिए जाएंगे। सिर्फ चिकित्सा वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। भारत में वर्तमान में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

In continuation of the decisions made by the Cabinet Committee on Security in the wake of the Pahalgam terror attack, the Government of India has decided to suspend visa services to Pakistani nationals with immediate effect. All existing valid visas issued by India to Pakistani… pic.twitter.com/P2Du6Dvc9Q

— ANI (@ANI) April 24, 2025

भारत सरकार ने लोगों को दी सलाह

भारत सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, पाकिस्तान में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द भारत लौट आएं।

भारत ने लिए बड़े एक्शन

यह कदम उस आतंकवादी हमले के जवाब में उठाया गया है, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इससे पहले, भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया था और वाघा-अटारी सीमा को बंद कर दिया था।

पहलगाम हमले के बाद भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट सस्पेंड

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar