Feed aggregator
Eye on ‘oversized’ bats, IPL hands umpires a gauge to check during games - The Indian Express
- Eye on ‘oversized’ bats, IPL hands umpires a gauge to check during games The Indian Express
- Bat sizes under scanner: Why BCCI introduced in-match checks in IPL 2025 India Today
- Phil Salt, Shimron Hetmyer stopped by umpires for unusual bat check during RR vs RCB match; here's why Hindustan Times
- Umpires check players' bat size on the field during Sunday double-header ESPNcricinfo
- Explained: Why are umpires randomly checking bats in the IPL? What is the issue? Times of India
‘Trying to screw the US, I don’t blame them’: Trump lashes out as Xi woos Southeast Asia amid tariff tensions - Moneycontrol
- ‘Trying to screw the US, I don’t blame them’: Trump lashes out as Xi woos Southeast Asia amid tariff tensions Moneycontrol
- China’s Xi aims to ‘screw’ US on south-east Asia tour, says Trump The Guardian
- China's Xi Jinping says no winners in Trump's tariff war Hindustan Times
- China, Vietnam sign agreements on supply chains, railway cooperation The Hindu
- Trump's sharp message to China: Don't sc**w with United states of America The Economic Times
Patna News: कोलकाता-चेन्नई से बेहतर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था! सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात
जागरण संवाददाता, पटना। विश्व के विभिन्न शहरों के यातायात के तुलनात्मक आंकड़े देने वाली टाम टाम रिपोर्ट से प्रेरणा और उसके मापदंड को आधार बनाते हुए पटना पुलिस ने पहली बार कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) की मदद से पटना शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर सर्वे कराया गया।
सर्वे में पता चला कि पटना की सड़कों पर औसतन दस किलोमीटर की दूरी तय करने में अगर 23.95 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चार पहिया वाहन चलते है तो उसे 25 मिनट 12 सेकेंड लगता है।
टाम टाम रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में दस किमी की दूरी करने में 35 मिनट, चेन्नई में 30 मिनट और दिल्ली में 23 मिनट लगता है।
सर्वे के लिए डाकबंगला और सगुना मोड़ को केंद्र में रखते हुए 40 प्रमुख मार्गों को चुना गया। लगातार दस दिनों तक सुबह सात बजे रात 10 बजे के बीच हर घंटे तय रूट गूगल मैप और भौतिक सत्यापन किया गया।
यातायात एसपी अपराजित लोहान ने इस सर्वे के बारे में जानकारी दी। उनकी पहल पर शहर के अंदर जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस और कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की मदद से सर्वे कराया गया है।
उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत रहती थी शहर में अक्सर जाम की समस्या होती है। गूगल मैप और भौतिक सत्यापन के जरिए मापदंडों के अनुरूप सर्वे कराया गया।
गूगल मैप और भौतिक सत्यापन कर किया गया सर्वेइस सर्वे को गूगल मैप और भौतिक सत्यापन दोनों विधियों के माध्यम से किया गया। ताकि शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात की स्थिति का सटीक मूल्यांकन किया जा सके।
गूगल मैप की मदद से हर घंटे प्रत्येक रूट पर लगने वाले समय का आकलन किया गया और उसे सत्यापित करने के लिए सामान्य गाड़ी से भी उसी रूट पर जाकर कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया।
इन मार्गों का किया गया सर्वेसर्वे के लिए डाकबंगला और सगुना मोड़ को केंद्र में रखते हुए कुल 40 प्रमुख मार्गों का चयन किया गया। सर्वे के दौरान प्रमुख स्थान जैसे रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन, दानापुर रेलवे स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल शामिल रहा।
पटना एयरपोर्ट के साथ मुख्य पर्यटक स्थल में बिहार म्यूजियम, गोलघर, बापू टावर, पटना साहिब शामिल रहा।
वहीं हास्पीटल में आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के साथ आपदा मोचन बल आदि के आसपास के मुख्य मार्गों को शामिल किया गया था।
सबसे खराब 2 मार्ग- डाकबंगला से दिनकर गोलंबर - औसत गति: 12.9 किमी/घंटा
- डाक बंगला से बैरिया बस स्टैंड - औसत गति: 13.5 किमी/घंटा
- डाक बंगला से पटना साहेब गुरुद्वारा - औसत गति: 33.4 किमी/घंटा
- डाक बंगला से एम्स - औसत गति: 32 किमी/घंटा
औसत गति 10 किमी का औसत समय
- गूगल - 25.1 23 मिनट 54 सेकेंड
- वाहन- 22.8 26 मिनट 18 सेकेंड
- कुल 23.95 25 मिनट 12 सेकेंड
- 10 किलोमीटर की यात्रा में चार पहिया वाहन चालक को 23.95 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से औसतन लगते 25 मिनट 12 सेकेंड
- 30 मिनट में चेन्नई, 35 मिनट में कोलकाता, दिल्ली में दस किमी की दूरी तय करने में लगते 23 मिनट, ट्रैफिक रुट को लेकर सर्वे
- 7 बजे सुबह से रात दस बजे तक लगातार दस दिनों तक हुआ सर्वे, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा कराया गया सर्वेक्षण
- 40 प्रमुख मार्गों का सर्वे के लिए किया गया था चयन, इंटरनेशनल टाम टाम रिपोर्ट के मापदंडों को आधार बनाकर किया सर्वे
यह भी पढ़ें-
पटना में बिछेगा सड़कों का जाल, कई जिलों से मिलेगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी; प्रोजेक्ट्स की लिस्ट देखें
मेहुल चोकसी के प्रर्त्यपण की तैयारी में भारत, बेल्जियम जाएगी ED व CBI की टीम; राह में अब भी कई रोड़े
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बेल्जियम जाएगी। माना जा रहा है कि दोनों एजेंसियों से दो से तीन अधिकारियों को बेल्जियम भेजा जा सकता है। यह अधिकारी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के लिए दस्तावेज तैयार करेंगे और वहां की सरकार से समन्वय करेंगे।
ईडी और सीबीआई में बैठकेंइंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और ईडी में बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की। दोनों ही एजेंसियों की एक संयुक्त टीम जल्द अपने कानूनी सलाहकार के साथ बेल्जियम जाएगी। केस से जुड़े सभी दस्तावेजों को जाम किया जाएगा और वहां की सरकार से समन्वय किया जाएगा।
गिरफ्तारी के खिलाफ अपील की तैयारीमाना जा रहा है कि मेहुल चोकसी अपने प्रत्यर्पण को चुनौती देगा। इसका खुलासा उसके वकील विजय अग्रवाल ने किया। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि गिरफ्तारी के खिलाफ अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेडिकल आधार पर जमानत की अपील की जाएगी। मेहुल वहां कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस कारण वह भाग भी नहीं सकते हैं। गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि ये हर देश की प्रक्रिया है।
आसान नहीं होगा प्रत्यर्पणईडी ने लगभग 6 महीने पहले बेल्जियम के अधिकारियों को चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा था। गिरफ्तारी के बावजूद चोकसी को भारत लाना आसान नहीं होगा। वह अपने खिलाफ इंटरपोल से जारी रेड कॉर्नर नोटिस भी खारिज करवा चुका है। उसने दावा किया था कि भारतीय अधिकारियों ने उसे एंटीगुआ से अगवा करने की कोशिश की थी। मेहुल के पास एंटीगुआ की नागरिकता है।
संजय भंडारी केस का जिक्रमेहुल चौकसी के खिलाफ भारत के पास मजबूत सबूत हैं। मगर उसका प्रत्यर्पण बेल्जियम की अदालतों के निर्णय पर निर्भर होगा। दरअसल, भारत ने ब्रिटेन से कारोबारी संजय भंडारी के प्रत्यर्पण की कोशिश की थी। मगर लंदन की अदालत ने भारतीय जेलों की स्थिति और मानवाधिकार के तहत भंडारी के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी कहा कि संजय भंडारी केस के बाद मेहुल का प्रत्यर्पण बेहद मु्श्किल होगा। अब यह देखना होगा कि बेल्जियम की अदालत भारतीय जेलों की स्थिति को कैसे देखती हैं।
एक साल से बेल्जियम में था चोकसी12 अप्रैल को बेल्जियम की पुलिस ने ईडी औरे सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध पर मेहुल चोकसी के गिरफ्तार किया था। वह यहां साल 2023 में आया था। मेहुल की पत्नी के पास बेल्जियम की नागरिकता भी है।
यह भी पढ़ें: बढ़ने लगा दिल्ली का तापमान, अगले तीन दिनों तक 'लू' का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के बाद यूरोप में सस्ते चीनी माल की भरमार, EU को सता रहा ये डर
दिल्ली-NCR में अगले चार दिन भयंकर गर्मी, पंजाब-हरियाणा समेत 7 राज्यों में लू का सितम; जानिए कहां होगी बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली NCR सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने बदलते तापमान को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना जताई है।
इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में लोगों को इस बार गर्मी पिछले साल की तुलना में ज्यादा सताएगी।
दिल्ली में दिन के समय 10 से 15 किलोमीटर रफ्तर के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। दिल्ली NCR में अगले 4 दिन भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।
19 अप्रैल के बाद दिल्ली में गिरेगा तापमानरात में भी तेज हवाएं चल सकती हैं। 19 अप्रैल के बाद दिल्ली के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। IMD के मुताबिक, 16 से 19 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
पंजाब-हरियाणा समेत इन जगहों पर लू का अलर्ट15-17 अप्रैल के दौरान गुजरात 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी लू चल सकती है। 16-17 अप्रैल के दौरान गुजरात और 16 अप्रैल को केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रह सकता है। वहीं, 16-18 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में भी अत्यधिक गर्मी महसूस की जा सकती है।
बिहार-झारखंड में बदलेगा मौसम, तेज आंधी और बारिशअगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है। वहीं, कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के पूर्वी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र में 2-3 डिग्री बढ़ेगी गर्मीबात करें अगर महाराष्ट्र के मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक, महारष्ट्र में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद 2 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: बढ़ने लगा दिल्ली का तापमान, अगले तीन दिनों तक 'लू' का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Karnataka woman beaten with sticks, pipes after husband's complaint at mosque - India Today
- Karnataka woman beaten with sticks, pipes after husband's complaint at mosque India Today
- Karnataka shocker: Woman attacked in mosque after husband objects to her male friend visiting home Times of India
- Karnataka woman assaulted with sticks outside mosque; 6 arrested after video goes viral Moneycontrol
- Karnataka woman assaulted after husband complains to mosque GujaratSamachar English
- Five men held for assault on woman in village in Karnataka The Hindu
Bihar Weather Today: अचानक बदला बिहार का मौसम, 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट; तेज आंधी और बारिश मचाएगी तबाही
जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश के मौसम में आए अचानक बदलाव ने सबको चौंका दिया है। सोमवार को पटना सहित सिवान, सारण, जहानाबाद समेत अन्य भागों में दोपहर बाद मौसम ने करवट लिया।
काला बदरा छाए रहने के कारण दिन में ही रात जैसे ही स्थिति उत्पन्न हो गई। बिजली चमकने के साथ तेज हवा व वर्षा के कारण मौसम सुहाना बना रहा।
शहर के गांधी मैदान, कंकड़बाग, कदमकुआं, नेहरू पथ समेत अन्य जगहों पर वर्षा के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रही। लोगों को दिन में ही वाहन चलाते समय लाइट जलाने पड़ी।
मौसम विभाग ने सोमवार को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली व पटना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 20 जिलों में हल्की वर्षा व गरज-तड़क की चेतावनी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पांच जिलों के खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका में 50-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी समेत अन्य भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसी प्रकार की स्थिति अगले चार दिनों तक बने रहने की संभावना है।
इस दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। द्रोणिका पश्चिमी मध्यप्रदेश से पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है।
16 अप्रैल को दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर16 अप्रैल को हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इन सभी मौसमी कारकों से प्रदेश के मौसम में गरज-तड़क के साथ वर्षा की संभावना बनी रहेगी।
बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज जिले के कुचायकोट में 38.6 मिमी, सिवान के दरौंदा में 30.4 मिमी, भाेरे में 28.8 मिमी , बगहा में 28.4 मिमी, महाराजगंज में 27.0 मिमी, पूर्णिया में 10.5 मिमी, गोपालगंज में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज गई।
सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, 36.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया जिले का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
राजधानी में सोमवार को 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि गया में 10.2 मिमी, डेहरी में 0.6 मिमी, शेखपुरा में 0.5 मिमी, राजगीर में 13.5 मिमी, व रोहतास के बिक्रमगंज में 5.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 34.2 23.7 गया 36.6 21.6 भागलपुर 33.3 22.6 मुजफ्फरपुर 33.6 23.3(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें-
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, तेज आंधी- बारिश और ओले का होगा ट्रिपल अटैक
Mamata Banerjee amid West Bengal violence: People have right to protest, not to take law into their hands - The Hindu
- Mamata Banerjee amid West Bengal violence: People have right to protest, not to take law into their hands The Hindu
- "Danda Is Treatment For Rioters": Yogi Adityanath On Bengal Waqf Violence NDTV
- West Bengal waqf violence: Why no Mamata for victims, but mollycoddling of aggressors India Today
- ‘Don't need any demon’: Mamata Banerjee's peace appeal amid Murshidabad, Bhangar violence Hindustan Times
- Net suspension extended to parts of Malda, Birbhum; don't get provoked, says Mamata Times of India
Bishnoi defends Pant's bowling decisions at the death - Cricbuzz.com
- Bishnoi defends Pant's bowling decisions at the death Cricbuzz.com
- The Bishnoi over that Pant left out 'a major point' in LSG's loss to CSK ESPNcricinfo
- "We Feel We Were 10-15 Runs Short": Rishabh Pant On LSG's Narrow Loss To CSK NDTV Sports
- 'We almost had them': Zaheer Khan rallies LSG after narrow defeat to CSK Times of India
- IPL 2025 Michael Clarke reveals where Rishabh Pant missed the trick to put pressure on CSK India Today
Trump administration freezes $2.2 billion in funding to Harvard University after it rejects White House demands - The Indian Express
- Trump administration freezes $2.2 billion in funding to Harvard University after it rejects White House demands The Indian Express
- "Set An Example": Barack Obama As Harvard Rejects Trump's Demands NDTV
- Barack Obama praises Harvard for rejecting Trump's demands: 'Sets an example' India Today
- Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands The Hindu
- 'Ham-handed attempt to stifle academic freedom': Barack Obama reacts to Donald Trump admin's move to free Times of India
गैस मीटरों के लिए सरकार ने बनाए नए नियम, उपभोक्ताओं को मिलेगी सटीक माप और सुरक्षा; जानें कैसे
पीटीआई, नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने सभी घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक गैस मीटर का कारोबार में इस्तेमाल किए जाने से पहले परीक्षण, सत्यापन और मुहर लगाने की जरूरत वाले नए नियमों का मसौदा तैयार किया है। कानूनी माप-विज्ञान (सामान्य) नियम, 2011 के तहत प्रस्तावित इन नियमों के मसौदे का उद्देश्य गैस की माप में सटीकता और विश्वसनीयता लाना, बिल से जुड़े विवादों को रोकना और उपभोक्ताओं को दोषपूर्ण उपकरणों से बचाना है।
उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिक सुरक्षामंत्रालय ने बयान में कहा, "सत्यापित और मुहर लगे गैस मीटर अधिक शुल्क लेने या कम माप लेने से रोकेंगे, विवादों को कम करेंगे और दोषपूर्ण या हेराफेरी वाले उपकरणों के खिलाफ उपभोक्ताओं को गारंटीशुदा सुरक्षा प्रदान करेंगे।"
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा ढांचाइसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं को उचित बिलिंग, बेहतर ऊर्जा दक्षता और मानकीकृत उपकरणों से कम रखरखाव लागत का लाभ मिलेगा। नियमों के मसौदे के तहत उपयोग किए जा रहे मीटर के दोबारा सत्यापन के प्रावधान भी किए गए हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय विधिक माप-विज्ञान संगठन के मानकों के अनुरूप निर्माताओं और वितरण कंपनियों के लिए अनुपालन ढांचा स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ के असर से 11.30 लाख करोड़ रुपये की निवेशक संपत्ति स्वाहा, BSE मानक सूचकांक में 2 प्रतिशत की गिरावट
A century later, the Himalayan velvet worm walks again - Research Matters
NASA ousts Indian-origin DEI chief Neela Rajendra as title tweak fails to dodge Trump executive order - Hindustan Times
- NASA ousts Indian-origin DEI chief Neela Rajendra as title tweak fails to dodge Trump executive order Hindustan Times
- Neela Rajendra: NASA's Indian-Origin Diversity Chief Fired By Trump NDTV
- Nasa's Indian-origin DEI chief sacked after Donald Trump's order Times of India
- Indian-origin Neela Rajendra sacked by Nasa after Trump's DEI order Business Standard
- Who is Neela Rajendra, Indian-origin diversity chief fired by Nasa? Firstpost
Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands - The Hindu
- Trump administration freezes about $2.3 billion in funding to Harvard after University defies Trump’s demands The Hindu
- Trump vs Harvard: What's at stake and why it could change US forever Times of India
- Research Funding Harvard University
- Trump vs Harvard: US President ramps up conflict against defiant University, demands apology The Hindu
- "Harvard Teaches Hate, Can No Longer Be Considered...": Trump Ups Attack NDTV
Pages
