Feed aggregator
Stocks to Watch: VBL and 3 other stocks that will trade Ex-Dividend next week - Trade Brains
- Stocks to Watch: VBL and 3 other stocks that will trade Ex-Dividend next week Trade Brains
- Dividend Stocks: United Spirits, Varun Beverages, MSTC among others to trade ex-dividend next week; Full list Mint
- Corporate Actions This Week — RailTel, Varun Beverages, United Spirits And More NDTV Profit
- Railtel among 11 cos with record dates for dividends, bonuses, splits next week. Do you own? The Economic Times
- Interim dividend of Rs 93 declared on RS 5 FV; record date on March 28 ET Now
Saudi Arabia to celebrate Eid-ul-Fitr on Sunday - Greater Kashmir
- Saudi Arabia to celebrate Eid-ul-Fitr on Sunday Greater Kashmir
- Eid Mubarak 2025: 70+ best wishes, images, messages, status and quotes to share with your loved ones on Eid-ul-Fitr Hindustan Times
- Eid-ul-Fitr 2025: Heartfelt wishes, messages to share with loved ones India Today
- Happy Eid-ul-Fitr 2025: 80+ Eid Mubarak wishes, WhatsApp messages, images and quotes to share with family, friends Mint
- Saudi Arabia announces end of fasting month, Id to be celebrated across Gulf on March 30 The Hindu
Patna News: अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में औरंगाबाद की बुरी हार, कैमूर ने 137 रनों से जीता मैच
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: बीसीए की ओर से आयोजित अंडर-23 वनडे ट्राफी टूर्नामेंट में शनिवार को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कैमूर बनाम औरंगाबाद मैच में कैमूर ने 137 रनों से जीत दर्ज की।
कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 10 विकेट पर 259 रन बनाया। बल्लेबाजी में अजयवीर धर्म वीर सिंह 62 गेंद में 7 चौका लगाकर 54 रन बनाया, ओम प्रकश बिन्द 59 गेंद में 5 चौका लगाकर 47 रन और कप्तान शशांक संजय उपाध्याय 40 गेंद में 6 चौका 1 छक्का लगाकर 46 रन बनाया।
औरंगाबाद की गेन्दबाजी में अंकुश उमेश अग्रवाल 10 ओवर 63 रन 4 विकेट, प्रभात संजय सिंह 10 ओवर 1 मेडन 42 रन 3 विकेट तथा रंजीत शिव कुमार को 2 विकेट एवं नंदन सूरजपात कुमार को 1 विकेट मिला। औरंगाबाद ने 30.5 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन बनाया।
बल्लेबाजी में आयुष संजय राज ने 68 गेंद में 3 चौका 1 छक्का लगाकर 52 रन बनाया और अंकुश उमेश अग्रवाल ने 23 गेंद में 2 चौका लगाकर 17 रन बनाया। कैमूर की गेन्दबाजी में निशांत कुमार सिंह 7 ओवर 33 रन 4 विकेट तथा धनेश अरविन्द चौहान और अजयवीर धर्म वीर सिंह को 2-2 विकेट और चिंटू राधेश्याम गुप्ता को 1 विकेट मिला। सिवान बनाम वेस्ट चंपारण मैच में सिवान 73 रनों से जीत दर्ज की।
सिवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाया। बल्लेबाजी में फहीम मिराजुद्दीन अनवर ने नाबाद 169 गेंद में 10 चौका तीन छक्का लगाकर 164 रन बनाया, हैदर ने 47 गेंद में 2 चौका एक छक्का लगाकर 50 रन बनाया और नवनीत कुमार सिंह ने 27 गेंद में 2 चौका 2 छक्का लगाकर 41 रन बनाया।
पश्चिमी चम्पारण की गेन्दबाजी में दीपक कुमार यादव को 2 विकेट एवं कप्तान आयुष कुमार हिमांशु, संजय तिवारी, दिनेश कुमार शाह और विश्वजीत शैलेश शुक्ला को एक-एक विकेट मिला। पश्चिमी चंपारण ने 35.2 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाया।
बल्लेबाजी में विश्वजीत शैलेश शुक्ला 76 गेंद में 10 चौका 7 छक्का लगाकर 124 रन बनाया, कप्तान आयुष कुमार ने 32 गेंद में 9 चौका एक छक्का लगाकर 52 रन तथा कमरान शहाबुद्दीन शाह ने 45 गेंद में तीन चौका एक छक्का लगाकर 45 रन बनाया।
सिवान के गेंदबाजी में हनी कुमार सिंह 8 ओवर 50 रन 3 विकेट तथा एमडी कौसर आफताब 5.2 ओवर 44 रन 3 विकेट तथा हैदर और नवनीत कुमार सिंह को 1-1 विकेट मिला।
Circle Rate को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बोला- वैज्ञानिक तरीके से तय होने चाहिए रेट
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि जमीन के सर्किल रेट वैज्ञानिक तरीके से तय होने चाहिए। उचित होगा कि जमीन की सर्किल दरें विशेषज्ञ समितियों द्वारा तय की जाएं जिनमें न केवल सरकार के अधिकारी हों बल्कि अन्य विशेषज्ञ भी हों जो बाजार की स्थितियों को समझते हों।
शीर्ष अदालत ने कहा कि व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से तय की गईं सर्किल दरें अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और कर संग्रह को बढ़ाने में योगदान दे सकती हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की अपील खारिज करते हुए 27 मार्च को यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सर्किल रेट के आधार पर अधिग्रहित जमीन का मुआवजा देने के कमिश्नर के आदेश को सही ठहराया है।
सिर्फ औसत ब्रिक्री की कीमत पर भरोसा नहीं करना चाहिए: SCपीठ ने फैसले में जमीन के सर्किल रेट तय करने और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के प्रविधानों बारे में विस्तार से चर्चा की है। कोर्ट ने कहा है कि कलेक्टर को सिर्फ औसत ब्रिक्री की कीमत पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए बल्कि व्यापक बाजार आधारित कारकों पर भी विचार करना चाहिए। मसलन जमीन की प्रकृति, अहमियत और विकास की कीमत आदि।
फैसले में कहा गया है कि सर्किल रेट का निर्धारण जब जमीन के बाजार मूल्य में भिन्नता के कारकों को ध्यान में रख कर किया जाता है तो उससे लेन-देन में पूर्वानुमान लगाना आसान होता है और मुकदमेबाजी कम हो जाती है। कोर्ट ने कहा कि मानकीकृत (स्टैंडर्डाइज्ड) सर्किल दरों को न्यूनतम या आधार मूल्य पर तय किया जाना चाहिए, क्योंकि जनता से अधिक मूल्य वाली सर्किल दरों पर स्टाम्प शुल्क का भुगतान करने के लिए कहना बहुत अनुचित होगा।
'सर्किल दरों से नागरिकों पर पड़ता है सीधा असर'सर्वोच्च अदालत ने कहा कि सही सर्किल दरें ईमानदार करदाताओं के हितों का ध्यान रखने के साथ साथ अनुपालन न करने वाले करदाताओं को भी रोकेंगी। तर्कसंगत और निष्पक्ष सर्किल दरें सुशासन को दर्शाती हैं।
कोर्ट ने आदेश में कहा है कि उचित और सटीक सर्किल दरें तय करने का प्रत्येक नागरिक पर सीधा प्रभाव पड़ता है। बढ़ी हुई दरें खरीदारों पर अनुचित वित्तीय बोझ डालती हैं। इसके विपरीत कम मूल्यांकित दरें अपर्याप्त स्टाम्प शुल्क की ओर ले जाती हैं, जिससे राज्य के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
कोर्ट ने कहा कि सर्किल दरें जो बाजार मूल्य को दर्शाती हैं, संपत्तियों के कम मूल्यांकन को रोककर राज्य के लिए उचित राजस्व संग्रह सुनिश्चित करती हैं। विभिन्न अधिकार क्षेत्रों के मुकदमों में संपत्ति के सर्किल रेट की चर्चा होने के आधार पर कोर्ट ने कहा कि सर्किल दरें अक्सर राजनीतिक और आर्थिक रूप से विवाद का मुद्दा बन जाती हैं। यह विभिन्न अधिकार क्षेत्रों में लगातार होने वाली मुकदमेबाजी में परिलक्षित होता है, जो संपत्तियों पर लागू सर्किल दरों पर चर्चा करते हैं।
यह भी पढ़ें: 'बच्चों को खेलने के लिए मास्क पहनना पड़े तो...', प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज की अहम टिप्पणी; कहा- चिंता होती है
Elon Musk's X purchased by his AI company xAI - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Elon Musk's X purchased by his AI company xAI - GSMArena.com news GSMArena.com
- Is Elon Musk Planning To Step Down From Trump's DOGE Team? Here's What He Said NDTV
- Elon Musk’s xAI acquires X social media platform in a 33 billion dollar mega deal: Report The Times of India
- X Changes Hands? Musk Sells His Social Media Platform To…., For …. Billion Zee News
- Elon Musk’s Twitter purchase has lost him Rs 93,500 crores so far… The Financial Express
Bihar Board 10th Result LIVE: Nitish Kumar Wishes Students A Bright Future - NDTV
- Bihar Board 10th Result LIVE: Nitish Kumar Wishes Students A Bright Future NDTV
- Bihar Board 10th Result 2025 (Direct Link): How to check result online at matricbiharboard.com, matricresult2025.com, biharboardonline.bihar.gov.in The Indian Express
- Bihar Board Class 10 toppers 2025: Three students share the top spot with 97.80%; check the complete list The Times of India
- [Sarkari Result] Bihar Board Result 2025, matricbiharboard.com: Check BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Online with Roll Number, Topper List and Pass Percentage Jagran Josh
- Farmer’s daughter topped Bihar Board matriculation exam The Hindu
Bihar News: बिहार में उर्दू अनुवादकों के लिए अच्छी खबर, पदों को किया जाएगा दोगुना; 715 को मिला नियुक्ति पत्र
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के पहले सहायक उर्दू अनुवादकों के केवल 449 पद थे। वर्ष 2018 में 1204 नए पद सृजित किए गए।
अभी सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 1653 हो गया है। इसी के तहत 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा। शेष पदों पर भी बहाली की जा रही है।
बढ़ाया जाएगा उर्दू अनुवादकों का पदमुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमने तय किया है कि उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी।
वर्ष 2005 के पहले की तुलना में यह संख्या सात गुना से भी अधिक हो जाएगी। हमने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि खाली और नए पदों पर तेजी से बहाली की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई देते हैं। उम्मीद करते हैं कि सभी अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।
नियुक्ति पत्र किया प्रदानकार्यक्रम में मु्ख्यमंत्री के हाथों 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष को जिलों में नियुक्ति पत्र मिला। उर्दू अनुवादक उर्दू निदेशालय के अंतर्गत काम करते हैं। यह मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन कार्यरत है।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पुस्तक भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि व विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।
13 उर्दू अनुवादकों को मिला नियुक्ति पत्रवहीं, दूसरी ओर डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों का जिलास्तर पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया। शकीलुर रहमान, आफाक अहमद, अहसन अली, अशफाक आलम, मो. रेयाजुल हक, शेख गौसिया नजाकत, मो. आहसनुल्लाह, मो. जहीर, खुशबू फिरदौस, सद्दाम हुसैन, तरन्नुम खातुन, नाहिदा खातून एवं मो. नेमतुल्लाह को नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि अच्छे तरीके से कार्य कीजिए। अपने काम की बदौलत अपनी पहचान बनाइए। आपकी पदस्थापना जहां हुई है, वहां के अधिकारी आपके कार्यों से संतुष्ट रहें, इसका ख्याल रखिएगा।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यों एवं दायित्वों के अतिरिक्त अन्य कार्यों को भी समझना चाहिए। ये नहीं कि हम उर्दू अनुवादक है, दूसरा काम कैसे करें। सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जानिए। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कैसे होता है, इसे भी जानिए और समझिए।
इंदिरा आवास कैसे मिलता है, कैसे लैंड डिस्प्यूट होता है, कैसे सेटेलमेंट होता है, कैसे राशन कार्ड बनता है। एक-एक चीज को अच्छे तरीके से समझिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम अंसारी, उर्दू अनुवादक अबुजर्र कमाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
Kannappa release postponed: Vishnu Manchu reveals reason for delay - Hindustan Times
- Kannappa release postponed: Vishnu Manchu reveals reason for delay Hindustan Times
- Kannappa: Akshay Kumars Telugu Debut May Be Delayed, Says Actor Vishnu Manchu Zee News
- Actor Vishnu Manchu’s ‘Kannappa’ postponed due to pending VFX work ThePrint
- Vishnu Manchu’s 'Kannappa' release postponed; New date to Be announced soon TOI Etimes
- Star-studded Kannappa gets postponed indefinitely 123telugu
कर्नाटक में इंजीनियरिंग की छात्रा का अपहरण, पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप; मामला दर्ज
पीटीआई, उडुपी। कर्नाटक के उडुपी में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पिता ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 20 मार्च को दर्ज शिकायत में डाडविन देवदास ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मूडबिद्री में इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ती है।
उसी दिन शाम करीब छह बजे उडुपी के कुक्कीकट्टे जंक्शन पर अपनी कालेज बस से उतरी थी। जब वह अपनी मौसी के घर जा रही थी, तो अकरम मोहम्मद नामक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। घटना के गवाह बस चालक ने देवदास को इसके बारे में सूचित किया।
पिता ने दर्ज कराई शिकायतदेवदास ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने पहले मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसपर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। हालिया घटना बदले की कार्रवाई है। उडुपी में पत्रकारों से बात करते हुए गाडविन देवदास ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है।
पिता का दावा- बेटी को धमकी देता था मोहम्मदउन्होंने दावा किया कि मोहम्मद पिछले पांच सालों से इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बेटी के संपर्क में था और कथित तौर पर उसकी अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर जारी करने की धमकी देकर उसे परेशान कर रहा था।
हालांकि पुलिस ने उन्हें बताया है कि वे वयस्कों की सहमति से बने मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। उन्हें स्वेच्छा से साथ रह रहे जोड़े का एक वीडियो भी दिखाया गया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।
यह भी पढ़ें: ईद पर दिल्ली व मुंबई में दंगों और बम धमाकों की चेतावनी, सोशल मीडिया पोस्ट आई सामने; पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की
CSK look to find comfort in RR's home - Cricbuzz
- CSK look to find comfort in RR's home Cricbuzz
- Rajasthan Royals seek first win in Guwahati's last game as they host struggling CSK ESPNcricinfo
- Rajasthan Royals v Chennai Super Kings IPL Tips: More misery for Royals Betting.betfair
- IPL 2025: Eyes on local star Riyan as Rajasthan look to open account The New Indian Express
- Top 5 matches between RR and CSK in IPL history Business Standard
Bihar News: एक्शन में DGP! बार-बार थाना आने वाले दलालों पर होगी कार्रवाई, थानाध्यक्ष पर भी गिरेगी गाज
राज्य ब्यूरो, पटना। डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस थानों में बार-बार पहुंचकर दलाली करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके लिए थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है। इसमें लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले थानाध्यक्षों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि किसी-किसी थाने में एक ही व्यक्ति के बार-बार आने-जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थानों के दलाल बताए जाते हैं।
इनके आने-जाने से आमलोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके निदान के लिए सभी थानों में बने आगंतुक कक्ष में आगंतुक पंजी अपडेट रखने को कहा गया है।
इसमें थाना आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता, मोबाइल नंबर के साथ आने का उद्देश्य भी दर्ज करने को कहा गया है। सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को थाना निरीक्षण के दौरान इस आगंतुक रजिस्टर की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे से होगा मिलानडीजीपी ने निर्देश दिया है वरीय पुलिस पदाधिकारी इस आगंतुक पंजी में दर्ज प्रविष्टियों का मिलना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों से करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह इस नियम का उल्लंघन न हो।
प्रत्येक थाने में सहायक अवर निरीक्षक या दारोगा स्तर के पदाधिकारी को आगंतुक रजिस्टर की व्यवस्था का नोडल पदाधिकारी नामित करने को कहा गया है। यह नोडल पदाधिकारी हर सप्ताह थानाध्यक्ष को रिपोर्ट देंगे।
रजिस्टर में बार-बार प्रविष्टि वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को विस्तृत जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अगर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध या लापरवाह पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध भी अनुशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: काराकाट थानेदार पर एक्शन, एक गलती को लेकर किए गए लाइन हाजिर; नए अफसर को मिली कमान
First tranche of US-India trade deal to be finalised before end of year: Centre - The Times of India
- First tranche of US-India trade deal to be finalised before end of year: Centre The Times of India
- India-US discuss ways to resolve tariff dispute, trade issues in bilateral talks India Today
- India could benefit from reciprocal tariffs even as world fears Trump threats. 3 reasons why The Economic Times
- India, US To Hold Sector-Specific Talks For Proposed Bilateral Trade Agreement NDTV
- 4-day India-US trade talks concludes; no clarity on reciprocal tariff The New Indian Express
Bihar Politics: क्या महागठबंधन से बन पाएगी बात? चुनाव से पहले पारस ने कर दी बड़ी घोषणा
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है। इस बीच, अब तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि पारस महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अकेले सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
हालांकि, पारस की पार्टी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है। दरअसल, राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की कार्य समिति एवं जिला अध्यक्षों की बैठक शनिवार को श्रीकृष्ण चेतना परिषद में हुई।
इसमें पार्टी ने बिहारविधानसभा की सभी 243 सीटों पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति बनायी।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने घोषणा की कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे बिहार से 20,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि अप्रैल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति, केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।
इस बैठक में सर्वसम्मति से गठबंधन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट हुई है और हमारी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव में संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
क्या बोले सूर्यभान सिंह?- इससे पहले केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूर्यभान सिंह ने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के सच्चे एवं समर्पित कार्यकर्ता पशुपति कुमार पारस के साथ हैं।
- बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, विधान पार्षद भूषण कुमार एवं प्रधान महासचिव केशव सिंह, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, वीरेश्वर सिंह, घनश्याम दाहा, प्रमोद कुमार सिंह, संजू चंद्रा, आकाश यादव, सुरेश साहनी, संजीव रंजन, बिट्टू गुप्ता ने बैठक को संबोधित किया।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला कार्यालय नवादा में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें नवादा लोजपा रामविलास के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेद्र सिंह गुड्डू अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
इस अवसर पर लोजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने उन्हें पार्टी का प्रतीक चिह्न गमछा दर पार्टी की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुड्डू के पार्टी में आने से रालोजपा और मजबूत एवं सशक्त होगी।
मौके पर रालोजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पंकज, जिला प्रवक्ता पांडेय अमरेंद्र कुमार, नरहट प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश पासवान, नारदीगंज प्रखंड के अध्यक्ष अमित कुमार, कार्यालय प्रभारी रौशन कुमार, अभिषेक सिन्हा, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
'जातियों में हेरफेर कर चुनाव में फायदा लेती है नीतीश सरकार', प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप
कन्हैया कुमार के सभा मंच को गंगाजल से धोया, आखिर किस बात पर बिहार में गांववालों का फूटा गुस्सा?
Waqf Bill should be called 'looters (amendment) law': Asaduddin Owaisi - Hindustan Times
- Waqf Bill should be called 'looters (amendment) law': Asaduddin Owaisi Hindustan Times
- Edappadi K. Palaniswami visited Delhi to avoid resolution against Waqf Bill in Assembly, alleges CM Stalin The Hindu
- Opposition MPs back AIMPLB's call to Muslims to wear black bands during Friday prayers Deccan Herald
- Waqf Bill: Muslims will not forgive Chandrababu and Nitish Kumar, says Owaisi The News Minute
- Jammu and Kashmir religious bodies oppose Waqf Bill The Economic Times
Garena Free Fire Max Redeem Codes for March 29, 2025: Claim Free Rewards Now! - The Hans India
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for March 29, 2025: Claim Free Rewards Now! The Hans India
- Garena Free Fire Max: Redeem codes for March 27 to unlock exclusive rewards Business Standard
- Garena Free Fire Max Redeem Codes for March 29, 2025: Claim free rewards now India TV News
- Garena Free Fire MAX Redeem Codes for March 27, 2025: Get Free Skins, Weapons, Diamonds, and How to Redeem Codes HerZindagi English
- Garena Free Fire MAX redeem codes for March 29: Grab skins, bundles, diamonds, and more exciting rewards Moneycontrol
Pages
