Feed aggregator

स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी, फिर कैसे पकड़ा गया? भारत का एक इशारा और पस्त हुआ भगोड़े का इरादा

Dainik Jagran - National - April 14, 2025 - 4:16pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसियों की सात साल की मेहनत के बाद वो आखिरकार पकड़ा गया।

हीरा व्यापारी और गीतांजलि समूह के मालिक पर अपने भतीजे नीरव मोदी, उसकी पत्नी अमी मोदी और भाई नीशाल मोदी के साथ सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। वो साल 2018 में भारत से भाग गया था। इसके बाद उसने एंटीगुआ जाकर भारत की नागरिकता ले ली थी।

इलाज के बहाने एंटीगुआ भाग गया था चोकसी

मेहुल चोकसी को साल 2021 में अवैध प्रवेश के डोमिनिकन गणराज्य में गिरफ्तार भी कर लिया गया था। उसी हिरासत को संरक्षित करने के लिए CBI की एक टीम भी वहां पहुंची थी। हालांकि, उसके वकीलों ने डोमिनिकन कोर्ट में दलील दी की मेहुल को इलाज के लिए एंटीगुआ लौटने की जरूरत है।

उसके वकीलों ने आश्वासन भी दिया था कि वो स्वस्थ होने के बाद मुकदमे का सामना करने के लिए वापस आ जाएगा। बाद में डोमिनिकन गणराज्य में उसके खिलाफ अवैध प्रवेश के आरोप को भी हटा दिया।

आठ साल तक जांच एजेंसी ने रखी उसपर नजर

जब वो एंटीगुआ में रहता था, उस समय भी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उसपर कड़ी नजर रखी थी। इसी बीच जांच एजेंसी को पता चला को वो बेल्जियम फरार हो गया है। इसके बाद जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने बेल्जियम सरकार को उसके धोखाधड़ी के मामले के दस्तावेज सौंपे।

आखिरकार बेल्जियम पुलिस ने उसे 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली कि वो स्विट्जरलैंड भागने के फिराक में था। बता दें कि मेहुल चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं।

अब सवाल है कि क्या मेहुल चोकसी को भारत लाया जाएगा और जांच एजेंसियों को लिए कितनी बढ़ी चुनौती है भगोड़े को स्वदेश लाना?

बता दें कि भारत और बेल्जियम के बीच ब्रिटिश शासन के दौरान 1901 में ही प्रत्यर्पण संधि हुई थी। इसी आधार पर चोकसी पर शिकंजा कस गया है। हालांकि, चोकसी के वकील ने दलील दी है कि भारतीय जेलों में अमानवीय स्थिति है।

कानून के जानकारों के अनुसार, मेहुल चोकसी बेल्जियम में जमानत के लिए अर्जी दे सकता है और प्रत्यर्पण के भारत सरकार के आग्रह का विरोध कर सकता है।

मोहुल चोकसी ने आगे दलील दी है कि अभी तक भारत सरकार की तरफ से उसे ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Explainer: 13 हजार करोड़ का घोटाला, 7 साल पहले देश छोड़कर भागा... पढ़ें मेहुल चोकसी की पूरी कहानी

Categories: Hindi News, National News

Nashik News: गाना सुनते ही नाक से बहने लगा खून और फिर... नासिक में युवक की रहस्यमयी मौत से हड़कंप

Dainik Jagran - National - April 14, 2025 - 3:59pm

नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक में एक युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। मौत की वजह गाने की तेज आवाज को बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक ट्यूबरक्लोसिस से ग्रसित, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

नितिन के नाक से बहने लगा खून

मृतक का नाम नितिन फकीरा रणशिंगे है। बीती रात अचानक से नितिन की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। दरअसल नासिक के फुले नगर इलाके में अंबेडकर जयंती का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान तीन मूर्तियों के पास डीजे बज रहा था। गाने की आवाज सुनकर अचानक नितिन असहज महसूस करने लगा और उसकी नाक से खून बहने लगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: झुंझुनू के थाने में हिरासत के दौरान शख्स की मौत, पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था

डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत

डीजे के पास खड़ा नितिन अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। नितिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो डीजे की आवाज सुनकर नितिन की नाक से खून बहने लगा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकलकर सामने आया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

नितिन की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो नितिन पिछले काफी समय से ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से पीड़ित था। उसकी मौत की वजह भी टीबी की बीमारी बताई जा रही है। पुलिस ने डीजे की तेज आवाज से मौत की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- क्या राजनीति में होगी रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री? खुद बोले- अगर कांग्रेस पार्टी चाहे तो...

Categories: Hindi News, National News

क्या राजनीति में होगी रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री? खुद बोले- अगर कांग्रेस पार्टी चाहे तो...

Dainik Jagran - National - April 14, 2025 - 3:22pm

नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा सियासत की पिच पर एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो परिवार का आशीर्वाद लेकर वो राजनीति में आ सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?

रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में समाचार एजेंसी ANI से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि गांधी परिवार से जुड़ाव के कारण उनका राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बीते कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें राजनीति में घसीटने की कोशिश की। खासकर चुनाव के समय उनके नाम का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा सियासत से दूरी बनाकर रखी।

यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता...', वक्फ संपत्ति का जिक्र कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

चुनाव में मेरे नाम का इस्तेमाल- रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और यही मेरी राजनीति से जुड़ाव की एकमात्र वजह है। पिछले कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मेरा नाम लेकर चुनावी दांव साधने की कोशिश की है। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां मेरा नाम खुद ब खुद आ जाता था। मैंने अपने परिवार, खासकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से राजनीति के गुण सीखे हैं क्योंकि वो हमेशा सियासत में एक्टिव रहते हैं।

"With blessings from my family, I will take the step into politics": Businessman Robert Vadra

Read @ANI Story | https://t.co/4EGvzCQKqU#RobertVadra #Congress #politics pic.twitter.com/jC76usFfft

— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2025

प्रियंका गांधी को सराहा

प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका को सबसे पहले मैंने ही कहा था कि मैं उन्हें देश की संसद में देखना चाहता हूं। वो वहां पहुंच चुकी हैं। वो बहुत मेहनती हैं। मैंने न सिर्फ प्रियंका से बल्कि राहुल से भी राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है।

राजनीति में एंट्री को तैयार

राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि इसका फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। मुझे लगता है कि संसद में विपक्ष की आवाज को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। देश को सेक्युलर बनाए रखने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी है और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर राजनीति में जाना चाहूंगा।

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर भी बोले

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर बात करते हुए रॉबर्ड वाड्रा ने कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। हालांकि गिरफ्तारी से ज्यादा हमें घोटाले का पैसा बरामद करने पर ध्यान देना चाहिए। इस घोटाले से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Explainer: 13 हजार करोड़ का घोटाला, 7 साल पहले देश छोड़कर भागा... पढ़ें मेहुल चोकसी की पूरी कहानी

Categories: Hindi News, National News

Navratnas of the market: 9 investing mantras from Devina Mehra’s new book

Business News - April 14, 2025 - 2:56pm
In a financial world where noise often drowns wisdom and every bull thinks it's a prophet, Devina Mehra cuts through the chaos with nine timeless investing mantras in her new book ‘Money, Myths and Mantras’. Her nuggets of market gold are less sermon, more strategy—a survival kit for investors burned by hype and humbled by hubris.Investment mantras aren’t morning chants you recite with closed eyes and crossed legs. "They are what you believe are at the foundation of your whole investment and portfolio management strategy," the PMS fund manager, who runs First Global, writes in her book published by Penguin.Here’s the list:1. Be the House, Not the GamblerWant to win in the long run? Then stop being the guy tossing chips in Vegas and start being the casino. The "house" wins not by betting big, but by stacking odds in its favor, again and again. It's not luck; it’s expected value. And if you’re playing with just a handful of stocks, you’re not investing—you’re rolling dice.“When you take very few bets—meaning, invest in very few securities—you are essentially banking on luck, which may even help you get returns for a certain period of time,” Mehra says, adding that the only way to ensure that your results reflect your skills is to have a large number of stocks in your basket. It essentially means having a diversified portfolio.2. Protect in Down Markets. Participate in Up MarketsHere lies the quiet genius of compounding: avoiding destruction. As Mehra puts it, the real alpha comes not from catching every rally but surviving every crash. Fall 50%, and you need a 100% bounce to break even. "The boring mantras of diversification across sectors, creating stop losses, hedging, asset allocation, et al., are what will save you when the market crashes, and over a period of time that is what is going to help your portfolio outperform," reads the book.3. Play for Singles, Not SixesJust like in cricket if you try to hit a six on every ball you are most likely to be out of the game before you know it, chasing multibaggers more often than not ends in tears because many of the stocks on a tear can go down just as easily as they have gone up.Boring can be good in portfolio management if your aim is to maximize your returns over a period of time rather than be the centre of attraction at parties, Mehra emphasises in the book.4. Play Everything. Believe NothingConviction is overrated. Flexibility is underrated. Mehra’s rule? Fall in love with your family, not your stocks. Buy based on data. Sell based on data. “Even companies with the steadiest of businesses have their stocks go through long periods of underperformance in the market,” points out the ace fund manager.5. Not Bullish. Not Bearish. Be Hare-ishAre you a bull or a bear? Wrong question. Be the hare—quick, agile, and ready to pivot. Mehra’s mascot at First Global isn’t the majestic lion; it’s the humble hare that sees in 360 degrees and runs before others even flinch. In investing, rigidity is death—ask any cardiac surgeon.6. Great Trades Are Like Buses—There’s Always One ComingWhen a theme has been doing well for some time is when it comes on your radar and you want to clamber on to this bus which has already left the bus station, the book says warning that in running after a fast-moving vehicle and trying to climb on to it you are more likely than not to just fall to the ground."Investing in something which has been already doing well over a period of time will usually just result in underperformance of what you have bought. This is the data. This is the same reason why you should avoid thematic funds," Mehra argues.7. No Storification. Just DataficationThe human mind craves stories. The market, on the other hand, laughs at them. Mehra’s seventh commandment is brutal: kill the narrative. Stick to numbers. "To keep to the discipline of sticking to data and objective facts means you have to let go of the temptation of telling fascinating stories. That is the price you pay for predictable outperformance over a period of time," she says.8. Rigidity Kills—in Arteries and InvestingJust as arteries need to stay supple to prevent heart attacks, portfolios need to breathe and evolve. Otherwise, they’ll flatline—with your wealth. Rigidity, Mehra asserts, doesn’t work in the markets as investing is a game of probabilities.9. Avoid Big LossesThis is the final gospel, and arguably the one everything else hinges on. Investing is a loser’s game—win by not losing. If you can protect on the downside, the market will give you plenty of room to make gains.
Categories: Business News

Goldman sees glittering future for gold. Boosts year-end target to $3,700

Business News - April 14, 2025 - 2:48pm
Global investment bank Goldman Sachs has sharply raised its year-end gold price forecast to $3,700 per troy ounce, up from its earlier estimate of $3,300, according to a report from Reuters, which cited the Wall Street giant’s latest commodity outlook.The bank attributes the bullish revision to stronger-than-expected central bank demand and mounting recession risks, which have contributed to a surge in gold-backed ETF inflows. Spot gold has gained over 23% so far in 2025, breaching $3,200/oz for the first time last Friday, continuing its upward rally from last year and setting a string of new record highs.Goldman now expects central banks to purchase an average of 80 tonnes of gold per month, revising its earlier assumption of 70 tonnes. This pace is significantly above the pre-2022 baseline of 17 tonnes per month, reflecting a sustained shift in monetary reserves strategy amid global macroeconomic uncertainty.The bank also highlighted rising investor appetite for gold ETFs, citing its economists’ latest assessment that puts the probability of a U.S. recession at 45% over the next 12 months. Recession fears typically drive safe-haven flows into gold, a trend that has already started to reflect in ETF buying patterns.In its medium-term outlook, Goldman said the risks to their revised forecast are skewed to the upside. Should central bank purchases climb to 100 tonnes/month, the bank estimates gold could rally further to $3,810/oz by end-2025. On the ETF front, if a recession materializes, inflows could return to pandemic-era highs, supporting prices around $3,880/oz by year-end. However, Goldman also warned of a scenario where stronger-than-expected economic growth, driven by reduced policy uncertainty, could temper the rally. In such a case, gold prices may stabilize near $3,550/oz by the end of the year.In India too, gold prices, though volatile, have been gaining momentum. In the last week alone, gold June futures contracts on MCX hit their new peak twice. The recent all-time high for gold at the time of writing this article stood at Rs 93,940/10 grams.Also read: “The crash has arrived”: Rich Dad Poor Dad author Robert Kiyosaki doubles down on gold, silver, Bitcoin strategy (Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar