Feed aggregator
Leaked Caste Census Turns Karnataka Politics On Its Head, Gives Siddaramaiah New Lease Of Life - News18
- Leaked Caste Census Turns Karnataka Politics On Its Head, Gives Siddaramaiah New Lease Of Life News18
- 'Unscientific, junk it': Karnataka caste census report divides Congress Times of India
- Caste census report: Removal of exemption of ‘creamy layer’ concept for most backward classes termed ‘unfair’ The Hindu
- Priyank Kharge slams BJP, calls it ‘stooges of RSS’ Hindustan Times
- Decode Politics: Karnataka caste survey findings, recommendations, and how it’s likely to play out The Indian Express
Patna News: बिहटा में तिलक समारोह के दौरान तेज आंधी से टूटी छत की रेलिंग; दूल्हा समेत 1 दर्जन घायल
संवाद सूत्र, बिहटा। थाना क्षेत्र के कुंजवा में सोमवार की शाम एक तिलक समारोह के बीच आई तेज आंधी से छत की रेलिंग और पंडाल के अचानक टूटकर गिर जाने से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही। घायलों में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद तिलक समारोह में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते खुशी का माहौल चित्कार में बदल गया।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुंजवा में पाटलिपुत्र सांसद डॉ. मीसा भारती का ससुराल है।
तिलक समारोह के दौरान हुआ हादसाबताया जाता है कि कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार की शादी तय है, जिसको लेकर बिहटा के राघोपुर से लोग तिलक चढ़ाने उनके घर पहुंचे थे। तिलक समारोह का आयोजन घर के आगे बने एस्बेस्टस के दुचारा में किया गया था।
पूजा-पाठ और गीत का दौर चल ही रहा था कि अचानक आई तेज आंधी से छत पर बना पंडाल रेलिंग तोड़ते हुए एस्बेस्टस पर जा गिरा। जिससे उसके नीचे बैठी महिलाएं और बच्चे दबकर जख्मी हो गए।
लोगों का किया जा रहा रेस्क्यूथाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई और सभी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।
घायलों की पहचान कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार, रहीश यादव की पुत्री नंदनी कुमारी (13), रवि कुमार की पत्नी श्रृंखला कुमारी (32) सुरेन्द्र शर्मा की पत्नी शांति देवी (50) लखन विश्कर्मा की पत्नी देवंति देवी(40) के रुप में की गई।
वहीं, शिवजी शर्मा की पत्नी सरस्वती देवी (55), मंटू शर्मा की पत्नी उषा देवी (55), स्व. राम नाथ मिस्त्री की पत्नी कुंती देवी (56), रामदयाल शर्मा की पत्नी कौशल्या देवी (55), रमेश शर्मा के पुत्र जिकू कुमार( 8) भी इस हादसे में घयाल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-
Weather Change: बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पतालों में उमड़ रही मरीजों की भीड़; रखें खास ख्याल
Tariff shock looms as China trade surplus soars
Mehul Choksi arrest: Belgium authorities confirm India’s extradition request - The Hindu
- Mehul Choksi arrest: Belgium authorities confirm India’s extradition request The Hindu
- When Mehul Choksi Alleged Abduction, And A Hungarian Woman's 'Honeytrap' NDTV
- Choksi held in Belgium, but return a challenge Times of India
- PNB loan fraud case: Mehul Choksi was arrested from hospital, had filed ‘freedom request’ on health grounds The Hindu
- India has requested Mehul Choksi's extradition, Belgium confirms The Economic Times
Will Trump announce martial law in US?
Bihar Politics: पटना की सड़कों पर किसने लगाए 'भूलेगा नहीं बिहार' वाले पोस्टर? QR कोड स्कैन करने से खुलेगा सच
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार ने माहौल गर्म कर दिया है। राजधानी पटना की दीवारों पर एक के बाद एक कई पोस्टर सामने आए हैं, जिनमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव पर अनुसूचित समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों और कथित भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।
अहम बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है, जब देशभर में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है।
ऐसे में इन पोस्टरों ने न सिर्फ राजद के अनुसूचित समर्थन के दावों पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, बल्कि चुनावी मौसम में अनुसूचित जाति के सम्मान और उनके राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर बहस भी छेड़ दी है।
'भूलेगा नहीं बिहार' बनी नई मुहिम'भूलेगा नहीं बिहार' शीर्षक वाले इन पोस्टरों में राजद के शीर्ष नेताओं के पुराने बयान और घटनाएं उजागर की गई हैं। साथ ही हर पोस्टर पर एक क्यूआर कोड दिया गया है। स्कैन करने पर वेबसाइट पर राजद के कथित जंगलराज, परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं अनुसूचित समाज के विरुद्ध अत्याचारों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।
पोस्टरों में बताए गए आरोपपोस्टर में तेजप्रताप यादव द्वारा मांझी समाज के विरुद्ध दिए गए एक विवादित बयान का जिक्र किया गया है, जिसे कई अनुसूचित संगठनों ने अपमानजनक बताया है। वहीं, लालू यादव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को भी प्रमुखता से दिखाया गया है।
पोस्टर लगाने वालों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि जिन लोगों ने आंबेडकर के आदर्शों की कसम खाई, वही आज उनके समाज के साथ अन्याय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Tejashwi Yadav: आंबेडकर जयंती पर राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, सत्तू खाकर आम जनता से कर दी खास अपील
Patna Police: पटना में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, एक ही जगह पर जमे 402 दारोगा और ASI हटाए गए
जागरण संवाददाता, पटना। दो वर्षों अथवा इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे दारोगा और एएसआइ को सोमवार की शाम इधर से उधर कर दिया गया।
वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 125 पुलिस पदाधिकारियों की भी अलग-अलग थानों में तैनाती की गई।
एसएसपी अवकाश कुमार के आदेश पर दारोगा और सहायक अवर निरीक्षक के नाम कंप्यूटर में फीड किए गए थे। यादृच्छिक तरीके से तबादला और पदस्थापना की गई।
गौर हो कि हाल में एसएसपी ने जिले के लगभग तमाम थानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थानों के लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई थी। साथ ही उनके लंबित रहने के कारणों पर भी विचार-विमर्श किया गया था।
अत्याधुनिक पुलिसिंग से बढ़ा विश्वासपुराने वाहनों से हिचखोले खाते हुए गलियों में गश्त और जर्जर भवन में पुलिसिंग बीते समय की बात हो गई। समय के साथ बिहार में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है।
जर्जर और किराए के भवनों को छोड़ पुलिस अब खुद के हाइटेक बिल्डिंग में बने थानों में ड़्यूटी कर रही। नए वाहन मिले और रात्रि गश्त में चौकसी बढ़ाई गई।
क्षेत्रफल और लोगों की सुविधा को देखते हुए टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) खोले गए। उनकी संख्या भी बढ़ाई गई। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ी।
कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे हुआ तो वहीं अपराधियों का डाटा तैयार किया गया। सीसीटीएनएस के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। यातायात चेक पोस्टों को महिला पुलिसकर्मियों के हवाले किया गया।
बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए सभी पुलिस जिलों (रेल जिला सहित) में कुल 44 साईबर थाना की स्थापना की गयी है, जो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन क्रियाशील है।
समय के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी बिहार पुलिस की सक्रियता बढी। लोगों के बीच बिहार पुलिस की विश्वसनीयता का परिणाम है कि फेसबुक पर एक मिलियन फालोवर्स हो गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल देश के थानों की विधि-व्यवस्था के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। इस वर्ष पटना का राजीव नगर थाना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई थानों की रैंकिंग में देश में सातवें स्थान पर है और बिहार में यह थाना पहले स्थान पर रहा।
हाइटेक सिस्टम से लैश डायल 112 की गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई, जो शहर के हर चौक चौराहों पर दिखता है। डायल 112 पर आने वाले काल का रिस्पांस टाइम भी बेहतर किया।
अग्निशमन विभाग को भी संसाधनों से लैस किया गया। दमकल के साथ बाइक और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई गई।
आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए संवेनदशील से लेकर अतिसंवेदशील क्षेत्रों का मैप तैयार करने के साथ ही नई इमारतों में फायर एनआसी के लिए घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट को लांच किया गया।
यह भी पढ़ें
बिहार पुलिस में बड़ा घोटाला, एक नाम-एक पैन पर दो की नौकरी; अब फंस गए दोनों
Five States Approach Supreme Court Supporting Waqf Amendment Act 2025 - Live Law
- Five States Approach Supreme Court Supporting Waqf Amendment Act 2025 Live Law
- Actor-politician Vijay moves Supreme Court against Waqf Amendment Act Hindustan Times
- BJP launches campaign to promote Waqf Amendment Act in Raj Times of India
- Waqf law is an act of economic humiliation dressed in language of procedure The Indian Express
- Interview: Telangana Waqf Board chairman on the flaws in amended Waqf Act The News Minute
Punjab Kings v Kolkata Knight Riders IPL Tips: Load up on a KKR runfest - Betfair betting tips
- Punjab Kings v Kolkata Knight Riders IPL Tips: Load up on a KKR runfest Betfair betting tips
- IPL 2025, PBKS vs KKR 31st Match Match Preview - All eyes on Shreyas Iyer as PBKS meet KKR in Mullanpur ESPNcricinfo
- PBKS aim to improve home record as KKR come calling The Hindu
- IPL 2025: Pitch Dilemma For Under-Pressure Punjab Kings Against Upbeat KKR NDTV Sports
- PBKS vs KKR head to head record ahead of IPL 2025 Match 31 India TV News
Automated Blue Origin spacecraft, all-women crew | 10 facts about Katy Perry's flight - Hindustan Times
- Automated Blue Origin spacecraft, all-women crew | 10 facts about Katy Perry's flight Hindustan Times
- Jeff Bezos’ Blue Origin launches Lauren Sanchez, Katy Perry & Gayle King in historic all-female space miss The Economic Times
- Jeff Bezos falls for fiancée Lauren Sanchez — literally — after all-female space crew lands | Watch Mint
- Their Space Suit, Their Way The New York Times
- Historic Blue Origin flight: Oprah Winfrey cheers on Gayle King’s space journey India Today
Bihar Politics: बिहार में NDA को कौन लीड करेगा? नायब सैनी के बयान से उठे विवाद पर डिप्टी CM ने कर दिया क्लियर
पीटीआई, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि एनडीए राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगी।
भाजपा नेता एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां नीतीश कुमार ने 'आंबेडकर समग्र सेवा अभियान' की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आदिवासियों और दलितों के लिए बनाई गई योजनाएं सभी इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे।
सीएम को दी बधाईबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर एक अभियान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई, जो एससी और एसटी के लिए उनकी गहरी चिंता को दर्शाता है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अधिकारी उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित 22 योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेंगे। सभी पंचायतों को कवर किया जाएगा। जहां भी लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंचा होगा, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नायब सैनी के बयान पर दिया जवाबचौधरी से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान से उठे विवाद के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार का चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने जवाब दिया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में सरकार चला रही है। हम उनके नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए भी तत्पर हैं।
तेजस्वी को घेरातेजस्वी के आरोपों पर भी डिप्टी सीएम ने जवाब दिया। तेजस्वी यादव के आरोपों पर चौधरी ने व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि आपके माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) ने बिहार को लूटा है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में विश्वविद्यालय बनाने की बात की जाती थी, लेकिन जब 10 विश्वविद्यालयों के लिए स्वीकृति दी गई थी, तो उनकी सरकार में केवल 2 ही बने। नीतीश कुमार ने बिहार को 23 विश्वविद्यालयों की सौगात दी।
चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस आरोप का भी मजाक उड़ाया कि भाजपा ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में उनके हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को उचित सौदा नहीं दिया। भाजपा नेता ने कहा कि सभी नेताओं के लिए अपनी पार्टी की मांग उठाना स्वाभाविक है। इसका ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: चुनाव से पहले पशुपति पारस ने तोड़ा NDA से 'रिश्ता', बताया RLJP का सियासी प्लान
Bihar News: बिहार के सभी एनजीओ के लिए जारी हुआ नया फरमान, मिला 31 मई तक का अल्टीमेटम
Chipolo’s newest AirTag competitor works with both Apple and Google’s finding networks - TechCrunch
- Chipolo’s newest AirTag competitor works with both Apple and Google’s finding networks TechCrunch
- Chipolo’s colorful new trackers now work with Apple’s and Google’s networks The Verge
- Chipolo’s latest colorful trackers work with Android and Apple networks 9to5google.com
- Chipolo launches new item tracker the Chipolo POP – Review techbuzzireland.com
- AirTag too quiet? This alternative is much louder and works with Android and iPhone ZDNet
Jaideep Ahlawat reacts to people calling his viral dance in 'Jewel Thief' AI-generated: 'I'm from Haryana - Times of India
- Jaideep Ahlawat reacts to people calling his viral dance in 'Jewel Thief' AI-generated: 'I'm from Haryana Times of India
- Jaideep Ahlawat On People Calling His Dance In Jewel Thief AI Generated: "I Am From Haryana" NDTV
- ‘Jewel Thief -The Heist Begins’ trailer: Jaideep Ahlawat hires Saif Ali Khan to steal a precious diamond Telegraph India
- I'm from Haryana, have danced a lot since childhood: Jaideep Ahlawat on viral dance clip Hindustan Times
- Jaideep Ahlawat wants to steal ‘very beautiful’ Pataudi Palace from Saif Ali Khan, answers if his viral dance is AI generated: ‘I don’t know why…’ The Indian Express
Bihar News: बिहार के सभी एनजीओ के लिए जारी हुआ नया फरमान, मिला 31 मई तक का अल्टीमेटम
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य की जो निबंधित संस्थाओं एवं एनजीओ अपना वार्षिक ब्योरा नहीं देंगे, उनका निबंधन रद किया जाएगा।
निबंधन विभाग ने ऐसी सभी संस्थाओं व स्वयंसेवी संगठनों को वार्षिक ब्यौरा ऑनलाइन जमा कराने के लिए 31 मई 2025 तक की समयसीमा दी है।
ऐसा नहीं करने वाले सभी एनजीओ व संस्थाओं का निबंधन रद करने की कार्रवाई की जाएगी। यह रिपोर्ट भी अब भौतिक रूप से विभाग में स्वीकार नहीं किए जायेंगे बल्कि इसे ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रीकरण नियमावली के अनुसार सभी संस्थाओं को अपनी वार्षिक रिपोर्ट, ऑडिट रिपोर्ट, प्रपत्र ग और विदेशी अंशदान की प्राप्ति एवं उपयोगिता से संबंधित ब्यौरा हर साल देना अनिवार्य है।
बावजूद कई संस्थाओं ने पांच वर्षों से अधिक समय से वांछित रिपोर्ट जमा नहीं कराया है। इनको अंतिम मौका देते हुए 31 मई तक रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
क्या होता है एनजीओएनजीओ (NGO) का अर्थ है 'नॉन-गवर्नमेंटल ऑर्गनाइजेशन' यानी गैर-सरकारी संगठन। यह एक स्वतंत्र संगठन होता है जो सरकार से अलग काम करता है और सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय या अन्य मुद्दों पर काम करता है। एनजीओ का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के हितों की रक्षा करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना होता है।
एनजीओ विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं, जैसे कि- शिक्षा और स्वास्थ्य
- महिला सशक्तिकरण और बाल विकास
- पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण
- गरीबी उन्मूलन और आजीविका संवर्धन
- मानवाधिकार और सामाजिक न्याय
एनजीओ सरकार, निजी क्षेत्र और समुदाय के साथ मिलकर काम करते हैं और विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करते हैं। उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और लोगों के जीवन में सुधार करना होता है।
यह भी पढ़ें
पटना हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेनिंग के हिसाब से मिलेगी सैलरी
National Herald Scam: क्या बिना FIR के मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हो सकती है कार्रवाई? कांग्रेस के सवालों का ED ने दिया जवाब
नीलू रंजन, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में बिना एफआइआर के मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई और संपत्तियों की जब्ती को ईडी कानूनी रूप से वैध मानता है। ईडी के अनुसार अदालत आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत नेशनल हेराल्ड घोटाले का संज्ञान ले चुका है।
ध्यान देने की बात है कि बिना एफआइआर के मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई पर कांग्रेस पर सवाल उठा रहा है और इसे मोदी सरकार की बदले की राजनीति करार दे रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2015 में मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज करने के पहले इसके लिए कानूनी विदों से सलाह ले ली गई थी और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इसकी जांच करने का फैसला किया गया था।
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के तहत किसी मामले की जांच के लिए ईडी के पास सीमित अधिकार है। ईडी केवल उन्हीं मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर सकता है, जिनमें पहले से कोई अन्य जांच एजेंसी आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।
ईडी किन-किन आपराधिक मामलों में मनी लॉिड्रग की जांच कर सकता है इसकी पूरी सूची बनी है, जिसमें आइपीसी की धाराओं के तहत दर्ज आपराधिक मामले भी शामिल हैं।
'एफआइआर किसी मामले की जांच शुरू होने का प्राथमिक प्रमाण है'मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत सूचीबद्ध मामलों में जांच शुरू करने के लिए एफआइआर की अनिवार्यता के बारे में पूछने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआइआर किसी मामले की जांच शुरू होने का प्राथमिक प्रमाण है। यदि अदालत उस एफआइआर के तहत हुई जांच से संतुष्ट नहीं हो और चार्जशीट को खारिज कर दे, तो मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी खत्म हो जाता है क्योंकि इसकी जांच के लिए कोई केस बचता ही नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नेशनल हेराल्ड के मामले में भले ही किसी थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हुई हो, लेकिन इस मामले में की गई शिकायत और दिये गए सबूतों को अदालत में सुनवाई के लिए पर्याप्त पाया और मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपितों को समन भी जारी कर दिया। खासबात यह है कि दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी पटियाला हाऊस कोर्ट के इस फैसले को सही ठहराया था।
यह भी पढ़ें: Himachal News: बद्दी में नकली पुलिस बनकर युवक ने ट्रक चालक से हजारों की ठगी, धक्का-मुक्की भी की; एक गिरफ्तार
Pages
