Feed aggregator
Silent killer? CT scans may trigger 100,000 new cancers, shocking study reveals - Times of India
- Silent killer? CT scans may trigger 100,000 new cancers, shocking study reveals Times of India
- CT estimated to cause 5% of new cancer cases AuntMinnie
- 'Overused' health test given to millions each year linked to startling explosion in cancers Daily Mail
- CT Scans Projected to Result in 100,000 New Cancers in The US ScienceAlert
- CT Linked to Future Cancer Risk Medscape
'How can I': Nayib Bukele says he can't return mistakenly deported Maryland man back to US - Times of India
- 'How can I': Nayib Bukele says he can't return mistakenly deported Maryland man back to US Times of India
- Bukele tells Trump El Salvador won't return mistakenly deported Kilmar Abrego Garcia - follow live BBC
- El Salvador President Bukele refuses to return Maryland man wrongfully deported by US: ‘How can I smuggle a terrorist?’ Mint
- Trump live news: El Salvador’s Bukele says will not return Abrego Garcia Al Jazeera
- El Salvador's President Nayib Bukele says will not return wrongly deported migrant to US The Economic Times
Who is Shaik Rasheed? Shardul Thakur, Avesh Khan undone as IPL debutant reads them like a book during LSG vs CSK - Hindustan Times
- Who is Shaik Rasheed? Shardul Thakur, Avesh Khan undone as IPL debutant reads them like a book during LSG vs CSK Hindustan Times
- Who is Shaik Rasheed, the youngest player to open for CSK in IPL history? Times of India
- LSG vs CSK, IPL 2025: Who is Shaik Rasheed, Chennai Super Kings’ latest debutant? Sportstar
- Who is Shaik Rasheed? 20-year-old batter from Andhra makes CSK debut vs LSG India Today
- ‘Shaik Rasheed, a copy paste of Ruturaj Gaikwad’; Fans in awe of CSK youngster after impressive IPL debut against LSG Mint
Magnus Carlsen clinches Freestyle Chess Grand Slam title in Paris - Times of India
- Magnus Carlsen clinches Freestyle Chess Grand Slam title in Paris Times of India
- 'Fun tournament' Arjun Erigaisi wins 43 lakhs for fifth position at Paris Freestyle Grand Slam Tour The Indian Express
- Freestyle Chess Grand Slam: Magnus Carlsen draws first blood against Hikaru Nakamura in Paris final MSN
- Freestyle Chess Finals Day 2 Highlights: Carlsen crowned champion after beating Hikaru; Arjun finishes fifth Firstpost
- Magnus Carlsen on the verge of winning Freestyle Grand Slam Tour Stage 2 ChessBase India
CM नीतीश कुमार ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के आधिकारिक 'लोगो' तथा केंद्रीय मंत्री ने 'शुभंकर' का किया अनावरण
जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में आयोजित कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 के आधिकारिक 'लोगो' तथा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 'शुभंकर' का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने खेल सॉन्ग का भी शुभारंभ किया। साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बिहार में आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे।
हम सभी खिलाड़ियों का बिहार की धरती पर स्वागत करते हैं। यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को और मजबूत करने तथा युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
ज्ञातव्य है कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 का आयोजन हो रहा है। 4 मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल महाकुंभ का आयोजन होगा।
इसमें 28 खेलों के लिए देशभर से 8 हजार 500 खिलाड़ी और 1500 टेक्निकल स्टाफ यानी कुल 10 हजार लोग भाग लेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल गौरव यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई के बीच बिहार के 38 जिलों से होकर गुजरेगी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 'लोगो' बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल भावना का प्रतीक है। इसका नारंगी और हरा रंग उत्साह और प्रकृति का मेल दर्शाता है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार के शुभंकर 'गजसिंह' का स्वरूप एवं अवधारणा राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं खेल भावना का प्रतीक है।
यह शुभंकर बिहार की समृद्ध पुरातात्विक विरासत से प्रेरित है, जो पाल काल के दौरान नालंदा एवं बोधगया स्थित मंदिरों और स्तंभों पर अंकित गजसिंह (हाथी-सिंह के संयोग) की मूर्तियों से लिया गया है।
गजसिंह, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, बिहार का शुभंकर मात्र एक प्रतीक नहीं, बल्कि सशक्त, साहसी एवं बुद्धिमान खिलाड़ी की भावना का जीवंत रूप है।
यह शुभंकर राज्य की खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं देश के युवा खिलाड़ियों को संगठित, अनुशासित एवं उन्नत खेल भावना के लिए प्रेरित करेगा। बिहार, भारत के खेल क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए तत्पर है।
डिजाइन में महाबोधि मंदिर और नालंदा विश्वविद्यालय का प्रतीक ऐतिहासिक और बौद्धिक विरासत के सम्मान को दर्शाता है। पीपल वृक्ष, गौरैया और गंगेटिक डॉल्फिन प्रकृति और उनके संरक्षण का संदेश देते हैं।
मधुबनी पेंटिंग और छठ पूजा जीवंत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जैव विविधता की मिसाल है। अशोक चक्र और सिंह न्याय, शक्ति और ऐतिहासिक गौरव के प्रतीक हैं।
बिहार के नक्शे में सजी यह डिजाइन राज्य की विविध पहचान, सांस्कृतिक धरोहर और खेल संस्कृति के विकास का शक्तिशाली प्रतीक बन चुकी है।
'खेल के रंग, बिहार के संग!' यह केवल नारा नहीं, बल्कि बिहार के खेल पुनर्जागरण का संदेश है, जो राज्य को वैश्विक खेल मानचित्र पर लाने का संकल्प दर्शाता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन से संबंधित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण, खेल निदेशक महेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Alia Bhatt posts the cutest pic with Ranbir Kapoor on their 3rd anniversary; calls him her home - Hindustan Times
- Alia Bhatt posts the cutest pic with Ranbir Kapoor on their 3rd anniversary; calls him her home Hindustan Times
- Neetu Kapoor and Soni Razdan extend their heartfelt wishes to Ranbir Kapoor and Alia Bhatt on their third Times of India
- When Ranbir Kapoor credited wife Alia Bhatt for making more efforts than him: ‘Everything I complained about…’ Hindustan Times
- Alia Bhatt celebrates 3 years of marriage with Ranbir Kapoor in the sweetest way, shares romantic pic Moneycontrol
- Anniversary Special: Ranbir Kapoor And Alia Bhatt’s Best Moments | Filmfare.com Filmfare
Patna News: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को लेकर आ गया एक और अपडेट, यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया अहम फैसला
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा) का नया टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है।
संभावना है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे, फिर सामान्य यात्रियों के लिए भी नए टर्मिनल से आवागमन शुरू हो जाएगा।
तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब पहले की तरह प्रवेश करने के बाद टर्मिनल तक जाने के लिए आधा किलोमीटर अंदर नहीं जाना होगा। सड़क से सीधे नए टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं।
नए टर्मिनल में प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार होंगे। वाहन रैंप से होकर मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में जा सकते हैं। पार्किंग स्थल से टर्मिनल में लिफ्ट और सीढ़ी दोनों से आने की व्यवस्था है।
ट्रैफिक व्यवस्था में भी होगा बदलावएयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर योजना बनाई जा रही है, ताकि सड़क पर वाहनों को खड़ा न होना पड़े। इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट गोलंबर को हटाने के बाद पीर अली खान मार्ग में बने फुटपाथ को तोड़ कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
नेहरू पथ शेखपुरा मोड़ की तरफ से पीर अली खान मार्ग होकर चितकोहरा गोलंबर चले जाएंगे। शेखपुरा मोड़ से वाहन आइएएस भवन के पास यू-टर्न लेकर एयरपोर्ट जाएंगे।
चेक-इन काउंटर पर नहीं होगी भीड़वर्तमान में यात्रियों की औसत संख्या प्रतिदिन 12 हजार है। लगभग साढ़े छह हजार यात्री सुबह छह से रात 10 बजे तक यात्रा करते हैं। ऐसे में चेकइन काउंटर पर भीड़ बनी रहती है।
52 चेकइन काउंटर बन कर तैयार हैं। इसके अलावा सेल्फ चेकइन क्योस्क भी होंगे। इससे चेकइन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ नहीं लगेगी।
यह भी पढ़ें-
खराब मौसम से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित, दो फ्लाइट डायवर्ट
Leaked Caste Census Turns Karnataka Politics On Its Head, Gives Siddaramaiah New Lease Of Life - News18
- Leaked Caste Census Turns Karnataka Politics On Its Head, Gives Siddaramaiah New Lease Of Life News18
- 'Unscientific, junk it': Karnataka caste census report divides Congress Times of India
- Caste census report: Removal of exemption of ‘creamy layer’ concept for most backward classes termed ‘unfair’ The Hindu
- Priyank Kharge slams BJP, calls it ‘stooges of RSS’ Hindustan Times
- Decode Politics: Karnataka caste survey findings, recommendations, and how it’s likely to play out The Indian Express
Patna News: बिहटा में तिलक समारोह के दौरान तेज आंधी से टूटी छत की रेलिंग; दूल्हा समेत 1 दर्जन घायल
संवाद सूत्र, बिहटा। थाना क्षेत्र के कुंजवा में सोमवार की शाम एक तिलक समारोह के बीच आई तेज आंधी से छत की रेलिंग और पंडाल के अचानक टूटकर गिर जाने से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही। घायलों में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद तिलक समारोह में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते खुशी का माहौल चित्कार में बदल गया।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुंजवा में पाटलिपुत्र सांसद डॉ. मीसा भारती का ससुराल है।
तिलक समारोह के दौरान हुआ हादसाबताया जाता है कि कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार की शादी तय है, जिसको लेकर बिहटा के राघोपुर से लोग तिलक चढ़ाने उनके घर पहुंचे थे। तिलक समारोह का आयोजन घर के आगे बने एस्बेस्टस के दुचारा में किया गया था।
पूजा-पाठ और गीत का दौर चल ही रहा था कि अचानक आई तेज आंधी से छत पर बना पंडाल रेलिंग तोड़ते हुए एस्बेस्टस पर जा गिरा। जिससे उसके नीचे बैठी महिलाएं और बच्चे दबकर जख्मी हो गए।
लोगों का किया जा रहा रेस्क्यूथाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई और सभी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।
घायलों की पहचान कुंजवा निवासी मोहन विश्वकर्मा के पुत्र रौशन कुमार, रहीश यादव की पुत्री नंदनी कुमारी (13), रवि कुमार की पत्नी श्रृंखला कुमारी (32) सुरेन्द्र शर्मा की पत्नी शांति देवी (50) लखन विश्कर्मा की पत्नी देवंति देवी(40) के रुप में की गई।
वहीं, शिवजी शर्मा की पत्नी सरस्वती देवी (55), मंटू शर्मा की पत्नी उषा देवी (55), स्व. राम नाथ मिस्त्री की पत्नी कुंती देवी (56), रामदयाल शर्मा की पत्नी कौशल्या देवी (55), रमेश शर्मा के पुत्र जिकू कुमार( 8) भी इस हादसे में घयाल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-
Weather Change: बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पतालों में उमड़ रही मरीजों की भीड़; रखें खास ख्याल
Tariff shock looms as China trade surplus soars
Mehul Choksi arrest: Belgium authorities confirm India’s extradition request - The Hindu
- Mehul Choksi arrest: Belgium authorities confirm India’s extradition request The Hindu
- When Mehul Choksi Alleged Abduction, And A Hungarian Woman's 'Honeytrap' NDTV
- Choksi held in Belgium, but return a challenge Times of India
- PNB loan fraud case: Mehul Choksi was arrested from hospital, had filed ‘freedom request’ on health grounds The Hindu
- India has requested Mehul Choksi's extradition, Belgium confirms The Economic Times
Will Trump announce martial law in US?
Bihar Politics: पटना की सड़कों पर किसने लगाए 'भूलेगा नहीं बिहार' वाले पोस्टर? QR कोड स्कैन करने से खुलेगा सच
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार ने माहौल गर्म कर दिया है। राजधानी पटना की दीवारों पर एक के बाद एक कई पोस्टर सामने आए हैं, जिनमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव पर अनुसूचित समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों और कथित भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।
अहम बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है, जब देशभर में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है।
ऐसे में इन पोस्टरों ने न सिर्फ राजद के अनुसूचित समर्थन के दावों पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, बल्कि चुनावी मौसम में अनुसूचित जाति के सम्मान और उनके राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर बहस भी छेड़ दी है।
'भूलेगा नहीं बिहार' बनी नई मुहिम'भूलेगा नहीं बिहार' शीर्षक वाले इन पोस्टरों में राजद के शीर्ष नेताओं के पुराने बयान और घटनाएं उजागर की गई हैं। साथ ही हर पोस्टर पर एक क्यूआर कोड दिया गया है। स्कैन करने पर वेबसाइट पर राजद के कथित जंगलराज, परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं अनुसूचित समाज के विरुद्ध अत्याचारों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।
पोस्टरों में बताए गए आरोपपोस्टर में तेजप्रताप यादव द्वारा मांझी समाज के विरुद्ध दिए गए एक विवादित बयान का जिक्र किया गया है, जिसे कई अनुसूचित संगठनों ने अपमानजनक बताया है। वहीं, लालू यादव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को भी प्रमुखता से दिखाया गया है।
पोस्टर लगाने वालों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि जिन लोगों ने आंबेडकर के आदर्शों की कसम खाई, वही आज उनके समाज के साथ अन्याय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Tejashwi Yadav: आंबेडकर जयंती पर राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, सत्तू खाकर आम जनता से कर दी खास अपील
Patna Police: पटना में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, एक ही जगह पर जमे 402 दारोगा और ASI हटाए गए
जागरण संवाददाता, पटना। दो वर्षों अथवा इससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे दारोगा और एएसआइ को सोमवार की शाम इधर से उधर कर दिया गया।
वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 125 पुलिस पदाधिकारियों की भी अलग-अलग थानों में तैनाती की गई।
एसएसपी अवकाश कुमार के आदेश पर दारोगा और सहायक अवर निरीक्षक के नाम कंप्यूटर में फीड किए गए थे। यादृच्छिक तरीके से तबादला और पदस्थापना की गई।
गौर हो कि हाल में एसएसपी ने जिले के लगभग तमाम थानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थानों के लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई थी। साथ ही उनके लंबित रहने के कारणों पर भी विचार-विमर्श किया गया था।
अत्याधुनिक पुलिसिंग से बढ़ा विश्वासपुराने वाहनों से हिचखोले खाते हुए गलियों में गश्त और जर्जर भवन में पुलिसिंग बीते समय की बात हो गई। समय के साथ बिहार में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है।
जर्जर और किराए के भवनों को छोड़ पुलिस अब खुद के हाइटेक बिल्डिंग में बने थानों में ड़्यूटी कर रही। नए वाहन मिले और रात्रि गश्त में चौकसी बढ़ाई गई।
क्षेत्रफल और लोगों की सुविधा को देखते हुए टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) खोले गए। उनकी संख्या भी बढ़ाई गई। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बढ़ी।
कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे हुआ तो वहीं अपराधियों का डाटा तैयार किया गया। सीसीटीएनएस के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। यातायात चेक पोस्टों को महिला पुलिसकर्मियों के हवाले किया गया।
बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए सभी पुलिस जिलों (रेल जिला सहित) में कुल 44 साईबर थाना की स्थापना की गयी है, जो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन क्रियाशील है।
समय के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी बिहार पुलिस की सक्रियता बढी। लोगों के बीच बिहार पुलिस की विश्वसनीयता का परिणाम है कि फेसबुक पर एक मिलियन फालोवर्स हो गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल देश के थानों की विधि-व्यवस्था के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। इस वर्ष पटना का राजीव नगर थाना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई थानों की रैंकिंग में देश में सातवें स्थान पर है और बिहार में यह थाना पहले स्थान पर रहा।
हाइटेक सिस्टम से लैश डायल 112 की गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई, जो शहर के हर चौक चौराहों पर दिखता है। डायल 112 पर आने वाले काल का रिस्पांस टाइम भी बेहतर किया।
अग्निशमन विभाग को भी संसाधनों से लैस किया गया। दमकल के साथ बाइक और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई गई।
आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए संवेनदशील से लेकर अतिसंवेदशील क्षेत्रों का मैप तैयार करने के साथ ही नई इमारतों में फायर एनआसी के लिए घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट को लांच किया गया।
यह भी पढ़ें
बिहार पुलिस में बड़ा घोटाला, एक नाम-एक पैन पर दो की नौकरी; अब फंस गए दोनों
Five States Approach Supreme Court Supporting Waqf Amendment Act 2025 - Live Law
- Five States Approach Supreme Court Supporting Waqf Amendment Act 2025 Live Law
- Actor-politician Vijay moves Supreme Court against Waqf Amendment Act Hindustan Times
- BJP launches campaign to promote Waqf Amendment Act in Raj Times of India
- Waqf law is an act of economic humiliation dressed in language of procedure The Indian Express
- Interview: Telangana Waqf Board chairman on the flaws in amended Waqf Act The News Minute
Punjab Kings v Kolkata Knight Riders IPL Tips: Load up on a KKR runfest - Betfair betting tips
- Punjab Kings v Kolkata Knight Riders IPL Tips: Load up on a KKR runfest Betfair betting tips
- IPL 2025, PBKS vs KKR 31st Match Match Preview - All eyes on Shreyas Iyer as PBKS meet KKR in Mullanpur ESPNcricinfo
- PBKS aim to improve home record as KKR come calling The Hindu
- IPL 2025: Pitch Dilemma For Under-Pressure Punjab Kings Against Upbeat KKR NDTV Sports
- PBKS vs KKR head to head record ahead of IPL 2025 Match 31 India TV News
Pages
