Feed aggregator
Bishnoi defends Pant's bowling decisions at the death - Cricbuzz.com
- Bishnoi defends Pant's bowling decisions at the death Cricbuzz.com
- The Bishnoi over that Pant left out 'a major point' in LSG's loss to CSK ESPNcricinfo
- "We Feel We Were 10-15 Runs Short": Rishabh Pant On LSG's Narrow Loss To CSK NDTV Sports
- 'We almost had them': Zaheer Khan rallies LSG after narrow defeat to CSK Times of India
- IPL 2025 Michael Clarke reveals where Rishabh Pant missed the trick to put pressure on CSK India Today
Trump administration freezes $2.2 billion in funding to Harvard University after it rejects White House demands - The Indian Express
- Trump administration freezes $2.2 billion in funding to Harvard University after it rejects White House demands The Indian Express
- "Set An Example": Barack Obama As Harvard Rejects Trump's Demands NDTV
- Barack Obama praises Harvard for rejecting Trump's demands: 'Sets an example' India Today
- Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands The Hindu
- 'Ham-handed attempt to stifle academic freedom': Barack Obama reacts to Donald Trump admin's move to free Times of India
गैस मीटरों के लिए सरकार ने बनाए नए नियम, उपभोक्ताओं को मिलेगी सटीक माप और सुरक्षा; जानें कैसे
पीटीआई, नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने सभी घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक गैस मीटर का कारोबार में इस्तेमाल किए जाने से पहले परीक्षण, सत्यापन और मुहर लगाने की जरूरत वाले नए नियमों का मसौदा तैयार किया है। कानूनी माप-विज्ञान (सामान्य) नियम, 2011 के तहत प्रस्तावित इन नियमों के मसौदे का उद्देश्य गैस की माप में सटीकता और विश्वसनीयता लाना, बिल से जुड़े विवादों को रोकना और उपभोक्ताओं को दोषपूर्ण उपकरणों से बचाना है।
उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिक सुरक्षामंत्रालय ने बयान में कहा, "सत्यापित और मुहर लगे गैस मीटर अधिक शुल्क लेने या कम माप लेने से रोकेंगे, विवादों को कम करेंगे और दोषपूर्ण या हेराफेरी वाले उपकरणों के खिलाफ उपभोक्ताओं को गारंटीशुदा सुरक्षा प्रदान करेंगे।"
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा ढांचाइसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं को उचित बिलिंग, बेहतर ऊर्जा दक्षता और मानकीकृत उपकरणों से कम रखरखाव लागत का लाभ मिलेगा। नियमों के मसौदे के तहत उपयोग किए जा रहे मीटर के दोबारा सत्यापन के प्रावधान भी किए गए हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय विधिक माप-विज्ञान संगठन के मानकों के अनुरूप निर्माताओं और वितरण कंपनियों के लिए अनुपालन ढांचा स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ के असर से 11.30 लाख करोड़ रुपये की निवेशक संपत्ति स्वाहा, BSE मानक सूचकांक में 2 प्रतिशत की गिरावट
A century later, the Himalayan velvet worm walks again - Research Matters
NASA ousts Indian-origin DEI chief Neela Rajendra as title tweak fails to dodge Trump executive order - Hindustan Times
- NASA ousts Indian-origin DEI chief Neela Rajendra as title tweak fails to dodge Trump executive order Hindustan Times
- Neela Rajendra: NASA's Indian-Origin Diversity Chief Fired By Trump NDTV
- Nasa's Indian-origin DEI chief sacked after Donald Trump's order Times of India
- Indian-origin Neela Rajendra sacked by Nasa after Trump's DEI order Business Standard
- Who is Neela Rajendra, Indian-origin diversity chief fired by Nasa? Firstpost
Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands - The Hindu
- Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands The Hindu
- Trump vs Harvard: What's at stake and why it could change US forever Times of India
- Research Funding Harvard University
- Trump vs Harvard: US President ramps up conflict against defiant University, demands apology The Hindu
- "Harvard Teaches Hate, Can No Longer Be Considered...": Trump Ups Attack NDTV
Gaza hostage talks still stalled, official says, amid reports of incremental progress - The Times of Israel
- Gaza hostage talks still stalled, official says, amid reports of incremental progress The Times of Israel
- LIVE: Israel kills 17 people in Gaza, Hamas reviews new ceasefire proposal Al Jazeera
- Hamas offers to release all Israeli hostages if war ends and prisoners are swapped Times of India
- Israel Offers 45-Day Ceasefire But With A Hostage Release Demand: Hamas NDTV
- Hamas says it's sending a delegation to Qatar to continue Gaza ceasefire talks Hindustan Times
After Decades of Misunderstanding, Menopause is Finally Having Its Moment - Yale School of Medicine
- After Decades of Misunderstanding, Menopause is Finally Having Its Moment Yale School of Medicine
- Breaking the Silence Around Perimenopause: Why Awareness is Women’s Strongest Ally? News18
- Perimenopause: Understanding The Transition To Menopause And Managing Symptoms Deccan Chronicle
- How Women Are Managing Hormonal Changes Naturally Forbes
- Most Women Aren't Clear When Menopause Might Start Ashe Post & Times
Fire at government hospital, over 200 patients evacuated in Lucknow - Times of India
- Fire at government hospital, over 200 patients evacuated in Lucknow Times of India
- Fire breaks out at Lucknow hospital, CM Yogi takes cognisance Times of India
- OPD services resume at Lucknow's Lokbandhu Hospital after fire incident Hindustan Times
- Lucknow hospital fire: One patient killed and two others sustain serious injuries, CM Yogi takes cognisance India TV News
- Massive fire breaks out at hospital in UP, 200 patients evacuated | The fire has been doused now | Inshorts Inshorts
'यहां तीन दिन तक रहेंगे तो कोई संक्रमण हो जाएगा', दिल्ली को लेकर नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?
पीटीआई, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि शहर में तीन दिन रहने से कोई संक्रमण हो सकता है।
उन्होंने एक शोध का हवाला देकर दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोगों की औसतन दस वर्ष जिंदगी घट रही है। गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में बताया कि प्रदूषण के कारण दिल्ली और मुंबई रेड जोन में हैं। वायु और जल प्रदूषण के संबंध में काफी काम किए जाने की जरूरत है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा: गडकरीउन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बहुत अधिक है। अगर आप तीन दिन तक दिल्ली में रहेंगे तो आपको कोई संक्रमण हो जाएगा। एक चिकित्सा निष्कर्ष के अनुसार, दिल्ली का प्रदूषण लोगों की औसत उम्र को दस वर्ष कम कर रहा है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी ढांचों के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित चिंताओं का समाधान भी राष्ट्रीय विकास के लिए अहम है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि भारतीय समाज के लिए नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमने पर्यावरण मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है।
'जाम की समस्या का समाधान करने की जरूरत'गडकरी ने बताया कि हम करीब 22 लाख करोड़ रुपये मूल्य के जीवाश्म ईंधन का आयात करते हैं। प्रदूषण में पेट्रोल और डीजल का बड़ा योगदान है। सड़कों पर जाम की समस्या का समाधान करने की जरूरत है। वाहनों में ईंधन उपयोग में बदलाव करने की आवश्यकता है। मैं वैकल्पिक ईंधन का समर्थन करता हूं। मैं 22 लाख करोड़ रुपये के जीवाश्म ईंधन के आयात को बचाना चाहता हूं और 10-12 लाख करोड़ रुपये किसानों की जेब में डालना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: New Toll Policy: पूरे नेटवर्क में लगेंगे नए कैमरे, सेंसर पकड़ेगी स्पीड; नई टोल पॉलिसी में क्या है खास?
यह भी पढ़ें: 20, 30 या 40? किस उम्र में नौकरी खोने का ज्यादा खतरा? Startup Founder ने बता दी अंदर की बात
'AI से बनेगी अपराध रोकने की सटीक रणनीति', अमित शाह ने कहा- 'फारेंसिक के इस्तेमाल से न्याय मिलने में आई तेजी '
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगले एक-दो सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर अपराध पर कारगर रोक लगाने की रणनीति बनेगी। सीसीटीएनएस, ई-प्रीजन, ई-कोर्ट, ई-प्रोसेक्यूशन, ई-फारेंसिक और अपराधियों के फिंगरप्रिंट के डाटा बड़े पैमाने पर उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस डाटा का इस्तेमाल एआइ के सहारे अपराध रोकने की रणनीति बनाने में की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद सजा दर में हुई बढ़ोतरी का हवाला देते हुए आने वाले समय में सही मायने में कानून का शासन लागू होने का भरोसा जताया।
नए कानून से सजा की दर 30 फीसदी बढ़ीनई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अभी देश में सजा की दर 54 फीसद है, यानी लगभग आधे आरोपी अदालत से छूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद न सिर्फ त्वरित न्याय मिलने लगा है, बल्कि सजा की दर भी 30 फीसद बढ़ गई है।
भारत में सजा की दर दुनिया में सबसे अच्छी होगीउन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश सजा की दर में 40 फीसद की बढ़ोतरी करने की है। यह फारेंसिक की मदद के बिना नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत में सजा की दर दुनिया में सबसे अच्छी होगी। अमित शाह ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों में सात साल से अधिक सजा के मामले की जांच के लिए लगभग 30 हजार फारेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत का अनुमान है। लेकिन नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) से हर साल 32 हजार फारेंसिक एक्सपर्ट पढ़कर निकलेंगे।
एनएफएसयू 10 नए परिसर स्थापित हो रहे हैंउन्होंने कहा कि एनएफएसयू विभिन्न राज्यों सात परिसर चल रहे हैं और अगले छह महीने नौ नए शुरू हो जाएंगे। जबकि 10 और नए परिसर स्थापित करने की योजना है। शाह ने कहा कि आरोपी और फरियादी दोनों के साथ अन्याय नहीं हो, इसके लिए फारेंसिक साइंस को आपराधिक न्याय प्रणाली का अहम हिस्सा बनाना जरूरी है। अमित शाह ने कहा कि देश में सीसीटीएनएस के तहत 100 फीसद थानों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा है। इसके तहत 14 करोड़ 19 लाख एफआईआर और उससे जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
22 हजार अदालतें ई-कोर्ट से जुड़ चुकी हैं। दो करोड़ 19 लाख डाटा ई-प्रिजन का, 39 लाख केसों का ई-प्रोसेक्यूशन का डाटा, 39 लाख फारेंसिक साक्ष्य ई-फारेंसिक पर आनलाइन उपलब्ध है। इसके साथ नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेनटिफिकेशन सिस्टम (नफीस) पर एक करोड़ 53 लाख आरोपितों के फिंगरप्रिंट और मानव तस्करों का डाटा भी ऑनलाइन हो गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग उपलब्ध इन डाटा को आपस में जोड़ने और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से इसका विश्लेषण किया जाएगा, जिससे अपराध रोकने की सटीक रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
Trump wants to halve State Dept budget
Scientists grow human teeth in a lab, and it may change dentistry forever - Times of India
- Scientists grow human teeth in a lab, and it may change dentistry forever Times of India
- Say Goodbye To Implants And Fillings? Scientists Grow Human Teeth In Lab For First Time NDTV
- King's College scientists' lab-grown human teeth breakthrough BBC
- No need for implants and fillings anymore? Human teeth grown in a lab for first time by scientists Telegraph India
- Human teeth successfully grown in a lab for 1st time | 'It could be a game-changer for dentists' | Inshorts Inshorts
'लूटी रकम की वापसी से ही मिलेगा पीड़ितों को न्याय', मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर क्या बोले PNB स्कैम के व्हिसलब्लोअर?
आईएएनएस, नई दिल्ली। पीएनबी के हजारों करोड़ के घोटाले में व्हिसल ब्लोअर हरिप्रसाद एसवी ने बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी का स्वागत किया है। उन्होंने भारतीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसका प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जाए क्योंकि इसमें विफलता का मतलब राष्ट्रीय विफलता होगा।
हरिप्रसाद ने कहा कि यह अच्छी खबर है। अब यह देखना होगा कि उसे वापस लाने में कितना समय लगेगा। पीड़ितों को न्याय सिर्फ चोकसी की गिरफ्तारी से नहीं मिलेगा, बल्कि घोटाले की रकम की वसूली से मिलेगा। वह करोड़ों रुपये लेकर भागा है।
'चोकसी को वापस लाना काफी कठिन होगा'उन्होंने कहा कि चोकसी को वापस लाना काफी कठिन होगा क्योंकि प्रत्यर्पण से बचने के लिए वह यूरोप के सर्वश्रेष्ठ वकीलों की सेवाएं लेगा। साथ ही बताया कि चोकसी ने भारत में लगभग सौ फ्रेंचाइजी के साथ धोखाधड़ी की थी और उनमें से ज्यादातर ने विभिन्न शहरों में मामले दर्ज कराए हैं।
चोकसी के प्रत्यर्पण में लग सकता है समयमामले के शिकायतकर्ताओं में से एक वैभव खुरानिया ने भी कहा कि प्रत्यर्पण की कानूनी जटिलताओं के कारण चोकसी को वापस लाना आसान नहीं होगा। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उसे वापस लाया जाएगा और विजय माल्या मामले की तरह भारतीय अधिकारी विफल नहीं होंगे। पूर्व राजनयिक केपी फैबियान ने कहा कि चोकसी के प्रत्यर्पण में काफी समय लगेगा।
26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उसके प्रत्यर्पण में 17 वर्ष लग गए। उन्होंने कहा कि अब वह (चोकसी) बेल्जियम में है और प्रत्यर्पण के हमारे अनुरोध पर बेल्जियम ने उसे हिरासत में लिया है। लेकिन हम इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते कि कल या परसों बेल्जियम उसे प्रत्यर्पित कर देगा क्योंकि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया है। भले ही बेल्जियम सरकार प्रत्यर्पण का फैसला करे, लेकिन वह अदालत जा सकता है। इसलिए इस समय हम नहीं कह सकते कि उसे प्रत्यर्पित किया जाएगा या नहीं, लेकिन जाहिर है कि हमें हरसंभव प्रयास करना चाहिए।
Pages
