Feed aggregator
Who should invest in REITs? Understanding risk and investment goals
60 equity mutual funds lose up to 17% in FY25. Have you added any to your portfolio?
Vodafone Idea gets another relief: Government to raise stake to 49%; all you need to know - Upstox
- Vodafone Idea gets another relief: Government to raise stake to 49%; all you need to know Upstox
- Centre To Convert Vodafone Idea Spectrum Dues Worth Rs 36,950 Crore Into Equity NDTV
- Explainer | Govt converts Vodafone Idea’s debt to equity: Key details and future outlook CNBCTV18
- Govt to convert VI's outstanding spectrum dues into equity shares worth Rs 36,950, stake to increase to 48 The Economic Times
- Govt to convert Vi’s Rs 36,950 crore dues into equity; stake up to 48.99% The Financial Express
Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के 2,151 पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया। स्थानांतरित होने लेने वाले इन शिक्षकों की पत्नियां भी सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षक हैं। इस ट्रांसफर के बाद ये सभी पुरुष शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में पहुंच गए हैं।
पटना जिले में ट्रांसफर के लिए करना होगा इतंजार- हालांकि, जिन पुरुष शिक्षकों की पत्नी पटना जिले में पदस्थापित हैं, उनका स्थानातंरण नहीं हुआ है। ऐसे पुरुष शिक्षकों के स्थानातंरण पर बाद में विचार होगा।
- इनका ट्रांसफर इसलिए नहीं हुआ है कि पटना जिले में पहले से ही अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक इस ट्रांसफर से नियोजित शिक्षकों को अलग रखा गया है।
स्थानांतरित शिक्षकों के बीच 10 से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा। सभी अंतरजिला स्थानांतरित 2,151 पुरुष शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।
रविवार को भी खुला रहा शिक्षा विभागइस स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग रविवार को भी खुला था। अंतरजिला स्थानांतरित इन पुरुष शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के आधार पर साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा।
बता दें कि संबंधित पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण पर 28 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय स्थापना समिति की बैठक में ही स्वीकृति मिल गई थी।
शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्रशिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए घोषणा के आलोक में किया गया है। स्थानांतरित सभी शिक्षकों को अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शपथ पत्र देना होगा।
शपथ पत्र के अनुसार उनके द्वारा दिए गए अभ्यावेदन एवं घोषणा में किसी प्रकारी सूचना गलत पाए जाने पर उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्हें इस आशय का भी शपथ पत्र देना होगा कि आवंटत जिला उन्हें स्वीकार है।
आरा: शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है- आइपीएसतारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीएन अग्रवाल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन पटना के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अमित कुमार जैन (आइपीएस, एडीजी बैकवर्ड क्लास वेलफेयर) शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है, जो जीवन को आकार देते हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण करने के साथ समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है। मौके पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
ये भी पढ़ें
Bihar Teachers Salary: अब ईद पर सैलरी की राह ताक रहे शिक्षक, फीकी होली के लिए कौन जिम्मेदार?
Bihar Teachers: 40 हजार महिला टीचरों के लिए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, इसी महीने मिलेगी खुशखबरी
Was Noida Lamborghini speeding at 300 kmph? What initial investigation found in car crash - Hindustan Times
- Was Noida Lamborghini speeding at 300 kmph? What initial investigation found in car crash Hindustan Times
- Super Cars, Reckless Hands: Noida Lamborghini Crash Adds To Alarming Trend NDTV
- Lamborghini involved in Noida crash belongs YouTuber with 18.7 million followers The Times of India
- Who is Mridul Tiwari, the YouTuber behind the Lamborghini involved in Noida accident? Moneycontrol
- From Lamborghinis to Porsches: How luxury cars are becoming death machines Business Standard
Amazon bumper offers on TVs: Get up to 60% discount, no cost EMIs and exchange offers on Samsung, LG and more - Hindustan Times
- Amazon bumper offers on TVs: Get up to 60% discount, no cost EMIs and exchange offers on Samsung, LG and more Hindustan Times
- Great deals on ACs! Grab up to 53% off on 1.5 ton, window, 1 ton, 2 ton from LG, Voltas, Blue Star in Amazon Appliances Mint
- Amazon AC Sale 2025: Top Discounts on Air Conditioners for a Cool Summer HerZindagi
- Amazon Electronics Premier Wireless League Sale: ఇండియా హెరాల్డ్ గ్రూప్ అఫ్ పబ్లిషర్స్ ప్రై లిమిటెడ్ - India Herald Group of Publishers P LIMITED
- Amazon Sale Offers: Upto 57% Off On Top Smart TV With Big Screen Size Times Bull
Vande Bharat Train: पटना से दिल्ली के बीच आज और कल चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे की ओर से 31 मार्च और एक अप्रैल को पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 08.30 बजे चलेगी और 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पटना से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी।
इन रास्तों से गुजरेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेनस्पेशल वंदे भारत ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं अलीगढ़ के रास्ते गुजरेगी। इसके अलावा पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल भी पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन दो अप्रैल तक पटना जंक्शन से प्रतिदिन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन के पटना जंक्शन से चलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है, जो अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे रवाना होगी, जो 20.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए गुजरेगी। यह ट्रेन 31 मार्च एवं एक अप्रैल को जयनगर से 04.00 बजे चलेगी, जो 11.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल 30 हजार करोड़ रुपये राजस्व वाले क्लब में शामिलपूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व संग्रह में रिकॉर्ड कायम किया है। पूर्व मध्य रेलवे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रारंभिक राजस्व प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर 200 मिलियन टन माल ढुलाई की गई है।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
वहीं, माल ढुलाई के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेलवे रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के प्रथम चार क्षेत्रीय रेल में शामिल हो गया है।
माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे माल ढुलाई से प्राप्त होने वाली आय में पूर्व मध्य रेल को देश में दूसरा स्थान मिला है। यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4,580 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4,088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01 प्रतिशत अधिक है।
रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज पर रेलवे का परीक्षण सफलरेलवे की ओर से रामेश्वरम में बनाए गए नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन से पहले परीक्षण किया गया। रेलवे अधिकारियों एवं अभियंताओं के अनुसार, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों, अभियंताओं, तटरक्षक, तमिलनाडु सरकार के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
रामेश्वरम में बनाया गया पंबन ब्रिज।
पुल के पास जैसे ही तटरक्षक पोत पहुंची उसके गुजारने के लिए नये पुल का लिफ्ट स्पैन को ऊपर किया गया, जिससे पोत आसानी से पुल को पार कर गया।
पोत गुजरने के बाद पुल के स्पैन को नीचे कर दिया गया। इस दौरान पंबन से मंडपम तक ट्रेन चलाई गई। ट्रेन का सफल परीक्षण के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे राष्ट्र का समर्पित कर दिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने इसे राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। रामेश्वर धार्मिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्थल है। यहां पर दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु काफी संख्या में जाते हैं। रामेश्वर मंदिर में न केवल देशभर से श्रद्धालु आते हैं, बल्कि काफी संख्या में विदेशों से लोग आते हैं।
पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद यहां पर भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को रेलवे से यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। पंबन ब्रिज के चालू होने से पटना सहित देश के कोने-कोने से रामेश्वर पहुंचना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
Railways News: आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन भूमि अधिग्रहण में तेजी, 2027 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
Salman Khan fans help 'Sikandar' team remove 3,000 pirated links; makers to take legal action as Cyber Ce - TOI Etimes
- Salman Khan fans help 'Sikandar' team remove 3,000 pirated links; makers to take legal action as Cyber Ce TOI Etimes
- Film trade analyst Komal Nahta says "the damage was already done" as Salman Khan's Sikandar... Moneycontrol
- Sikandar Full Movie Leaked Before Release, Producers Get 600 Piracy Sites To Pull Film Down NDTV Movies
- Sikandar Movie Collections and Review Live: Salman Khan Starrer Takes Decent Start At Box Office, Mints Rs 26 Crore On Day 1 Times Now
- Salman Khan's Sikandar box office performance might be impacted. Here's why India Today
Sikandar worldwide box office day 1 collection: Salman Khan film opens at just half of Jawan, fails to beat L2 Empuraan - Hindustan Times
- Sikandar worldwide box office day 1 collection: Salman Khan film opens at just half of Jawan, fails to beat L2 Empuraan Hindustan Times
- ‘Sikandar’ review: Salman must stop, for his own sake and ours Mint
- With Sikandar and Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan's dud openings, has the Salman Khan-Eid combo lost its magic? Hindustan Times
- Sikandar Box Office Collection Day 1: Salman Khan's Film Outperforms Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan But Lags Behind Tiger Zinda Hai NDTV Movies
- With Rs 26 crore on Day 1, 'Sikandar' is Salman Khan's second lowest Eid opener after 'Kisi Ka Bhai Kisi TOI Etimes
Meerut murder accused's days in jail: Farming, sewing and a visit by Arun Govil - India Today
- Meerut murder accused's days in jail: Farming, sewing and a visit by Arun Govil India Today
- Copy Of Ramayana, And A Request: Meerut Murder Accused Get Visitor In Jail NDTV
- Meerut murder: Why did Muskan and Sahil cut Saurabh Rajput's body into pieces? Chilling details Hindustan Times
- BJP MP Arun Govil distributes Ramayana copies to Meerut jail inmates The Times of India
- The stench of a murder in Meerut The Hindu
6 राज्यों में खूब चलेगी आंधी, बरसेंगे बादल... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; पढ़िए Weather Report
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है। आमतौर पर होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगती है, लेकिन शायद ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मार्च की गर्मी मई-जून का अहसास कराएगी। देश के कई हिस्सों में मार्च में ही तापमान 40 के पार चला गया है।
मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अप्रैल की गर्मी इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवा से भी नहीं पड़ा असरबीते 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में काफी तेज हवाएं चलीं। इन हवाओं ने धूप में निकलने वालें लोगों को फौरी तौर पर तो राहत दे दी, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से इतनी आसानी से राहत नहीं मिलने वाली। पश्चिम बंगाल में तो काफी गर्म हवाएं चल रही हैं।
हर रोज अधिकतम तापमान दर्ज होने का रिकॉर्ड टूट रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महाराष्ट्र के चंद्रपुर और ओडिशा के संबलपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश- मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी और नगालैंड में चक्रवात संचालन बना हुआ है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- 31 मार्च को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में वज्रपात की संभावना जताई गई है। 1, 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र, मध्य भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत समेत दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र में 3 अप्रैल में तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी तापमान में होगी।
वहीं गुजरात में 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बिहार में भी 1 अप्रैल तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के मौसम में तेजी से बदलाव, पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट
Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शाह का काम जुमलेबाजी करना है। अगर इन लोगों ने विकास किया है तो 20 वर्षों में कहां-कहां क्या किया, यह बताएं।
लालू को गाली देना फैशनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए। किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना। यह फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
तेजस्वी ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने विगत 11 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी राशि दी।
गुजरात की तुलना में बिहार को क्या मिला?- तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में पिछले 11 वर्ष में कितने लाख करोड़ के उद्योग-धंधे स्थापित किए, प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए तथा गुजरात की तुलना में बिहार को क्या दिया गया।
- 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार में कितनी चीनी मिल शुरू कराई। बाढ़ नियंत्रण, बचाव और राहत के लिए क्या किया।
- बिहार को बेरोजगारी, गरीबी, पलायन के गर्त में क्यों धकेला। उन्होंने पूछा कि बिहार इनको केवल चुनावों में ही याद क्यों आता है। बिहार नीति आयोग के विकास सूचकांकों और लक्ष्यों में सबसे फिसड्डी क्यों है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को पटना के बापू सभागार में दिए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शाह शायद यह बात भूल रहे हैं कि बिहार में पिछले सत्रह वर्षों से उनकी पार्टी भाजपा भी एनडीए की सरकार में है।
गगन ने कहा कि गृहमंत्री ने घोषणा की है कि बिहार में यदि उनकी सरकार बनी तो वे बंद सभी चीनी मिलों को चालू करवा देंगे। शाह को बताना चाहिए कि पिछले सत्रह वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं चालू हुईं। हर चुनाव के पहले भाजपा नेताओं को बंद पड़े चीनी मिलों की याद क्यों आ जाती है।
लालू-राबड़ी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी ईद उल फितर की मुबारकबादइधर, दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अतिरिक्त अन्य नेताओं ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।
सभी नेताओं ने कहा कि यह मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है। इस मौके पर लोग एक महीना रोजा रखकर इबादत करते हैं और उन्हें उसकी खुशी में ईद उल फितर मानने और खुशियों में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।
मुबारक और खुशी के मौके पर हम सभी अल्लाह ताला से दुआ करें कि प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत की मजबूती के लिए सभी मिलकर ईद की खुशियां मनाएं।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: CSK Coach Hits Bullseye As He Explains Reason Behind MS Dhoni's Batting Position - NDTV Sports
- IPL 2025: CSK Coach Hits Bullseye As He Explains Reason Behind MS Dhoni's Batting Position NDTV Sports
- CSK face a tricky situation with Dhoni the batter ESPNcricinfo
- "Playing More As A Brand...": Sanjay Manjrekar's Huge Statement On MS Dhoni's No. 9 Stunt NDTV Sports
- ‘Dhoni can’t bat ten overs...’: Coach Fleming on CSK’s batting order The Hindu
- 'MS Dhoni's body, knees aren't what they used to be': CSK coach Fleming reveals why Thala is batting lower The Economic Times
TikTok sale deal to come before April 5
Bihar Weather Today: बिहार में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। उत्तरी पूर्वी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों में झोंके के साथ हवा चलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व व पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवाती हवा का परिसंचरण बना हुआ है। इनके कारण प्रदेश में हल्की ठंड हवाओं के आने से मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।
3-4 दिनों में बदलेगा मौसममौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आने के साथ अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा चलने से भीषण गर्मी का अहसास नहीं होगा।
तापमान में आई गिरावटबीते 24 घंटों के दौरान अधिसंख्य भागों के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सीतामढ़ी में दर्ज किया गया। वहीं, पटना के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन शहरों में बढ़ा पाराअरवल, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर , मधुबनी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया और खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में मौसम शुष्क बने होने के साथ सुबह और शाम लोगों को गर्मी से राहत मिली।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 36.5 20.5 गया 37.5 15.8 भागलपुर 35.1 17.4 मुजफ्फरपुर 35.4 21.9
Pages
