Feed aggregator

Why Musk faced heat over DOGE, Tesla

Business News - April 24, 2025 - 3:05pm
Categories: Business News

'मोदी को बता देना...', आतंकियों ने पति को गोली मारने के बाद पत्नी से क्यों कहा था; सेना के पूर्व अधिकारी ने बताया

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 3:03pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों ने देश के 26 परिवारों को कभी ना भूलने वाले जख्म दे दिए। आतंकियों ने मंगलवार दोपहर एक-एक कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। हमले में कई महिलाओं की मांग सूनी हो गई तो बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छूट गया।

वहीं, आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली कर्नाटक की पल्लवी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। पल्लवी अपने पति और बेटे के साथ पहलगाम घूमने गई थी। पल्लवी की आंखों के सामने ही उनके पति की नृशंस हत्या कर दी गई। गोलियां चलाने वाले आतंकी ने कहा था, 'जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना।'

आतंकियों ने पल्लवी से ऐसा क्यों कहा?

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कारण हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम देश को एकजुट कर रहे हैं। वह देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। पूरी दुनिया में उनकी धमक है।

पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं। मैं पाकिस्तान पर ध्यान नहीं देने जा रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाना, घाटी में कई विकास कार्य... जैसे ट्रेन नेटवर्क का वहां पहुंचना। सरकार के इन फैसलों से आतंकी बौखलाए हुए हैं। इसलिए उमर अब्दुल्ला या आर्मी को बताने का मजा नहीं आएगा। आतंकियों ने ऐसा सोचा होगा।

Why did terrorists tell the woman, 'Go tell Modi,' after killing her husband in the Pahalgam attack?#ANIPodcast #Pahalgam #Tourists #Civilians #Kashmir #India #Terrorist

Watch Full Episode Here: https://t.co/J7HFfXsyDx pic.twitter.com/mZjOrbiIAT

— ANI (@ANI) April 24, 2025 पल्लवी ने क्या बताया?

गौरतलब है कि पल्लवी अपने पति रंजन और बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने आई थी। वह मंगलवार सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे।

दोपहर करीब दो बजे हम घूम रहे थे। अचानक वहां गोलियां चलीं और मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। उन्होंने मेरे सामने दम तोड़ दिया।

उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों की संख्या करीब चार थी। मैंने उनसे कहा कि अब मैं यहां क्या करूंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

ANI से मिले इनपुट के आधार पर

ये भी पढ़ें:

'आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड...', पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुनिया को अंग्रेजी में क्यों दिया मैसेज

Categories: Hindi News, National News

'मैं क्रिश्चियन हूं', सुनते ही आतंकियों ने सीने में मार दी गोली; इंदौर के सुशील नाथानिएल के भाई ने बयां किया खौफनाक सच

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 2:52pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी और LIC में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करने वाले सुशील नाथानिएल की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में उनकी बेटी अकांक्षा के पैर में गोली लगी और वह अस्पताल में भर्ती है।

इंदौर निवासी यह परिवार 19 अप्रैल को कश्मीर की यात्रा पर गया था। सुशील के साथ उनकी पत्नी जेनिफर, बेटा ऑस्टिन और बेटी शामिल थे। सुशील के भाई विकास नाथानिएल ने बताया कि आतंकियों ने सुशील से कलमा पढ़ने को कहा और जब उन्होंने बताया कि वो ईसाई हैं तो आतंकियों ने गोली मार दी।

कलमा पढ़ने को कहा और फिर मार दी गोली

विकास नाथानिएल ने बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे उनके भतीजे ऑस्टिन का फोन आया और फिर उसने दुखद सूचना दी। उन्होंने कहा, "भाभी जेनिफर ने बताया कि आतंकियों ने सुशील भइया से घुटनों के बल बैठकर कलमा पढ़ने को कहा। भइया ने जब बताया कि वो ईसाई हैं, तो इतने में आतंकी ने गोली चला दी। हमारी भतीजी अकांक्षा के पैर में गोली लगी है।"

रायपुर निवासी दिनेश मिराणिया की भी मौत

पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यापारी दिनेश मिराणिया की भी मौत हो गई। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जो मुंबई में चल रही टेक्सटाइल और स्टील उद्योग की बैठक को बीच में छोड़ दिया और सीधे रायपुर लौट आए।

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं दो दिनों के लिए मुंबई दौरे पर था लेकिन जैसे ही खबर मिली मैं तुरंत लौट आया और दिनेश मिराणिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।" उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को कराया जवाब दिया है और इस बार भी भारत उसे सबक सिखाएगा।

3 साल के बेटे के लिए जान की भीख मांगते रहे भारत भूषण, नाम पूछकर आतंकियों ने सिर में मारी गोली; पत्नी ने सुनाई आपबीती

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar